Posts

Showing posts from July, 2020

मुंशी प्रेमचंद को जानने के लिए उनकी पुस्तकों की पाठशाला पढ़ना जरूरी-साहित्यकार कृष्णकांत श्रीवास्तव

Image
सामाजिक विसंगतियों पर मुंशी जी ने किया प्रहार- इंद्र भूषण कोचगवे जनसंदेश न्यूज़  वाराणसी। साहित्य के शिखर पुरुष मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिन पर ‘सच की दस्तक’ के तत्वाधान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में भाग लेते हुए प्रसिद्ध रंगकर्मी, साहित्यकार कृष्ण कांत श्रीवास्तव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद के लिए उनकी पुस्तकों की पाठशाला में पढ़ना जरूरी है। उनके मानसरोवर में डूब कर यह समझना जरूरी है कि यथार्थ क्या होता है, त्रासदी क्या होती है?  कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी लिखा वह कल्पना नहीं थी बल्कि जो उन्होंने देखा उसी को लिखा। सामाजिक बुराइयों को मुंशी प्रेमचंद ने पहले ही भांप लिया था और उसी पर अपनी लेखनी चलाई थी। उन्होंने दशकों पहले जो अपनी लेखनी के माध्यम से सबके सामने लाने का प्रयास किया था निश्चित तौर पर आज सच साबित हो रहा है। संगोष्ठी में भाग लेते हुए साहित्यकार इंद्र भूषण कोचगवे ने कहा कि जिस समय गुलाम भारत के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक विसंगतमयी अस्त-व्यस्त परिदृश्य का मानचित्र अंग्रेजी साम्राज्यवादी शोषण नीतियों से अत्यधिक दयनीय हो

चंदौली में घोटाले को लेकर दूसरे दिन भी आंदोलनरत रहे सपा के राष्ट्रीय सचिव, एडीओपी के स्पष्टीकरण के बाद आंदोलन खत्म

Image
किन मानकों के आधार पर खरीदे गए उपकरणः मनोज सिंह जनसंदेश न्यूज़ सैयदराजा। थर्मल स्कैनर व आक्सीमीटर खरीद में घोटाले को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव का आंदोलन शुक्रवार को बरहनी ब्लाक पर चला। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने थर्मल स्कैनर व आक्सीमीटर समेत सेनेटाइजर का छिड़काव करने वाली मशीन की खरीद में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए आवाज बुलंद की। सपाइयों के प्रतिकार व आंदोलन को देखते हुए एडीओ पंचायत बरहनी अरविंद सिंह सामने आए और उन्होंने उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया को स्पष्ट किया।  इस दौरान राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने तीसरे दिन स्थानीय प्रशासन से कई सवाल किए। कहा कि खरीद किन मानकों व आधार पर की गई है प्रशासन उसे स्पष्ट करे। यदि घोटाला नहीं हुआ तो अफसर कतरा क्यों रहे हैं? उन्होंने आंदोलन स्थल पर आकर खरीद से जुड़ी जानकारी पटल पर रखनी चाहिए। कहा कि जब तक आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर के साथ-साथ सेनेटाइजर का छिड़काव करने वाली मशीन की खरीद का मूल्य निर्धारित नहीं किया जाता आंदोलन नहीं थमेगा। ऐसे में एडीओ पंचायत अरविंद सिंह धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लाकडाउन में माल की उपलब्धत

‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में भगवान शिव के छह अवतारों को निभाएंगे राम यशवर्धन

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। अभिनय करना कोई आसान काम नहीं है। हम में से कई लोगों को इस इंडस्ट्री की चमक-धमक और ग्लैमर यहां आने के लिये आकर्षित करता है, लेकिन एक भूमिका के पीछे जो तैयारियां करनी पड़ती है वो वाकई में मुश्किल काम है। यह काम तब और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है, जब किसी कलाकार को कई किरदारों में खुद को ढ़ालना पड़ता और सभी के साथ समान रूप से न्याय करना पड़ता है। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं- हमारे अपने राम यशवर्धन, जो अभी एण्ड टीवी के शो ह्यकहत हनुमान जय श्री रामह्य में महादेव की भूमिका में नजर आ रहे हैं।  राम जल्द ही भगवान शिव के एक नहीं बल्कि छह अलग-अलग अवतारों को पर्दे पर साकार करते हुए दिखेंगे। इस शो में भगवान शिव के छह अलग-अलग अवतारों को निभाने के लिए 48 घंटे तक का कठिन तांडव नृत्य का अभ्यास करने का धैर्य, जुनून और कड़ी मेहनत आज टीवी इंडस्ट्री में देखने को मिलती है। शो के नए एपिसोड्स में राम यशवर्धन भगवान शिव के उग्र वीर भद्र अवतार, बुद्धिमान ऋषि पिप्लाद अवतार, खानाबदोश यतिनाथ अवतार, क्रोधी अवधूत अवतार, परोपकारी भिक्षुवर्य अवतार और तुनमिजाजी दुर्वासा अवतार  दिखाई देंगे। भगवान श

बकरीद के मद्देनजर बढ़ी पुलिस की सक्रियता, नगर में किया फ्लैग मार्च

Image
जनसंदेश न्यूज़ नगरा/बलिया। बकरीद को देखते हुए नगरा में पुलिस की सक्रियता बढ गई है। शुक्रवार को नगरा पुलिस ने नगर व आस-पास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि बकरीद पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाए।  सामाजिक दूरी बनाते हुए लॉकडाउन का पालन करे। फ्लैग मार्च के दौरान पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए शांति पूर्वक बलिदान के पर्व बकरीद मनाने की अपील की गई। साथ ही चेताया गया कि इस दौरान किसी प्रकार से शांतिभंग की चेष्टा की गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।   

विधायक मंत्री हो गये और हम उम्मीद लगाये बैठे हैं, कमिश्नर ने देखा ‘विकास’ का सच!

