अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए गंगा-गोमती का जल व मिट्टी लेकर रवाना हुए कैथी के युवक



जनसंदेश न्यूज़


चौबेपुर। वाराणसी क्षेत्र के मार्कन्डेय महादेव धाम तीर्थ से अयोध्या के लिए मिट्टी और कलश में गंगा, गोमती संगम का पवित्र जल भर कर के मार्कन्डेय महादेव के  पुरोहितों और गिरि समाज ने  विश्व हिंदू परिषद काशी के पदाधिकारियों के निर्देश से रवि प्रताप सिंह (एमएलसी)बृजेश सिंह के प्रतिनिधि को सौंपा मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास के अवसर पर जहाँ पूरे विश्व से सागर ,नदियों, तीर्थ स्थलों की मिट्टी व जल लाया जा रहा है!

उसी प्रकार आदि गंगा, गोमती संगम का जल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों डा.राजेन्द्र सिंह, राजन तिवारी, शशिभूषणजी को सौप कर भगवान राम के नये भवन निर्माण के लिए हर हर महादेव के जय घोष से मिट्टी व जल कलश को रवाना किया गया। जिसमें मुख्य रूप से गिरि समाज के श्यामू गिरि, प्रेमनाथ गिरि, वन्शी गिरि, कुन्दन सिंह, नीलू पाण्डेय, पिन्टू सिंह, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।

 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार