Posts

Showing posts with the label आगरा

दिवाली पर थानेदार साहब ने बांट दी एक लाख की मिठाई, अब दरोगा को पड़ा भारी, रपट के बाद जांच शुरू, क्या है मामला?

Image
जनसंदेश न्यूज़ आगरा। यूपी पुलिस अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में बने रहती है। ताजा मामला ताज नगरी आगरा है। जहां एक थाने के थानेदार साहब ने दिवाली इतनी मिठाईयां बांटी कि बिल एक लाख बन गया। एक सप्ताह दुकानदार ने थाने के दरोगा से पैसे मांगे तो उसने थानेदार से यह बात बताई। अब थानेदार साहब को यह बात इतनी बुरी लगी कि वें अपने दरोगा के खिलाफ ही रपट लिखवा दी। अधिकारियों के संज्ञान में जब यह मामला आया तो अब जांच शुरू कर दी गई है।  मामला शहर के एक प्रमुख थाने का है। जहां एक मिठाई विक्रेता की दुकान से दिवाली पर प्रभारी निरीक्षक ने चौकी के दरोगा से कहकर मिठाई मंगवाई थी। यह मिठाई एक-एक करके आई। इसका बिल एक लाख रुपये तक हो गया। दिवाली को एक सप्ताह बीत चुका है। ऐसे में मिठाई विक्रेता ने दरोगा से बिल अदा करने को कहा, क्योंकि दरोगा ने ही मिठाई का आर्डर दिया था। जिसपर दरोगा ने थानेदार से यह बात बताई। थानेदार को इस बात का बुरा लग गया।   अब चर्चा है कि थानेदार ने दरोगा की रपट लिखाना शुरू कर दिया। दरोगा ने विरोध किया। चर्चा है कि दरोगा चेकिंग कर रहा होता है तो भी गैरहाजिरी की रपट लिखवा दी जाती...

पुलिस को चकमा देकर बुर्का और महिलाओं की चप्पल पहनकर कोर्ट के अंदर पहुंच गया भाजपा नेता का हत्यारा

Image
जनसंदेश न्यूज़ आगरा। गुरुवार को सीजेएम (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) न्यायालय में भाजपा के नगला बीच मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर उर्फ डीके गुप्ता हत्याकांड आरोपी शार्पशूटर दुर्गेश यादव ने बीते आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात तो यह रही कि भाजपा नेता का हत्यारा अदालत में बुर्का पहनकर और महिलाओं की चप्पल पहनकर आया था। अपने इस रूप से वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। सूत्रों के मुताबिक आरोपी दुर्गेश यादव ने न्यायालय कक्ष में जाने से पहले गैलरी में उसने बुर्का उतार दिया। ज्ञातव्य हो कि बीते 16 अक्टूबर को टूंडला में नगला बीच में भाजपा नेता दयाशंकर उर्फ डीके गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने 25 अक्तूबर को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमीनी विवाद के कारण डीके गुप्ता की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। इस मामले में हत्या की सुपारी लेने वाला दुर्गेश पुत्र चंद्रपाल फरार चल रहा था। दूसरी तरफ पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिशें कर रही थीं। इससे इतर हत्यारे दुर्गेश ने अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी लगाई थी और बीते गुरुवार उसने न्या...

लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठी महिला ने हथौड़े से फोड़ा युवक का सिर, बोली यह फेसबुक पर लड़कियों को फंसाने की सजा!

Image
जनसंदेश न्यूज़ आगरा। पहले युवक से लिफ्ट मांगी फिर जैसे ही गाड़ी से उतरी, युवक के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया और यह बोली यह है लड़कियों को फेसबुक पर फंसाने की सजा, इसके बाद उसने बैग से मिर्च पाउडर छुरा निकालकर धमकाया कि अगर भागने की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।  यह सनसनीखेज मामला आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने का है। जहां सोमवार रात करीब नौ बजे 65 वर्षीय महिला ने युवक के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल युवक मथुरा निवासी देवेन्द्र एक अस्पताल में कंपाउंडर है।  पुलिस ने बताया कि महिला ग्वालियर की रहने वाली है। यहां उसने युवक को बुलाया था, इसलिए वह आगरा आया हुआ था। महिला ने बताया कि देवेंद्र ने उसकी परिचित कई लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती कर उनकी जिंदगी बर्बाद की है। वह युवतियों के जज्बात से खेलता है। दोस्ती करता है, धोखे से बुलाता है, उसना शोषण करता है और छोड़ देता है। दो युवतियों ने उसे अपनी पीड़ा सुनाई तो उसने उसे सबक सिखाने का फैसला लिया। महिला ने बताय...