Image
जनसंदेश न्यूज़ चितबड़ागांव/बलिया। फेफना विधानसभा हमेशा से ही प्रदेश की राजनैतिक सुर्खियो में रहा है। चाहे वह मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव की सरकार रही हो या फिर योगी जी की। तीनो सरकारों में यहां के विधायक मंत्री रहे। फिर भी अधिकतर गांव की तस्वीर नही बदल पाई। कारण जो भी रहा हो, लेकिन आज भी गांव के लोगो को सरकार से उम्मीद बनी है। शुक्रवार को आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंथ ने मानपुर गांव का अचानक निरीक्षण किया। जब गांव के अंदर जाने वाली मुख्य सड़क पर पहुंचे तो उन्हें बड़ा संभल कर चलना पड़ा। वह गांव में पहुंचे और वहाँ लगभग 45 मिनट तक समय बिताया। करीब 30 लोगो से बातचीत भी की और विकास का सच देखा। लोगों का टम्परेचर भी चेक नही किया बलिया। साहब कोरोना संक्रमण से हम कैसे बचें। यहां कोई दवा का छिड़काव भी नही हुआ। फागिंग भी नही हुई। गांव के लोगो का टँप्रेचर भी नही चेक किया गया। किसी को राशन मिला तो किसी को नही। मकान विहीन लोगो की 154 परिवारों की सूची बनी, लेकिन अभी भी लोगो को आवास नही मिला। चितबड़ागांव के दो वार्डो का भी किया निरीक्षण चितबड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नं. 7 अब्दुल कलाम नगर और वार

मीरजापुर के विभिन्न क्षेत्रों से मिला 33 नया पॉजिटिव केस, टोटल केस हुए 779

Image
जनसंदेश न्यूज  मीरजापुर। जनपद में शुक्रवार को 1254 रिपोर्ट प्राप्त हुआ। जिसमें 33 रिपोर्ट पॉजिटिव रहा, जबकि 1224 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। इस प्रकार जनपद में फुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या शुरू से 779 हो गई। वहीं 331 लोग ठीक हो गए, जबकि शुक्रवार को 9 लोग स्वस्थ हुए। जबकि जनपद में अभी इन 33 नए मरीजों को लेकर कुल 431 एक्टिव केश हैं।  शुक्रवार को प्रात रिपोर्ट में फतहां से एक महिला, साईं धाम से एक पुरुष, पैरिया टोला से एक पुरुष, छोटी बसही से एक महिला, डी जे कॉलोनी से 1 पुरुष तथा 1 महिला, देहात कोतवाली से एक पुरुष, भटवा पोखरी से एक पुरुष, पक्की सराय से एक पुरुष, खरियट कला से एक पुरुष, माता प्रसाद माता भीख से एक पुरुष, सिरसी गहरवार से एक पुरुष, नई बस्ती रोडवेज से एक पुरुष, लठिहवा पांडेयपुर से एक पुरुष, हलिया से दो महिलाएं, रमई पट्टी से दो पुरुष, तारकापुर से एक महिला, घंटाघर से 1 पुरुष तथा 1 महिला, आवास विकास कॉलोनी से एक पुरुष, कमासिन से एक महिला, लाल दरवाजा एवं बालवीर चुनार से 1 पुरुष तथा 1 महिला, सुपंथा विंध्याचल से एक पुरुष, लालगंज से एक पुरुष व एक महिला, दुर्गा देवी से एक पुरुष, कतवारू का पूर

घर से खेत की सिचांई करने निकला व्यक्ति नहीं हुआ वापस, परिजनों में मचा कोहराम

Image
जनसंदेश न्यूज़ मड़िहान/मीरजापुर। थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति घर से खेत की सिंचाई करने हेतु निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुँच तो अगले दिन परिजनों में कोहराम मच गया।  बताया जाता है कि गुरुवार की शाम लगभग 8 बजे पटेहरा गांव निवासी महेन्द्र कोल पुत्र हीरामणि उम्र 32 वर्ष अपने साथी कल्लू कोल के साथ खेत पर गया हुआ था। जहां शिवसागर बंधी से उक्त व्यक्ति पम्प लगाकर धान की रोपाई कर रहा था उसी बन्धी में ठेकेदार द्वारा मछली पालन कराया गया है। देर रात बंधी में महेंद्र व उसका साथी कल्लू गया था जिसमें कल्लू बाहर लौटकर आ गया किन्तु महेन्द्र नहीं आया तो अगले दिन शुक्रवार सुबह साथी कल्लू ने घटना की जानकारी महेंद्र के घर पहुँचकर दिया।  जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ गांव के सैकड़ों लोग उक्त बन्धी पर पहुँचकर देखा तो बन्धी के पास महेन्द्र का कपड़ा मिला लेकिन महेन्द्र नहीं मिला जिसकी सूचना पटेहरा चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव को दिया गया। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी द्वारा साथी कल्लू को चौकी ले जाकर पूछताछ किया जा रहा है। साथी द्वारा बताया जा रहा है कि रात में महेन्द्र व हम बन्धी

अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए गंगा-गोमती का जल व मिट्टी लेकर रवाना हुए कैथी के युवक

Image
जनसंदेश न्यूज़ चौबेपुर। वाराणसी क्षेत्र के मार्कन्डेय महादेव धाम तीर्थ से अयोध्या के लिए मिट्टी और कलश में गंगा, गोमती संगम का पवित्र जल भर कर के मार्कन्डेय महादेव के  पुरोहितों और गिरि समाज ने  विश्व हिंदू परिषद काशी के पदाधिकारियों के निर्देश से रवि प्रताप सिंह (एमएलसी)बृजेश सिंह के प्रतिनिधि को सौंपा मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास के अवसर पर जहाँ पूरे विश्व से सागर ,नदियों, तीर्थ स्थलों की मिट्टी व जल लाया जा रहा है! उसी प्रकार आदि गंगा, गोमती संगम का जल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों डा.राजेन्द्र सिंह, राजन तिवारी, शशिभूषणजी को सौप कर भगवान राम के नये भवन निर्माण के लिए हर हर महादेव के जय घोष से मिट्टी व जल कलश को रवाना किया गया। जिसमें मुख्य रूप से गिरि समाज के श्यामू गिरि, प्रेमनाथ गिरि, वन्शी गिरि, कुन्दन सिंह, नीलू पाण्डेय, पिन्टू सिंह, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।  

जांच हुई नहीं, कोरोना पॉजीटिव घोषित कर दिए गए ‘जनसंदेश’ के राजकुमार

Image
फर्जी आंकड़ेबाजी का खेल, बढ़ा रहा लोगों की मुसीबत, पुलिस महकमा भी तरेर रहा आंख नकली किट, फर्जी आंकड़ेबाजी के खेल ने बढ़ाई बनारसियों की मुसीबत कोरोना के नाम पर दुधारू गाय बन गए हैं पीएम के संसदीय क्षेत्र के लोग जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। कोविड-19 की फर्जी आंकड़ेबाजी बनारस के अफसरों के लिए नौकरियों में वरदान साबित होने लगी है। बस उनको चाहिए नाम, पता और फोन नंबर। स्वास्थ्य विभाग के अफसर कोरोना की झूठी पटकथा खुद रच देंगे। उसके बाद आप खुद झेलिए संत्रास। इसका ताजा उदाहरण है ‘जनसंदेश टाइम्स’ कार्यालय। बीते 20 जुलाई को कोरोना की शिकायत पर कर्मचारियों की जांच हुई थी। इसमें राजकुमार कुशवाहा नामक एक आपरेटर की जांच हुई ही नहीं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के पास जांच किट खत्म हो गयी थी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि करीब 10 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें दर्शाया गया है कि राजकुमार कुशवाहा कोविड-19 से गंभीर रूप से पीड़ित है और इनका इलाज कराने की तत्काल जरुरत है।  फर्जी रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने राजकुमार और उनके परिवार वालों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से यह

चंदौली के इस ब्लाक में कोरोना का कहर, जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजीटिव

Image
जनसंदेश न्यूज़ शहाबगंज/चंदौली। क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का आक्रमण लगातार जारी है। वायरस के संक्रमण का फैलाव तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है। वायरस कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से अपना पांव फैला रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है।  गुरुवार को आए रिपोर्ट में क्षेत्र के तियरी गाँव की निवासिनी व 40 वर्षीय जिला पंचायत अध्यक्ष की रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गयी। वहीं 36 वर्षीय पूर्व ब्लाक प्रमुख भी संक्रमित हो गये इनके अलावा तियरी के ही क्रमशः 16-34 -32 व 26 वर्षीय युवक भी कोरोना पाजिटिव हो गये। साथ ही सैदूपुर में भी 50 वर्षीय ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गये। वहीं विकास क्षेत्र के ही उदयपुरा गाँव की 16 वर्षीय बालिका व 7 वर्षीय बालक के अलावा 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। एक साथ क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। मेडिकल टीम अब सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है।

‘फर्जी किसान’ सावधान, सम्मान निधि के पैसा का रिकवरी करेगी सरकार, नोटिस के बाद होगी कार्रवाई 

Image
किसान निधि स्कीम में लाखों अपात्रों ने लिया लाभ जनसंदेश न्यूज  गाजीपुर। पीएम किसान निधि में शासन के आदेश पर फर्जीवाडे़ की जांच शुरू हो गई है। इस योजना में फर्जी रूप से धन उतारने वाले लोगो से विभाग रिकवरी करने का मन बना लिया है। जिसके लिए तहसील स्तर के अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ दिया जाता है। जिसमें इस योजना का लाभ लेने के लिए जालसाज इसमें भ्रष्टाचार करने में जुट गए। वहीं, पांच किस्त कुछ ऐसे लोगों को भी मिल गई, जो इसके हकदार नहीं हैं। पीएम के निर्देश पर चुनाव से पहले यह धनराशि आनन-फानन में भेजी गई थी। जिसका वेरीफिकेशन ढंग से नहीं हो पाया था। लेकिन अब ऐसे ‘फर्जी किसानों’ पर सरकार सख्त है। वो ऐसे लोगों से यह रकम वापस लेने के लिए तैयारी कर ली है। ताकि इसका पैसा सही किसानों तक पहुंचे।  पीएम किसान सम्मान निधि की पांच किस्त मिल चुकी है। जबकि छठवी किस्त अगस्त माह में मिलने वाली है। लेकिन अब सरकार ने फर्जी रूप से इस योजना में लाभ लेने वाले लोगों से रिकवरी करने का आदेश दे दिया है। दरअसल, इस योजना में नियमानुसार केव

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, नाले से निकला छड़ सीने में धंसा, दर्दनाक मौत

Image
जनसंदेश न्यूज़ अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप डिवाइडर से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय दिया।  अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव निवासी असगर अली 26 वर्ष गुरुवार की देर रात सिंधीताली बाइक से जा रहा था। जैसे ही गोधना गांव के समीप पहुंचा की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बगल के नाले में निकला छड़ उसके सीने में धंस जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर इसकी खबर जैसे ही परिजनों को लगी परिजनों में कोहराम मच गया। सभी लोग आनन-फानन में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां बेटे के शव को देख हर कोई बेसुध हो जा रहा था।  दरगाही के पांच पुत्रों में तीसरे नंबर का पुत्र असगर अली टैंकर चलाकर  जीवकोपार्जन कर रहा था। सात वर्ष पूर्व इसकी शादी भी हिना से हुई थी। लेकिन अभी कोई बच्चा नहीं था। शुक्रवार को घर के बाहर दरवाजे पर माता जयबोनिशा, पिता दरगाही, पत्नी हिना, भाई यूनुस सहित अन्य लोगों की चीख-प

शादी करूंगी तो इन्हीं से करूंगी! अपने परिवार को लेकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, थाने में नहीं सुलझा मामला

Image
जनसंदेश न्यूज़ कठवामोड़/गाजीपुर। प्रेमी के घर अपने परिवार के साथ प्रेमिका के पहुंचने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर लाए। काफी पंचायत के बाद भी मामला नहीं सुलझ पाया।   कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सरायमुबारक ब्राह्मणपुरा गांव की रमिता (काल्पनिक नाम) अपने परिवार और सगे संबंधियों सहित लगभग 15 लोगों के साथ स्थानीय थाना नोनहरा के नूरपुर ग्राम सभा के चकखुदाइया निवासी अपने प्रेमी के घर पहुंच जा धमकी। प्रेमी ईश्वरचंद के परिवार के लोगों ने प्रेमिका की कोई बात सुनने से इनकार कर दिया।  मामला पुलिस चौकी अटवा मोड़ पहुंचा तो प्रेमिका परिवार के साथ पुलिस चौकी अटवा मोड़ पर आई। प्रेमिका ने बताया कि हम लोगो का 3 सालों से प्रेम संबंध है।  हमेशा मुझसे शादी के लिए कहते रहे है। लेकिन अब वो शादी से इनकार कर रहे है, लेकिन मैं शादी इन्ही से करूंगी। दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने पर बुलाया। जहां कई घंटों के पंचायत के बाद भी कोई नतीजा नही निकला। इसके बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए और शनिवार को दोनों पक्षो को पुनः बुलाया गया है।  

लमही के ‘लाल’ आज होते तो क्या लिखतें....

