Posts

Showing posts from February, 2020

‘मानस अक्षयवट’ तले मोरारी बापू के मुखारबिंद से रामकथा सुन विभोर हुए श्रध्दालु, बापू बोले, अक्षयवट का पत्ता-पत्ता चौपाइयां

Image
राम कथा ‘मानस अक्षयवट' का भव्य आगाज जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। यमुना का किनारा... अक्षयवट की छाया और राम नाम की गूंज और राम की भक्ति में डूबे श्रद्धालु। हर तरफ राम का नाम...आंखे बंद ...हाथ उठाए हर भक्त ऐसे भक्ति में लीन था मानों साक्षात राम इस पावन धरा पर उतर आए हो। आंखे नम और मुख पर प्रभु के नाम का यह अद्भुत नजारा था संत कृपा सनातन संस्थान, नाथद्वारा की ओर से आयोजित ‘मानस अक्षयवट’ की कथा के पहले दिन शनिवार का। कथा मर्मज्ञ विख्यात कथा वाचक मोरारी बापू ने जब व्यासपीठ से अपने श्रीमुख से जब राम कथा का आगाज किया तो मानों एक दम से समय रुक गया हो।  यमुना का घाट भी मानों कथा सुनने के लिए लालायित हो। ऐसा भक्तिमय माहौल सब तरफ राम का ही नाम। मानस अक्षय वट राम कथा का शुभारंभ कथा मर्मज्ञ मोरारी बापू ने रामचरितमानस की चौपाइयों से किया। बापू ने रामचरितमानस के बाल कांड और अयोध्या कांड से मानस अक्षयवट कथा की चौपाइयों का वंदन किया। बापू ने बताया कि इनमें पहली दो चौपाइयां बालकाण्ड से ली गई है, जिसमें गोस्वामी तुलसीदास ने ऋषि भारद्वाज के आश्रम का वर्णन किया है। दूसरी पंक्ति अयोध्याकांड से ली गई है, जि

शहाबगंज में पहुंचे डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य, बढ़ाया हौसला

Image
मुगलसराय की टीम ने सैदपुर को पांच विकेट से हराया जनसंदेश न्यूज़ शहाबगंज/चंदौली। आजाद स्पोर्टिंग क्लब भोड़सर के तत्वावधान में जिला स्तरीय रात्रि कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर पारसनाथ सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर पीएन सिंह ने कहा कि आज क्रिकेट दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बन चुका है। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। युवा लड़के इस खेल से बहुत प्रभावित रहते हैं। और लगभग हर कोई एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहता है।  वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं कराना अच्छा कदम है। इससे खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर उठाने में मदद मिलेगी।  राष्ट्रगान के बाद खेल प्रारंभ हुआ। उद्घाटन मैच ब्लाक स्पोर्टिंग क्लब सैदपुर व माही स्पोर्टिंग क्लब मुगलसराय के बीच खेला गया। जिसमे सबसे पहले टास जीतकर सैदपुर की टीम ने निर्ध

बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा दुकानदार की पुत्री पर तमंचा सटा कर लाखों के आभूषण लूटे

Image
जनसंदेश न्यूज़  मुहम्मदाबाद/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र में दुस्साहसिक बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यवसाई पुत्री को तमंचा सटाकर एक लाख की आभूषण की लूट को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देकर असलहा लहराते घटनास्थल से बाइक सहित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर जांच में जुट गई। तिवारीपुर गांव निवासी रमाशंकर वर्मा ने की भांवरकोल मुख्य मार्ग किनारे आभूषण की दुकान खोली थी। शनिवार को दुकान पर बैठे थे। अचानक दो बाइक सवार  युवक आए और उसमें से एक युवक दुकान के अंदर पहुंचा व रिग सेरेमनी के लिए सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। सराफा दुकानदार सोने की अंगूठी दिखाई। उसी दौरान युवक मोबाइल से बात करते हुए बाहर गया। तुरन्त बाहर से युवक वापस आकर अंगूठी देने को कहा। अंगूठी देने के बाद जैसे ही दुकानदार ने बिल बनाना शुरू किया, तभी युवक अपने बैग से तमंचा निकालकर सटा दिया। साथ ही आलमारी में रखे आभूषण देने को कहा।  दुकानदार के न देने पर वहां शोर शराबा मच गया। जिसके बाद सराफा कारोबारी  की पुत्री सुनिद्धि भी दुकान में पहुंच गई। लुटेरे ने दुकानदार को छोड़ उसकी पुत्री को तमंचा सटा

खबर का असर: आकस्मिक निरीक्षण को चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय पहुंचे डीडीओ, मिले कई गैरहाजिर

Image
सीडीपीओ, सभी टीए समेत तमाम कर्मचारी थे नदारद, वेतन कटा ‘जनसंदेश टाइम्स’ के समाचार पर रमाकांत तिवारी ने देखी हकीकत जनसंदेश न्यूज चिरईगांव। खंड विकास अधिकारी के बदलते ही स्थानीय ब्लाक मुख्यालय की व्यवस्था लड़खड़ा जाने का हाल शनिवार को खुद जिला विकास अधिकारी रमाकांत तिवारी ने अपनी आंखों से ही देख लिया। वह ‘जनसंदेश टाइम्स’ में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए हकीकत का पता लगाने पूर्वाह्न औचक मुआयने पर पहुंचे थे। उस दौरान गैरहाजिर तमाम कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीडीओ श्री तिवारी पूर्वाह्न लगभग 10.30 बजे चिरईगांव विकास खंड मुख्यालय पहुंचे तो सबसे पहले उनका सामना परिसर में फैली गंदगी और कूड़े के अंबार से हुआ। उसके बाद उन्होंने सभी पटल पर मौजूद स्टाफ की उपस्थिति का मिलान हाजिरी रजिस्टर से किया। फिर उपस्थिति पंजिका अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर मनरेगा से संबंधित सभी तकनीकी सहायक (टीए) अनुपस्थित थे। जबकि फील्ड में रहने वाले टीए को विकास खंड मुख्यालय पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर करने का नियम है। दूसरी ओर, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) कार्यालय में लिपिक

संवाद कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकारों पर हुई चर्चा, चकिया-नौगढ़ की महिलाएं हुई शामिल

Image
राज्य की अपेक्षा जिले में अधिक है मातृ शिशु मृत्यु दर जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। ग्राम्या संस्थान एवं महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जिला चिकित्सालय सभागार चंदौली में जिला स्तरीय संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को उनकी विभिन्न मुद्दों स्वास्थ्य अधिकार खाद्य सुरक्षा पोषण सामाजिक सुरक्षा एवं महिला हिंसा समेत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर जागरूक किया गया। संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि मंच की महिलाएं बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्थानीय स्तर पर पैरों कारी करती हैं। जिले के नौगढ़ एवं चकिया ब्लॉक से 30 महिलाओं ने 30 प्रपत्र को भरकर 18 मानक पर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इन मानकों में एंबुलेंस की सुविधा पीने का पानी बिजली प्रसव के लिए डिलीवरी टेबल सिरिंज साबुन दस्ताने की उपलब्धता खून की जांच साफ-सफाई दवाओं का वितरण डॉक्टरों का व्यवहार महिला डॉक्टरों की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की। अवलोकन से निकले तथ्यों की जानकारी देते हुए सहयोग संस्थान लखनऊ से मनमीत ने बताया कि राज्य की तुलना में जिले में मातृ मृत्यु दर 346 अधिक है। आंकड़े बताते हैं कि सार्वज

सहकर्मियों ने शहाबगंज के इस सेवानिवृत्त सचिव को दी विदाई, डीपीआरओ व ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मान

Image
जनसंदेश न्यूज़  शहाबंगज/चंदौली। ब्लाक सभागार में शनिवार को ग्राम पंचायत अधिकारी कुंजबिहारी लाल को विभाग में 60 वर्ष की सेवाकाल पुरी होने के बाद सहकर्मियों ने विदाई सामरोह का आयोजन किया। विदाई समारोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नरायण सिंह उर्फ बंटी सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस दौरान विभाग में उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। बिना किसी दुराभाव के ग्राम प्रधान व अधिकारियों को जोड़कर विकास कार्य को धरातल पर लाने का कार्य किया।  डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे ने कहा कि नौकरी मिलने के अपार खुशी मिलती है, लेकिन विदा होने पर उतना दुख। लेकिन रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति का पुरा समय घर परिवार के साथ बिताने का समय मिलता हैं। जो कार्य नौकरी में रहते हुए नहीं पूरा कर पाता उसे स्वच्छंद होकर पुरा करता हैं।  ब्लाक प्रमुख ने कहा कि नौकरी से रिटारमेंट के बाद जीवन की दूसरी पारी का शुरुआत करता हैं। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सेवानिवृत्त सचिव को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह, रामचरित मानस के साथ छाता, अटैची देकर विदा किया।  इस दौरान प्रधान जमुना चौहान, श्यामनरायण उप

इस जगह तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 500 दमकमकर्मी आग बुझाने में जुटे, धुएं के गुबार से ढका भारत का यह शहर

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। चेन्नई के माधवराम इलाके स्थित एक तेल गोदाम में शनिवार को शाम भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल की ओर 12 दमकल गाड़ियों को रवाना करते हुए 500 से ज्यादा दमकलकर्मियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिलीं थी।  चेन्नई के माधवराम इलाके में स्थित तेल गोदाम में जिस जगह पर हादसा हुआ। वहां मेडिकल से संबंधित कैमिकल वाला मैटेरियल तैयार किया जाता था। डीजीपी (फायर एंड रेस्क्यू) सैलेंद्र बाबू ने बताया कि संभव है कि मैटेरियल बनाते हुए कोई गैस बनी, जिससे गोदाम में आग लग गई। आग के भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग से उठे धुएं के गुबार के कारण पूरा इलाका धुएं की गुबार से ढक गया है। और इसको बुझाने में 12 दमकल की गाड़ियां और 500 दमकल कर्मी लगाए गये है। फायर एंड रेस्क्यू डीजीपी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश जारी है। कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया जाएगा। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं।

अचानक गांव में पहुंचे डीपीआरओ, सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज का निर्देश

Image
जिला पंचायत राज अधिकारी पहुंचे भटपुरवा खुर्द, लिया जायजा पांच माह से सचिव न तो गांव में गया और न ही कोई कार्य कराया जनसंदेश न्यूज पिंडरा। सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने सरकारी कार्यों में सहयोग न करने, कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न आरोपों में पिंडरा ब्लाक के भटपुरवा खुर्द ग्राम पंचायत में तैनात सचिव भागवत विश्वकर्मा के खिलाफ रपट दर्ज कराने का निर्देश दिये है। शनिवार को इस गांव में औचक मुआयने पर पहुंचे डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह की रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने यह फैसला लिया। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री सिंह ने भटपुवा खुर्द में कराये गये विकास कार्यों की जायजा लेने पहुंचे थे। मौके पर कई शौचालय आधे-अधूरे और खस्ताहाल पाये गये। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि सचिव ने बीते पांच माह से यहां न तो किसी टायॅलेट का निर्माण कराया और न ही किसी प्रकार का भुगतान किया। इस पर डीपीआरओ ने सचिव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की संस्तुति की। इसी क्रम में उन्होंने मंगारी स्थित ब्लाक मुख्यालय सभागार में तैनात सभी सचिवों के साथ बैठक की। जिसमें एनओएलबी निर्माण, सीए ऑडिट, एलबम और सामुदायिक शौचालयों के लंब

गोवंशों की मौत की जमीन बना जलनिगम परिसर, अमौली में कैद छुट्टा पशुओं की मौत का सिलसिला जारी

Image
भूखे व प्यासे तड़प कर दम तोड़ने का सिलसिला है जारी कैद में रखे निराश्रित गोवंशों की हालत हो रही है खराब देखभाल को लगाए गये सफाईकर्मियों ने मोड़ लिया मुंह जनसंदेश न्यूज चिरईगांव। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के अमौली स्थित जलनिगम परिसर गोवंशों की मौत की जमीन बन चुकी है। यहां कैद छुट्टा पशु भूख और प्यास से दम तोड़ रहे हैं। उनके लिए चारे का इंतजाम करने में अफसर न सिर्फ सुस्ती दिखा रहे हैं बल्कि कागजी कोरम में ही जुटे हुए हैं। फलस्वरूप योगी सरकार में गोवंशों की रक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते एक माह से अमौली (सिरिस्ती) स्थित जलनिगम पानी टंकी परिसर में आवारा पशुओं को कैद कर रखा गया है। क्योंकि उनके लिए अबतक उपलब्ध किसी भी गोवंश आश्रय स्थल में जगह नहीं है। ग्राम प्रधान परिवार और गांव के कुछ लोगों की ओर से अपने-अपने स्तर पर इन पशुओं को चारे के तौर पर पुआल दिया जाता रहा। लेकिन अबतक किसी प्रकार की सरकारी मदद न मिलने के चलते उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिये हैं। बीते शुक्रवार को इस ‘कैदखाने’ में एक पशु ने भूख-प्यास के तड़प कर जहां दम तोड़ दिया वहीं, शनिवार को एक और गोवंश की सांसें

बीएचयू की छात्राओं पर होली का खुमार, देखें फोटो

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। फाल्गुन महीना अपने चरम पर पहुंच गया है। लोग होली के रंग में सराबोर होने लगे है। कहीं अबीर गुलाल तो कहीं रंगों की बौछार से भीगे लोग होली का आनंद उठा ले रहे है। होली के इस रंग का आनंद उठाने में युवा भी पीछे नहीं है। शनिवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राएं होली के रंग में सरोबार दिखीं। एक दूसरे को गुलाल लगाकर छात्राओं ने पूरे कैंपस का माहौल होलियाना कर दिया।  देखें फोटो.......

एफडीए की बड़ी कार्रवाई, 2100 किलो रंगीन कचरी जब्त, मचा हड़कंप

Image
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई जनसंदेश न्यूज वाराणसी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने शनिवार को चलाये गये अभियान के दौरान भदऊं चुंगी क्षेत्र स्थित खाद्य सामग्री निर्माण कारखाने से 21 सौ किलो कचरी जब्त किया। कचरी का रंग अत्यधिक चमकाली होने के कारण यह कार्रवाई की गयी। अगामी होली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की रोकथाम के उद्देश्य से एफडीए के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के निर्देश पर यह मुहिम चलायी जा रही है। विभाग की टीम ने उस कारखाने में पहुंचकर कचरी के सैंपल लिये और उसके बाद जब्ती की कार्रवाई की। सीज किये गये कचरी को मूल्य लगभग एक लाख 25 हजार 880 रुपये है। इसी क्रम में महकमे की टीमों ने कुल 15 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर दस सैंपल एकत्र किये। उन नमूनों में घी, ड्राई फ्रूट, नमकीन, बूंदी आदि रहे। यह टीमें भदऊं चुंगी क्षेत्र के अलावा रामकटोरा, विश्वेश्वरगंज, विनायका, पिशाचमोचन और खजुरी आदि क्षेत्रों में पहुंची थी। उनमें मानवेंद्र कुमार सिंह, संदीप यादव, रजनीश कुमार, महातिम यादव, सुप्रिया सिंह, अवनीश कुमार सिंह, शीत कुमार सिंह और अभिहि

दो पक्षों के बीच गुरिल्ला खुध्द, जमकर हुआ पथराव, दर्जनों घायल, भारी सुरक्षाबल तैनात

Image
जनसंदेश न्यूज  गहमर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के गांव बारा(मठिया मंदिर) में शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व पथराव की खबर है। इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों के घायल हो गए। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस की फोर्स तैनात है। एक पक्ष के लोग कही से वापस लौट रहे थे कि उक्त गांव के कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में एक पक्ष से पप्पू चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, मान्ती देवी, सतेन्द्र चौधरी आदि चुटहिल हो गए तो दूसरे पक्ष से भगेलू चौधरी, मुरली चौधरी, मुन्ना चौधरी आदि लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने एक पक्ष के पप्पू चौधरी, राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और शांति भंग में चलान कर दिया। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर हुई इस मारपीट में दोनों पक्षों की ओर पथराव भी हुआ, जिसमें कई अन्य भी घायल हैं।  प्रभारीनिरीक्षक विमल कुमार मिश्र ने कहा कि स्थिति नियंत्रित है, मौके पर पुलिस बल तैनात है। दोनों पक्ष से तहरीर मिल गया है, जिस

बाइक सवारों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, अधेड़ की गई जान

Image
जनसंदेश न्यूज  सैदपुर/गाजीपुर। थानाक्षेत्र के हथौड़ी बरगांव स्थित तिरल्ली चट्टी पर शनिवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले गए। बाद में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  खजुरा निवासी रामजी राजभर 55 पुत्र रामरूप राजभर शनिवार की दोपहर 2 बजे बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच तिरल्ली चट्टी के पास सामने आ रही बाइक से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें रामजी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। लोगों ने पहचान कर रामजी के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद आकर वो शव को घर ले गए। जहां शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दो पुत्र छोड़ गए मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में सूचना पाकर पहुंचे भितरी चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

17 पशुओं के साथ तीन तस्कर धराएं, बिहार जा रहे थे गोवंश

Image
(DEMO PIC) जनसंदेश न्यूज  जमानियां/गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मोहम्मदपुर नहर पुलिया के पास शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे 17 गोवंशों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अभियुक्त भागने में कामयाब हो गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटि है।  पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली कि पैदल गोवशों को लेकर कुछ लोग देवेथा के रास्ते बिहार जाने के फिराक में है। जिस पर गश्त कर रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर के तीन अभियुक्तों सहित 17 मवेशियों को कोतवाली ले आयी।  इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मच्छरमारा गोपालपुर के रास्ते दवेढी होते हुए बिहार वध के लिए 17 मवेशियों को ले जाया जा रहा था। जिसको उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराही विवेक पाण्डेय, बलवंत सिंह, शिवा कुमार, प्रदीप कुमार ने गोपालपुर मोहम्मदपुर नहर पुलिस के पास से तीन अभियुक्त सुरेन्द्र बिन्दख् सुनील बिन्द निवासीगण रामपुर सलेमपुर, छोटु गौ

मछुआरे ने गंगा में फेंका जाल, भारी लगने पर जब जाल को उत्साहित होकर खींचा तो फटी रह गई उसकी आंखे......

Image
मछुआरे को गंगा नदी में मिली लावारिश बाइक, हड़कंप पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी  जनसंदेश न्यूज़ जमानियां। स्थानीय थाना क्षेत्र के कपूरा घाट के पास मछली मार रहे मछुआरे के जाल में शनिवार को मछली की जगह बाइक फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। नगर के बलुआ घाट के पास रोज की तरह शनिवार को भी दिन में करीब 11 बजे चौधरी मुहल्ला निवासी मल्लाह ने माधव निषाद को पकड़ने के लिए जाल फेंका। जाल निकालते समय भारी लगने पर वह गदगद हो गया। उसे लगा कि जाल में बड़ी मछली फंसी है। जिस कारण उसे खींचने में परेशानी हो रही है। जब मछुआरों ने पानी के भीतर गोता लगाकर जाल को टटोला तो उसमें बाइक को फंसा देख वह हैरान रह गए।  घंटों मशक्कत के बाद जाल सहित बाइक को बाहर निकाला गया। जाल में बाइक देख नगर में सनसनी फैल गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। मौके पर पहुंची पुलिस मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। बताया जा रहा है कि गंगा में जो बाइक मिली है वह वर्ष 2009 कि है और उसका अब तक नंबर काफी पुराना है।  लोगों में

लीप ईयर वाले फरवरी महीने में खदान क्षेत्रों में होते है बड़े हादसे, लगातार तीसरी बार हुआ हादसा

Image
जनसंदेश न्यूज़ डाला/सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के खनन व्यवसाई सुरेश केशरी खदान में शुक्रवार को हुए हादसे में एनडीआरएफ की मदद से घटना के चौबीस घंटों के भीतर दो दबे हुए मजदूरों को अबतक बाहर निकाला जा सका। अन्य तीन मजदूरों को बाहर निकाले जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन पोकलेन मशीन लगाकर भसके हुए पत्थर को हटाने कार्य किया जा रहा है।  खदान भसकने के 16 घंटे बाद शनिवार की सुबह सात बजे मजदूर सुरेन्द्र उम्र 20 वर्ष पुत्र भुखन का शव बाहर निकाला गया। शव निकालने के चार घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन को बंद करके गिर रहे पत्थरों की विधिवत सफाई कराने के बाद पुनः राहत बचाव कार्य सुबह ग्यारह बजे चालू हो गया। राहत कार्य के साढे चार घंटे बीतने के बाद शनिवार को ही दोपहर 3.40 पर छोटेलाल उम्र 37 पुत्र भुखन का शव निकाला जा सका। दोनों मृतक पटिहवां गुरमुरा थाना चोपन के रहने वाले है।  इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर, एडिशनल एसपी ओपी सिंह, एसडीएम सदर यमुना धर चौहान, नायब तहसीलदार तनुजा निगम, सीओ ओबरा भाष्कर वर्मा, पिपरी सीओ ज्ञान प्रकाश राय, जिला खनन अधिकारी के के राय सहित तम

बसपा ने शुरू की मिशन 2022 की तैयारियां, दोबारा गठित होंगी कमेटियां

Image
जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में दी गयी जानकारी जनसंदेश न्यूज वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी की विभिन्न कमेटियां दोबारा गठित की जाएंगी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी तैयारियों में जुट जाएंगे। पहड़िया क्षेत्र के अशोक विहार क्षेत्र स्थित बसपा के मंडल कार्यालय में हुई जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में पूर्व सांसद घनश्यामचंद्र खरवार ने यह कहा। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो मायावती की ओर से लिये गये फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला, विधानसभा, सेक्टर, महानगर और बूथ स्तर की कमेटियों का पुनरीक्षण एवं पुर्नगठन होगा। इसके लिए इलाकेवार बैठकें करते हुए संभावित पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध करायी जाय। मीटिंग में सेक्टर प्रभारी डॉ. मदन राम, डॉ. इंदल राम, रामचंद्र गौतम, रघुनाथ चौधरी, बाबूलाल बिंद, कालीचरण राजभर, जिलाध्यक्ष नवीन भारत, पूर्व जिला प्रभारी सुभाष चंद्र साहनी, अरुण जैसवाल, शब्बीर खां, गुलशेर शिध्दिकी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, दीपचंद चौधरी, सुरेश राव, राजेश भारती, शिव सोनकर, मेराज फारुकी ‘जुग्गन’ सहित गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जिलों के अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाध

‘कैदखाने’ में एक और गोवंश की मौत, बीते आठ दिनों के प्रांगण में पशुओं के लिए नहीं है चारा

Image
निराश्रित पशुओं के लिए यातनागृह बना अमौली जलनिगम परिसर रखवाली के लिए लगाये गये सफाईकर्मी मौके से नदारद जनसंदेश न्यूज चिरईगांव। स्थानीय विकास खंड के अमौली (सिरिस्ती) स्थित जलनिगम की बाउंड्री में कैद छुट्टा गोवंशों में से एक की मौत शुक्रवार को हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी ने उसका पोस्टमार्टम किया। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां कैद कर रखे गये गोवंश बीते आठ दिनों से चारे की व्यवस्था न होने से फाकाकशी के शिकार हो रहे हैं। गत दिनों बारिश होने के चलते जल निगम की इस चहारदीवारी के भीतर कीचड़ के कारण गोवंश बैठ नहीं पा रहे हैं। वह भूख से भी व्याकुल हैं। फलस्वरूप इन पशुओं की हालत लगातार खराब होती जा रही है। परिसर में भूख से व्याकुल पशुओं की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। अभी भी चारे की व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं दिख रही है। इस बारे में पूछे जाने पर पशु चिकित्सक डॉ. आरए चौधरी ने बताया कि इन गोवंशों के लिए चारे की व्यवस्था के बारे में खंड विकास अधिकारी को लिखित रूप से डिमांड भेजी गयी है। इन पशुओं की गंभीर हालत को देखते हुए शनिवार को डीपीआरओ

चंदौली में दो दर्जन से अधिक मजदूरों से भरी नाव गंगा में पलटी, राहत बचाव कार्य जारी, डीएम ने एनडीआरएफ बुलाई

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के महूंजी गांव के मजदूरों से भरी नाव पलट गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर लापता बताये जा रहे है। सूचना मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू किया है। वहीं जिलाधिकारी ने मदद के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया है।  सूचना के मुताबिक गाजीपुर से दो दर्जन से अधिक मजदूरों से अधिक मजदूरों को लेकर नाव महूंजी गांव की तरफ आ रही थी। गांव के करीब पहुंचते ही अत्यधिक लोड होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। आनन-फानन में कई लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन अभी भी आधा दर्जन से अधिक मजदूर लापता बताये जा रहे है। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली। मौके पर भारी संख्या में पुलिस व आला अधिकारी पहुंच गए। वहीं लापता मजदूरों को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने एनडीआरएफ को मदद के लिए बुला लिया है।     विस्तृत खबर के लिए प्रतीक्षा करें.....

केसीसी के हजारों आवेदन आधे-अधूरे, किसानों के खसरा व खतौनी न होने से बैंकों ने खड़े किये हाथ

Image
अंतिम टाइम लाइन आज, टार्गेट नहीं हो सकेगा पूर्ण आज चित्रकूट में पीएम बांटेंगे किसान क्रेडिट कार्ड अपूर्ण और गलत भरे गये आवेदनों को लौटा रहे बैंक लगभग दो हजार फॉर्मों को बैंकों ने कर दिया रिजेक्ट लेखपालों व सचिवों की लापरवाही भुगत रहे किसान जनसंदेश न्यूज वाराणसी। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रत्येक लाभार्थी को किसान क्रेडिट कार्ड 29 फरवरी तक उपलब्ध कराने की तैयारियों में पेंच फंस गया है। हजारों लाभार्थियों की ओर से भरे गये फॉर्म आधे-अधूरे हैं। फलस्वरूप संबंधित बैंकों में हाथ खड़े कर दिये हैं। वहीं, तमाम आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। जबकि शनिवार तक शत-प्रतिशत लाभार्थियों को केसीसी मुहैया कराने का लक्ष्य दिया गया था। कारण, 29 को ही पीएम नरेंद्र मोदी चित्रकूट में किसान सम्मान निधि से जुड़े वहां के लाभार्थियों को केसीसी बांटेंगे। उसी दौरान वाराणसी के विभिन्न बैंक शाखाओं में कैंप लगाकर स्थानीय किसानों को यह कार्ड वितरित किया जाना है। जनपद के आला अधिकारियों ने गत दिनों बैठक कर संबंधित अफसरों को निर्देश दिये थे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रत्येक दशा

मुख्यालय ही कर्मचारियों से खाली और बनाएंगे मॉडल ब्लाक, 4 को एडवर्स इंट्री, दो दर्जन से अधिक के वेतन कटे

Image
आकस्मिक मुआयने पर सेवापुरी विकास खंड मुख्यालय पहुंचे डीडीओ अधिकांश कर्मचारी मिले गैरहाजिर, दो कर्मचारियों की रोकी गयी है सैलरी बीडीओ हैं लापरवाह, ब्लाक परिसर और टॉयलेट की अरसे से सफाई नहीं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का पूरा स्टाफ नदारद, कार्यालय था बंद परिसर के भवन जर्जर, खस्ताहाल आवासों को घोषित कराएंगे निष्प्रयोज्य जनसंदेश न्यूज वाराणसी। नीति आयोग जहां सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र को मॉडल ब्लाक बनाने की तैयारी में जुटा है वहीं इस विकास खंड मुख्यालय में तैनात बीडीओ और उनके मातहत बेपरवाह हैं। परिसर गंदगी से अटा पड़ा है और कर्मचारी मनमाने ढंग से दफ्तर आ रहे हैं। हद तो यह भी कि शुक्रवार को यहां औचक मुआयने पर पहुंचे जिला विकास अधिकारी रमाकांत तिवारी को न सिर्फ तमाम स्टाफ गैरहाजिर मिले बल्कि आईसीडीएस कार्यालय बंद दिखा। फलस्वरूप उन्होंने दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों के वेतन काटते हुए खंड विकास अधिकारी को चेतावनी दी। साथ ही चार कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। श्री तिवारी पूर्वाह्न करीब 10.35 बजे सेवापुरी ब्लाक मुख्यालय पहुंचे थे। प्रांगण में साफ-सफाई नहीं थी। जगह-जगह

41 दिनों बाद कब्र खोद निकाला गया महिला का शव, क्या खुलेगा मौत का राज?

Image
जनसंदेश न्यूज़ मीरजापुर। मृतका के भाई द्वारा बहन की हत्या का आरोप लगाये जाने के बाद अदलहाट थानाक्षेत्र के बड़भुइली गांव में 41 दिन पहले मृत महिला की लाश को शनिवार को कब्र से निकाला गया। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम चुनार और सीओ चुनार की मौजूदगी में शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाई द्वारा डीएम से की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। बता दें कि वाराणसी के जैतपुरा थानाक्षेत्र में शक्कर तालाब निवासी मुर्तजा अली ने अपनी बेटी आशिया बेगम (20) की शादी अदलहाट थानाक्षेत्र के बड़भुइली ग्राम निवासी सुल्तान पुत्र मुख्तार के साथ की थी। जहां बीते 19 जनवरी 2020 की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आशिया की हो गई।  उस समय मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह चार-पांच दिनों से बीमार थी जिसकी वजह से मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और शव को दफना दिया गया। लेकिन इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में मृत आशिया बेगम के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की। इसी आधार पर डीएम सुशील कुमार पटेल ने शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश जारी किए। श

बीएचयू में हड़ताल, मंडलीय अस्पताल में बढ़ी भीड़, झेलनी पड़ी दुश्वारियां

Image
देर रात तक 50 से अधिक भर्ती हुए नये मरीज जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर के जूनियर चिकित्सकों के हड़ताल के चलते शनिवार को वहां पहुंचे मरीजों ने कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का रूख कर दिया। इसके चलते मंडलीय अस्पताल में अचानक मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी। अचानक बढ़ी संख्या के चलते चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को काफी दुश्वारियां भी झेलनी पड़ी। देर शाम तक 50 से अधिक नये मरीज भर्ती हुए।  बताते चलें कि शुक्रवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर के ओपीडी में शुक्रवार को मरीज के तीमारदार व जूनियर डाक्टर में जमकर विवाद ही नहीं हुआ, बल्कि हाथापाई भी हो गयी थी। इससे नाराज होकर जूनियर डॉक्टरों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार की सुबह से ही कामकाज ठप कर दिया। इस आंदोलन में अन्य कर्मचारी भी शामिल हो गये। इसके चलते वहां पहुंचे मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी।  लिहाजा, वहां पहुंचे मरीजों को लेकर उनके तीमारदार अन्य अस्पतालों की तरफ रूख करने लगे। जो सक्षम थे, वे तो प्राइवेट अस्पताल चले गये। लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, वह मंडलीय अस्

बनारस में रखे चंदौली के रिकॉर्ड होगें शिफ्ट, वर्षों से मामले लंबित, पेशकार को चार्ज शीट

Image
जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट के कई पटलों का मुआयना अब अभिलेखों की नकल की फोटो कॉपी का होगा निरीक्षण सीसीटीवी की निगरानी में दिखाए जाएंगे अभिलेखों के बस्ते जनसंदेश न्यूज वाराणसी। डिप्टी कलेक्टर माल के यहां कई प्रकरणों को अनावश्यक रूप से पांच साल से लंबित रखे जाने के आरोप पूर्व पीठासीन अधिकारी एवं पेशकार सदानंद यादव को चार्जशीट दी गयी है। अब पुराने अभिलेखों को टेंपरिंग से बचाने के लिए उनकी नकल की फोटोकॉपी रखी जाएगी। अभिलेखों के बस्तों का निरीक्षण सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। वाराणसी में दशकों से रखे चंदौली जनपद के अभिलेख जल्द ही उस जिले को भेजेंगे। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न अनुभागों का मौका-मुआयना करते हुए यह निर्देश दिये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर माल कार्यालय में उन्होंने देखा कि पांच साल से अधिक समय से चल रहे कोर्ट केस की कई पत्रावलियों को लंबित रखा गया है। उन प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इस पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए पूर्व पीठासीन अधिकारी एवं पेशकार सदानंद यादव को चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने पांच साल से ऊप

मारपीट के बाद बीएचयू में जूनियर डाक्टरों का हड़ताल, परेशान हुए मरीज

Image
बीएचयू ट्रामा सेंटर में मारपीट के बाद हड़ताल पर गये जूनियर डॉक्टर आरोप-मरीज दिखाने आए छात्रों ने की हाथापाई, मारपीट पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को चिकित्सक से मारपीट से नाराज और विवि प्रशासन के साथ ही पुलिस बल की ओर से भी कोई सुरक्षा न मिलने की वजह से रेजीडेंट चिकित्सक व कर्मचारी शनिवार की सुबह ही विरोध करते हुए हड़ताल पर चले गए। रेजीडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। सर्वाधिक परेशान दूरदराज से आए मरीजों और उनके तीमारदारों को उठानी पड़ा। इसका फायदा कई निजी अस्पताल के संचालकों ने खूब उठाया।  हड़ताली चिकित्सकों ने बताया कि बीएचयू के कुछ छात्र सोनभद्र के एक मरीजों को दिखानें के लिए डा. सौरभ कुमार सिंह के पास पहुंचे और तुरंत देखने का दबाव बनाने लगे। चिकित्सक ने कुछ देर रुकने को कहा तो छात्रों को यह बात नागवार लगी और वे चले गये। बाद में तीन अन्य लोगों को लेकर पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। दुर्व्यवहार से क्षुब्ध चिकित्सक जब उठकर जाने लगे तो आरोपित उन्हें धक्का देकर

प्रेमी जोड़े के प्यार का गवाह बना यह चंदौली का यह थाना, थाने के मंदिर में लिए सात फेरे

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली का अलीनगर थाना परिसर शनिवार को दो प्रेमियों के प्रेम का गवाह बना। जहां पुलिस की मध्यस्थता से परिजनों की सहमति के बाद एक जोड़ा सात जन्मों के बंधन में बंध गया।  पुलिस के मुताबिक अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी युगल घर से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों की असहमति के बावजूद उन्हें मनाने में कामयाब रही। जिसके बाद थाने में ही बने मंदिर में प्रेमी जोड़े ने सात फेरे लिये। पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा हर जगह हो रही है। 

हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने पनियारा जूनियर हाईस्कूल में मनाया विज्ञान दिवस

Image
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित जनसंदेश न्यूज़  वाराणसी। राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी (नार्म), हैदराबाद के 6 प्रशिक्षु वैज्ञानिकों ने 28 फरवरी विज्ञान दिवस के अवसर पर पनियारा, वाराणसी के जूनियर हाईस्कूल में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6, 7 तथा 8 के 86 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।  बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में नवनियुक्त कृषि वैज्ञानिकों का अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 6 प्रशिक्षु वैज्ञानिकों डॉ. रत्ना प्रभा, डॉ. ज्योति प्रकाश सिंह, डॉ. मालथी, डॉ. अनिल कुमार सी, डॉ. सुरेश रमानन तथा डॉ. प्रियंका सिंह को 21 दिनों के लिए फील्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान भेजा गया है। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न तकनीकियों के प्रसार कार्याे की जानकारी हासिल करेंगे।  इस क्रम में संस्थान द्वारा फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत वाराणसी के आराजी लाइन ब्लाक के छह गांवों में यह कार्यक्रम चल रहा है। पनियारा, इन्ही छह लाभा

सैलून के दुकानदार ने फेसबुक पर देशविरोधी वीडियो किया वायरल, लोगों ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज

Image
जनसंदेश न्यूज़ करछना/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के एक युवक ने देश के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने व सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर देशविरोधी भड़काऊ टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आक्रोशित लोगों ने पहले उक्त युवक की जमकर पिटाई की फिर उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक की क्षेत्र में सैलून की दुकान है। जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के जोकनयी कौधियारा थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक करछना थाना क्षेत्र के कौवा बाज़ार में सैलून की दूकान चलता है। अजीन पुत्र बब्बू ने 27 फरवरी को अपने फेसबुक पर एक भड़काऊ देश विरोधी वीडियो पोस्ट किया। जिसको लेकर हनुमान पुर धरवारा करछना के प्रमोद कुमार दुबे ने लिखित शिकायत करछना थाने में दी। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है। देश विरोधी वीडियो पोस्ट करने भड़काऊ टिप्पणी कर फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में कार्रवाई कर रही है।

बलिया के ‘रक्तवीर’ राजशेखर को काशी में मिला सम्मान, 23 बार कर चुके है स्वैच्छिक रक्तदान 

Image
जनसंदेश न्यूज़ बलिया। दो दिवसीय ‘काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो’ राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2020 पूरे भारत से आये 101 स्वैछिक रक्तदानी संगठनो को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में ब्लड फ्रेंड्स बलिया (साधना फाउंडेशन) के नाम से रक्तदान के लिए काम करने वाली संस्था के राजशेखर भी सम्मानित हुए।  बता दें कि खुद 23 बार स्वैछिक रक्तदान कर चुके राजशेखर की साधना फाउण्डेशन पिछले लगातार 4 वर्षाें से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता के लिए प्रयासरत है। संस्था द्वारा अब तक 11 से ज्यादा कैम्प कर 500 से ज्यादा रक्तदान कराया गया है। राजशेखर ने बताया कि हमारे संस्था के लोगों का प्रयास है कि आने वाले दिनों में ब्लड बैंक से ब्लड रिप्लेसमेन्ट फ्री हो जाये, ताकि मरीज के परिवार वाले को रक्त के लिए परेशान न होना पड़े। संस्था में मुख्य रूप से शहनवाज अख्तर, अनिल वर्मा, अभिषेक सिंह, जुनैद अख्तर, अभिषेक सोनी सहित 60 लोगो की टीम है। जो स्वेच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर रहे है। इसके साथ ही रक्तदान क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई भी लड़ते रहते है।  

भगवान श्रीकृष्ण के पुत्रों ने ऋषि-मुनियों का किया अपमान, श्राप से हुआ यदुवंशियों का विनाश

Image
ज्ञान यज्ञ महोत्सव में व्यास जी ने सुनाई भागवत कथा जनसंदेश न्यूज़ दुबहर/बलिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में हो रहे ज्ञान यज्ञ महोत्सव के दौरान शुक्रवार की देर शाम श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करते हुए श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज ने कहा कि अपना बुद्धि विवेक और आचरण शुद्ध करने के लिए सत्संग का सहारा लेना चाहिए। इसलिए जीवन में अगर समय मिले तो सत्संग में जरूर जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि आत्म कल्याण और प्रभु को पाने की इच्छा गृहस्थ आश्रम में रहकर भी किया जा सकता है। इसके लिए कोई जरूरी नहीं है कि व्यक्ति को वैराग्य धारण कर गेरूवा पहनकर दाढ़ी मूछ बढ़ाकर रहा जाए। अपना व्यवहार करते हुए अपनी संपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाते हुए भी प्रभु के कृपा का पात्र बना जा सकता है। मानव को हमेशा यह ख्याल रखना चाहिए की मानव को अपने मन वचन कर्म से किसी को आघात ना लगे। ऐसा व्यहार करना चाहिए, संतों का चरित्र यही सिखाता है।  उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों पर निवास करने से व्यक्ति पूर्णतया पवित्र हो जाता है। उसके मन बुद्धि विवेक में परिवर्तन आने लगता है और जिसके मन बुद्धि विवेक में परिवर्तन हो जाए उस

डीआईओएस की छापेमारी, दूसरे की जगह परीक्षा देता युवक और कम उम्र करके परीक्षा देती युवती को पकड़ाई

Image
(DEMO PIC) जनसंदेश न्यूज़ मीरगंज/जौनपुर। यूपी बोर्ड को हाईस्कूल परीक्षा मे डीआईओएस की टीम ने दो अलग-अलग स्कूलों में दो छात्र को पकड़ा है। कंचन बालिक इण्टर कालेज बधवा में दूसरी की जगह एक युवक परीक्षा देते हुए तथा जनता इण्टर कालेज चितांव की छात्रा उम्र कम करके हाईस्कुल की परीक्षा देते पकड़ी गयी।  हाईस्कूल विषय की प्रथम पाली मे हो रही परीक्षा मे किसी ने शिकायत किया था कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा बाजार मे दूसरे के स्थान पर कोई अन्य युवक परीक्षा दे रहा है। जिस पर डीआईओएस की टीम ने स्कूल मे चेकिंग किया तो जनता इण्टर कालेज चितांव का छात्र राज विश्वकर्मा की जगह उसका बडा भाई रोहित विश्वकर्मा परीक्षा देते पकड़ा गया। पकडे गये युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। वही जनता इण्टर कालेज चितांव मे छात्रा शिल्पा गौतम पकड़ी गयी। जो अपनी उम्र कम करके परीक्षा दे रही थी। डीआईओएस ने बताया की वह इण्टर पास थी। उसके बाद अपनी उम्र कम करके परीक्षा देते पकड़ी गयी।

निर्माणाधीन मकान के रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर मारपीट

Image
एक पक्ष के नौ लोग हुए घायल जनसंदेश न्यूज़ मछलीशहर/जौनपुर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम पहाड़पुर में शुक्रवार देर सायंकाल निर्माणाधीन मकान में रास्ता लेने को हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गये। घायलों को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी।  सूचना के मुताबिक ग्राम पहाडपुर में तीर्थराज सरोज के पक्ष के लोग मकान का निर्माण करा रहे है। तीर्थराज का अपने बहनोई अमरनाथ सरोज से रास्ते को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षो मे जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष के तीर्थराज (75) पुत्र गौरीशंकर, मुन्नीलाल (45) पुत्र तीर्थराज, चनरा देवी (65) पत्नी तीर्थराज, सरिता (35) पत्नी मुन्नीलाल, पंकज (07) पुत्र मुन्नीलाल, काजल (12) पुत्री मुन्नीलाल,  सरिता (25) पुत्री तीर्थराज, मीरा (34) पत्नी सुरेश और कृष्का (14) पुत्री श्यामबहादुर घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार और मुआइना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे देर रात किया गया। पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है।

दोस्तों मैं न विक्षिप्त हूं, न पागल और न बीमार! बेरोजगारी ने कर दिया है लाचार, इसलिए भीख मांगने को भी तैयार, सपा के पूर्व पार्षद......

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। लगातार बढ़ रही बेरोजगारी तथा सरकार की नीतियों को लेकर सपा के पूर्व पार्षद और पेशे से अधिकवक्ता रविकांत विश्वकर्मा ने विरोध का नया तरीका ढूंढ़ लिया। शनिवार की सुबह-सुबह वें संकट मोचन मंदिर पहुंचे और जहां भीख मांगने वालों की कतार लगी होती है, उनके बीच बैठ कर भीख मांगने लगे। उन्होंने कहा कि दोस्तों मैं न विक्षिप्त हूं, न पागल हूं और ना ही बीमार हूं। लेकिन सरकार की नीतियों के कारण लगातार बढ़ रही बेरोजगारी ने इतना चिंतिंत कर दिया हैकि वें अभी से भीख मांगने का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। शनिवार संकट मोचन मंदिर के पास सुबह 9 बजे पहुंचे सपा के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने मंदिर के पास भिखारियों के बीच बैठकर भीख मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से देश की युवा आबादी आत्महत्या करने को मजबूर है। किसान से लेकर नौजवान तक जिंदगी की जंग से जूझते हुए मौत का रास्ता चुन रहे है।  ऐसे में मैं पहले से ही भीख मांगने का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। क्योंकि मरने से अच्छा है कि अपनी आत्मा को मारकर भीख ही मांग लिया जाये। उन्होंने कहा कि हम आदतन भिखारी नह

प्रापर्टी की खातिर एक मां बन गई हत्यारन, प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट

Image
अखरी में मिली अज्ञात बच्चे की शव का पुलिस ने किया खुलासा जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। बीते दिनों भेलुपुर थाना क्षेत्र के अमरा अखरी पास गढ्ढे में मिले अज्ञात बच्चे की शव का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस संबंध में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला मृतक की मां है, जो कि प्रापर्टी की खातिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर उसे फेंक दिया। पुलिस ने इस संबंध में खून से सने पांच ईट, एक चाकू तथा महिला और उसके प्रेमी की खून से सने कपड़े बरामद किये।  बता दें कि बीते दिनों अमरा अखरी के पास एक अज्ञात बच्चे का शव पाया गया। घटना के संबंध में पुलिस पिछले कई दिनों छानबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच शनिवार को पुलिस मुखबिर की सूचना पर मडुआडीह हनुमान मंदिर के सामने से एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास मोदनवाल उर्फ रसद निवासी खरौझा इलिया और शांति देवी निवासी बजरडीहा, भेलुपुर बताया।  पूछताछ में युवक की हत्या की बात स्वीकार करते हुए अभियुक्त विकास ने बताया कि जिस मृतक बच्चे का शव पाया गया। उसका नाम गौरव बिंद है। जो कि शांति देवी का पुत

सोनभद्र में खदान में रेस्क्यू जारी, गायब पांच मजदूरों में एक का शव बरामद

Image
जनसंदेश न्यूज़ सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बील्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के एक खदान में शुक्रवार को हुए हादसे में बचाव कार्य अभी जारी है। खदान धसकने से कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए थे। जहां तत्काल राहत बचाव चालू कर तीन मजदूरों को निकाल लिया गया था, लेकिन शेष मजदूर अंदर ही दब गए थे। जिसमें एक का शव शनिवार की सुबह निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार अभी भी चार लोग गायब है। जिनकी तलाश के रेस्क्यू जारी है। खदान के मलबे से निकाले गए मजदूर की पहचान सुरेन्द्र के रूप में हुई है। शुक्रवार को हादसे के बाद से ही तीन पोकलेन मशीन लगाकर भसके हुए पत्थर को हटाने कार्य किया जा रहा है। रात में राहत बचाव कार्य मे परेशानी हुई। शनिवार की सुबह सात बजे एक मजदूर का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त सुरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार खनन हादसे में पांच लोग में एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर शव बाहर निकाल लिया गया है। बाकी चार लोग गायब है। जिनकी तलाश जारी है उन्हे भी जल्द ही खोज लिया जाएगा।  

मोदी-मोदी से गूंज उठा प्रयागराज, पैर छूने को झुकी दिव्यांग महिला तो पीएम ने कुछ अंदाज में किया अभिवादन

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे तो उनका हवाई अड्डे से लेकर परेड ग्राउंड पर स्थापित मंच पर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। मौजूद हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीर्थों के राज प्रयागराज में आकर उन्हें एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है। पिछले साल जब वह प्रयागराज आने का सौभाग्य मिला था तो कुंभ में इसी परेड ग्राउंड में सफाई कर्मियों का सम्मान करने का मौका मिला। लोगों की वजह से कुंभ को विश्व में सबसे ज्यादा महत्त्व मिलने के साथ ही सफाई का संदेश मिला, जो एक अभूतपूर्व बेमिसाल बनकर दुनिया के सामने प्रकट हुई।  मोदी- मोदी के नारे से गूंज उठा प्रयागराज मंच पर मौजूद सीएम योगी आदित्य नाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री अनिल राजभर, केन्द्रीय मंत्री भुन्वर चंद्र गहलोत, केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पुष्प और माल्यार्पण कर किया स्वागत। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पीएम नरेन्द्र मोदी दिव्यांगो से मिलकर उनका हालचाल जाना और साथ