घर से खेत की सिचांई करने निकला व्यक्ति नहीं हुआ वापस, परिजनों में मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
मड़िहान/मीरजापुर। थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति घर से खेत की सिंचाई करने हेतु निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुँच तो अगले दिन परिजनों में कोहराम मच गया। 
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम लगभग 8 बजे पटेहरा गांव निवासी महेन्द्र कोल पुत्र हीरामणि उम्र 32 वर्ष अपने साथी कल्लू कोल के साथ खेत पर गया हुआ था। जहां शिवसागर बंधी से उक्त व्यक्ति पम्प लगाकर धान की रोपाई कर रहा था उसी बन्धी में ठेकेदार द्वारा मछली पालन कराया गया है। देर रात बंधी में महेंद्र व उसका साथी कल्लू गया था जिसमें कल्लू बाहर लौटकर आ गया किन्तु महेन्द्र नहीं आया तो अगले दिन शुक्रवार सुबह साथी कल्लू ने घटना की जानकारी महेंद्र के घर पहुँचकर दिया। 
जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ गांव के सैकड़ों लोग उक्त बन्धी पर पहुँचकर देखा तो बन्धी के पास महेन्द्र का कपड़ा मिला लेकिन महेन्द्र नहीं मिला जिसकी सूचना पटेहरा चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव को दिया गया। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी द्वारा साथी कल्लू को चौकी ले जाकर पूछताछ किया जा रहा है। साथी द्वारा बताया जा रहा है कि रात में महेन्द्र व हम बन्धी में कूदे हुये थे उसी समय ठेकेदार नाव से आया जिसे देख हम दोनों अलग-अलग दिशा में भागने लगे जिसमें हम तो भागकर आ गये लेकिन महेन्द्र कहा गया इसकी जानकारी मुझे नहीं है। 
समाचार लिखे जाने तक मड़िहान थाना प्रभारी राजकुमार सिंह व चौकी प्रभारी पटेहरा धर्मनारायण भार्गव घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटे हुये थे व उच्चाधिकारियों को सूचित कर गोताखोर बुलाया गया है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मछली ठेकेदार द्वारा महेन्द्र की  मारपीट कर हत्या कर दिया गया है। बताया जाता है कि घटना के बाद से मछली ठेकेदार मौके से फरार हो गया है जिसे बार-बार बुलाने के बावजूद घटना स्थल पर नहीं पहुँचा। शाम तक युवक के नही मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।


बवाल की आशंका देख मौके पर पहुँची भारी संख्या में पुलिस व पीएसी
देर शाम तक युवक के न मिलने पर परिजनों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये और मछली ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। हालांकि मछली ठेकेदार मौके पर नहीं पहुँच सका। वही बवाल की आशंका देखते हुये मौके पर क्षेत्राधिकारी  लालगंज भानू प्रकाश थाना व मड़िहान थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के अलावा जिले के अन्य थाना व कई पुलिस चौकी के प्रभारी व एक प्लाटून पीएसी को बुला लिया गया है। शाम 6 बजे तक विन्ध्यांचल से गोताखोर बुलाकर खोजबीन की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार