Posts

Showing posts from January, 2021

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

Image
जनसंदेश न्यूज चकिया/चदौली। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का आयोजन हुआ। मैच में केजीएन क्लब चकिया की टीम ने धनावल कला को 22 रनों से शिकस्त दी। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूरज को मैन आॅफ दी मैच और धनावल टीम के शनि को मैन आॅफ दी सीरिज का पुरस्कार मिला। टास जीतकर केजीएन ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 80 रनों का लक्ष्य दिया। सूरज 18 रन, सुहेल खान 22 रन, लालू यादव 20 रन धनावल के तरफ से गेंदबाजी मे विनो 2 विकेट, हिमान्शु 2 विकेट, सतीष व राजेश 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी धनावल की टीम ने 52 रनों पर आलआउट हो गई। जिसमें राज 16रन, हिमांशु 20 रन, शनि 17 रन बनाये। गेंदबाजी में केजीएन के तरफ नवीन 3 विकेट, सूरज 4 विकेट झटके। केजीएन ने 22 रनों से फाइनल जीत लिया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि डा प्रदीप चैरसिया (बीएचयू) के हाथो विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि रहे नन्देश सिंह चैहान के हाथों मैन आॅफ द सीरिज का पुरस्कार धनावल कला के शनि को मिला। समाजसेवी मुस्ताक अहमद खान क

उपाधि के लिए विवि का चक्कर काटने को छात्र विवश, 2019 में परीक्षा पास कर अब तक कर रहे इंतजार

Image
संविवि के हजारों छात्रों को अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है स्थायी उपाधि मनोज कुमार वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सत्र 2018-2019 के हजारों छात्रों को अब तक स्थायी उपाधि नहीं मिल सकी है। परेशान छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर काटने को विवश है। कोरोना महामारी के कारण शास्त्री व आचार्या के छात्रों की उपाधि अब तक तैयार नहीं हो सकी है। जिसके कारण विद्यार्थियों को अस्थाई उपाधि से ही काम चलाना पड़ रहा है। इसको लेकर छात्रों में रोष भी है।  विश्वविद्यालयों में प्रति वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन होता है। जिसमें मेधावी छात्रों को तो तत्काल स्थायी डिग्री प्रदान की जाती है, बाकि छात्रों को एक साल बाद स्थायी डिग्री दी जाती है, हालांकि उनको अस्थायी डिग्री तत्काल प्रदान कर दी जाती है। लेकिन वह छह माह के लिए ही वैध होती है। ऐसे में छह माह के बाद छात्रों को अस्थाई उपाधि के लिए दोबारा शुल्क जमा करना पड़ता है।  सत्र बीतने के लगभग दो साल बाद भी अभी तक विद्यार्थियों को स्थायी उपाधि नहीं प्राप्त हो सकी है। जिसके कारण विद्यार्थियों के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय मेधाविय

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

Image
नए शोध अध्यादेश में की गई है यह व्यवस्था मनोज कुमार वाराणसी। शोध के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पीएचडी के लिए आवेदन निकालने वाला है, हालांकि इस अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है। उम्मीद है कि इसी महीने आवेदन निकल सकता है। बीते दिनों आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी कंट्रोल सेल) की बैठक में साल में दो बार शोध प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर हुई थी। जिसपर विश्वविद्यालय ने अमल किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन साल में दो बार पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। हाल ही में हुए विद्यापरिषद की बैठक में पारित किये गये नये शोध अध्यादेश में यह व्यवस्था की गई है।  विश्वविद्यालय के इस फैसले से पीएचडी के इच्छुक उन तमाम छात्रों को सहुलियत मिलेगी,जो शोध में रूचि रखते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय के बाद शोध के इच्छुक विद्यार्थियों को लंबे समय समय तक शोध में पंजीकरण के लिए इंतजार भी नहीं करना होगा। कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्या ने बताया कि नए शोध अध्यादेश के मुताबिक विश्वविद्यालय में तैयारियां चल रही है, संभवतरू इसी महीने प्रवेश परीक्षा के लि

