चंदौली में इस गांव में आशा कर्मी मिली कोरोना संक्रमित, स्वास्थ विभाग ने रिकवर कर भेजा जिला अस्पताल
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के सकरारी गांव की 40 वर्षीय आशा कर्मी कोरोना पॉजीटिव पायी गयी है। ऊक्त बात की जानकारी होते गांव में हड़कम्प मच गया। ज्ञात हो कि बीते 29 जुलाई को सरकारी गांव निवासी आशा कर्मी ने अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई। जिसमें ऊक्त महिला कोरोना पॉजीटिव पायी गयी।
रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में गांव को बॉस बल्ली से घेर के सील कर दिया और गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। गया। और गांव के लोगों को सावधानी बरतने की भी हिदायत दी गयी इस सबन्ध में पूछे जाने पर सीएससी अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि सकरारी गांव की आशा पॉजीटिव मिली है, उसे रीकवर कर जिला अस्पताल भेज दिया गया है और उसके सम्पर्क में आये लोगो की ट्रेसिंग की जा रही है।