दो हफ्ते बाद कब्र से निकला शव खोलेगा मौत का राज!, पत्नी और उसके आशिक पर हत्या का आरोप

Image
जनसंदेश न्यूज़ मेरठ। अब कब्र से दो हफ्ते बाद निकाला गया शव मौत का सच बतायेगा। जी हां...परिजनों द्वारा मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाये जाने के बाद प्रशासन के आदेश पर मृतक के शव को कब्र से निकाला जा रहा है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के राज से पर्दा उठ सकेगा।  बता दें कि मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के चिंदौड़ी खास गांव में दो हफ्ते पहले शौकीन (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार कर दिये। युवक की मौत को हत्या बताते हुए उसके परिजन चार दिन पहले म कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन किया था। परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक शौकीन पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की है। इसके बाद सोमवार को तहसीलदार सदर शिल्पा ऐरन की मौजूदगी में मृतक शौकीन (22) के शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  रोहटा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शौकीन के परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे थे, इसलिए शव को कब्र से बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बा...

नर्स की फोटो फेसबुक से चुराकर व्हाट्सएप डीपी लगाया, फिर करने लगा अश्लील चैट

Image
पीड़िता की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार जनसंदेश न्यूज़ आगरा। जनपद देहली गेट में एक युवक को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उक्त युवक ने नर्सिग होम के के नर्स का फोटो फेसबुक से चुराकर उसे व्हाट्सअप की डीपी पर लगाने के बाद लोगों से अश्लील चैट करता था। पीड़ित युवती कुछ दिन पूर्व उसी नर्सिंग होम में नर्स थी।  जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद की रहने वाली एक युवती देहली गेट के करीब एक नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी, लेकिन  उसने काफी समय पहले ही नौकरी छोड़ दी थी। उसने हीरपर्वत थाने में नर्सिंग होम में काम करने वाले अंशुल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उसकी फोटो को वाट्सएप डीपी लगाता था। और लोगों से नर्स बन कर अश्लील चैटिंग करता था। नर्स का ने बताया कि आरोपित ने एक नया नंबर लिया। उसपर व्हाट्सएप चालू किया। डीपी में नर्स का फोटो लगा दिया। उसका फोटो फेसबुक से कापी किया था। लोगों से चैटिंग करने लगा। उसकी छवि खराब होने लगी।  परिचितों ने जब नर्स को यह जानकारी दी तो वह हैरान रह गई।  इसके बाद उसने आरोपित को व्हाट्सएप कॉल किया। उसे हिदायत द...

भाभी के साथ दुष्कर्म के आरोप को बर्दाश्त नहीं कर पाया युवक, लगा ली फांसी, बड़े भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा

Image
जनसंदेश न्यूज़ आगरा। भाभी के साथ रेप के आरोप को बर्दाश्त ना कर पाने वाले किशोर ने साड़ी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस जब युवक को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला और ढूढ़ने पर कुछ दूरी पर खेत में फंदे से लटका मिला। युवक के बड़े भाई ने भाभी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।  आगरा के गूदेला गांव निवासी लक्ष्मण सिंह ने पुलिस में अपने भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि उसके 16 वर्षीय भाई विजयपाल रविवार रात को उसकी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। सोमवार की सुबह पुलिस आरोपी को हिरासत में लेने पहुंची तो वो और उसके पिता दोनों गायब मिले। सुबह 8 बजे जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उनको विजयपाल का शव पेड़ पर साड़ी के फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।  एसपी मैनपुरी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि मृतक के भाई ने आरोपी किशोर पर भाभी के साथ रेप का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। संभवतः ग्लानि बस उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।   

दो मुंह चार हाथ दो पैर के बच्चे ने दिया जन्म

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के सत्यानंद हॉस्पिटल में कुदरत का करिश्मा देखनें को मिला है। जहाँ एक माँ के गर्भ से दो मुंह चार हाथ दो पैर वाले बच्चे ने जन्म दिया है, जिसको देखने के लिए हॉस्पिटल में लोगों का तांता लगा हुआ है । पिता का नाम यासीन पत्नी शाहीन बेगम उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी धुसेपुर कर माया थाना बेहटा गोकुल जिला हरदोई कल शाम को 9:00 बजे सत्यानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसकी आज सुबह  डिलीवरी हुई जिसमें दो मूँह चार हाथ दो पैर हैं। इस तरह के बच्चा पैदा होनें की बजह से सत्यानंद हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा का इलाज फ्री में किया जा रहा है।

महिला शिक्षक से हनीमून पर पति बोला, समलैंगिक हूं, और पहाड़ी से धक्का देने......

Image
पति ने पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर मारने का किया प्रयास जनसंदेश न्यूज़ आगरा। कोतवाली क्षेत्र के महिला टीचर के ऊपर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जहां पति के साथ हनीमून पर गई महिला को पता चला कि उसका पति समलैंगिक है। यह बात उसके पति ने खुद उसे बताई। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने हनीमून के दौरान पहाड़ी से धकेल कर हत्या का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह से बच कर चली आई। जिसके बाद कई बार गृहस्थी बचाने के प्रयास के बावजूद बात नहीं बनी तो उसने कोतवाली में पति व ससुरालीजनों के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न, मारपीट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।  महिला के अनुसार 2019 में उसकी शादी सुमित कपूर के साथ हुई थी। जिसके बाद वह अपने पति के साथ हनीमून पर मनाली गई। वहां जब उसके पति का मूड खराब देखा तो उसने इसका कारण पूछा, जिसपर पति ने उसके साथ झगड़ा करते हुए उसको पीटा और बताया कि वह समलैंगिंक है। परिवार वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी करा दी। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर उसके पति ने उसे पहाड़ी से नीचे धकेलने का भी प्रयास किया, लेकिन वह बच गई।  हालांकि मामला आगे बढ़ा तो पुलिस भी आई, लेकिन पारिवारिक...

पंचायत चुनाव 2020: पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान, यूपी के 51 जिलों में इस कार्य के बाद ही होगा चुनाव

Image
यूपी के 51 जिलों में परिसीमन के बाद ही होगा पंचायत चुनाव कोरोना और बाढ़ की स्थितियों से निपटने के बाद ही चुनाव संभव जनसंदेश न्यूज़ मेरठ। Panchayat Election 2020: सूबे में पंचायत चुनाव की चल रही तैयारियों के बीच यूपी के पंचायत राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश में बाढ़ (Flood) और कोरोना (Corona) से निपटने की है, जिसके बाद ही सरकार पंचायत चुनाव करायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले यूपी के 51 जिलों में पहले परिसीमन कराया जायेगा, क्योंकि इन जिलों में पंचायतों से नगर निकायों का गठन हो गया है। ऐसे में परिसीमन जरूरी है। जनपद में दौरे पर आये पंचायत राज मंत्री सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह बातें कहीं।  उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पंचायत चुनाव समय से हो, लेकिन सूबे में कोरोना और बाढ़ चुनौतियों के रूप में सामने है, ऐसी परिस्थितियों में इन चुनौतियों से निपटने के बाद ही चुनाव होगा। बताया कि यूपी में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है...

पति से छुपकर प्रेमी से करती थी बात, किसी तीसरे के शक में प्रेमी गेस्ट हाउस ले जाकर कर दी हत्या

Image
जनसंदेश न्यूज़ आगरा। पति से बेवफाई कर प्रेमी गेस्ट हाउस गई महिला को उसके प्रेमी ने ही दूसरे युवक से बात करने के शक में बेल्ट से दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो पाया कि उसका प्रेमी ब्वायफ्रेंड होने की शक में उसे मार दिया और गेस्ट हाउस में ही उसके शव को छोड़कर फरार हो गया। घटना के चार घंटे बाद ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल आगरा के सिकंदरा गेस्ट हाउस में रविवार को महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने हत्या के चार घंटे बाद ही उसके ब्वायफ्रेंड और हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी प्रेमी ने बेल्ट से गलाघोंट कर महिला की हत्या की थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने फर्जी आईडी पर गेस्ट हाउस में कमरा लिया था।  बाईपुर निवासी 35 वर्षीय प्रीति का पति लिखेन्द्र एक टेंपों चालक है, उसकी तीन बेटियां भी है, जिसमें बड़ी में 18 साल की है। प्रीति अपने पति से छुपकर कई सालों से नगला बूढ़ी निवासी लाखन सिंह से बातचीत करती थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने जब प्रीति के मोबा...

खाली नहरें और बिजली की आंखमिचौली ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, बर्बाद होने की कगार पर तैयार फसल

Image
जनसंदेश न्यूज़ सुल्तानपुर। जिले के जयसिंहपुर ब्लाक के गोसाईगंज के आसपास की गांव की किसानों को इस समय धान की सिंचाई के लिए कॉफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न बारिश हो रही है और न नहर में पानी आ रहा है। किसान सिर्फ अपनी निजी साधनों पर निर्भर है। धान की फसल तैयार है और सिर्फ एक सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में सिंचाई का निजी साधन ही बचा है। नलकूप से सिंचाई के लिए बिजली भी ज्यादा समय तक नहीं रह रही है और। शारदा सहायक खंड 19 से निकली नहर जिससे कम से कम 8 से 10 गांव मिश्रौली फाजिलपुर सैदपुर अन्नपूर्णा नगर छतौना आदि गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई होती है। वो भी इस समय सूखा है नहर में पानी न आने की वजह से किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  लोग बहुत दूर-दूर से पाइप लगाकर नलकूप से पानी लाने को मजबूर और निजी साधनों पर ही निर्भर हैं। इन सब समस्याओं के बीच बिजली भी खूब आंख मिचौली कर रही है। बिजली के बार-बार कट आउट होने से एक खेत की सिंचाई के लिए 2 से 3 दिन लग रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों और नहर विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्या को समझना चाहिए और समस्या...

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा का......

Image
सीएम ने कहा, आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी के नाम पर जाना जायेगा जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार की देर शाम बड़ा ऐलान किया। अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( video conferencing ) के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे सीएम योगी ने कहा कि आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम, छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के नाम से जाना जाएगा।  इस दौरान उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है। गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते। शिवाजी महराज हमारे नायक हैं।   

सुबह बड़े पापा के साथ दिल्ली जाने वाला था किशोर, सभी लगे ढूंढ़ने तो कुएं में मिला शव, मचा हड़कंप

Image
जनसंदेश न्यूज़ हनुमानगंज। सराय इनायत थाना क्षेत्र के फतूहां गांव में एक किशोर का शव कुएं में मिला। इसकी जानकारी घरवालों को तब हुई जब दिल्ली जाने के लिए रविवार की सुबह उसकी तलाश होने लगी तो घर के पास ही स्थित एक कुएं में शव मिला। कुएं में किशोर का शव देख सभी आवाक रह गए। देर रात तक तो टीवी देख रहा था। उसके बाद घर से कब और कैसे निकला, इसकी भनक किसी को नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।  फतूहां गांव निवासी विनय श्रीवास्तव के बेटे दिब्यांश श्रीवास्तव 14 वर्ष का शव रविवार सुबह घर के बगल एक कुएं में पाया गया। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पिता विनय श्रीवास्तव उन्नाव में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पत्नी सुनीता श्रीवास्तव अपने चार बच्चों के साथ गांव में रहती है।  परिजनों के मुताबिक दिब्यांश इस वर्ष कक्षा 9वीं पास किया था। रविवार सुबह अपने बड़े पापा बृजेश श्रीवास्तव के साथ कार से दिल्ली जाने वाला था। रविवार सुबह जब दिल्ली जाने के लिए उसकी खोजबीन होने लगी तो दिब्यांश अपने कमरे में नहीं था। परिजनों ने सोचा क...

लग्जरी कार से बरामद हुआ 21 किलो अवैध गांजा, दो दस्करों को पुलिस ने दबोचा 

Image
जनसंदेश न्यूज़ घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर पुलिस टीम ने रविवार की भोर वाहनों की जांच के समय एक कोरोला कार को रोक उसमें से 21 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। टीम ने कार में सवार दो गांजा तस्करों को पकड़ उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। घूरपुर एसओ भुवनेश कुमार चौबे रविवार की भोर अपनी टीम को लेकर अवैध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच एक कोरोला कार संदिग्ध रूप में आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेरकर कार को रोक लिया तो उसमें सवार दो लोग भाग निकले। कार में मिले दो लोगों को कार सहित घूरपुर थाने ले गए। कार की तलाशी ली गई तो उसमें 21 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को सीज करते हुए कार में मिले गांजा के तस्कर अजय सिंह निवासी सिंहपुर थाना मेजा व पुष्पेंद्र सिंह निवासी बनपुकरा थाना हंडिया के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रूपेंद्र सिंह निवासी बिगहिया थाना सैदाबाद व शिवेंद्र सिंह निवासी सैदाबाद मौके से फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

