नगर पंचायत के इस वार्ड में आज फिर मिले दो पाॅजीटिव मरीज, व्यापारियों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। गुरूवार को हुई जांच में दो और लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव मिली। अतरौलिया स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 हनुमानगढ़ी में लगाये गये कैंप के दौरान 74 लोगों का टेस्ट हुआ। जिसमें दो लोग पॉजीटिव पाए गए। लगातार मिल रहे कोरोना पॉजीटिव से बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत बना हुआ है।
हालांकि नगर वासियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। व्यापारियों का कहना है कि अगर समय से सैनिटाइजेशन तथा ब्लीचिंग का छिड़काव हुआ होता तो अतरौलिया की स्थिति इतनी ज्यादा भयानक ना होती। व्यापारियों ने कहा जितना सक्रिय इस समय प्रशासन हुआ है अगर इतना पहले हुआ होता तो आज स्थिति कुछ और ही होती।
भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने बताया प्रशासनिक अक्षमता का नतीजा है कि अतरौलिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। नगर प्रशासन ब्लीचिंग का छिड़काव व सैनिटाइजिंग के नाम पर पहले खानापूर्ति ही कर रहा था, जबसे संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है तब से नगर प्रशासन सक्रिय हुआ है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार