चंदौली के इस ब्लाक में कोरोना का कहर, जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजीटिव
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का आक्रमण लगातार जारी है। वायरस के संक्रमण का फैलाव तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है। वायरस कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से अपना पांव फैला रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है।
गुरुवार को आए रिपोर्ट में क्षेत्र के तियरी गाँव की निवासिनी व 40 वर्षीय जिला पंचायत अध्यक्ष की रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गयी। वहीं 36 वर्षीय पूर्व ब्लाक प्रमुख भी संक्रमित हो गये इनके अलावा तियरी के ही क्रमशः 16-34 -32 व 26 वर्षीय युवक भी कोरोना पाजिटिव हो गये। साथ ही सैदूपुर में भी 50 वर्षीय ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गये। वहीं विकास क्षेत्र के ही उदयपुरा गाँव की 16 वर्षीय बालिका व 7 वर्षीय बालक के अलावा 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। एक साथ क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। मेडिकल टीम अब सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है।