अदृश्य शक्तियां मिले तो पूरी दुनिया घूमूंगा

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। अदृश्य होने की शक्ति पाने की इच्छा  हमारे मन में बचपन से ही मौजूद होती है।  साथ ही अपने कुछ शरारती और मजेदार विचारों को पूरा करने की लालसा भी हमारे मन में होती है। सोनी सब के शो हीरोरू गायब मोड आॅन से हमारे अपने हीरो-वीर (अभिषेक निगम) ने एक बार फिर से अदृश्य होने की शक्ति मिलने की इच्छा को मन में जगा दिया है, चाहे वो किसी के सामने आकर अचानक से उन्हें डराना हो यह फिर जरूरतमंदो की मदद करना हो।  हम सभी का अदृश्य होने पर अपना एक विचार है, लेकिन हर किसी के अंदर एक छुपा हुआ बच्चा जरूर होता है जो अदृश्य होकर घर में बहुत उछल कूद करना चाहता है। जबकि अपना हीरो  अपने पिता की असलियत दुनिया के सामने लाने और साथ ही उन्हें निर्दोष साबित करने के उद्देश्य को पूरा करने में व्यस्त है, हमारे सोनी सब के कलाकारों ने भी बताया कि अगर उन्हें अदृश्य होने की शक्ति मिलती है तो वो क्या करेंगे।  अलादीनरू नाम तो सुना होगा के अलादीन उर्फ सिद्धार्थ निगम पूरी दुनिया में घूमना चाहते हैं, ष्अगर मुझे अदृश्य होने की शक्तियां मिल जाएंगी तो मैं पूरी दुनिया में  घूमना चाहूंगा वो भी बिना कोई पैसा दिए, जह

नेहा पेंडसे निभायेंगी अनिता भाबी का किरदार

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया! भारत की चहेती अनिता भाबी कौन बनेंगी, इस बात को लेकर हो रही जोरदार चर्चाओं और अटकलों पर अब विराम लग गया है। सारे अनुमानों को दरकिनार करते हुए, इस शो के मेकर्स, बिनेफर कोहली और संजय कोहली ने आखिरकार नेहा पेंडसे को एण्डटीवी के कल्ट शो ह्यभाबी जी घर पर हैंह्ण के लिये चुन लिया है। यह खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री इस शो में अनिता भाबी का किरदार निभायेंगी। काफी लंबे इंतजार के बाद विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) अपनी पत्नी से मिलेंगे। विभूति और इस नई गोरी मेम के बीच की यह केमेस्ट्री निश्चित रूप से मजेदार और दिलचस्प होने वाली है। और हां इस बीच अपनी प्यारी भाबी के आस-पास मंडराते मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) और उनकी मजेदार हरकतों को नहीं भूलना चाहिये। शो में और जान लाने के लिये नेहा एक नये अवतार में नजर आने वाली हैं, जोकि ग्लैमर, ह्नयूमर और एंटरटेनमेन्ट की पूरी डोज देने के लिए तैयार है। इस शो से जुड़ने की अपनी उत्सुकता बयां करते हुए, नेहा पेंडसे कहती हैं, पिछले कई महीनों से इस बात को लेकर चर्चाएं और अटकलें जोर-शोर से चल रही थीं कि आखि

‘एक महानायक’ ने पूरे किए 200 एपिसोड्स

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक डॉ बी. आर. आम्बेडकर’ ने हाल ही में 200 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। शो के सभी कलाकारों और तकनीशियन दल के सदस्यों ने इस उपलब्धि पर सेट पर एक साथ केक काटा। सभी ने एक-दूसरे को सफलता की बधाई दी और अब तक इस शो को अपने दर्शकों से मिली सरहाना और प्यार का जश्न मनाया। रामजी सकपाल की भूमिका निभाने वाले जगन्नाथ निवानगुने और भीमाबाई की भूमिका निभाने वाली नेहा जोशी ने अपने दर्शकों का धन्यवाद किया और साथ ही इस प्यारे से सफर की यादें भी साझा की। जगन्नाथ निवानगुने ने कहा, श्हम सभी ने किताबों या फिर इंटरनेट के जरिए बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में पढ़ा है। लेकिन मैंने इस शो से जो सीखा है वो इन सबसे बिलकुल परे है। रामजी सकपाल की भूमिका निभाने और जिस संघर्ष से बाबासाहेब गुजरे है, उसे देखने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है, क्योंकि इसी चीज ने उन्हें अब तक का सबसे बड़ा लीडर बना दिया है। उन्होंने जो सीख और ज्ञान दिया, वो आज के समय में भी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।श्  उन्होंने आगे कहा, श्साल 2021 में इस शो में कुछ मजेदार घटनायें देखने को मिलेंगी। इनकी शुरूआत एक ऐसी घ

सामुदायिक भवन पर कब्जा, पति ने चलायी गांव की सरकार, इस गांव की निवर्तमान ग्राम प्रधान रहीं सिर्फ स्टांप पेपर

Image
- ह्यूम पाइप लगाकर उखाड़ दिए गये खड़ंजे को नहीं बनवाया गया दोबारा - पात्रों को आवास नहीं, पड़ोसियों की दया पर पहुंच पाते हैं अपने घर तक - खेल मैदान पर दबंगों का कब्जा, कब्रिस्तान को ही बना लिया प्ले ग्राउंड जनसंदेश न्यूज चिरईगांव। उमरहा ग्राम पंचायत की निवर्तमान ग्राम प्रधान सुनीता सिंह ने अपने बीते पांच साल कार्यकाल में स्टांप पेपर की भूमिका में रहीं। गांव वाले कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ कागजों पर ही गांव की सरकार चलायी। कामकाज तो उनके पति सुबीर सिंह ने संभाला। सिर्फ यही नहीं, सरकारी भवनों पर वॉल पेंटिंग में ग्राम प्रधान के नाम के साथ सुबीर ने अपना नाम भी लिखवा लिया। कई अन्य गांवों की तरह इस ग्रामसभा में भी विकास कार्यों को लेकर कहीं स्थानीय जनता में नाराजगी है तो कोई कार्यों को लेकर संतोष भी व्यक्त कर रहा है। चिरईगांव विकास खंड उमरहा ग्राम पंचायत का कार्यकाल ख्रत्म हो चुका है फिर भी यहां केलोग सुबीर सिंह को ही ग्राम प्रधान के तौर पर जानते और मानते हैं। गांव की आबोहवा कुछ ऐसी है कि यहां से एक आईपीएस निकले हैं। साथ ही सैकड़ों लोग पुलिस और रेलवे में नौकरी करते हैं। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत

धान के कटोरे में बर्बाद हो रहे धान और किसान, नहीं मिल रहे खरीदार, क्रय केन्द्र भी बंद

Image
धानक्रय केंद्रो ने खड़ा किया हाथ किसान परेशान खलिहान में पड़ा है धान, नहीं हैं कोई खरीदार विजय कुमार सिंह वाराणसी। पंजाब के किसानों के मोर्चे बंदी के बाद भी चंदौली के किसानों को एमएसपी (मैक्स रिटेल प्राईस) नहीं मिल रहा है। फिलहाल बात करते हैं बरहनी ब्लाक के डेढ़गावां गांव में खुले यूपी एग्रो केंद्र की। यहां नवागत जिलाधिकारी ने गत 12 दिनों से धान की खरीदारी को बंद करा दिया है। इस कारण किसान खलिहान में धान रखकर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। आलम यह है कि पैदावार में परिश्रम से कहीं अधिक परेशानी इसके ढेर की देखरेख में हो रही है, लिहाजा किसान परेशान है। धान की खरीदारी ठप होने से ठंड में किसानों के माथे पर पसीना बह रहा है। गांव में धान क्रय केंद्र खुलने के कारण व्यापारी भी गांव से रूखसत कर गए और धान लेने से हाथ खड़ा कर चुके है। किसान कहते हैं कि हमारा धान खराब हुआ तो हम चंदौली जिलाधिकारी के कार्यालय और आवास पर डंप करेंगे। अधिकारियों की सक्रियता बताई जहा रही है। अब किसानों का धान खलिहान में पड़ा है, और कोई खरीदार नहीं है। स्थिति यह है कि धान व्यापारी औने पौने दाम पर भी खरीदने को तैयार नहीं है।

परदेश से पति ने पत्नी को फोन पर बोल दिया तीन तलाक, पुलिस से न्याय की गुहार

Image
जनसंदेश न्यूज बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया कलां गांव में एक चैंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया है। इसके बाद महिला पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है। जानकारी के अनुसार सिकरिया कलां गांव निवासी नाजिश के पति कुतुबद्दीन उस्मानी ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया है। नाजिश की शादी वर्ष 2018 के फरवरी माह में मऊ के ढ़िलाई फिरोजपुर गांव के कुतुबद्दीन उस्मानी के साथ हुई थी। आरोप है कि तीन माह साथ रहने के बाद उसका पति कतर चला गया। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। नाजिश ने बताया कि ससुराल में ननद का लड़का हमेशा छेड़खानी और जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। इसकी शिकायत पति से करने पर उल्टा हमें ही फोन पर धमकियां देने लगा। साथ ही फोन पर ही तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक देने की बात कहीं।  इस संबंध में एएसपी संजय कुमार ने कहा कि एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके लिए महिला थानाध्यक्ष को जांच करने और दोषी पाये जाने पर अभियोग पंजीत कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया

बीएसए ने रोका 32 प्रधानाध्यापकों का वेतन, आदेश की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई

Image
-निर्माण कार्यों में ही अनियमितता का है आरोप जनसंदेश न्यूज बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने निर्माण कार्यों में अनियमितता के आरोप में शुक्रवार को जिले के 32 प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी। इससे प्रधानाध्यापकों में हड़कंप मचा है। इनमें गड़वार ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल फेफना, हनुमानगंज ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल सागरपाली, सोहांव ब्लाक के प्राइमरी स्कूल नसीरपुर कलां, जूनियर हाईस्कूल नसीरपुर कलां, जूनियर हाईस्कूल रायगढ़, जूनियर हाईस्कूल चितबड़ागांव, जूनियर हाईस्कूल सरयां, जूनियर हाईस्कूल कोटवा नारायणपुर, प्राइमरी स्कूल कोटवा नारायणपुर, जूनियर हाईस्कूल कोटवा नारायणपुर नंबर एक, प्राइमरी स्कूल सोहांव नंबर एक, रसड़ा ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल रसड़ा, जूनियर हाईस्कूल मुरेरा, कन्या जूनियर हाईस्कूल रसड़ा, जूनियर हाई स्कूल कटुहरा नंबर एक, जूनियर हाई स्कूल जाम, प्राइमरी स्कूल जाम, जूनियर हाईस्कूल महाराजपुर, मनियर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल धसका, जूनियर हाईस्कूल मनियर, जूनियर हाईस्कूल बालूपुर, दुबहड़ ब्लाक के कन्या जूनियर हाईस्कूल शिवपुर दियर, जूनियर हाईस्

विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, मची सनसनी

Image
जनसंदेश न्यूज  कठवामोड़ (गाजीपुर)। नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवा गांव में मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर पुलिस कप्तान डा. ओम प्रकाश सिहं  पहुंचकर मामले की जानकारी लिए। फतेहपुर अटवा गांव  में शकील खान व कल्लू खान के परिवार का  टीनशेड टूटने को लेकर दो साल पहले विवाद हुआ था। गांव के लोगों द्वारा हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझाया गया था। लेकिन काफी दिनों से दोनो परिवारों में इस मामले को लेकर रार बनी हुई थी। इसी बीच गुरुवार की शाम शकील के परिवार के लोगों ने जब कल्लू के परिवार को टीनशेड वापस करने गए तो वहां विवाद होने लगा। शोर सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और उन दोनो लोगों में सुलह करा दिया। लेकिन  मामला ठंडा नहीं हुआ।  एक बार फिर शुक्रवार की सुबह दोनों पक्ष  के लोगों आपस में भीड़ गए। विवाद बढ़ता देख एक पक्ष के शहबाज खान पुत्र कल्लू ने दूसरे पक्ष के राशिद खान 19 वर्ष पुत्र शकील को चाकू मार दिया। घायल

आठ दिन से लापता सिपाही की परेशान पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Image
जनसंदेश न्यूज़ डाला (सोनभद्र)। ड्यूटी करने गए डाला चैकी पर तैनात कांस्टेबल के घर नहीं लौटने पर पत्नी ने चोपन थाने में तहरीर देकर सिपाही पति को खोजे जाने की गुहार लगाई है। बताया गया कि सिपाही अभिषेक भारती एक जनवरी को मारकुंडी घर से ड्यूटी करने निकला था जो अब तक घर नही पहुंचा है।  अभिषेक का एक आवास मारकुंडी में है जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहते था। कोरोना काल से जिला अस्पताल पर ड्यूटी दे रहा था। आठ दिन पूर्व घर से ड्यूटी करने गए जिला अस्पताल गए को घर वापस नही लौटा तो पत्नी फोन लगाई तो फोन स्वीच आफ मिला, परेशान होकर पत्नी डाला चैकी व चोपन थाना में पति की तलाश की तो पता चला पति ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे हैं। सिपाही मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है। पत्नी ज्योति गिरि ने चोपन थाने में तहरीर देकर गुमशुद्गी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पूरी रात चली कार्रवाई फिर भी नहीं ध्वस्त हो सका माफिया कुंटू का मकान

Image
रात दो बजे तक भारी फोर्स के साथ डटे रहे एसडीएम और सीओ बाहर से आयी मशीनें भी हुई लाचार File Photo जनसंदेश न्यूज आजमगढ़। लखनऊ के कठौता चैराहे पर बुधवार की देर शाम विधायक सीपू सिंह हत्या काण्ड के चश्मदीद गवाह अजीत सिंह की हत्या के बाद जैसे ही जेल में निरूद्ध माफिया कुंटू सिंह का नाम आने की बात सामने आयी, जिला व पुलिस प्रशासन तेजी से कार्रवाई में जुट गया। डीएम और एसपी कई थानों की फोर्स के साथ जीयनपुर कस्बा स्थित कुंटू के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन पूरी रात चली कार्रवाई में उक्त मकान पूरा ध्वस्त नहीं हो सका जिसका चैथाई हिस्सा ही प्रशासन ध्वस्त कर पाया। ध्वस्तीकरण में पूरा प्रशासन हांफता नजर आया क्योंकि मकान की मजबूती के आगे प्रशासन से लेकर मशीने भी पूरी तरह से लाचार दिखी। देर रात प्रशासन वापस चला गया। अजीत की हत्या के बाद भारी फोर्स के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी जीयनपुर कस्बा पहुंच कर जेसीबी मशीन द्वारा माफिया कुंटू के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। कस्बे को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। आजमगढ़ से गोरखपुर और गोरखपुर से आने वाले सभी वाहनों को ड

लोकलज्जा के भय से मां-बाप ने ही बेटी को उतार दिया मौत के घाट

Image
जमालपुर में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया पदार्फाश जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। लोक लज्जा के भय व बेटी के कार्यशैली से तंग आकर पिता व माता ने एक साथ मिलकर अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया, जहां शव को सिवान में फेंक दिया था। जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में 5 जनवरी को सिवान में एक अज्ञात युवती का शव मिला था। युवती के शव पर चोट के निशान थे, जिसके बाद पुलिस चैकीदार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी।  घटना के अगले दिन युवती का शिनाख्त अंजली उर्फ पुष्पा उम्र 17 वर्ष के रूप में हुआ था। शव मिलने के दो दिन बाद पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका के पिता अमरनाथ बिहार व मां शिवकुमारी देवी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी नक्सल महेश सिंह अत्रि ने बताया कि लड़की के चाल व चरित्र व लोग लज्जा के भय के कारण पिता व मां ने अपनी बेटी का गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को सिवान में फेंक दिया था।  पूछताछ में पिता ने बताया कि उनकी लड़की घर से बिना बताए कही चली जाती थी, जिससे परिवार की मान मयार्दा धूमिल हो

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

Image
जनसंदेश न्यूज  कछवां (मीरजापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवां गांव में स्थित बूढ़े बाबा मंदिर परिसर में गांव का ही निवासी करीब 40 वर्षीय युवक अजय कुमार सिंह उर्फ नखड़ू पुत्र अम्बिका सिंह की फांसी पर लटकने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।  स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवां गांव में सुबह शौच करने निकले ग्रामीणों की निगाह गांव में ही स्थित बूढ़े बाबा मंदिर परिसर में लगे लोहे के एंगल से लटकता हुआ युवक के उपर पड़ी। जिसके पश्चात गांव में हड़कम्प मच गया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी। जिसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही में जुट गयी। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया की युवक शराब का आदी था। जिसके कारण शराब के नशे में परिवार में आएदिन कहासुनी करता रहता था। और आएदिन की तरह गुरुवार की रात्रि भी शराब के नशे में धुत था। और रास्ते से गुजरते वक्त बोल रहा था। मैं जा रहा हूं फांसी लगाकर मर जाउंगा। लेकिन किसी ने बात पर गौर नहीं किया।  

चार वर्ष पूर्व काली मंदिर परिसर में हुई थी शिक्षक हत्या, फरार चल रहा इनामी गिरफ्तार, पत्नी ने अवैध......

Image
पत्नी ने अवैध संबंध के कारण प्रेमी से कराई थी पति की हत्या जनसंदेश न्यूज चकिया (चंदौली)। वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाल रहमतुल्लाह खां के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चार वर्ष पूर्व चकिया नगर के शिक्षक की हत्या में वांछित फरार पुरस्कार घोषित अपराधी रणधीर यादव को बिहार के मोकामा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या में शामिल अन्य पांच आरोपी पूर्व से ही जेल की सजा काट रहे। शुक्रवार की दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कोतवाली में मामले की जानकारी दी। नगर के झंडा गली निवासी दासोजी वर्मा के पुत्र राजमनी वर्मा अनुदेशक (शिक्षक) के पद पर नियुक्त थे। उनकी मंगेतर स्नेहलता ने अपने अवैध संबंधों के चलते 18 जनवरी वर्ष 2016 को अपने प्रेमी बिहार प्रांत के पटना जनपद के मोकामा थाना अंतर्गत गोसाई गांव निवासी अमरदीप और उसके साथी मंतोष उर्फ सुबोध, राहुल महतो, पोलू कहार, तथा रणधीर से कांट्रेक्ट किलिंग के तहत मां काली मंदिर पोखरे के बारादरी के पास हत्या कराई थी।  उक्त मामले में पुलिस ने स्नेहलता सहित पांच आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार

चंदौली के इस गांव में युवा नेता की गाड़ी से कुचलकर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने घंटों चक्काजाम

Image
जनसंदेश न्यूज चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव में शाही पोखरे के पास खेल मैदान पर मुंशी सोनकर (27) शव गाड़ी के पास मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों के मुताबिक की हत्या कर शव को खेल मैदान पर छोड़ गए होंगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव की अगुवाई में चक्काजाम कर दिया और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए धरनारत हो गए। हालांकि बाद में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही व अपराधियों की धर-पकड़ करने के भरोसे पर मामला शांत हुआ, तब जाकर बलुआ पुलिस ने राहत की सांस ली।  बताते हैं कि बलुआ गांव के रहने वाले मुंशी सोनकर गत आठ महीने से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव की तैयारी कर रहा था। गुरुवार की रात में 11 बजे भोजन कर घर से चुनाव प्रचार के लिए निकला। सुबह छह बजे पलिया गांव के शाही पोखरे के पास स्थित खेल मैदान पर उसका शव मिला। ग्रामीणों के मुताबिक उसके गले पर निशान, वहीं सिर पर चोट थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुंशी सोनकर को उसी की गाड़ी से कुचलकर शव को गाड़ी के कवर से ढ

लैला ने मचाया शोर, एण्डटीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में रिद्धिमा तिवारी की शानदार एंट्री

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। टेलीविजन की खूबसूरत और बहु-प्रतिभाशाली अदाकारा रिद्धिमा तिवारी एण्डटीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में दमदार किरदार के साथ एंट्री करने के लिए बिलकुल तैयार हंै। वह लॉकडाउन के बाद इसे अपना एक श्पावरफुल कमबैकश्  मानती है जिसमें वह लैला नामक एक नचनियां की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।  रिद्धिमा ने अपने अब तक के कॅरियर में सफलतापूर्वक कई शानदार परफॉरमेंस दी हैं और इससे पहले वो कई अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं। अपनी लैला की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए रिद्धिमा ने कहा, श्लैला की अपनी कुछ खासियत है, जैसे कि- उसकी अदाएं, लटके झटके और उसकी निडरता। वह एक शानदार डांसर है जो सिर्फ एक नजर से ही लोगों को अपना दीवाना बना देती है।  भले ही वह संवेदनशील और सुन्दर है, लेकिन लैला सबको डरा कर रखने वाली महिला है। रेखा जी, शबाना आजमी जी, माधुरी दीक्षित और तब्बू जी जैसी कुछ दिग्गज अभिनेत्रियों से प्रेरित, लैला भी अपनी सुंदरता से हर किसी को हैरान कर देने वाली है। उसके डांस मूव्स आपको भी उसके साथ थिरकने पर मजबूर कर देंगे, मैं अपने इस किरदार को लेकर मेरे प्रशंसकों और

दलजीत के किरदार ने मुझे मजबूत होने का दिया मौका: सायंतनी घोष

Image
डाॅ. दिलीप सिंह वाराणसी।  1.तेरा यार हूं मैं शो को स्वीकार करने की क्या वजह थी? सोनी सब के साथ जुड़कर कैसा महसूस हो रहा है? मैं सोनी सब के साथ जुड़कर बहुत ही उत्साहित हूं क्योंकि मैं काफी समय से सोनी सब के साथ कोई शो करना चाहती थी। तेरा यार हूं मैं के साथ इसलिए जुडी क्योंकि मेरे लिए जो इस शो को सबसे अलग बनाती है वो है इसकी शैली। मैंने अलग-अलग शैलियों में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की है लेकिन हल्की-फुल्की मनोरंजक कॉमेडी एक ऐसी चीज है जिसके साथ लोग मुझे तुरंत नहीं जोड़ पाते। बतौर कलाकार यही अवसर होते हैं जब आप खुद की प्रतिभा को अच्छे से पहचान पाते हैं और आप अपनी प्रतिभा का दूसरा पहलू दर्शकों को दिखा सकते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि तेरा यार हूं मैं के दर्शक आगामी एपिसोड्स का आनंद उठाएंगे और दलजीत को अपना पूरा प्यार और सहयोग दे। 2.क्या चीज है जो इस शो को खास बनाती है? तेरा यार हूं मैं ऐसा क्या है जो इसे बाकी के शोज से अलग बनाता है? तेरा यार हूं मैं इसलिए अलग है क्योंकि यह शो जिंदगी की कहानी को बहुत ही हल्के-फुल्के मनोरंजक तरह से दिखाता है। यह शो दर्शकों के दिलों में छिपी भावनाओं को उजागर करने

पुलिस बदमाश में मुठभेड़, एक घायल, दूसरा साथी फरार, हत्या और लूट के मामले में था वांछित

Image
सुनील गिरि  प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल बांध रोड पर गुरुवार की रात करीब 9 बजे पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमे बदमाशो ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां चला दी। जिसमे एक बदमाश के पैैर में गोली लगने से वह गिर पड़ा। जबकि दूसरा बाइक से भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया।  जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात नैनी पुलिस और एसओजी टीम गस्त पर थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने पुल की ओर से दो बदमाश बाइक से जा रहे है। पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने बचाव के लिए गोली चला दी। जिसमे एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गयी और वह गिर पड़ा जबकि दूरा भागने में कामयाब रहा।  एसओजी टीम ने सूचना आलाधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ करछना राकेश शुक्ला, डिप्टी एसपी शुभम तोड़ी , एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया।  एसपी यमुना

लखनऊ के गैंगवार की धमक पहुंची आजमगढ़, प्रशासन ने ढहवाया माफिया कुंटू सिंह का तिमंजिला मकान

Image
डीएम और कप्तान भारी फोर्स के साथ मौके पर रहे उपस्थित जनसंदेश न्यूज आजमगढ़। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की रात विभूति खण्ड थाने के कठौता स्थित चैराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व विधायक सीपू हत्या काण्ड के गवाह मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा को उस समय गोलियों से भून दिया जब वह एक माॅल के सामने अपने साथी मोहम्मदाबाद थाने के भदीड़ गांव निवासी मोहर के साथ खड़ा था। कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन मऊ द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण जिला बदर किया गया था। उसके बाद लखनऊ में अपना ठिकाना बनाया था। अजीत उर्फ लंगड़ा भी पेशेवर अपराधी था। उसके ऊपर एक दर्जन के आसपास मुकदमें दर्ज थे। इस गोली काण्ड में जहां पूर्व प्रमुख अजीत की मौत हो गयी वहीं उसका साथी मोहर गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ चलायी गयी कई दर्जन राउण्ड गोलियों ने एक राहगीर को भी निशाना बना लिया था जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। लखनऊ में हुई इस गैंगवार की धमक आजमगढ़ में देखने को मिली। इसके तार सीधे-सीधे आजमगढ़ से जोड़ कर देखे जा रहे हैं। इस गैंगवार

भदोही में 305 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, विशाखापट्टनम से लाकर करते थे सप्लाई