Image
महान साहित्यकार हिंदी के पितामह माने जाने वाले मुंशी प्रेमचंद जी आज भले ही सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कहानियां हमारे बीच आज भी जिंदा है और हमेशा रहेगी। उनका लिखा आज भी प्रासंगिक और ज्वलंत है, ऐसा लगता है कि उन्होंने आज ही लिखा हो। वह एक जादुई रचनाकार थें। प्रेमचंद जितने सशक्त उपन्यासकार और संदेशवाहक थे, उतने ही सशक्त पत्रकार भी थें। गरीबों और सर्वहारा वर्ग के महत्व के प्रचारक थे।  प्रेमचंद द्वारा लिखा गया उपन्यास ‘बलिदान’ इस उपन्यास का मुख्य पात्र हरक सिंह अपनी आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण ना जाने कब ‘हरकू’ बन जाता है, लेकिन उसके व्यक्तित्व में वह गंभीरता बनी रहती है जो कभी हरक सिंह में हुआ करती थी। उनके उपन्यासों को पढ़ते हुए ऐसा लगता है कि हम आज की ही तो कहानी पढ़ रहे है। कभी-कभी तो लगता है कि कुछ बदला ही नहीं बदला है तो, केवल शहर का रंग और शहर  का रहन-सहन आज लालटेन की जगह लोगों के घरों में एलईडी बल्ब दिखाई पड़ते हैं, यदि आज प्रेमचंद जीवित होते तो वह क्या एलईडी बल्ब पर लिखते। काशी को क्योटो बनाया जा रहा है इस पर भी लिखते, जरूर लिखतें। (Tulasi Varma) वें लिखते काशी के सां

इंडियन करेंसी सहित 13 देशों के 90 लाख की करेंसी के साथ एक व्यक्ति धराया, हवाला का पैसा होने का संदेह

Image
जनसंदेश न्यूज़ डीडीयू नगर/चन्दौली। जीआरपी पुलिस व आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग के दौरान बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एक व्यक्ति को इंडियन करेंसी व 13 देशों की करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया। लगभग 90 लाख की करेंसी बरामद की गई।  शनिवार के दिन जीआरपी डीडीयू व आरपीएफ पोस्ट डीडीयू चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली। जब संयुक्त पुलिस टीम स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति बैंग के साथ प्लेटफार्म पर टहल रहा था। पुलिस टीम को देखते हैं वह भागने के फिराक में था। शंका के आधार पर जवानों ने उस व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नाजायज भारतीय नोट व विदेशी मुद्रा को देखकर देखकर पुलिस दंग रह गई।  व्यक्ति के पास से भारतीय नोटों के साथ लगभग एक दर्जन विदेशी करेंसी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रियरंजन श्रीवास्तव थाना कटनी जिला देवरिया बताया। बरामद की गई मुद्राओं की मूल्य लगभग 90 लाख रुपए आंकी गई। इस बाबत जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि 13 देशों की विदेशी मुद्राएं बरामद की गई है। जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को कार्रवाई के लि

चंदौली में इस गांव में आशा कर्मी मिली कोरोना संक्रमित, स्वास्थ विभाग ने रिकवर कर भेजा जिला अस्पताल

Image
जनसंदेश न्यूज़ धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के सकरारी गांव की 40 वर्षीय आशा कर्मी कोरोना पॉजीटिव पायी गयी है। ऊक्त बात की जानकारी होते गांव में हड़कम्प मच गया। ज्ञात हो कि बीते 29 जुलाई को सरकारी गांव निवासी आशा कर्मी ने अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई। जिसमें ऊक्त महिला कोरोना पॉजीटिव पायी गयी।  रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में गांव को बॉस बल्ली से घेर के सील कर दिया और गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। गया। और गांव के लोगों को सावधानी बरतने की भी हिदायत दी गयी इस सबन्ध में पूछे जाने पर सीएससी अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि सकरारी गांव की आशा पॉजीटिव मिली है, उसे रीकवर कर जिला अस्पताल भेज दिया गया है और उसके सम्पर्क में आये लोगो की ट्रेसिंग की जा रही है।

अगस्त महीने में 11 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, निपटा लें अपने काम, देखिएं कब-कब बंद रहेंगे बैंक

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। कोरोना के संकटकाल में एक तरफ जहां कामकाज ठप है, वैसे समय में लोग अपनी गाढ़ी कमाई से बचत का जो पैसा है, उसी के सहारे पर अपनी जीवन नैया को पार करने में जुटे हुए है। ज्यादातर लोग बैंकों से पैसा निकालकर इस संकटकाल में अपना जीवन यापन कर रहे है। ऐसे में अगस्त के महीने में एक तरफ जहां बैंककर्मियों के लिए राहत रहेगी, वहीं दूसरी तरफ लेनदेन करने वालों ग्राहकों के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि अगस्त माह में 11 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में आपकों को अगर कोई जरुरी काम है तो वें जरुर निपटा लें, अन्यथा परेशानी हो सकती है। अगस्त में छुट्टी की शुरुआत शनिवार से तीन दिन की छुट्टी से हो रही है। इसीलिए ग्राहकों के पास छुट्टी से पहले ही जरूरी लेन-देन करने का ही समय रहेगा। 1 अगस्त शनिवार को बकरीद की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। दो अगस्त को रविवार है और फिर तीन अगस्त को रक्षाबंधन पर छुट्टी रहेगी। इसके बाद आठ अगस्त को दूसरे शनिवार और नौ को रविवार का अवकाश रहेगा। 12 अगस्त को जन्माष्टमी है और 15 को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को रविवार का अवकाश होगा। 22 और 23 अगस्त को फिर

हाईस्कूल के छात्र ने घर में फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

Image
जनसंदेश न्यूज़ मछलीशहर/ जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरैयामऊ गांव में एक छात्र ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के मुताबिक उक्त गांव निवासी हाईस्कूल का छात्र सौरभ गौतम पुत्र भारत लाल गौतम गुरुवार की रात भोजन करने के बाद छत पर सोने चला गया। इसी बीच भोर में पांच बजे के लगभग छत से उठकर घर के अंदर आकर छत में पंखा के लिए लगे हुक में धोती के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  सुबह सौरभ के सोकर न उठने पर जब परिजनों ने घर में देखा तो लोगों के होश उड़ गए। परिजन आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिये ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई में जुट गई। छात्र ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण पता नही चल सका।

गढ्ढा मुक्त यूपी के आदेश से पीडब्लूडी विभाग की चांदी, कागजों में बनाया सड़क, लाखों के घोटाले की आशंका  

Image
योगी के आदेश का अफसर उठा रहे फायदा जनसंदेश न्यूज  गाजीपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान सड़कों को गडढ़ा मुक्त करने का फायदा जिले के लोक निर्माण विभाग में धड़ल्ले से उठाया जा रहा है। अफसर इसी आदेश के आधार पर करोड़ांे का घोटाला करने में लगे हुए है। निर्माण कायों के नाम पर जिम्मेदार अधिकारी कागजों में हेराफेरी कर बड़े कारनामों को अंजाम देने में लगे हुए है।  लोक निर्माण विभाग में बिना सड़क निर्माण किए फर्जी एमबी बनाकर लाखों रूपयों का भुगतान ठेकेदारो को कर दिया गया है। लोक निर्माण खंड-3  द्वारा कठवामोड़ नोनहरा मार्ग भागलपुर गांव तक संपंर्क मार्ग एवं मऊ युसूफपुर मार्ग से पावरहाउस होते हुए कमालपुर संपर्क मार्ग निर्माण में  भ्रष्टाचार किया गया है। व्यापार विकास निधि के अंतर्गत इस मार्ग पर  निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। इस मामले को प्रमुखता से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह ने उठाते हुए जिलाधिकारी सहित विभागीय उच्चअधिकारियों से शिकायत किया। अनुराग सिंह ने आरोप लगाया कि इन मार्गो में भ्रष्टाचार कर  अधिशासी अभियंता निर्माण खंड -3 द्वारा लाखों रूपए के सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। इसके सा

राष्ट्र के समग्र विकास एवं समृद्धि को गति प्रदान करेगी नई शिक्षा नीति-प्रो. बीके सिंह

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। भारत सरकार द्वारा जारी नई शिक्षा नीति अति व्यवहारिक व लोकहित में है, इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आदरणीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। यह बातें भारत सरकार के द्वारा जारी की गई नई शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए अन्तर विश्वविद्यालयीय अध्यापक शिक्षा केन्द्र, वाराणसी के निदेशक, प्रो. बी.के. त्रिपाठी ने कहीं।  उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 राष्ट्र के समग्र विकास एवं समृद्धि में नई दिशा एवं गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति में प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा, भारतीय संस्कृति के साथ-साथ सभी भाषाओं में पठन-पाठन की व्यवस्था जिस रूप में की गई है उसका चीर कालीन प्रतीक्षित रही। यह पहली बार पूरे राष्ट्र में ग्राम सभाओं, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं विशेषज्ञ समूहों से व्यापक परामर्श कर जनसामान्य के अपेक्षा के अनुरूप शिक्षा नीति को अंतिम रूप दिया गया है। नई शिक्षा नीति 2020 में विद्यालयीय शिक्षाकों एक नया स्वरूप देने का कार्य किया है जो विद्यार्थियों एवं शिक्षकों मंे परस्पर संबंध, विषयों की ग्राहय

चंदौली में मिले तीन दर्जन से अधिक कोरोना पॉजीटिव, एक व्यक्ति की मौत, एक पत्रकार भी हुए संक्रमित

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। जनपद में आज तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। गुरूवार को कुल प्राप्त परिणाम में 37 लोगों का रिर्पोट पॉजीटिव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 1 नवजात शिशु, 3 बालिका, 1 बालक, 12 महिला तथा 20 पुरूष है। इनमे से 1 पुणे से, 1 हैदराबाद से, व 1 भोपाल से आये है। अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। वहीं एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। संक्रमित हुए लोगों में 2 स्वास्थ्य कर्मी, 2 पुलिस विभाग से, 1 शिक्षक, 1, न्यायालय कर्मी, 4 रेलवे कर्मी, 1 फौजी, 1 जल निगम जेई, 1 पत्रकार, 1 सुरक्षाकर्मी, 1 ड्राइवर से संबंधित है। जिसमें चकिया ब्लाक से 3, शहाबगंज के 10, सैयदराजा से 3, सकलडीहा से 1, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 3, नियामताबाद से 13, धानापुर से 1 व डी.डी.डी.यू. नगर के 3 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 20 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है।  इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 829 केस व इनमें ए

‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं’ में सारा खान की होगी धमाकेदार एंट्री

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। एण्डटीवी के शो संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में भक्त और भगवान के बीच के शुद्ध संबंध को दिखाया गया है। इस शो के नए एपिसोड्स का प्रसारण शुरू हो चुका है और इसमें भक्त एवं भगवान के रिश्ते को एक नये सिरे से प्रस्तुत किया जायेगा। इस शो में टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री सारा खान एक नकारात्मक भूमिका के साथ एंट्री करने वाली हैं। वह इस शो में मुख्य किरदारों में से देवी पॉलोमी की भूमिका में नजर आएंगी, जो संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) और उनकी प्रिय भक्त स्वाति (तन्वी डोगरा) की जिन्दगी में ढेर सारा ड्रामा लेकर आएगी।  इस बारे में बताते हुए सारा खान ने कहा कि मुझे हमेशा से ही ऐसे किरदार निभाना पसंद रहा है। देवी-देवताओं के किरदारों को परदे पर उतारने का जो सुन्दर और संतुलित ढंग है उसने मुझे हमेशा ही अपनी ओर आकर्षित किया है। दर्शक शो में पॉलोमी के किरदार के बारे में जानते हैं, लेकिन अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि नए एपिसोड्स में मैं कैसे नया ड्रामा लाऊंगी जोकि इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखा होगा।  उन्होंने आगे कहा कि पॉलोमी का मेरा किरदार स्वाति और उसके पति को नुकसान पहुंचाने

रक्षाबंधन पर भाई से सगुन के तौर पर सिर्फ 101 रुपये लेती है तेरा क्या होगा आलिया की छवि शर्मा

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। सोनी सब के तेरा क्या होगा आलिया में तारा की भूमिका निभाने वाली छवि पांडे ने कहा कि हम तीन बहनें और एक भाई हैं। मैं सबसे छोटी हूँ, इसलिये मुझे हमेशा सबसे ज्यादा प्यार मिला। रक्षाबंधन से जुड़ी मेरी एक बहुत मजेदार और मीठी याद है। हर साल रक्षाबंधन पर मेरा भाई मुझे मेरी बहनों से सबसे अनोखा तोहफा देता था और इस कारण मेरी बहनें लड़ाई करती थीं। अब चूंकि मैं मुंबई में काम करती हूँ और मेरा भाई कोलकाता में रहता है, तो मेरे शूटिंग शेड्यूल के कारण मेरा उससे मिलना कठिन होता है। हालांकि हर साल परंपरा के अनुसार मैं उसे राखी भेजती हूँ और वह मुझे शगुन के तौर पर 101 रू. देता है। मैं हर साल उससे यही मांगती हूँ, न एक रूपया कम, न ज्यादा। तेरा क्या होगा आलिया में छवि के परफार्मेंस और रोल पर उनके भाई क्या सोचते हैं, इस बारे में उन्होंने कहा, जब मैंने उसे बताया कि मैं सोनी सब के शो  तेरा क्या होगा आलिया में तारा का रोल करूंगी, तो वह थोड़ा चैंक गया था, क्योंकि एक तरह से वह किरदार नकारात्मक था। उसने मुझे कभी किसी शो में विरोधी भूमिका में नहीं देखा था। हालांकि उसने मेरा समर्थन किया और मेरे लिये त

