चंदौली में बोलेरो के छत पर केबिन बना अवैध शराब छिपाकर जा रहे थे तस्कर, नेपाल निवासी तस्कर सहित दो चढ़े हत्थे

डांडी के पास मुगलसराय कोतवाली ने पकड़ा अवैध शराब 

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र डांडी के समीप 210 शीशी व 1156 ट्रेटा पैक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर बोलरे की छत और चेचिस में अलग केबिन बनाकर इसमें शराब छिपाकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी। 
मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने हमराहियों के साथ डांडी के समीप जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग शुुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक बोलेरो आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन रोककर भागने लगा। 
पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर नेपाल के दारूचला जिले के धाब थाना क्षेत्र निवासी तस्कर नरेंद्र सिंह व हरियाणा प्रांत के पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र के ढिंढार गांव निवासी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने शराब छिपाने के लिए वाहन की छत व चेचिस में केबिन बनाया था। इसमें छिपाकर शराब बिहार ले जा रहे थे। एसपी ने बताया कि तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सतर्क है। जिले की सीमाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। तस्करों की कोई भी चाल कामयाब नहीं हो पाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार