Posts

Showing posts from June, 2020

मास्क लगा कर महिला की आबरू लूटने का असफल प्रयास, मुकदमा दर्ज

Image
जनसंदेश न्यूज़ मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा की एक महिला का आरोप है कि दो लोग मास्क लगा कर उसके घर में घुस आए और उसके साथ दुराचार का असफल प्रयास किए तथा कपउे़ फाड़ डाले। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी एक महिला परिवार के साथ भाडे के कमरे में रहती है। महिला का आरोप है कि रात के समय उसके दरवाजे को खट खटाया गया। वह पूछी कौन है बोला गया कि उसका पडोसी हूँ। वह दरवाजा खोली तो दो लोग मास्क लगए हुए ऊसके घर में घुस कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे तथा कपड़े फाड दिए। दुराचार का असफल प्रयास किए। शोर मचाने पर दोनों का मास्क खुल गया तो वह पहचान गयी। उसे धमकी देते हुए दोनों भाग गए।  महिला का कहना है कि उसकी इज्ज़त किसी तरह बची। महिला की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम गढचम्पा निवासी शाकिर अली पुत्र आबिद अली और शहजाद पुत्र आबाद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला का आरोप अभी तक जांच में संदिग्ध पाया गया है।

दलित युवती का अश्लील वीडीओ बनाकर शादी रोकने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

Image
जनसंदेश न्यूज़ मऊआइमा/प्रयागराज। एक दलित युवती का अश्लील वीडीओ बना कर पहले ब्लैक मेल किया गया। फिर वीडीओ देखा कर शादी रोकने की धमकी दी गयी। पुलिस ने एक के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम खानदेव का सराय निवासी एक दलित का आरोप है कि उसके पास पड़ोसी मोबाइल के बहाने आया और दलित की बहन बेटियों को गलत बताने लगा। आरोप है कि मना करने पर वह उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो दिखाकर कहने लगा कि शादी नहीं होने दूंगा। दलित की तहरीर पर पुलिस ने बबलू पाल पुत्र मंगरु पाल के खिलाफ एस सी, एसटी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

अखिलेश यादव के आवाह्न पर सपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर बांटी पर्ची

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को सपा के युवा नेता जीशान अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में धूम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उनको पर्ची का वितरण किया।  इस दौरान युवा नेता ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार देश और विदेश दोनों मोर्चें पर पूरी तरह से फेल है। एक तरफ चीन लगातार हमारे क्षेत्रों का अतिक्रमण कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसको देखते हुए सपा मुखिया के आवाह्न पर हम लोग लोगों को जागरूक करते हुए उनकी समस्याएं सुन रहे है और उसको दूर करने का प्रयास कर रहे है।  कार्यकर्ता शहर के ग्रामीण क्षेत्र सिंहपुर, रमरेपुर व सारनाथ क्षेत्र में आह्वान पत्र का वितरण किया गया व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर रजत श्रीवास्तव, आलम शेख, गुफरान बाबा, प्रशांत चौबे, नदीम रजा, गौरव जायसवाल, मोहम्मद सैफ, आकिब खान, सूरज यादव, मोहम्मद आदिल, हिमांशु रावत, सुफियान अंसारी, आसिफ भारत व अन्य मौजूद रहे। 

बनारस के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह तीसरी बार बने मुंबई के एडिशनल सॉलिसीटर जनरल

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। बॉम्बे हाईकोर्ट के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह को लगातार तीसरी बार एडिशनल सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) नियुक्ति किया गया है। यह उपलब्धि हासिल करनेवाले श्री सिंह हाईकोर्ट के पहले वकील हैं। 30 जून 2020 को बतौर एएसजी श्री सिंह का दूसरा कार्यकाल पूरा हो रहा था। देश के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में काम करने वाली नियुक्ति कमेटी ने फिर से एएसजी के रुप में श्री सिंह की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी हैं। एएसजी मुख्य रुप से हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखते हैं।   एएसजी से पहले श्री सिंह बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा के चेयरमैन भी रह चुके हैं। मूल रुप से वाराणसी के मानी गांव (पिंडरा) निवासी अनिल सिंह की ख्याति कानूनविद के साथ एक संवेदनशील व्यक्ति के तौर पर है। बतौर एएसजी उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर व गोविंद पानसरे, रेरा कानून की वैधता, यस व पीएमसी बैंक (राकेश वधावन) न्यायाधीश लोया, साल 2008 का मालेगांव बम धमाका, मैगी प्रतिबंध, शीना बोरा हत्याकांड, सोहराबुद्दीन मुठभेड़ केस, बुलेट ट्रेन,कोस्टल रोड व मेट्रो ट्रेन से संबंधित मामलों में केन्द्र सरकार

चंदौली का यह ब्लाक कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित, लगातार बढ़ रहे मरीज, आज फिर दो गांव बने हॉट स्पॉट

Image
जनसंदेश न्यूज़ शहाबगंज/चंदौली। विकास क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। सोमवार को राममाड़ो गांव में मुंबई से आए पति-पत्नी व बेटी कोरोना पॉज़िटिव मिले ही थे कि मंगलवार को क्षेत्र के अमांव व सिहर गाँव में भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आ गयी। कोरोना पॉज़िटिव मरीज की सूचना मिलते ही शहाबगंज थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय अमांव गाँव में पहुंचकर गाँव को सील कर दिया। वहीं सिहर गाँव को भी इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने सील करते हुए ग्रामीणों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी।  स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए वाराणसी ले गयी। अमांव निवासी 32 वर्षीय युवक अपने परिवार के साथ  24 जून को मुंबई से वाराणसी आया उसके बाद निजी साधन से मग़लसराय से चकिया आया। जहां जिला संयुक्त चिकित्सालय में थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद अपने ससुराल कुसही (शिकारगंज) चला गया। युवक 26 जून को अपने गाँव अमांव आ गया। युवक की पत्नी व 4 वर्षीय पुत्र अभी कुसही में ही है। वहीं 38 वर्षीय सिहर निवासी युवक फरीदाबाद से 27 जून को गाँव

शाहनवाज आलम के गिरफ्तारी का विरोध करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, रिहा

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी का विरोध करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी कांग्रेस ने इस कार्रवाई को गैरकानूनी और अति निंदनीय बताया है। हालांकि शाम चार बजे सभी को पुलिस ने रिहा कर दिया।   इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार दमन का चक्र चला रही है। आये दिन पुलिस के दम पर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम की देर रात गिरफ़्तारी अवैध, अलोकतांत्रिक और निंदनीय है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सरकार यूपी पुलिस को दमन का औज़ार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं। यह पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और अलोकतांत्रिक है। कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने इस पुलिसिया राज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह योगी आदित्यनाथ की सरकार का राजनीतिक द्वेषपूर्ण और कायरता भरा कदम है।  सरकार विपक्ष की आवाज़ की द

शहाबगंज के युवक की झांसी मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति से लोगों में हर्ष

Image
जनसंदेश न्यूज़ शहाबगंज/चंदौली। स्थानीय कस्बा मिवासी युवक डॉ रजनीश कुमार श्रीवास्तव की महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी के ट्रामा सेंटर में नियुक्ति होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। साधारण परिवार का युवक रजनीश महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी से ही एमबीबीएस की डिग्री इसी सत्र में हासिल की है। युवक के बड़े भाई राजेश श्रीवास्तव, मटरू श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवास्तव ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। वहीं कस्बा के मनोज जायसवाल, केशरीनंदन जायसवाल, निक्की जायसवाल, शुभम जायसवाल, विवेक (चारू) जायसवाल, महमूद आलम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि युवक के ट्रामा सेंटर झांसी में नियुक्ति होने से क्षेत्र के लोगों का सम्मान बढ़ेगा।    

योगी जी, योजनाओं में भ्रष्टाचार से हो रहा किसानों का शोषण, जांच हुई तो उजागर होगा करोड़ों का घोटाला!

Image
धन हड़पने की लालच में कार्यक्रम को कागजों में किया पूरा जनसंदेश न्यूज  गाजीपुर। कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की खुशहाली के लिए जिले में सरकार द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में हर साल पांच से दस करोड़ रुपये आता है। कृषि यंत्रों पर अनुदान, बीज वितरण, प्रदर्शन, प्रशिक्षण, किसान मेला के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है लेकिन इन योजनाओं का संचालन हकीकत से परे है। योजनाओं की गहनता से जांच की जाए तो करोड़ों का घोटाला सामने आएगा।  भाजपा के वरिष्ठ नेता और जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने सीएम योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जानकारी दी कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आत्मा योजना में करोड़ों रुपये जिले को मिलता है। इन पैसों का भुगतान संबंधित लिपिक द्वारा व्यक्ति विशेष के एकाउंटेंड में किया जा रहा है। जिले में कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी किसानों की समस्याओं को लेकर सजग नहीं है। सरकार ने विभाग को लाखों रुपये की धनराशि भी मुहैया कराया था। लेकिन जिम्मेदारों ने धन हड़पने की लालच में कार्यक्रम को कागजों में ही पूरा करा दि

कोरोना संकट को देखते हुए अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी, ऑड-इवेन फार्मूले पर खुलेंगी दुकानें

Image
गुरुवार शुक्रवार दो दिन बंद रहेगा बाजार  सेनेटाइज मास्क ग्लब्स दुकान पर रखना अनिवार्य  जनसंदेश न्यूज़ शाहगंज/जौनपुर। नगर क्षेत्र में कोविड 19 के विस्फोट के बाद जागरूकता के मद्देनजर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। आनलॉक टू व एक ही परिवार के छह लोगों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा उपाय हेतु विचार विमर्श किया गया।  तय किया गया कि आगामी साप्ताहिक बंदी गुरुवार के साथ शुक्रवार को भी बाजार बंद रहेगा। 48 घंटे की बंदी में नपा द्वारा पूरे नगर को सेनेटाइज किया जायेगा। वहीं आड इवेन के तहत दुकानें खुलेगीं। मेनरोड समेत नगर की सभी बाये तरफ की दुकानें शनिवार को बंद रहेगा। अगले दिन दूसरी पटरी की दुकानें खुलेगा। वहीं दुकानदारों को मास्क सेनेटाइजर व ग्लब्स लगाना अनिवार्य हो गया है। पुलिस समेत नपा भी जुर्माना वसूल चालान करेगा।  इस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे, चिकित्सा अधीक्षक डा उमाकांत सांयाल, कोतवाली निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, नपा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजदेव यादव, एसआई सितलू राम महेश सिंह लव कुमार शुक्ला मंशाराम

बनारस में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, शहरों को वनाच्छादित बनाने का लक्ष्य

Image
शहरों को वनाच्छादित बनाना चाहता है वन विभाग: एनपी सिंह वीरेंद्र पांडेय सारनाथ। वन विभाग शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष 15 लाख पौधरोपण लगाने का लक्ष्य रखा है। जबकि सरकार की मंशा सिर्फ शहरी क्षेत्रों को ही वनाच्छादित करने की है। नर्सरियों में पौध तैयार हो चुके हैं। काशी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि 39 जीटीसी की 90 हेक्टेअर जमीन के साथ सारनाथ जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान की लगभग डेढ़ हेक्टेअर व शहर की अनेक कालोनियों में चार हेक्टेअर जमीन पर पौधरोपण की तैयारी की गई है। इस वर्ष वन विभाग शहरों को वनाच्छादित बनाना चाहता है। शहरी क्षेत्र में वन विभाग नगर निगम के साथ मिलकर पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करता है। उन्होंने बताया कि काशी वन रेंज के साथ वाराणसी, बाबतपुर रेंज में 10 लाख से अधिक पौधे तैयार हैं। चौबेपुर के गौरा उपरवार, मोहाव, डुबकियां, सारनाथ नर्सरी में नीम, पाकड़, अमरूद, पीपल, बरगद, अनार, शीशम, छितवन, सागौन, मौलश्री आदि पौधे रोपण के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि सारनाथ स्थित शिव मंदिर के पास महाबोधि महिला महाविद्यालय की तीन हेक्टेअर जमीन पर लगभग 30 हजार पौधे लगाने क

चकिया पोखरे से बरामद हुए शव के परिजनों ने किया हंगामा, इन तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

Image
मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज सोमवार को चकिया पोखरे से मिला वार्ड नंबर तीन निवासी गौतम का शव जनसंदेश न्यूज़ चकिया/चंदौली। नगर के मां काली मंदिर पोखरे से सोमवार की दोपहर बरामद हुए वार्ड नंबर तीन इंदिरानगर निवासी गौतम सोनकर का शव मंगलवार को कोतवाली पहुंचते ही परिजन सहित अन्य लोग आक्रोशित हो उठे। इस दौरान कोतवाली के सामने भारी संख्या में जमा हुई भीड़ हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। कोविड-19 संकट के बीच भारी संख्या में एक जगह जुटी लोगों की भीड़ से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। अंततः एसडीएम सिपू गिरी के पहुंचने पर जब आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तब जाकर लोग शांत हुए।  ज्ञातव्य हो कि सोमवार की दोपहर मां काली मंदिर परिसर स्थित पोखरे में औंधे मुंह एक लाश उतराई मिलने से सनसनी मच गई थी। देर शाम उसकी पहचान वार्ड नंबर तीन इंदिरानगर निवासी गौतम सोनकर के रूप में हुई। जो बड़ी सब्जी मंडी में प्रेमी सोनकर के आढ़त पर काम करता था। रविवार से ही वह घर से गायब था। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली में देकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

ननद के प्रेमी पर भाभी का आया दिल, दोनों की बीच बढ़ी नजदीकियां तो भाभी-प्रेमी ने मिलकर...

Image
भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर ननद को उतारा मौत के घाट पूर्णेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा  जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। यूपी के सिध्दार्थनगर स्थित पूर्णेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में क्षत-विक्षत हालत में पाये गये युवती की हत्या के मामले से राज का पर्दा उठ गया है। पुलिस ने हत्या के मामले में युवती की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। दोनों ने साजिश के तहत महाविद्यालय में बुलाकर युवती की हत्या कर दी थी।  सिध्दार्थनगर जिले के एगडेंगवा गांव निवासी बिंजल का गांव के ही अब्दुल के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों को मिलाने में बिंजल की भाभी काफी मदद करती थी। इसी दौरान मेल मिलाप बढ़ने से बिंजल की भाभी का दिल भी अब्दुल पर आ गया और दोनों के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गये। जिसका पता जब बिंजल को चला तो उसने इसका विरोध किया।  जिसके बाद भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके हत्या की साजिश रची।  हत्याकांड का खुलासा करते हुए बिंजल की भाभी और उसके प्रेमी अब्दुल ने बताया कि प्लान के तहत 25 जून को भाभी ने बिंजल को बताया कि अब्दुल उसका इंतजार दूसरे गांव स्थित पूर्णेश्वर आदर्श संस्कृत महाविद्य

अब भक्तों के पास स्पीड पोस्ट से जाएगा बाबा का प्रसाद, जल्द ही डाक टिकट भी होगा जारी

Image
प्रधान डाकघर विश्वेश्वरगंज कार्यालय सभागार में कमिश्नर ने दीप जलाकर किया शुभारंभ श्री काशी विश्वनाथ जी का विशेष डाक टिकट भी शीघ्र जारी किया जाएगा: दीपक अग्रवाल इनवेलप में सील प्रसाद के डिब्बे से किसी प्रकार के छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं होगी: प्रणव कुमार जितेन्द्र श्रीवास्तव वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विश्वेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर कार्यालय सभागार में मंगलवार को एक ऐसे कार्यक्रम का दीप जलाकर विधिवत शुभारंभ किया, जिसके जरिए श्री काशी विश्वनाथ जी का प्रसाद देश के दूरस्थ स्थानों पर रह रहे उनके भक्तों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। जी हां, अब बाबा का प्रसाद अब स्पीड पोस्ट के जरिए सीधे उनके भक्तों के घर तक पहुंचेगा। यह व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होगी।  बताते चलें कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन आदि की वजह से बाबा के भक्तों को आने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में सावन से ठीक पहले शुरू की गयी यह योजना भक्तों के लिए बड़ी सौगात होगी। भक्तों तक पूरी शुद्धता के साथ प्रसाद पहुंचाने के लिए यह डिब्बा बंद होगा। साथ ही टेंपर प्रूफ इनवेलप में भी पैक होगा। प्रसाद में श

गाजीपुर में आज मिले कोरोना के इतने नए पॉजीटिव मरीज, संख्या पहुंची 333

Image
पिछले तीन पखवाड़े में अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, मचा हड़कंप जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार को दो महिलाओं सहित पांच और कोरोना के मरीज मिले हैं। इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 292 स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हो गई है।  डिप्टी सीएमओ डॉ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को आई 135 की रिपोर्ट में पांच लोग कोरोना पाज़िटिव मिले। जो कासिमाबाद क्षेत्र के निवासी हैं। इसमें दो महिलाएं शामिल हैं। जिन्हें शम्मे गौसिया हास्पिटल सहेड़ी भेजा जा रहा है। इनका सैम्पलिंग 26 जून को हुआ था।वही 292 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। अब तक 8450 से अधिक सैंम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।  उधर ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग गांवों में संक्रमित मिलने से प्रशासन की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। पुलिस बल को प्रत्येक गांव में तैनात करना पड़ रहा है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने अपने पूरे संसाधन झोंकने शुरू कर दिए है। ता

चकिया के इस गांव में बारिश में मोबाइल से बात कर रहा था युवक, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत

Image
जनसंदेश न्यूज़ चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट आ गया। आनन-फानन में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  प्राप्त सूचना के मुताबिक चकिया कोतवाली के शिकारगंज के बलिया खुर्द के प्रकाश यादव के (15) पुत्र विकास यादव अपनी भैंस को लेकर सीवान में चराने गया हुआ था। इसी बीच तेज बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए वह पास के मड़ई में चला गया। जहां वह किसी से मोबाइल से बात करने लगा। इसी बीच तेज आवाज के साथ गिरे आकाशीय बिजली ने उसे अपने चपेट में ले लिया। इसी सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल चकिया लेकर आये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शिकारगंज के चौधरी चरण सिंह इण्टरमीडिएट कालेज में 9वीं का छात्र था। 

भारतीय महिलाएं चीन के सामानों उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प, बनेंगी आत्मनिर्भर

Image
प्रधानमंत्री के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प आम लोगों को भी चीन के सामानों को उपयोग करने से रोकें जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। हमें चीनी सामान का बहिष्कार अवश्य करना चाहिए इसके लिए हमें यह प्रण लेना होगा कि भविष्य में हम चीनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे तथा दूसरे लोगों को भी चीनी सामानों का उपयोग नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। आज विश्व में जो स्थिति बनी हुई है इसका कारण चीन ही तो है जिसकी वजह से पूरा देश वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। इसे चीन की लापरवाही कहिए या साजिश जिसके वजह से पूरी दुनिया कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है। भारत की जनता ने चीनी सामान के बहिष्कार के लिए जो अभियान चला रखा है, उसमें हमें अपना पूरा सहयोग देना चाहिए।   चीन लगातार भारत के सामने बाधाएं खड़ी कर रहा है। चीनी सामानों के वजह से भारत भारत में बहुत से लोगों के काम धंधे चौपट हो गए हैं चीन लगातार हमारी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचा रहा है। सार्थक सेवा की अध्यक्ष पूजा गिरी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए भविष्य में कार्य करने चाहिए और

बेसिक विभाग से बैक डेट में अनुमोदन लेकर नौकरी हथियाने के प्रयास में थे तीन शिक्षक, उपसचिव ने मांगी सत्यापन रिपोर्ट, मचा हड़कंप

Image
निवर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी का बना फर्जी हस्ताक्षर  समाज कल्याण से शिक्षकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा  जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग से संचालित प्राइमरी विद्यालय में तैनात तीन शिक्षकों पर फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हथियाने के प्रयास का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े में बेसिक विभाग से गलत तरीके से बैक डेट में अनुमोदन लेकर वेतन भुगतान का प्रयास किया जा रहा था। समाज कल्याण उप सचिव ने संबंधित विभाग से सत्यापन कर रिपोर्ट मांगा है। समाज कल्याण विभाग से अनुदानित 59 हरिजन प्रा. विद्यालयों में लगभग 240 शिक्षक कार्यरत है। विभाग में कार्यरत तीन शिक्षक सतीश यादव, रितेश कुमार यादव तथा भानु प्रसाद गुप्ता ने बेसिक विभाग की फर्जी अनुमोदन पत्र की कॉपी अपने प्रमाण पत्रों के साथ लगाई थी। वेतन भुगतान को लेकर समाज कल्याण के  उपसचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कुछ महीने पूर्व जवाब मांगा था। सोमवार को बेसिक ने प्रमाण पत्रों की जांच कराया और कागजात फर्जी बताकर संबंधित  विभाग को रिपोर्ट भेजने के साथ ही कार्रवाई करने को कहा है।  बता दें कि समाज कल्याण से संचालित नोनहरा स्थित प्राइमरी पाठशाला

नवंबर माह तक गरीबों को मुफ्त में मिलेगा पांच किलो चावल/गेहूं व 1 किलो दाल, पढ़िए पीएम के संबोधन की प्रमुख बातें......

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। भारत और चाइना के बीच चल रहे गतिरोध और कोरोना के बढ़ते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम अपना संबोधन दिया। इस दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम के राष्ट्र के नाम संबोधन की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं.... मौसम में परिवर्तन को देखते हुए सभी देशवासी अपना ध्यान रखें। दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत कोरोना से मौतों के मामले में संभली स्थिति में है। जो समय पर उठाये गये कदमों से ऐसा संभव हुआ है।  अनलॉक के बाद लापरवाही काफी बढ़ गई है। ज्यादा सतर्कता के समय लापरवाही बढ़ना बहुत ही चिंता का विषय है।  जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है, हमें उन्हें टोकना, रोकना और समझाना होगा।  भारत में भी स्थानीय प्रशासन को सख्ती के साथ निपटना होगा।  गांव का प्रधान हो या देश प्रधानमंत्री कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है।  समय और संवेदनशीलता से फैसला लेने से कई खतरों के नुकसान को दूर करने की संभावना कई गुना तक कम हो जाती है।  तीन महीने में 20 करोड़ गरीबों के खाते में 31 हजार करोड़ जमा कराये।  नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ जमा हुए है।  गांवों में श्रमिकों को

बीएचयू में कम्युनिस्टों के प्रवेश पर रोक! विहिसे ने गेट पर चस्पा किया पोस्टर

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। विश्व हिंदू सेना ने चेतावनी के बाद आगे कार्रवाई करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बोर्ड पर कालिख पोतकर कम्युनिस्ट शब्द का विरोध किया है। इसके साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सभी गेट पर पोस्टर चस्पा किये हैं जिसपर बीएचयू में कम्युनिस्टों के प्रवेश न करने की बात कही गई है। इन दोनों घटना से शहर में हड़कंप मच गया है।  आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही विश्व हिंदू सेना ने कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पर पोस्टर के माध्यम से कम्युनिस्ट पार्टी से कम्युनिस्ट शब्द हटाने की चेतावनी देते हुए उनके कार्यकर्ताओं से कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर किसी और पार्टी में जाने या भारत छोड़ने की बात कही थी। पोस्टर में कम्युनिस्ट शब्द से चीन व माओ की बू आने की बात कही गई थी। हालांकि इस संदर्भ में विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल लगातार बन्द जा रहा है। फिलहाल इसपर विश्व हिंदू सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विश्व हिंदू सेना ने कम्युनिस्ट शब्द हटाने और कम्युनिस्टों को देश छोड़ने को लेकर मुहिम छेड़ रखी है।

शादी में शामिल होने जा रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत चार गंभीर 

Image
जनसंदेश न्यूज़ सैयदराजा/चंदौली। क्षेत्र के लोकमनपुर गांव के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर घायलों 108 द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक ही हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।  जानकारी के अनुसार अलीनगर क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी राजनाथ (30) अपने पत्नी मीना (25) व दो बच्चे अर्पिता (5) पुष्पा (10) के साथ रिश्तेदारी में जमनियां शादी में शरीक होने जा रहे थे। जैसे ही लोकमनपुर गांव के समीप पहुंचे की पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे चारों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीण ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल संतोष राय ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के चिकित्सकों ने मीना की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं बाकी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चीन पर डिजीटल स्ट्राइक के बाद आज शाम 4 बजे पीएम का राष्ट्र को संबोधन, किस मुद्दे पर करेंगे बात?

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते संकट और चीन (China) के साथ चल रही खिंचातानी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम चार बजे देश को संबोधित करने वाले है। कोरोना संकट के बाद से प्रधानमंत्री मोदी कई बार देश को संबोधित कर चुके है, लेकिन चीन के साथ बढ़े तनाव के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करने आ रहे है, ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही है।  मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री ने चीन के खिलाफ डिजीटल स्ट्राइक (Digital strike) करते हुए 59 चाइनीज ऐप को भारत में प्रतिबंधित कर दिया। इसी बीच देर शाम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार की शाम चार बजे देश को संबोधित करने की सूचना मिली। जिसको लेकर अटकलें तेज हो गई है कि क्या प्रधानमंत्री चीन के खिलाफ कोई बड़ा फैसला ले सकते है। दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी इसको ट्वीट (Tweet) करते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया और देशवासियों को पीएम के संबोधन को सुनने की अपील की है।  देश में कोरोना के केस 5.5 लाख से भी अधिक हो गये है, जिसको देखते हुए यह कयास लगाये जा रहा

बलिया में एक ही मोहल्ले में नौ पॉजीटिव केस सहित कुल 10 लोग मिले संक्रमित

Image
जनसंदेश न्यूज़ बलिया। जिले में मंगलवार को 10 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। इससे यहां कुल मरीजों की संख्या 122 हो गई है। जिले में अब तक कुल 112 पॉजिटिव केस थे। इसमें से 75 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में नगर के ओक्डेनगंज चौकी के बगल में स्थित लक्ष्मी मार्केट में 9 तथा नगरा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

मछली के अवैध धंधे में मुख्तार गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,मुख्तार अंसारी का था जमानतदार, मछली मंडी में करता था वसूली 

Image
  प्रतिबंधित मछली की बड़े पैमाने पर करते थे सलीम और उसके साथी  गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, जिलाधिकारी ने गठित की थी टीम  रवि प्रकाश सिंह/ डॉ. आनंद मिश्र  वाराणसी। कैंट थाने की पुलिस ने नदेसर क्षेत्र निवासी मछली के बड़े कारोबारी मोहम्मद सलीम और उसके दो सहयोगी राजेश व आनंद को गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग चार लाख रुपये से ज्यादा कीमत की प्रतिबंधित मछली, अंडे समेत अन्य सामान बरामद हुआ। सलीम मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य बताया जाता है और मछली मंडियों में जबरन वसूली भी करता था। पुलिस की मानें तो 20 साल पहले हुए एक हत्या में नामजद मुख्तार अंसारी का ये जमानतदार था। गिरफ्तार आरोपितों को थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी थी। इस कार्रवाई में एएसपी प्रभाकर चौधरी, सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक, सीओ चेतगंज अनिल कुमार सहित अन्य कई थाने के प्रभारियों समेत मत्स्य विभाग व राजस्व विभाग की टीम रही। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सलीम अवैध तरीके से मछलियों की प्रतिबंधित प्रजातियों का व्यापार करता है। मछली मंडियों से सलीम वसूली भी करता है। मछली व्यवसाई मोहम्मद सलीम के छावनी के बंगला नंबर 51 स्थित ठ

अधेड़ की गोली मारकर हत्या,सीसीटीवी में दिखी हरकत, बाइक सवार थे बदमाश

Image
ravi prakash singh / pyarelal   चिरईगांव। वाराणसी चौबेपुर थानांतर्गत कमौली गांव में नहर पुलिया के पास सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस की मानें तो गोली सिर में मारी गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक वृद्ध गिरा पड़ा है और उसके सिर से खून का रिसाव जारी था। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी, एसपीआरए और सीओ पिंडरा मौके पर पहुंच छानबीन की। जानकारी के अनुसार, अधेड़ को बदमाश अपने साथ लेकर आये थे ओर गोली मारकर चलते बने। पुलिस एक किमी पहले बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुराग जुटाने में लगी है।   दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आस-पास के लोगों को पहले लगा कि किसी वाहन का टायर फटा है। लेकिन थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि टायर नहीं बल्कि किसी की हत्या गोली मारकर की गई है। मृतक कौन है इसकी पहचान  नहीं हो सकी है।  सीसीटीवी में मृतक बाइक पर बैठा दिखा  घटना स्थल से  एक किमी पहले तातेपुर (राजापुर) स्थित एक दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर चला रहा है। उस पर काले व सफेद

जन अधिकार पार्टी ने एएसआई के मौत की उच्चस्तरीय जांच करने की उठाई मांग  

Image
परिवार को पचास लाख,एक सदस्य को सरकारी नौकरी जनसंदेश न्यूज़ कठवामोड़/गाजीपुर। जन अधिकारी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एएसआई की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच कराकर हत्या की खुलासा करने की मांग किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में  तैनात गणेश प्रसाद मौर्य एएसआई ने बीते शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उनका शव कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित मकान में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। वहीं  इस घटना के बाद परिवार वालों ने किसी साजिश के तहत हत्या की आशंका जाहिर कर मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच कराकर हत्या की खुलासा करने की मांग किया।  इधर जन अधिकार पार्टी मिजार्पुर मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने भी मुख्यमंत्री सहित पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवं मिजार्पुर से लिखित रूप से पत्र भेजकर जांच की मांग किया। मंडल अध्यक्ष ने पत्र में एएसआई गणेश मौर्य की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए उच्चस्तरीय जांच कर घटना का खुलासा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने के स

लॉकडाउन के बाद शूटिंग के सेट पर आने पर दिखा काफी बदलाव, असल में सेट पर वापस आना काफी हैवी  

Image
जनसंदेश न्यूज  इंदौर। सोनी सब अपने मजेदार शो मैडम सर से दर्शकों का मनोरंजन करने में जुटा हुआ है, जिसे इस साल के शुरूआत में लॉन्च किया गया था। मैडम सर अपनी टैग लाइन,  कुछ बात है क्यों कि जज्बात है के साथ, चार सशक्त महिला पुलिस अधिकारियों की आंखों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को दर्शाने की कोशिश करता है, जो हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं और हर मामले को हल करती हैं।  यह शो अपने दर्शकों को टैलेंटेड एक्टर्स के बेहतरीन मिक्सचर और रोमांचक स्टोरी लाइन के साथ, रोमांच से सराबोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। लॉकडाउन के दौरान, इस वर्ष की शुरूआत में शो के साथ डेब्यू करने वाली, गुलकी जोशी (हसीना मल्ली के रूप में), युक्ति कपूर (करिश्मा सिंह के रूप में), भाविका शर्मा (संतोष शर्मा के रूप में) और सोनाली नाइक (पुष्पा सिंह के रूप में) ने मैडम सर के सेट पर एक दूसरे को काफी मिस किया। हालांकि सभी जरूरी नियमों का पालन करते हुए शूट के रीओपन होने के बाद शो के कलाकार काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि अब उन्हें वह करने का मौका मिलेगा जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और वह है अपने दर्शकों को एंटरटेन करना।

अलादीन:नाम तो सुना होगा के लिए शूटिंग शुरू  

Image
जनसंदेश न्यूज  इंदौर। सोनी सब के फैंटेसी शो अलादीन : नाम तो सुना होगा ने अपने प्रशंसकों के दिल में एक विशेष जगह बनाई है, जिसकी कहानी। सांसें रोक देने वाले एडवेंचर और दिल छू लेने वाले रोमांस के साथ एक क्लासिक कहानी के एक सही मिश्रण के साथ इस शो ने दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन पर अपने साथ जोड़े रखा है। अब नए एपिसोड के लिए फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार उपयुक्त एहतियाती कदम उठाते हुए नियमों के साथ शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है। सिद्धार्थ निगम उर्फ अलादीन सोनी सब और प्रोडक्शन हाउस द्वारा किए गए उपायों से प्रभावित है, यहां उन्होंने बताया है कि शूटिंग के पहले दिन उनका अनुभव सेट पर कैसा रहा।   सिद्धार्थ निगम ने सोनी सब के शो अलादीन: नाम तो सुना होगा के लिए शूटिंग फिर से शुरू करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई जब मैंने सुना कि अलादीन नाम तो सुना होगा  के लिए शूट फिर से शुरू हो गया हैं ।सेट पर शूटिंग अब सामान्य नहीं होगी,लेकिन हम समझ सकते हैं कि सोनी सब और प्रोडक्शन हाउस द्वारा लिए गए सभी निर्णय सेट पर हम सभी के सर्वोत्तम हित

सुशांत की मौत के बाद सदमे में हैं जरीन खान, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े पूछे कई गंभीर सवाल

Image
जनसंदेश न्‍यूज इंदौर। जरीन खान इन दिनों गहरी सोच में डूबी हुई और आक्रामक मूड में " जाग रही थीं, जहां वह अपने आसपास चल रही हर चीज पर अपने विचार रख रही थीं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, उन्होंने अपने सासे गहरे विचार साझा किए, उन सभी की शुरूआत प्रश्नात्मक शब्‍द क्यों के साथ हो रही हैं, क्योंकि उन्होंने इसके पीछे के कारण को समझने की कोशिश की कि चीजें किस तरह से थीं। सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक निधन ने न केवल मनोरंजन इंडस्ट्री को राष्ट्र में हर किसी को गहरे सदमे में डाल दिया है। जरीन ने कई मामलों पर, युवा अभिनेता की मृत्यु और उसके प्रभाव पर विचार किया, जो पूरी  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महसूस किए गए थे। प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने कई सवाल पूछे, क्यों एक इंसान की मृत्यु के बाद उसके काम की सराहना होती है? जब वे जीवित थे, तो लोग उनकी सराहना क्यों नहीं कर सकते थे?, क्यों लोग टिप्पणी करते हैं और अन्य लोगों के जीवन पर राय रखते हैं,जाकि उन्हें बिल्कुल इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए । उन्होंने सवाल किया कि क्यों उच्च बुद्धि वाले लोग मानसिक रूप से बीमार या अस्थिर

चंदौली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संख्या 150 के पार, आज मिले एक दर्जन मरीज, इन-इन ब्लाकों में....

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। जनपद में एक सोमवार को कोरोना के एक दर्जन केस सामने आये। जिसमें डीपीआरओ व उनके कार्यालय संबंधी चार सहित चंदौली के 7 व पांच अन्य  प्रांतों से जनपद में आये हुए है। जिला प्रशासन सभी के क्वांरटाइन कर कान्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद अगली कार्रवाई में जुट गई।  जिला प्रशासन द्वारा मिली जाकारी के अनुसार सोमवार को 12 नये केसों में 3 बालिका व 4 महिलायें तथा 5 पुरूष शामिल है। इनमें 2 महाराष्ट्र, 1 दिल्ली, 1 आन्ध्रा प्रदेश, 1 हरियाणा, से आये हुए थे। वहीं सात लोग चंदौली के ही रहने वाले है। जो पॉजीटिव के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है। जिसमें डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे, उनका अर्दली, चालक व एक अन्य कर्मचारी शामिल है। आज आये परिणाम में जिनकी पॉजीटिव रिपोर्ट आई है उसमें बरहनी ब्लाक के 1, धानापुर के 1, सकलडीहा ब्लाक के 1, शहाबगंज के 2 व नियामताबाद के 7 एक ही परिवार से संबंधित है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इस प्रकार जनपद में कोविड के कुल 153 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 89 है व 63 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके

क्या सच में कोविड-19 की जांच नहीं करना चाहता चंदौली का स्वास्थ्य महकमा! आखिर दवा व्यापारियों ने क्यों लगाया ऐसा आरोप?

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। ऐसा लगता है जिले का स्वास्थ्य महकमा कोविड-19 जांच करना ही नहीं चाहता। जी हां! ऐसा हम नहीं बल्कि डीएम के आदेश पर कोरोना जांच कराने आए मुगलसराय नगर के दवा व्यापारियों ने सोमवार को आरोप लगाया। आक्रोशित दवा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आइसोलेशन वार्ड में जांच नमूना लेने के लिए तैनात कर्मचारी जांच के नाम पर लोगों का मजाक बना रहे हैं। बार-बार फार्म भरवाया जा रहा है, लेकिन जांच नमूना नहीं लिया जा रहा है। हम सभी 25 दवा व्यापारियों को पूरे दिन दौड़ाया गया, जो गलत है। नाराज दवा व्यापारियों ने विरोध में जमकर नारेबाजी भी।  दरअसल डीएम नवनीत सिंह चहल ने मुगलसराय नगर के दवा व्यापारियों को कोरोना जांच के आदेश दिए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सोमवार को 25 से अधिक व्यापारी अपनी जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, वहां आइसोलेशन वार्ड में फार्म भरकर जमा करने के बाद 12 बजे जांच करने की बात कही गयी, लेकिन शाम चार बजे तक दवा व्यापारियों के नमूने नहीं लिए गए। जब व्यापारियों ने दोपहर दो बजे कर्मचारियों से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि सभी दवा व्यापारियों के जांच की प्रक्रिया पूरी हो