नदी में नहाने गये पूर्व प्रधान के पुत्र की डूबने से मौत, मचा कोहराम

Image
जनसंदेश न्यूज़ देवकली/गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के आगापुर निवासी एक युवक गांगी नदी में डूब जाने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखारो के माध्यम से शव को खोजने में जुटी रही। आगापुर निवासी मो अख्तर उम्र 28 वर्ष महमूदपुर हथिनी पुल के पास गुरूवार को  दोपहर करीब 12 बजे के लगभग गांगी नदी मे  स्नान करने गया।  जहां गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर नदी में गहरा गढ्ढा है। जिसमे हमेशा अथाह जल सदैव भरा रहता है। दो बजे तक लाश का पता नही चला। वहीं इस घटना के बाद पुलिस शव को खोजने में जुटी हुई है। मृतक आगापुर के पूर्व ग्राम प्रधान जकीउल्लाह खां का पुत्र है।  पूर्व ग्राम प्रधान के तीन पुत्र है। बड़ा पुत्र विदेश कमाता है। मृतक अख्तर घर पर लोहे कि चारपाई तैयार कर दुकानो पर सप्लाई करके परिवार की जीविका चलाता था। जिसकी शादी अभी नही हुआ था। दोपहर मे स्नान करने के लिए पुल के पास नदी में  प्रवेश किया इसी बीच नदी मे ज्यादा पानी होने से डूब गया। पास मे अन्य युवक स्नान कर रहे थे शोर मचाने लगे। कुछ लोगो न

केंद्रीय कारागार में कैदी मिला कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप, 30 कैदी क्वॉरेंटाइन

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। नैनी केंद्रीय कारागार में गुरुवार की सुबह एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसकी सूचना मिलते हैं जिला कारागार में हड़कंप मच गया। कैदी के संपर्क में आने वाले 30 कैदियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि उनकी दोबारा जांच होने के बाद बैरक में रखा जाएगा। राजरूपपुर इलाके के एक युवक को धूमनगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई मामलों मे जेल भेजा था। इन दिनों जिला प्रशासन के निर्देश पर जेल में कर्मचारियों एवं बंदियों की लगातार जांच कराई जा रही है।  उसी क्रम में जांच के दौरान उक्त बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उसे विशेष सुरक्षा कक्ष में रखा गया है। इससे पहले भी करैली निवासी एक बंदी की कोराना जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जो अब स्वस्थ्य है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पाण्डेय ने बताया कि एक कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके संपर्क मे आने वाले 30 अन्य बंदियों को भी क्वारंटीन कराया गया है। साथ ही उनकी दोबारा जांच भी कराई जाएगी।

चंदौली में बोलेरो के छत पर केबिन बना अवैध शराब छिपाकर जा रहे थे तस्कर, नेपाल निवासी तस्कर सहित दो चढ़े हत्थे

Image
डांडी के पास मुगलसराय कोतवाली ने पकड़ा अवैध शराब  जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र डांडी के समीप 210 शीशी व 1156 ट्रेटा पैक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर बोलरे की छत और चेचिस में अलग केबिन बनाकर इसमें शराब छिपाकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी।  मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने हमराहियों के साथ डांडी के समीप जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग शुुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक बोलेरो आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन रोककर भागने लगा।  पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर नेपाल के दारूचला जिले के धाब थाना क्षेत्र निवासी तस्कर नरेंद्र सिंह व हरियाणा प्रांत के पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र के ढिंढार गांव निवासी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने शराब छिपाने के लिए वाहन की छत व चेच

तीन दिन से लापता युवक की नदी में तैरती मिली लाश, मचा हड़कंप

Image
जनसंदेश न्यूज  खानपुर/गाजीपुर। थानाक्षेत्र के जियापुर पुल के पास तीन दिनों से लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। सोनियापार गांव निवासी कवि (19) पुत्र सुरेश राम की संदिग्ध परिस्थितियों में शव नदी में तैरता मिला है।  परिजनों के मुताबिक कवि पिछले तीन दिनों से घर से लापता थे और पिता सुरेश जब अपने मेहनाजपुर स्थित रिश्तेदारी से घर आये तो उन्हें सूचना मिली कि कवि पिछले तीन दिनों से घर से गायब है। पुत्र के लापता होने की खबर मिलते ही पिता सुरेश उसे खोजने निकल पड़े। काफी खोजबीन की लेकिन पुत्र की कोई सूचना नही मिली।  वहीं, गुरूवार की सुबह जियापुर गांव के मछुआरे मछली मार रहे थे, कि नदी में शव को अपनी तरफ आते देख सभी फरार हो गए। स्थानीय पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह शव का शिनाख्त कर इसकी सूचना परिजनों को दिए। सूचना पर पहुंचे पिता सुरेश पुत्र का शव देखते ही अचेत होकर गिर पड़े। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कवि तीन भाई दो बहनों में सबसे बड़े थे। शव मिलने का समाचार पाकर मां अचेत हो

किस्त ना जमा कर पाने पर पति-पत्नी ने एक महिला के साथ मिलकर रचा छिनैती का नाटक, ऐसे उठा राज से पर्दा

Image
पुलिस ने कोतवाली में पूछताछ की तो सच्चाई आई सामने जनसन्देश न्यूज भदोही। जनपद में इन दिनों शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी सूदखोरों व अवैधानिक तरीके से ऊँचे ब्याज दर पर ऋण देकर गरीबो के शोषण की घटनाएं बढ़ गयी हैं। लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था बिगड़ जाने की वजह से कर्ज का किस्त भरने के आये दिन विवाद सुनने को मिल रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के रयाँ गांव के राजेश सरोज ने बीसी की किस्त न जमा करने के लिए खुद की छिनैती का नाटक कर डाला।  वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी सकते में आ गई। पति-पत्नी और उससे जुड़े लोगों को जब पुलिस कोतवाली में लाकर कोतवाल श्रीकांत राय व क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की तो मामले की सच्चाई सामने आ गया। बीसी का रुपया न जमा करना पड़े। इस लिए पति-पत्नी ने अफवाह फैलाई। जिसमें उसी गांव की एक महिला ने उसका साथ दिया। पुलिस ने सभी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। चौरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में उत्कर्ष बैंक के नाम से बीसी का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र के रयां गांव की एक महिला सीमा देवी भी उस बीसी से जुड़ी

चंदौली के इस ब्लाक में घोटाले को लेकर धरने पर बैठें सपा के राष्ट्रीय सचिव, बोले, बिना कमीशन कोई काम नहीं

Image
बिना कमीशन नहीं हो रहा कोई भी सरकारी कामः मनोज  उपकरणों की खरीद में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी का लगाया आरोप जनसंदेश न्यूज़ सैयदराजा/चंदौली। जनपद में थर्मल स्कैनर व आक्सीमीटर खरीद में घपला-घौटाला के आरोप के साथ गुरुवार को दूसरे दिन सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू, जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर समेत बरहनी ब्लाक पर धरनारत रहे। इस दौरान बीडीओ एमपी चौबे ने पूर्व विधायक को समझाने व मनाने का प्रयास किया और तर्क दिया कि आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर की खरीद ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी स्तर पर की गयी है, ब्लाक मुख्यालय से इसका कोई वास्ता-सरोकार नहीं है। इस पर पूर्व विधायक ने पलटवार करते हुए ग्राम प्रधानों की बात को बीडीओ से समझ रखी और बताया कि उन्हें उपकरण एडीओ पंचायत की ओर से मुहैया कराया गया है। इसके बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू बीडीओ कार्यालय से उठकर अपने साथियों संग धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि इन उपकरणों की खरीद पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। भाजपा सरकार में गांवों तक सोलर लाइट, टाइल्स आदि सामान की खरीद पर बड़े पैमाने पर कमीशन लिए गए हैं। इस सरकार में बिना कमीशन के कोई भी काम आ

नगर पंचायत के इस वार्ड में आज फिर मिले दो पाॅजीटिव मरीज, व्यापारियों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Image
जनसंदेश न्यूज़ अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। गुरूवार को हुई जांच में दो और लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव मिली। अतरौलिया स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 हनुमानगढ़ी में लगाये गये कैंप के दौरान 74 लोगों का टेस्ट हुआ। जिसमें दो लोग पॉजीटिव पाए गए। लगातार मिल रहे कोरोना पॉजीटिव से बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत बना हुआ है। हालांकि नगर वासियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। व्यापारियों का कहना है कि अगर समय से सैनिटाइजेशन तथा ब्लीचिंग का छिड़काव हुआ होता तो अतरौलिया की स्थिति इतनी ज्यादा भयानक ना होती। व्यापारियों ने कहा जितना सक्रिय इस समय प्रशासन हुआ है अगर इतना पहले हुआ होता तो आज स्थिति कुछ और ही होती। भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने बताया प्रशासनिक अक्षमता का नतीजा है कि अतरौलिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। नगर प्रशासन ब्लीचिंग का छिड़काव व सैनिटाइजिंग के नाम पर पहले खानापूर्ति ही कर रहा था, जबसे संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हु

शहाबगंज ब्लाक के इस प्रधानाध्यापक से बदसुलूकी पड़ी भारी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
जनसंदेश न्यूज़ सैदूपुर/चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरी में प्रधानाध्यापक यादवेंद्र सिंह के साथ बदसलूकी एवं मारपीट के मामले में पुलिस ने शाहपुर गांव निवासी भुल्लन राम को गिरफ्तार किया है। प्रधानाध्यापक यादवेंद्र विद्यालय के कार्य हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र शहाबगंज पर गए थे। उसी बीच शाहपुर गांव निवासी भुल्लन अपने पुत्र की टीसी कटाने विद्यालय पहुंचा। विद्यालय पर प्रधानाध्यापक के मौजूद न रहने पर फोन से उनसे संपर्क किया। वापस लौट कर आए शिक्षक ने सबसे पहले भुल्लन के लड़के की टीसी काट कर दे दी। बावजूद वह देर होने के कारण प्रधानाध्यापक से गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू हो गया। जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने डायल 112 नंबर को दी। मौके पर आए एसएसआई राणा प्रताप सिंह ने आरोपित भुल्लन को गिरफ्तार कर थाने ले आयी तथा धारा 151 के तहत चालान कर जेल भेज दिया।

सरकारी धन को कैसे लगाएं ठिकाने, जिले के शिक्षा माफियाओं से जानें, 17 संस्थानो से 65 लाख का गबन

Image
एक ही बैक में खुले विभिन्न स्कूलो कें सभी लाभार्थियों के खातें जनसंदेश न्यूज गाजीपुर। सरकारी धन को किस तरह से ठिकाने लगाया जाता है, जिले में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए छात्रवृत्ति घोटालों से पता चलता हैं। स्कूली बच्चों का फर्जी संख्या दिखाकर जालसाजों ने करोड़ो रुपए गबन कर दिया हैं। योजना में आवेदन के समय छात्रों के नाम पर परिवार के सदस्यों सहित रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों को शामिल कर दिया।  इन सभी लोगों का उन बैंकों में खाते खुलवाएं जिनसे इनकी गहरी सांठ गांठ थी। इसके एवज में बैंक से लेन-देन की बात पर सहमति बनाई। विभाग से मिलकर इन सभी योजनाओं में बारीकियां हासिल किए। इसके अलावा विभाग में ऊपर तक पहुंच बनाकर अपने भेजे गए आवेदन में संख्या के आधार पर धनराशि को अधिक से अधिक मंजूरी दिलाने में भी विशेष भूमिका में रहें। इस कार्य मे विभागीय अधिकारी के करीबी संबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर से उन स्कूलों का पासवर्ड हासिल करना भी मुख्य हैं। इन जालसाजों ने सबसे पहले उन स्कूलों को चिन्हित किया जो अपने शिक्षण संस्थान में छात्रवृत्ति को लेकर गंभीर नहीं है, या जिनका इस विभाग में आना जाना न हों। इतना

चचेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर दो सगी बहनों के साथ किया गैंगरेप, पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही दो चचेरी बहनों को बंधक बनाकर गैंगरेप किया। सूचना मिलते ही सनसनी मच गई। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग सहित आठ युवकों के खिलाफ आरोप दाखिल किया है। जिसमें युवती का चचेरा भाई भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग समेत आठ को हिरासत में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  घटना जिले के पोलारी पुलिस स्टेशन की है, जहां 31 मई को दो नाबालिग बहनों का गैंगरेप हुआ। बुधवार की शाम पीड़ितों में से एक महिला और बाल विकास विभाग के एक विंग में पहुंची और कहा कि दो महीने पहले आठ आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया। फिर पुलिस ने लड़की के पिता को फोन किया और पिता ने उसकी जानकारी दी।  पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि दो दिन पहले एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और दावा किया कि उसके पास उसके साथ बलात्कार का वीडियो है और अगर वह उसके साथ नहीं सोएगी तो वह इसे वायरल कर देगा। अधिकारी ने बताया कि लड़की समझ गई कि यह एक बार की घटना नहीं थी और अब वे उसे भविष्य में

बनारस में स्नान के दौरान एक दूसरे को बचाने में एक के बाद एक डूबी छह युवतियां, स्थानीय लोगों ने चार को बचाया

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। चौबेपुर के धौरहरा गांव में गोमती नदी में स्नान करने गई छह युवतियां एक दूसरे को बचाने के चक्कर में नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह चार की जान बचा ली, बाकि दो की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने जाल की सहायता से दोनों युवतियों को नदी से बाहर निकाला।  सूचना के मुताबिक चौबेपुर धौरहरा गांव निवासी शोभा राजभर के पिता बद्री राजभर का नौ दिन पहले निधन हो गया था। गुरुवार को रस्म के मुताबिक पुरुष घाट स्नान कर लौटे तो महिलाएं घाट पर स्नान करने पहुंचीं। इसी बीच स्नान करते समय अंजू (17), सुनीता (15, संजना (14), अन्नू (8) गोमती नदी में डूूबने लगीं तो इनको बचाने गई सपना राजभर (20) वर्ष, भी डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए रेखा (35) बचाने पहुंची तो सपना ने उसका हाथ मजबूती से पकड़ लिया। जिससे दोनो डूूब गईं, इन दोनों की तलाश जारी है। डूबने वालों में धौरहरा निवासी कल्लू राजभर की पत्नी रेखा हैं। जो कि तीन बच्चों की मां है। वहीं दूसरी सपना बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घटना की सूचना मिलने पर चौब

पत्नी ने नहीं खिलाया बढ़िया खाना तो पति ने गुस्से में जहर खाकर दी जान, मची सनसनी

Image
जनसंदेश न्यूज़ भदोही। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक बस्ती निवासी एक युवक ने सिर्फ इसलिए जहर खाकर जान दे दी, क्योंकि उसकी पत्नी ने बढ़िया खाना बनाकर नहीं खिलाया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  बुधवार की रात कोतवाली के रामरायपुर वनवासी बस्ती निवासी 30 वर्षीय सुभाष वनवासी ने अपनी पत्नी से बढ़िया खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। पति ने पत्नी द्वारा खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। काफी देर तक दोनों के बीच विवाद होने के बाद सुभाष कहीं चला गया और जहर खाकर अपनी जान दे दी।  शहर कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि अचेतावस्था में सुभाष को लेकर लोग राजकीय अस्पताल आए थे। हालत खराब देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इससे पहले की वाहन की व्यवस्था कर उसे अन्यत्र भेजा जाता, उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह नशे में था और पत्नी से खाने को लेकर काफी झगड़ा हुआ था।  मामूली बात पर युवक के जहर खाकर जान देने की जानकारी क्षेत्र में होने पर लोगों ने भी आश्चर्य जताया। जबकि पर

बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा लाइनमैन, अचानक चालू हुआ सप्लाई और हाईटेंशन की चपेट में आने से मौत

Image
घंटो पोल पर ही लटका रहा लाइनमैन का शव बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा नौकरी और मुवावजा की मांग को लेकर हंगामा  शासन के समझाने के बाद 2 घंटे बाद पोल से उतारा गया शव  जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में बुधवार की देर रात 11 हज़ार वोल्ट की चपेट में आने से पंधारी यादव 30 वर्ष की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंधारी यादव शट डाउन लेकर लाइट फॉल्ट सुधारने के लिए पोल पर चढ़े उतने में किसी ने फिटर से लाइट लगा दी, जिससे लाइन मैन की करंट से मौत हो गई। घटना के डेढ़ घण्टे बाद भी शव पोल पर ही लटका हुआ था। बिजली विभाग और प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। आक्रोशित ग्रामीण डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।  जलालपुर उपकेंद्र से जुड़े सेहमलपुर गांव में रात आठ बजे 11 हज़ार वोल्ट की लाइन में फॉल्ट हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर दलपत पट्टी गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन पंधारी यादव (30) फॉल्ट सुधारने मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों के मुताबिक उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई गई। रात करीब साढ़े नौ बजे शट डाउन लेकर पंधारी यादव प

मंदिर निर्माण पर कोरोना का साया, राम जन्मभूमि के पुजारी सहित सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए तैयारियों जोरों से चल रही है। पांच अगस्त शुरू होने वाले मंदिर निर्माण के पहले निर्माण पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। गुरूवार को राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास सहित मंदिर के सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये है। सभी को तत्काल आइसुलेट कर दिया गया है। बता दें कि प्रदीप दास राम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं।  आपको बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त की तारीख तय की गई है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित लगभग 200 लोग शामिल होंगे। अयोध्या में इस ऐतिहासिक क्षण की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक मुश्किल खड़ी कर दी है। दूसरी तरफ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यग्र न हों। दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण देखें और शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर इस दिव्य व भव्य अवसर का स्वागत करें।

यूपी में सख्त हुए ट्रैफिक नियम, वाहन स्वामी पढ़ लें नई अधिसूचना, गाड़ी चलाते हुए की बात तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में ट्रैफिक नियमों को सख्त कर दिया है। बीते दिनों यातायात नियमों के पालन को लेकर जुर्माना राशि बढ़ाये के फैसले पर मुहर लग गई। गुरुवार को अधिसूचना के मुताबिक अब बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने पर पांच हजार और बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन व सीट बेल्ट लगाए बिना चौपहिया वाहन चलाने पर एक हजार रुपये भुगतने पड़ेंगे। वहीं अगर वाहन चलाते हुए मोाबाइल से बात करते पकड़े जाते है तो पहली बार में 1000 हजार और दूसरी बार में 10 गुना ज्यादा यानि कि 10000 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।  प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह की ओर से जारी की गई अधिसूचना में  गलत पार्किंग पर पहली बार 500 रुपये और दूसरी बार में तीन गुना ज्यादा यानि 1500 रुपये जुर्माना तय हुआ है। और अगर आप वाहन को गलत ढंग से मॉडिफाई कराकर बेचते है तो एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।  इसी प्रकार बिना बीमा कराए वाहन चलाने पर पहली बार में पकड़े जाने पर दो हजार तो दूसरी बार में चार हजार रुपये जुर्माना देना होगा। शांत क्षेत्र में हार्न प्रयोग करने पर पहली बार एक हजार रुपये व दूसरी बार में दो हजार जुर्माना लगे