Image
जनसन्देश न्यूज ज्ञानपुर (भदोही)। क्राइम ब्रांच व कोतवाली ज्ञानपुर को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनों तिराहे के पास से एक ट्रक में 305 किग्रा गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। टीम ने इसके अलावा एक ट्रक, 4 अदद मोबाइल फोन और 3390 रुपये नगद बरामद किया है। गुरूवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी रामबदन सिंह ने मामलें का खुलासा किया। एसपी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ज्ञानपुर भूषण वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनों तिराहे के पास से एक ट्रक में 305 किग्रा गांजा कीमत (लगभग 20 लाख रुपये) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।  पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा वे लोग विशाखापट्टनम से लेकर आ रहे हैं और एशियन पेन्ट्स भी वही से लदा है। जो वाराणसी से रामनगर डिपो का है। गांजा को झूंसी इलाहाबाद में नरेंद्र नाम के शख्स को देना था। पूछत

मीरजापुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में पलटी युवक की मौत, चालक घायल

Image
जनसंदेश न्यूज मड़िहान (मीरजापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हसरा गांव के सामने अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में गिर गई जिससे सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी व चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के कुबा गांव निवासी चालक कमलेश पाल ट्रैक्टर पर पत्थर लोडकर  हसरा गांव के ग्राम प्रधान के यहां उतारने जा रहा था। जहां रास्ते में स्थानीय थाना के देवरी कला गांव निवासी प्रदीप बिन्द उम्र 22 वर्ष को ट्रैक्टर सिखाने के लिए बैठा लिया।  जहां जाते समय हसरा गांव के सामने लड़के खेलते हुये सड़क पर आ गये। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में चली गयी व युवक प्रदीप बिन्द की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। चालक कमलेश पाल उम्र 30 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। तीन भाइयों में सबसे बड़ा मृतक युवक था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।  बताया जाता है कि बिना परमिट के ही देवरी पहाड़ी से पत्थर लोडकर गिराया जा रहा था।

मीरजापुर में 7 वर्षीय मासूम को बनाया हवस का शिकार, जंगल में फेंक हुआ फरार

Image
जनसंदेश न्यूज मड़िहान (मीरजापुर)। जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जंगल में फेंक दिया गया। घटना के बाद गंभीर हालत में मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम 7 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद युवक ने जंगल में फेंक दिया।  मामले की जानकारी मिलने के बाद अब मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में देर शाम एक 7 वर्षीय मासूम अपने घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान घात लगाये युवक ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया, वहीं गंभीर हालत में जंगल में फेंक कर फरार हो गया। घटना के बाद जब परिजनों ने बच्ची का खोजबीन शुरू किए तो बच्ची रोती हो आई रही थी।  घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां से मंडलीय भेज दिया गया।  इस संबंध में मड़िहान थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को इलाज के लिए म

किसी आर्ट फिल्म की स्टोरी नहीं, दुश्वारियों से भरा है यह गांव, मार्ग तक का टोटा, कई सड़कें हैं खस्ताहाल

Image
आजादी के सात दशक बाद भी इस गांव के लोग जोह रहे बहुअयामी तरक्की की बाट - कई ग्रामीणों के घर तक पहुंचने के लिए मार्ग तक का टोटा, कई सड़कें हैं खस्ताहाल - ग्रामीणों का आरोप  रू मनमाने ढ़ंग से खर्च किया है विकास का पैसा, नहीं हुयी बैठकें जनसंदेश न्यूज चांदमारी। पूर्व की सरकारों में भी गांवों के गरीबों के लिए आवास योजनाएं रहीं। उनमें से एक आवास दस साल बीतने के बाद भी आजतक पूरी तरह नहीं बन सका। एक अदद अपनी छत के लिए तरस रहे परिवार प्लास्टिक शीट डालकर जीवन-यापन कर रहा है। किसानों की सुविधा के लिए स्थापित और खराब पड़ा सरकारी ट्यूबवेल कई वर्ष ने मरम्मत के इंतजार में है और वर्तमान सरकार में अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने की कवायद चल रही है। बच्चों के लिए बने आंगनबाड़ी केंद्र का पहुंच मार्ग है ही नहीं। सरकारी प्राथमिक विद्यालय का ठप पड़ा हैंडपंप अपनी किस्मत पर रो रहा है। एक विद्यालय का टूट चुका गेट टंगी हालत में व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। जी हां, ये किसी आर्ट फिल्म, धारावाहिक या वेब सिरीज की स्टोरी या सीन नहीं बल्कि हरहुआ ब्लॉक के सरैया ग्राम पंचायत की तस्वीर है। किसानों और मेहनतकश मजदूरों के इस गां