आकाश से हुआ वज्रपात, एक की मौत, पांच झुलसे

Image
जनसंदेश न्यूज़ हंड़िया/प्रयागराज। हंड़िया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बीबीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मासूम के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे अचानक बारिश होने लगी और पेड़ के नीचे खेल रहे बच्चे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए और अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अजय कुमार बिंद पुत्र धनराज बिंद उम्र करीब 12 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसके दो भाई विजय कुमार उम्र 10 वर्ष श्याम सुंदर उम्र 8 वर्ष पुत्रगण धनराज बिंद निवासी ग्राम बीबीपुर थाना सराय ममरेज गंभीर रूप से घायल हो गए और गांव के ही दो अन्य बच्चे नैतिक उम्र 7 वर्ष अंकित उम्र 5 वर्ष पुत्रगण लालू प्रसाद बिंद निवासी बीबीपुर थाना सराय ममरेज और एक अन्य छात्रा कुमारी मंजू पुत्री पन्नालाल निवासी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही जो कि ऊपरदहा डिग्री कॉलेज उपरदहा हंडिया से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर घर वापस जा रही थी, अचानक बारिश होने के कारण वह भी पेड़ के नीचे ठहर गई थी क...

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, भाई ससुरालीजनों के खिलाफ दी तहरीर

Image
जनसंदेश न्यूज़ उतरांव/प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के इनायत पट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। भाई की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  इनायत पट्टी गांव निवासी धु्रव कुमार जो मेहनत मजदूरी करता है। गुरुवार शाम अचानक उसकी पत्नी पूनम पटेल की तबीयत खराब हुई जो निजी अस्पताल में दिखाया गया। जहां हालत नाजुक देखते ही डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल में पहुंचते ही विवाहिता की सांसे रुक गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।  वही मृतिका पूनम पटेल की मायके से लोगों का भीड़ जमा हो गई। मृतका के भाई अरविंद को मामला संदिग्ध लगा तो उतरांव थाने में ससुराल जनों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर उतरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पटैला थाना सराय ममरेज निवासी जियालाल की पूनम पटेल बेटी थी। जिसका विवाह 19 जून 2019 में इनायत पट्टी गांव निवासी राम बहादुर पटेल के बेटे ध्रुव से हुआ था। विवाह को 1 वर्ष ही बीते थे। वही मृतिका पूनम की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जेल के अंदर शौचालय में लगे पत्थर को उखाड़ एक कैदी ने दूसरे पर किया वार, गंभीर, मुकदमा दर्ज

Image
जनसंदेश न्यूज़ नैनी/प्रयागराज। केंद्रीय कारागार नैनी में बंद एक बंदी ने दूसरे बंदी पर गुरूवार को पत्थर से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए एसआरएन में दाखिल कराया गया है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ नैनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के दानपुर निवासी विचाराधीन बंदी अरविंद पुत्र जगदेव बीते 19 फरवरी 2019 में अपराधिक मामले में जेल में बंद है। जबकि वहीं कौंधियारा थाना क्षेत्र के सिमरायी, शक्तिनगर निवासी विचाराधीन बंदी ज्ञान सिंह पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर भी अपराधिक मामले में बंद है। दोनों विचाराधीन बंदियों को चक्र संख्या पांच की बैरक संख्या दो में रखा गया है।  गुरुवार दोपहर ज्ञान सिंह शौचालय में शौच करने के लिए बैठा हुआ था। तभी अरविंद कुमार ने शौचालय में लगे पत्थर को उखाड़कर ज्ञान सिंह के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल ज्ञान सिंह को जेल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरएन में दाखिल कराया गया है। जेल वार्डन कंचन सिंह यादव ने आरोपी व...

132 केवीए पावर हाउस से 63 मेगा वाट का ट्रांसफार्मर जला, 150 गांवों की विद्युत व्यवस्था चरमराई  

Image
जनसंदेश न्यूज़ हनुमानगंज/प्रयागराज। स्थानीय 132 केवीए का पावर हाउस से बुधवार को 63 मेगा वॉट ट्रांसफार्मर जल गया। जिसके बाद गंगापार के लगभग 150 कई गांव की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। बता दें कि उक्त पावर हाउस में 63 मेगा वाट के दो ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं जिसमें एक ट्रांसफार्मर पिछले 4 दिनों से जल गया है। जिसको लेकर कुल 11 फीडरों के अंतर्गत आने वाले करीब 150 गांव प्रभावित हुए हैं। जहां बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमारा गयी है।  ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेन्द्र से होने वाली विद्युत आपूर्ति में भारी कटौती की जा रही है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली लोगों को मिलती थी। वहीं अब इन दिनों दिन रात मिलाकर के मुश्किल से मात्र 10 घंटे बिजली मिल पा रही है, जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना हराम हो गया है।  वहीं किसानों कि धान के फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। दिन में हर एक आधे घंटे में बिजिली ट्रिप कर जाती है। उक्त 63 मेगावाट के ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्र के कोटवां, मलावां, हेतापट्टी, उमरी, बलरामपुर, हनुमानगंज, छिबैयाँ, आवास विकास झूँसी सहित कुल 11 फीडर प्रभावित ह...

अपराधियों से सांठगांठ वाले दो दरोगा और एक कांस्टेबल हुए निलंबित, अतीक अहमद के होटल में बनाया ठिकाना

Image
निलंबित पुलिसकर्मियों में एक दारोगा अतीक अहमद के होटल में रहता था जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। योगी सरकार प्रदेश में अपराध के सफाये को लेकर कटिबध्द है, जिसके लिए अपराध और अपराधियों केस साथ सांठगांठ रखने वालों के खिलाफ भी शासन की टेढ़ी नजर बनीं हुई है। बुधवार को हैं। एडीजी जोन के निर्देश पर जांच के बाद एसएसपी ने नवाबगंज थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो दरोगा व एक कांस्टेबल शामिल है। दरअसल नवाबगंज थाने में तैनात एसआई इबरार अहमद नवाबगंज टोल प्लाजा स्थित जिस होटल में रहता है, वह अतीक अहमद के करीबी का है। उच्चाधिकारियों के हिदायत के बाद भी वह उसी होटल में ही रहता रहा। जिस संबंध में एडीजी जोन प्रेमप्रकाश को शिकायत मिली थी। जिसे बाद उन्होंने एएसपी केवी अशोक को मामले की जांच के आदेश दिये। जांच के बाद प्रथमदृष्टया शिकायत सही पाई गई जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया। उधर नवाबगंज के ही डांडी चौकी प्रभारी के रूप में तैनात दरोगा दुर्गेश राय को भी अपराधियों से सांठगांठ के मामले में निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि अफसरों के निर्देश के बावजूद सांठगांठ के चलते व...

पुलिस, एसटीएफ व एनसीबी की टीम की बड़ी कार्रवाई, 11 कुंटल 38 किलो अवैध गांजे के साथ 9 गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से.....

Image
आंध्र प्रदेश से प्रयागराज वाया कुशीनगर जा रहे थे तस्कर भारी मात्रा में अवैध गांजा सहित ट्रक, स्कॉर्पियो व बाइक बरामद  जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। नारकोटिक्स विभाग, एसटीएफ व नैनी पुलिस की संयुक्त टीम ने जरिए मुखबिर की सटीक सूचना पर बुधवार तड़के सुबह नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित मेवा लाल की बगिया तिराहे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक व स्कॉर्पियो वाहन को घेराबंदी करते हुए पकड़ा। पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान 11 कुंतल 38 किलो आठ सौ ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया है। साथ ही नौ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं बरामद वाहनों में ट्रक, स्कॉर्पियो व बाइक को सीज कर दिया गया है। बाजार में इसकी कीमत लाखों में बताया जा रहा है। आंध्र प्रदेश से प्रयागराज वाया कुशीनगर पहुंचाने की थी तैयारी इस संबंध में एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग से संबंधित अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश से नशीला पदार्थ गांजे की खेप प्रयागराज के साथ ही कुशीनगर में पहुंचाने की तैयारी थी, लेकिन वह अपने मंसूबे पर कामयाब हो पाते, सही समय रहते ही नशे के सौदागरों क...