Posts

Showing posts with the label इलाहाबाद

पुलिस बदमाश में मुठभेड़, एक घायल, दूसरा साथी फरार, हत्या और लूट के मामले में था वांछित

Image
सुनील गिरि  प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल बांध रोड पर गुरुवार की रात करीब 9 बजे पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमे बदमाशो ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां चला दी। जिसमे एक बदमाश के पैैर में गोली लगने से वह गिर पड़ा। जबकि दूसरा बाइक से भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया।  जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात नैनी पुलिस और एसओजी टीम गस्त पर थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने पुल की ओर से दो बदमाश बाइक से जा रहे है। पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने बचाव के लिए गोली चला दी। जिसमे एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गयी और वह गिर पड़ा जबकि दूरा भागने में कामयाब रहा।  एसओजी टीम ने सूचना आलाधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ करछना राकेश शुक्ला, डिप्टी एसपी शुभम तोड़ी , एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिय...

दर्शनार्थियों से भरी टवेरा ट्रक से टकराई, तीन की मौत

Image
प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित मनगढ़ मंदिर के दर्शन का दोस्तों ने नव वर्ष  पर बनाया था घूमने का प्लान  नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद स्थित फतेहपुर कायस्थान के समीप ट्रक से हुई जोरदार भिड़ंत टवेरा चालक की मौके पर हुई मौत, इलाज के दौरान दो युवकों ने अस्पताल में तोड़ा दम अनूप मिश्रा लालगोपालगंज/प्रयागराज। नव वर्ष की खुशी में कुछ दोस्त कृपालु बाबा के भव्य एवं आकर्षक मंदिर के दर्शन करने का पहले से ही प्लान बनाया था। दर्शन पूजन के बाद सैर व तफरीह कर बीती रात दर्शनार्थियों से भरी टवेरा घर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। टवेरा पर सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तो युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। नए साल की खुशियां काफूर हो गई। पल भर में कुंबा की खुशी मातम में बदल गई। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा स्थित मनगढ़ में कृपालु बाबा की शानदार मंदिर का नए वर्ष पर दर्शन करने का कुछ साथियों ने पहले से ही योजना बनाई थी प्रोग्राम के तहत बीती रात लगभग 11 बजे टवेरा पर सवार 9 साथी अपने घर के लिए रवाना हुए थे। दर्शनार्थियों से भरी टवेरा नवाबगंज क्षेत्र के मंसू...

सीएचसी के नसबंदी कक्ष में बैठी महिलाओं का फोटो खींच रहे कथित पत्रकार को आशा व एएनएम ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Image
आलोक पाठक जसरा (प्रयागराज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में महिला वार्ड में अस्त व्यस्त महिलाओं की फोटो खींच रहे कथित पत्रकार को महिलाओं ने जमकर पीटा। इस दौरान महिलाएं, आशा एवं एएनएम ने उसे रोका। उसके बावजूद फोटो खींच रहे व्यक्ति ने अपने को पत्रकार बताते हुए फोटो खींचना जारी रखा। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम व आशा बहुओं ने फोटो खींच रहे व्यक्ति में जमकर पीटा। उपस्थित महिलाओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए गौहनिया चैकीइंचार्ज को लिखित तहरीर दिया है।  जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय परिवार कल्याण का नसबंदी कैंप चल रहा है। जिसमें आशा व एएनएम द्वारा महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित करके अस्पताल लाया जाता है तथा कैंप में महिलाओं का महिला डॉक्टरों द्वारा नसबंदी व महिला स्वास्थ्य संबंधित विशेष इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर बाद एक नौजवान महिलाओं के वार्ड में घुसा। नसबंदी के बाद अस्त-व्यस्त वस्त्रों में लेटी महिलाओं का फोटोग्राफ करने लगा। जब महिलाओं ने उन्हें रोका तो अपने को चैनल संबंधित पत्रकार बताते हुए वीडियो बनाने लगे।  इस पर वार्ड की महिलाओं...

फेसबुक पर हुआ प्यार, आधी रात को प्रेमिका को बहलाकर ले जा रहे प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा

Image
अनूप मिश्रा झूंसी (प्रयागराज)। झूंसी थाने के अंतर्गत रहने वाली एक छात्रा को बहलाफुसला कर ले जा रहा फेसबुक प्रेमी को आधी रात गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात सिविल लाइंस में टहलते देख पुलिस ने दोनों को रोककर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। जानकारी पर झूंसी पुलिस पहुंची ,फिर दोनों को थाने ले गई। जहां नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया स और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया स आपको बता दें कि झूंसी में रहने वाले इलेक्ट्रिक सामान के व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी क्षेत्र में ही स्थित स्कूल में नौवीं की छात्रा है। 26 दिसंबर की शाम वह संदिग्ध हाल में लापता हो गई। परिजनों ने बहुत तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रात 11 बजे के करीब उन्होंने झूंसी थाने में उसकी गुमुशुदगी दर्ज कराई।  पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। वही गश्त के दौरान करीब 2.30 बजे   एसआई अजीत कुमार ने सिविल लाइंस में नाबालिग के साथ युवक को संदिग्ध हालत में टहलते देख रोक लिया तो युवक-युवती दोनों हड़बड़ा गए। जब पूछताछ की गई तो युवक ने उसे अपनी बहन बताया तथा यह भी बताया कि वह उसे लेकर घर जा रहा है स लेकिन जांच पड़ताल व ...

झूंसी थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी गणेश यादव का अवैध मकान, पीडीए ने किया ध्वस्त

Image
कार्रवाई के दौरान 5 थानों की फोर्स रही मौजूद, झूसी के हवेलिया में मची रही अफरा-तफरी अनूप मिश्रा झूंसी/प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने झूंसी में हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव के अवैध ढंग से बने मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। पीडीए का दस्ता दोपहर में हवेलिया गांव पहुंचा। इसके बाद जेसीबी से अवैध मकान को ध्वस्त करने का काम शुरू किया गया। कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया तो पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया। गणेश की पत्नी ने तो पीडीए के जोनल अधिकारी से हाथापाई कर ली। किसी तरह पुलिस ने उसे काबू में किया।  गणेश यादव पर 10 संगीन आपराधिक मुकदमे हैं। उसके खिलाफ झूंसी के साथ ही सराय इनायत में भी मुकदमे दर्ज हैं। वह जमीन की खरीद फरोख्त के अलावा पीडीए में कुछ साल पहले तक ठीकेदारी भी करता रहा है। पीडीए ने पिछले दिनों झूंसी के हवेलिया में बने उसके मकान को अवैध घोषित कर नोटिस भेजा था।  शनिवार दोपहर करीब बारह बजे पीडीए की टीम तकरीबन पंद्रह सौ वर्ग गज में बने मकान को जेसीबी से ढहाने पहुंच गई। इस दो मंजिला मकान को बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था। आलोक पांडेय, सत शुक्ला और शिवानी सिंह की अगुवाई...

फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, चैटिंग हुई बंद तो ढूंढ़ते-ढूंढ़ते प्रेमिका के गांव पहुंच गया प्रेमी

Image
रामसेवक उतरांव/प्रयागराज। एक युवती का फेसबुक पर हरियाणा के एक युवक से दोस्ती हुई। मैसेंजर पर रोज दोनों चैटिंग करना शुरू किए। दोनों में लगाव इतना बढ़ गया कि एक दूसरे से दूर रहना मुश्किल हो गया। वही जब युवती से फेसबुक पर बातचीत नहीं हुआ तो युवक हरियाणा से प्रयागराज पहुंचा। युवक को प्रेमिका के एक रिश्तेदार का पता मालूम था। वह पता करते-करते उत्तराव थाना क्षेत्र के जगतपुर में पहुंच गया, जहां वह अपने पते के अनुसार उस गांव की जानकारी ली। लोगों से अपनी सारी दास्तां बता डाली। इतने में लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि युवक जगतपुर तक ही सीमित रह गया। अपने प्रेमी के रिश्तेदार के यहां नहीं पहुंच सका। वहीं सूचना पर प्रेमी के परिजन भी जगतपुर गांव में बाजार में पहुंचे। फिलहाल इस प्रकार की लव स्टोरी को सुन लोग दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। हरियाणा से युवक का अपनी प्रेमिका के लिए प्रयागराज आना देख लोग अचंभित रह गए।

शादी के एक महीने बाद ही नवविवाहिता ने बच्चों को दिया जन्म, मायके में रही थी विवाहिता, पंचायत में.....

Image
पंचायत के बाद सुलझा मामला फैयाज मंसूरी मऊआइमा/प्रयागराज। शादी के एक माह भी नहीं गुजरे थे कि एक नवविवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जब यह खबर नवविवाहिता के ससुराल पहुंची तो हडकंप मच गया। जिसे लेकर लड़की और लडका पक्ष पंचायत कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में हुई है। बताया गया है कि शादी हुए एक माह भी नहीं गुजरे थे कि युवती के मयके से युवक के परिजनों के पास यह खबर आयी कि नवविवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बताया गया है कि लडकी इस समय मायके में है जहां उसने एक माह में ही बच्चे को जन्म दिया है।  सूचना पर लड़का पक्ष रानीगंज युवती के घर पहुंच गए। जहां लड़का पक्ष ने लड़की पक्ष पर बदचलन एंव चरित्रहीन का आरोप लगाते हुए अब दोबारा बहू की बिदाई न करने की बात कही है और मऊआइमा वापस लौट आए। बताते हैं कि लडकी पक्ष के लोग मऊआइमा लडका पक्ष के घर आ गए। जहां पहले दोनों पक्षों में नोक झोंक हुई। फिर बिरादराना पंचायत हुई। जहां यह तय हुआ कि अब लडकी मऊआइमा नहीं आएगीं। तथा लड़के की शादी का आधा खर्च लडकी पक्ष दे गा। तथा आज ...

प्रयागराज के इफको प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, दो अफसरों की मौत, 20 से ज्यादा कर्मचारी बीमार

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, जांच के आदेश  अनूप मिश्रा प्रयागराज।  प्रयागराज  के फूलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां यूरिया बनाने वाली इफको फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। अमोनिया गैस की चपेट में आने से प्लांट के दो अधिकारियों की मौत हो गई और बीस से अधिक अन्य कर्मचारियों की हालत गंभीर है। कई कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई हैं। घटना के समय करीब सौ कर्मचारी तैनात थे।  अमोनिया गैस रिसाव से गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है और जांच के आदेश दिए गए हैैं। मृतकों का नाम असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभिनंदन बताया जा रहा है। अमोनिया गैस का रिसाव करीब रात 12 बजे  हुुुुआ । गैस रिसाव के वक्त  वहां मौजूद करीब 100 कर्मचारी और कई अफसर काम कर रहे थे। वही इफको  प्लांट के  मीडिया प्रभारी  विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ कर्मचारी  जागृति हॉस्पिटल में है  और कुछ  प्रीति नर्सिंग होम  मैं  एडम...

यूपी बोर्ड का कारनामा, जिसे मिले थे 82 अंक, उसे दिखाया अनुपस्थित, बोर्ड सचिव पर 10 हजार का हर्जाना

Image
अनूप मिश्रा प्रयागराज। जिस छात्रा को 82 अंक प्राप्त हुए थे, उसे यूपी बोर्ड ने उस विषय में अनुपस्थित दिखाकर सामान्य अंक दे दिए। छात्रा ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई तो उसकी कॉपी कोर्ट में मंगाई गई। तब जाकर खुलासा हुआ कि छात्रा को उस विषय में 82 अंक प्राप्त हुए हैं। बोर्ड की इस लापरवाही और छात्रा को मानसिक रूप से परेशान करने पर हाईकोर्ट ने यूपी बोर्ड के सचिव पर दस हजार रुपये हर्जाना लगा दिया है। यह धनराशि छात्रा के पिता के बैंक एकाउंट में भेजी जाएगी।  बांदा के सरस्वती मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियंका की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने दिया है। प्रियंका ने 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा दी। समाजशास्त्र विषय में उसे अनुपस्थित मान कर औसत 26 अंक दिए गए। जबकि अन्य विषयों में उसे काफी अच्छे अंक मिले हैं। उसने याचिका दाखिल कर कहा कि उसने परीक्षा दी है। उसकी कापी मंगाई जाए। कोर्ट के निर्देश पर सरकारी अधिवक्ता ने याची की हाईस्कूल के समाजशास्त्र की कापी पेश की। कापी की जांच की गई तो उसे 52 अंक मिले। प्रायोगिक परीक्षा में 30 अंक मिले थे। कुल 100 में से 82 अंक मिले। कोर्ट ने या...

अतीक अहमद के करीबी पार्टनर अब्बास खान के मकान पर गरजा पीडीए का बुलडोजर, मकान ध्वस्त

Image
डॉ सुधाकर पांडेय प्रयागराज। अतीक अहमद के करीबी तथा पार्टनर अब्बास खान के मकान को पीडीए का बुलडोजर ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया। अतरसुइया थाना क्षेत्र के गोल पार्क के पास स्थित तीन मंजिला मकान को ढहाने की कार्रवाई सोमवार सुबह प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से शुरू हुई।  सूबे में माफियाओं के खिलाफ प्रदेश का योगी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और जिले की पुलिस लगातार ऐसे माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। सोमवार को माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी अब्बास के खिलाफ पीडीए की कार्रवाई शुरू हुई। अब्बास के अतरसुइया थाना क्षेत्र में गोल पार्क स्थित तीन मंजिला मकान पर पीडीए का बुल्डोजर चला बताया जाता है कि अब्बास अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का बिजनेस पार्टनर है।  पीडीए के मुताबिक अब्बास के इस तीन मंजिला मकान का नक्शा नहीं पास कराया गया है। माफिया अतीक अहमद के करीबी और पार्टनर अब्बास खान का अतरसुइया थाना क्षेत्र के गोल पार्क के पास स्थित तीन मंजिला मकान को ढहाने की कार्रवाई सोमवार सुबह प्रयागराज विकास प्...

घरेलू विवाद में महिला की हत्या, देवर-देवरानियों पर आरोप, सभी फरार

Image
संतोष यादव करछना/प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के सेमरी बनपुरवा गांव मे तीन भाइयो व उनकी पत्नियो के बीच चला आ रहा घरेलू विवाद शनिवार को मौत का कारण बन गया। जिसमें महिला की जान चली गई। जिसका आरोप मृतका के देवर और देवरानियों पर लगा पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  थाना क्षेत्र के सोनाई गांव के राम सुमेर पटेल अपनी बेटी मजू की शादी 12 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही गांव में बनपुरवा निवासी जयप्रकाश पटेल के साथ किया था। शादी के कुछ वर्ष तक सब ठीक ठाक चल रहा था। उसके बाद मृतका के ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर कई बार प्रताडित किया गया था। बताया एक बार बिजली का करंट देकर उसे मारने का प्रयास भी किया गया था। जिसपर मायकों वालांे व ससुराल वालांे के बीच सुलह समझौता होने के बाद भी मृतका के देवर और देवरानी मिलकर घरेलू कलह के चलते उसे प्रताडित किया करते थे।  शनिवार को दोपहर 1 बजे मृतका का पति बाहर गया था और घर पर मौजूद नही था। उसी बीच मृतका मंजू के देवर सत्य प्रकाश पटेल, रामबाबू पटेल पुत्रगण शिवमूरत इनकी पत्नियां आशा देवी व संजू देवी मिलकर पहले कमरे में उसकी पिटाई कर...

मकान के अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, तीन महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

Image
युवती को प्रतापगढ़ लाकर देह व्यापार का डालते थे दबाव शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस ने की कार्रवाई शिव शंकर सिंह प्रतापगढ़। जिले के नगर कोतवाली थाने की पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित चार लोगों के विरुद्ध शुक्रवार की रात देह व्यापार की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने एक युवती द्वारा देह व्यापार करने की शिकायत पर थाना नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के सिविल लाइन स्थित एक मकान पर छापा मारकर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।  युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गिरफ्तार महिला उसे प्रतापगढ़ लेकर आई और देह व्यापार की नियत से दूसरों से संबंध बनाने का दबाव डालती थी। इंकार करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मकान मालिक गिरीश यादव व तीन महिलाओं सहित चारों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

काॅल करके बुलाया और गला रेतकर हुये फरार, गुप्तांग पर भी हमलवारों ने किया है हमला

Image
अनूप मिश्रा प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव में एक छात्र का गला काट दिया गया। हमलावर युवक को मृत समझकर खेत में फेंक फरार हो गए। गांव के लोगों ने देखा तो शोर मचाया। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों और पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया।  सूचना पर एसपी यमुनापार, सीओ बारा, थानाध्यक्ष कौंधियारा और शंकरगढ़ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। गांव के जिस परिवार पर शक है, वह फरार हैं। दो लोगों को उठाया गया है। पूछताछ की जा रही है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव निवासी परिवर्तन मौर्य (22) पुत्र रघुनाथ मौर्य प्रयागराज में बीबीए की पढ़ाई करता है। बुधवार को परीक्षा देकर शाम सात बजे वह घर पहुंचा था। कुछ देर बाद परिवर्तन के मोबाइल पर किसी का फोन आया। परिवर्तन मोबाइल लेकर गांव के पूरब की ओर खेत की तरफ चला गया। देर शाम हो जाने पर जब वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। तलाश के दौरान ही उसे मरणासन्न हालत में ग्रामीणों ने खेत में पड़ा पाया। उसके गले व गुप्तांग से खून बह रहा था।...

शादी के 8 घंटे पहले अपंग हो गई दुल्हन तो दूल्हे ने लिया बड़ा निर्णय और ऑक्सीजन और ड्रिप लगी होने की सूरत में ही भरी मांग

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रतापगढ़। सच्चा प्यार वहीं है जो किसी भी परिस्थिति में एक दूसरे का साथ ना छोड़े और हमेशा एक दूसरे का सहारा बनकर रहे। अगर अपने पार्टनर पर किसी तरह का कोई विपत्ति आ जाये तो उसका हमसफर बन जिंदगी भर साथ निभाना चाहिए। कुछ ऐसा ही किया है प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के रहने वाले अवधेश मौर्य ने। उन्होंने ऐसा कार्य किया जो दूसरे के लिए मिसाल बन गया।  दरअसल जनपद के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी नजदीक के ही गांव के अवधेश मौर्य के साथ तय हुई थी। 8 दिसंबर को बारात आनी थी। दोनों ही घरों में शहनाइयां बज रही थीं। परिवार के सदस्य और दूसरे मेहमान तैयार हो रहे थे, तभी दोपहर एक बजे के करीब एक छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में दूल्हन आरती का पैर फिसल गया और वो छत से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में उसकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई। कमर और पैर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर स्थानीय हाॅस्पिटल में पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने इलाज से हाथ खड़े कर दिए तो घर के लोग उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले आ गये। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया।...

कौशांबी में नेता और उसके अंगरक्षक के साथ मिलकर चाचा ने ही भतीजी के साथ किया सामूहिक बलात्कार

Image
राजकुमार कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के एक चर्चित नेता पर बालिका ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। बालिका ने पुलिस अधिकारियों को तहरीर देकर नेता उसके अंगरक्षक और अपने चाचा पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बालिका करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और आरोपी नेता भी करारी क्षेत्र के ही रहने वाला है। इसके पहले भी नेता पर कई बार बलात्कार का गंभीर आरोप लग चुका है। कुछ मामले में इनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। तमाम गंभीर अपराध के मामले पुलिस अभिलेखों में इस चर्चित नेता पर दर्ज हैं।  बालिका की तहरीर के मुताबिक बीते दो वर्षों से उसके चाचा एक नेता और उनके अंगरक्षक उसके साथ जबरिया बलात्कार कर रहे हैं। बालिका का कहना है कि कई बार इलाहाबाद के होटल में भी तीनों ने सामूहिक रूप से उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस अधिकारियों ने नेता के विरुद्ध दी गई तहरीर पर जांच शुरू करा दी है। नेता के अपराधिक इतिहास की चर्चा लगातार होती रहती है और इसके पहले भी नेता पर कई मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। लेकिन दबंग नेता के तमाम आपराधिक इतिहास प्रभाव के चलते ठंडे बस्ते में चले...

प्रतापगढ़ में शादी से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, सिपाही समेत 5 लोगों की मौत

Image
अनूप मिश्रा प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ हाइवे पर भयानक हादसे में एक सिपाही समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एक बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकराए जाने के कारण हुआ है।   सिपाही संदीप यादव की रविवार के दिन ही सगाई की रस्म हुई थी। सगाई के बाद संदीप अपने भाई की साली की शादी में परिवार के 4 सदस्यों के साथ गए। शादी में शामिल होने के बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर वापस आ रहे थे। आपको बता दें यह हादसा कंधई कोतवाली के पिपरी खालसा मोड़ पर हुआ है। बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और हाइवे किनारे जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक की थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।  पुलिस और राहगीरों ने गाड़ी को काटा और फिर शवों को बाहर निकाला। सिपाही संदीप के भाई बबलू ने जानकारी देते हुए बताया उसके भाई को सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन करना थी, लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो गई।

फेसबुक प्रेमी से मिलने प्रयागराज पहुंची दक्षिण भारत के एक राज्य के राज्यपाल की भतीजी! पुलिस हलकान

Image
अनूप मिश्रा प्रयागराज। फेसबुक प्रेमी से मिलने दिल्ली से प्रयागराज पहुंची युवती के चक्कर में कीडगंज पुलिस रविवार को दिन भर हलकान रही। मां की शिकायत पर पुलिस युवती को प्रेमी समेत थाने ले आई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह दक्षिण भारत के एक प्रदेश के राज्यपाल की भतीजी है। रात में युवती की मां व अन्य परिजन भी पहुंच गए। थाने में शादी करने की बात से युवक पहले तो इधर-उधर करता रहा, लेकिन बाद में मान गया। इसके बाद सभी घर लौट गए और पुलिस ने भी राहत की सांस ली।  मेरठ की रहने वाली 24 वर्षीय युवती मौजूदा समय में दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। खुद को राज्यपाल की भतीजी बताने वाली युवती की करीब एक साल पहले करछना में बैंक मैनेजर के पद पर तैनात युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे उनमें बातचीत होने लगी और फिर वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। प्रेमी से मिलने के लिए शनिवार शाम की फ्लाइट से युवती दिल्ली से शहर आ गई। यहां पहुंचकर वह युवक से कीडगंज स्थित एक होटल में मिली।  उधर, इसी दौरान युवती के प्रयागराज आने की जानकारी उसकी मां को हो गई। इसके बाद प्रयागराज में पुलिस को सूचना...

दलित महिला को घर में अकेला पाकर घर में घूसे युवक ने किया दुष्कर्म, जद्दोजहद के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Image
अनूप मिश्रा हनुमानगंज/प्रयागराज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला के साथ गांव का एक युवक घर में घुसकर दुराचार किया। शनिवार को दिनभर पीड़िता की तहरीर को दबाये रही पुलिस। थाने मे दिनभर समझौता का सिलसिला चलता रहा। परिजनों के दबाव के बाद देर रात इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।  सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव कि दलित महिला के घर में घुस कर गांव के एक दबंग युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि शुक्रवार कि देर शाम जब वह घर में अकेली थी और उसका पति कहीं निमंत्रण में गया था। इस बीच युवक ने मौके का फायदा उठाकर उसके घर में घुस गया और कट्टा दिखा कर महिला को डरा धमकाकर उसका मुंह दाबकर उसके साथ दुराचार किया।  पीड़ित महिला किसी तरह उसके चंगुल से बाहर निकली और चिखने चिल्लाने लगी। तब तक आस पास के लोग एकत्र हो गये और आरोपी युवक को चारों ओर से घेर लिया। जिसपर आरोपी युवक के कुछ दबंग साथी वहां पहुंच गए और पीड़ित महिला के परिजनों को गाली गुप्ता धमकी देते हुए आरोपी युवक को मौके वारदात से छुड़ा ले गए। इसकी सूचना परिजनों ने 112 नम्...

बारात से लौट रही अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में भिड़ी पुरोहित की मौत, चार घायल

Image
आर के शर्मा घूरपुर/प्रयागराज। शादी सम्पन्न करा कर वापस लौट रहे दूल्हे के पिता, मामा व एक मासूम दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में आगे की सीट पर बैठे पुरोहित युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और पुरोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  घूरपुर थाना क्षेत्र के पचखरा गांव निवासी गौरीशंकर तिवारी के बेटे दीपेंद्र तिवारी उर्फ दीपू की 11 दिसम्बर दिन शुक्रवार को शादी थी। बारात धूमनगंज के नीवा गांव गई थी। शनिवार की सुबह शादी सम्पन्न कराने के बाद दूल्हे के पिता गौरीशंकर तिवारी, दूल्हे का भतीजा मासूम रचित तिवारी (12) पुत्र रविन्द्र तिवारी व लालापुर निवासी पुरोहित उत्कर्ष त्रिपाठी (21) पुत्र विनोद त्रिपाठी दूल्हे के मामा पचखरा गांव निवासी विश्वम्भर नाथ द्विवेदी की वैगनआर कार पर सवार होकर घर के लिए निकले थे।  कार अभी घूरपुर के इरादतगंज बाजार को पार की थी कि अचानक कार के सामने एक वृद्ध साइकिल सवार आ गया। जिसे टक्कर मारने के बाद कार बेकाबू हो गई और खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिससे कार की ...

प्रयागराज में अपराधियों पर गरजा योगी का बुलडोजर, तीन हिस्ट्रीशीटर के आलीशान मकान को पीडीए ने ढहाया

Image
अनूप मिश्रा प्रयागराज। झूंसी के छतनाग में शातिर अपराधी छोट्टन गिरी, बबलू गिरी और ऋषि भारती के खिलाफ गुरुवार  को पीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनके आलीशान मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। कई थानों की पुलिस के अलावा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे हैं। छोट्टन गिरी किशोरावस्था से ही जरायम की दुनिया में सक्रिय है स और कई लोगों की हत्या के चलते वह कम उम्र में शातिर अपराधियों की सूची में शामिल हो गया।  इन हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कई थानों में हत्या, मारपीट, जान से मारने की धमकी, हत्या के प्रयास, रंगदारी, भूमि पर कब्जा सहित तमाम मामलों में मुकदमें पंजीकृत हैं। आपरेशन नेस्तनाबूद के तहत पीडीए ने मकान ढहाने के लिए इनको नोटिस जारी किया था। फिलहाल छोट्टन गिरी हत्या के मामले में जेल में बंद है। गुरुवार को पीडीए की टीम कई बुलडोजर और जेसीबी के साथ छतनाग स्थित मुहल्ले में मकान ढहाने के लिए पहुंची तो हड़कंप मच गया।झूंसी के छतनाग गांव निवासी छुट्टन गिरी और बबलू गिरी सगे भाई हैं। छुट्टन तकरीबन सात साल से जेल में है। इस पर अकेले ...