चंदौली के इस ब्लाक में घोटाले को लेकर धरने पर बैठें सपा के राष्ट्रीय सचिव, बोले, बिना कमीशन कोई काम नहीं

बिना कमीशन नहीं हो रहा कोई भी सरकारी कामः मनोज 


उपकरणों की खरीद में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी का लगाया आरोप

जनसंदेश न्यूज़
सैयदराजा/चंदौली। जनपद में थर्मल स्कैनर व आक्सीमीटर खरीद में घपला-घौटाला के आरोप के साथ गुरुवार को दूसरे दिन सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू, जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर समेत बरहनी ब्लाक पर धरनारत रहे। इस दौरान बीडीओ एमपी चौबे ने पूर्व विधायक को समझाने व मनाने का प्रयास किया और तर्क दिया कि आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर की खरीद ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी स्तर पर की गयी है, ब्लाक मुख्यालय से इसका कोई वास्ता-सरोकार नहीं है। इस पर पूर्व विधायक ने पलटवार करते हुए ग्राम प्रधानों की बात को बीडीओ से समझ रखी और बताया कि उन्हें उपकरण एडीओ पंचायत की ओर से मुहैया कराया गया है।
इसके बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू बीडीओ कार्यालय से उठकर अपने साथियों संग धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि इन उपकरणों की खरीद पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। भाजपा सरकार में गांवों तक सोलर लाइट, टाइल्स आदि सामान की खरीद पर बड़े पैमाने पर कमीशन लिए गए हैं। इस सरकार में बिना कमीशन के कोई भी काम आगे नहीं बढ़ पाया अंत में उन्होंने थर्मल स्कैनर व आक्सीमीटर को चोरी का उपकरण करार दिया। 



कहा कि यदि इन उपकरणों की खरीद हुई तो इनके बिल बाउचर कहा हैं? किस दर पर उनकी खरीद की गई है उसे पटल पर रखा जाए?यहां के नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि अफसरों का बचाव कर रहे हैं। जिला प्रशासन अब तक यह बता नहीं पाया कि किन बिंदुओं पर और कहां तक जांच प्रक्रिया मुकम्मल हो सकी है। ऐसा लगता है यहां के नेता व अफसरों ने आपदा को अवसर बनाने का प्लेटफार्म ढूंढ लिया और जमकर धन-उगाही करने में लगे हैं। 
चेताया कि जब तक जिला प्रशासन उपकरणों की खरीद से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर विधानसभा इकाई अध्यक्ष रामजन्म यादव, योगेंद्र यादव चकरू, दिलीप पासवान, अशोक त्रिपाठी छोटू, नफीस अहमद गुड्डू, अंगद यादव आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार