Posts

Showing posts from May, 2020

पत्रकारों व भाजपा पदाधिकारियों पर फर्जी मुकदमा लादने वाले चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर

Image
जनसंदेश न्यूज़ कौंधियारा/प्रयागराज। लॉकडाउन में अपने दो खास पुलिसकर्मियों से जमकर वसूली करवाने और इसकी खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों का उत्पीड़न करने वाले दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। मनबढ़ दरोगा के खिलाफ पत्रकारों के साथ मारपीट करने व भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखे जाने का भी आरोप है।  कौंधियारा थाना अन्तर्गत संचालित हो रही पुलिस चौकी जारी में चौकी प्रभारी का चार्ज लेते ही चौकी प्रभारी शिखर उपाध्याय के द्वारा जमकर अवैध वसूली शुरू कर दी गई। दरोगा द्वारा अपने दो प्राइवेट लोगों के जरिये लोगों का उत्पीड़न व वसूली किया जा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय पत्रकारो के द्वारा अवैध वसूली, अवैध शराब की बिक्री को देखते हुए खबर प्रकाशित की गई। जिससे बौखला करके चौकी प्रभारी शिखर उपाध्याय ने पत्रकारो की लेखनी पर रोक लगाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पत्रकारो का उत्पीडन शुरू कर दिया गया। यहां तक कि मनबढ़ दरोगा की शह पर पुलिसकर्मियों ने कई पत्रकारों के साथ थाने में मारपीट भी की गई और 151 के तहत चालान कर दिया गया। जिसपर पत्रकारों ने मुखर होकर इसका विरोध और दरोगा के खिलाफ खबर प्र

पहले दोनों हाथों की नस और फिर फंदे पर झूल कर युवक ने कर ली आत्महत्या, एक सप्ताह पहले ही अहमदाबाद से था लौटा

Image
जनसंदेश न्यूज़ घूरपुर/प्रयागराज। लॉकडाउन के बाद अहमदाबाद से पैदल चलकर एक सप्ताह पूर्व घर पहुंचे युवक ने देर रात घर के बंद कमरे में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घूरपुर थाना क्षेत्र के तातारगंज  निवासी शिवम सिंह 22 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह इंटर तक की पढ़ाई पूरी करके घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए वह अहमदाबाद जाकर के किसी कंपनी में नौकरी करने लगा। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में जब प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों की ओर चल पड़े उस समय शिवम सिंह अहमदाबाद से पैदल चल कर के अपने घर आया था। शनिवार देर शाम वह अपने बंद कमरे में अपने दोनों हाथों की नसें काट कर छत की चुल्ले से साड़ी द्वारा फांसी लगा लिया। बहुत देर तक जब उसके कमरे से कोई आहट नहीं आई तो घर वालों ने दरवाजा खटखटाया। उधर से कोई आवाज ना आने पर दरवाजा तोड़ कर के जब देखे सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे उतार कर के जसरा के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह घूरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार का रो-रोकर के बुरा हाल है। शिव

बालू साइट पर जुटे सैकड़ों ग्रामीण, किया जमकर हंगामा, तोड़फोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से थे नाराज

Image
जनसंदेश न्यूज़ दुद्धी/सोनभद्र। पकरी गांव से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने रविवार शाम चार बजे नगवा गांव के बालू साइड पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने तोड़फोड़ भी की। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच मामला शांत कराने में लग गयी।  दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां बालू साइट के पास 23 मई की शाम रामसुंदर (55) पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम पकरी का शव संदिग्ध अवस्था मे कनहर नदी में  मिला था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी थी और परिजनों को पीएम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चिकित्सको ने वृद्ध की मौत का कारण पानी मे डूबने से बताया, लेकिन परिजनों ने पीएम रिपोर्ट से नाखुश हो कर हत्या का आरोप लगाया।  बताया कि पुलिस 24 मई को तहरीर लेने में भी आना कानी कर रही थी। जिसको लेकर रविवार को 4 बजे शाम मृतक के परिजन सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लामबन्द होकर नगवा बालू साइट पर आक्रोशित होकर बालू साइट पर लगे जेसीबी का शीशा व मड़ई आदि तोड़ फोड़ कर हंगामा किया। ग्राम प्रधान मंजय यादव ने कहा

बेटे को जेल से छुड़ाने में असमर्थ गरीबी से तंग पिता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

Image
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जनसंदेश न्यूज़ रामपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के वृद्ध ने रविवार की दोपहर घर से आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ में गमछे के सहारे फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रकबा गोपालापुर निवासी श्याम लाल गौतम (60) पुत्र स्व0 हरिनंदन गौतम घर से काम की तलाश में निकला था। रविवार की दोपहर तीन बजे घर से आधा किलो मीटर दूर गमछे के सहारे निसोरा के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही मृतक के पुत्र नन्हू ने बताया बड़े भाई का जब से अवैध गांजा में चालान हुआ है, तब से पिता तनावग्रस्त चल रहे थे। भाई को छुड़ाने के लिए बहुत प्रयास किये लेकिन कभी ऐसा कदम उठा लेंगे यह किसी को अंदाजा तक नही था। मृतक राजगीर का काम करता था। मृतक के दो बेटे है कैलाश व नन्हू गौतम। बड़ा बेटा 2 माह पूर्व अवैध गांजा संग पकड़ा गया था तभी से जेल में है। वही घटना से समूचे बस्ती में मातम पसरा हुआ है।  

घर में लटकती मिली विवाहिता की लाश, भाई ने पति समेत चार के खिलाफ कराया मुकदमा

Image
जनसंदेश न्यूज़ भांवरकोल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित किशुनपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईं। पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैं।  भांवरकोल थाना क्षेत्र में रविवार को विवाहिता गीता देवी 34 वर्ष का शव घर मंे कुंडी से लटकता मिला। घटना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच विवाहिता के मायके वालों को किसी ने सूचना दे दी। उसके बाद  विवाहिता के भाई ने थाने पहुँचकर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।  बता दें कि मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी गीता की विवाह करीब 14 वर्ष पूर्व रामकेवल राम के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी तब हुई जब घर के बच्चे कमरे में पहुंचे तो विवाहिता का शव लटकता देख शोर मचाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। विवाहिता के भाई ने पति सहित घर के चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार होगी।

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल-2020 और निजीकरण के खिलाफ बिजलीकर्मियों का देशव्यापी विरोध दिवस आज

Image
सरकारों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सांकेतिक रूप से व्यक्त करेंगे रोष काली पट्टी भी बांधेंगे महकमे के 15 लाख स्टाफ, कार्य नहीं होगा प्रभावित जनसंदेश न्यूज वाराणसी। केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के बीच इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 का मसौदा जारी होने और निजीकरण की एकतरफा कार्यवाही के खिलाफ सोमवार को देश के 15 लाख बिजलीकर्मी सांकेतिक रूप से विरोध दिवस मनाएंगे। केंद्र और राज्य सरकारों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आयोजित इस विरोध दिवस पर महकमे के कर्मचारी और अभियंता काली पट्टी भी बांधेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति वाराणसी के प्रमुख पदाधिकारियों ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर यूपी प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा कर्मचारियों के शांतिपूर्ण विरोध दिवस का दमन करने के लिए जारी पत्र की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारी कोविड-19 महामारी जैसे संक्रमणकाल में कोरोना योद्धा की तरह दिन-रात काम कर सूबे की बिजली व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं। सोमवार को विरोध दिवस पर बिजली विभाग के स्टाफ ड्यूटी करेंगे और कार्य प्रभावित नहीं होगा। ऐसे में पाव

#BYCOTT_MADE_IN_CHINA : अब इंडिया चाहे "चीनी सामानों का बहिष्कार"

Image
आयुषी तिवारी   अनवरत कई वर्षों से मांग हो रही चीनी सामानों के बहिष्कार की।भारत की जनता ने चीनी सामानों के बहिष्कार का अभियान चला रखा है,जरुरत है तो अब सभी के समर्थन की। भारत के सामने चीन लगातार बाधाएं खड़ी कर रहा है।चीन को सबक सिखाने के भारत में चीनी सामान के बहिष्कार की मुहिम लगातार चल रही है "इन गतिविधियों से बौखलाकर चीनी मीडिया ने लिखा है कि भारत भौंक तो सकता है लेकिन कुछ कर नही सकता ,चीन के सामान और तकनीक के सामने भारत का सामान और तकनीक टिक नही सकता है।अब चीन को आभास कराना होगा और साबित करना होगा की हम भारतीय अगर तय कर ले तो कुछ भी मुश्किल नही। चीन के बने उत्पाद कम लागत के कारण सस्ते होते है,इसी कम कीमत के कारण चीन का सामान भारत सही पूरी दुनिया में छाया हुआ है।इसकी गुणवक्ता इसका कारण नही है।   चीन ने भारत के किस क्षेत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है ?   चीन के द्वारा सबसे ज्यादा नुकसान भारत के खिलौना उद्योग को हुआ है | चाइनीज खिलौनों की लागत इतनी कम है कि कोई भी भारतीय कम्पनी चीन की प्रतियोगिता का मुकाबला करने में असमर्थ है | पिछले साल भारतीय खिलौनों के केवल 20% बाजार पर भारत

दबंगों ने घर में घुसकर परिजनों को बुरी तरह पीटा, दो महिला समेत आठ पर मुकदमा

Image
गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर  जनसंदेश न्यूज़ शाहगंज/जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव में बारिश के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में दबंगो ने एक हीं परिवार के छ सदस्यों को लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला में लाया गया। जहां घायलों की हालत नाजुक देख उनको बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो महिलाओं सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।  जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी हीरालाल पाण्डेय के पड़ोसियों द्वारा बरसात  पानी को रोकने का विरोध करने पर दबंगो ने गोलबंद होकर परिवार के ऊपर हमला बोल दिया। जिसमें एक ही परिवार के महिला समेत 6 सदस्यों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल योगेन्द्र पाण्डेय, अरूण और फूलकली को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी राम आशीष, राम नयन, सन्तोष  चिन्तामणि, जयराम, अजीत, ममता व उसकी भाभी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की

लड़की से फोन पर बात करने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में चला चाकू, एक की मौत, तीन घायल

Image
गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के सारसौड़ा रामपुर की घटना जनसंदेश न्यूज़ गौराबादशाहपुर/जौनपुर। रविवार की दोपहर बाद गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसौड़ा रामपुर गांव में दो पक्षों में लड़की को फोन करने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई। जिसने एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से लैस होकर हमला बोल दिया। चाकू लगने से एक ही पक्ष के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमें एक कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।  आरोप है कि एक पक्ष का लड़का दूसरी पक्ष की एक लड़की से फोन पर बातें करता था। इसी बात से खुन्नस खाए दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर रविवार की दोपहर चाकू से लैस होकर हमला बोल दिया। घटना में एक ही पक्ष से शौकत, शकील, मो सिराज और लियाकत चाकू लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान सेराज 21 पुत्र मुकादम की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ केराकत आजय श्रीवास्तव ने घर मे छुपाया हुआ घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पुलिस हमलावर पक्ष से दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूछे जाने पर थान

इस ‘स्वीट प्वांइजन’ की फैक्ट्री में पुलिस ने की छापेमारी, भारी माल सहित चार गिरफ्तार

Image
जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। कोरोना काल में अवैध दोहरा कारोबारियों ने मौके का फायदा उठाते हुए जमकर पैसा कमाया है। पुलिस ने रविवार को एक अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करके उसके पास से भारी मात्रा में दोहरा बरामद किया है। लॉकडाउन से पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जिले में बनने व बिकने वाले दोहरा नामक स्वीट प्वाइजन के खिलाफ अभियान चलाया था। इस अभियान का असर भी दिखा था लेकिन कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया।  अधिकारी कर्मचारी लॉकडाउन का पालन कराने व गरीबों का पेट भरने समेत अन्य कार्याे में व्यस्त हो गये। जानकारी के अनुसार एक मकान में छापेमारी करके दोहरा बना रहे चार लोगांे को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 290 पुड़िया दोहरा बरामद किया गया। इसके अलावा एक किलो तम्बाकू भी जब्त किया गया। इस मामले में जब शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जरिये मुखबिर खास जब सूचना मिली कि कुछ लोग दोहरा बना रहे है तो त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया।  

दबंग कर रहे थे सड़क पर अतिक्रमण, एसडीएम ने खुद खड़े होकर चलवाया बुलडोजर

Image
एसडीएम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटा रास्ते को किया गया चालू जनसन्देश न्यूज़ भदोही। भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव में अराजक तत्वों द्वारा दीवार बनाकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था। हल्का लेखपाल घनश्याम वर्मा द्वारा मना करने के बाद भी मनबढ़ों द्वारा निर्माण कार्य जारी था। जिससे राहगीरों के सामने समस्या खड़ी हो गयी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए हल्का लेखपाल घनश्याम वर्मा ने उपजिलाधिकारी को अतिक्रमण के मामले से अवगत कराया और अपनी रिपोर्ट पेश की। रविवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा और शहर कोतवाल श्रीकांत राय दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन द्वारा गिरा दिया गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सड़क की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था, बार बार मना करने के बाद भी कोई असर नही हो रहा था। जेसीबी मशीन द्वारा अवैध निर्माण हटा दिया गया है। सड़क अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया हैं। दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।  

पूर्वांचल में फूटा कोरोना बम, बनारस में सहित इन-इन जिलों में मिले 69 नये कोरोना संक्रमित, बनारस में तीन पुलिसकर्मी...

Image
बनारस में तीन पुलिसकर्मी सहित 14 नये पॉजीटिव  जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच रविवार को पूर्वांचल के जिलों में कोरोना ने जबरदस्त उछाल मारी। जहां वाराणसी समेत में पूर्वांचल के अन्य जिलों में कोरोना के 69 नये केस सामने आये है। वाराणसी में रविवार को तीन पुलिसकर्मी सहित 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजीटिव आई है। जिससे जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह के अनुसार आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब प्राप्त रिपोर्ट में जिन 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उसमें पहले से संक्रमित प्रवासियों के संपर्क में आने वाले लोग भी शामिल हैं। जनपद में अब कोरोना की संख्या बढ़कर 184 हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 111 लोग ठीक हो चुके है। एक्टिव केस 69 है। फिलहाल संक्रमित मिले सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है।  गाजीपुर में 19 मरीज संक्रमित मिलने से हड़कंप गाजीपुर रविवार को कोरोना बम फूटा। जहां एक ही दिन में एक ही गांव के 14 लोगों सहित कुल 19 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गये। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ क

बनारस के इस इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मौके से पांच गिरफ्तार, दो बालाएं भी शामिल 

Image
- पांडेयपुर स्थित यशोदा नगर कालोनी में हो रहा था सेक्स रैकेट का संचालन  -  पूर्व  में पहड़िया  संजय नगर कॉलोनी में देह व्यापार का हुआ था पदार्फाश  रवि प्रकाश सिंह  वाराणसी। पांडेयपुर-लालपुर मार्ग स्थित यशोदा नगर कालोनी में रविवार को देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिसिया छापेमारी में दो महिला समेत पांच को मौके से हिरासत में लिया। पुलिस सेक्स रैकेट के अन्य सोर्स की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिससिया पूछताछ में पता चला कि मकान सुजीत जायसवाल का है।  पकड़ी गई युवतियांं यहां किराये पर रहती थीं।  पिछले कई दिनों से देह व्यापार का संचालन हो रहा था। इस बात की भनक जैसे ही कैंट थाना पुलिस को लगी पांडेयपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय ने छापेमारी की योजना बनाई। पहुंच गए उक्त स्थान पर जहां ये जिस्मफरोसी का धंधा गुलजार हो रहा था। मौके पर आपत्तिजनक स्थिति को देख वे उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि लॉकडाउन में कैसे इसे संचालित किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया ताकि ओरापियों को हिरासत में लिया जा सके। हरी झंडी मिलते और फोर्स पहुंचने के बाद छापेमारी की कार्रवाई हुई। मौके स

बारिश का पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम

Image
परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई में जुटी पुलिस जनसन्देश न्यूज़ मोढ़/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी मोढ़ के जमुनीपुर अठगवा गांव के बरदहवा में शनिवार की रात बरसात का पानी निकालने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि शनिवार की रात तेज आंधी और पानी के चलते गांव निवासी रमजान उर्फ गुड्डू के घर के सामने पानी इकट्ठा हो गया था। रमजान उर्फ गुड्डू पानी निकालने के लिए मकान के सामने की मिट्टी हटा रहा था कि मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मिट्टी हटाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगो में मारपीट हो गयी।  इस दौरान रमजान उर्फ गुड्डू जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। परिजनों द्वारा गुड्डू को भदोही के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल श्रीकांत राय व चौकी प्रभारी मोढ़ सुनील कुमार यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुड्डू की मौत से घर मे कोहराम मच गया। परिजनों के आ

Mann Ki Baat 2.0: कोरोना संकट के बीच जानिएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से क्या कहा?

Image
जनसंदेश न्यूज़     मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार। कोरोना के प्रभाव से हमारी ‘मन की बात’ भी अछूती नहीं रही है। जब मैंने पिछली बार आपसे ‘मन की बात’ की थी, तब, passenger ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी। इस बार, बहुत कुछ खुल चुका है, श्रमिक special ट्रेनें चल रही हैं, अन्य special ट्रेनें भी शुरू हो गई हैं। तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, यानी, अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है। ऐसे में, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी का नियम हो, मुंह पर mask लगाने की बात हो, हो सके वहाँ तक, घर में रहना हो, ये सारी बातों का पालन, उसमें जरा भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। देश में, सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। जब हम दुनिया की तरफ देखते हैं, तो, हमें अनुभव होता है कि वास्तव में भारतवासियों की उपलब्धि कितनी बड़ी है। हमारी जनसंख्या ज्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है। हमारे देश में चुनौतियां भी भिन्न प्रकार की हैं, लेकिन, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी त

गाजीपुर में फूटा कोरोना बम, एक ही गांव में 14 संक्रमितों सहित मिले कुल 19 कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप

Image
जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। जनपद में रविवार को कोरोना बम फूटा। जहां एक ही दिन में एक ही गांव के 14 लोगों सहित कुल 19 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गये। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने से एक तरफ जिला प्रशासन के होश उड़ गये। वहीं दूसरी तरफ पूरे जिले में खलबली मच गई। हालांकि जिला प्रशासन संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के उपरांत गांव को हॉट स्पॉट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस तरह जनपद में संक्रमितों के आंकड़े में बड़ा उछाल होते हुए संख्या कुल 122 पहुंच गई।  आपकों बता दें रविवार की सुबह ही बिरनो थाना क्षेत्र के आगापुर में दो पॉजीटिव मरीज मिले थे। लेकिन शाम होते-होते हुए आई अन्य रिपोर्टों में 17 और मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिसमें 14 मरीज कासिमाबाद ब्लाक के सुरवत नसीरपुर गांव के है। एसडीएम के अनुसार इस गांव से 76 लोगों की रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में जांच कराई गई थी। जहां रविवार को आई इनकी रिपोर्ट में 14 लोग पॉजीटिव मिले है। सभी को ग्राम प्रधान द्वारा बनाये गये निगरानी समिति पर रखा गया था। संक्रमित मिले सभी लोग मुंबई से आये हुए थे। इसी प्

भदोही में स्वास्थकर्मी सहित चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप

Image
कालीन नगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 43  जनसन्देश न्यूज़ भदोही। कालीन नगरी में कोरोना संक्रमण की तादात लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में चार और लोगों मे कोरोना संक्रमण का लक्षण पाया गया है। इस प्रकार कालीन नगरी में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 43 पहुंच गयी। जिसमे सात व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि तीन लोगों की मृत्यु होने के बाद पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी।  गोपीगंज, औराई सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां के स्वास्थ्यकर्मी सहित चार और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 27 मई को 50 लोगों की सैम्पलिंग लेकर जाँच के लिये बीएचयू भेजा गया था। जिसमे चार लोगों की रिपोर्ट धनात्मक पायी गयी। जिसमें दो औराई विकास खण्ड के समधा गांव के 52 वर्षीय  व 50 वर्षीय गिर्दबड़गांव के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी हैं। औराई विकास खण्ड के दोनों व्यक्ति मुंबई से 26 मई को गांव आये थे। दो अन्य संक्रमित व्यक्तियों में एक व्यक्ति सुरियावां विकास खण्ड के एक गांव से व दूसरा पॉजीटिव व्यक्ति 28 व

दिल्ली ने केन्द्र सरकार से मांगी 5000 करोड़ की मदद, नहीं हैं कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे!

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच पूरे देश के सामने आर्थिक संकट (Economic Crisis) खड़ा हो गया है। राज्यों को भी गंभीर संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के सामने भी गंभीर आर्थिक संकट खड़ा है। आलम यह हो गया है कि सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के लिए पैसे नहीं है। रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ( Manish Sisodia) ने केन्द्र सरकार से 5000 करोड़ की मदद मांगी है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली सरकार को अपने कर्मचारियों के वेतन और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर महीने 3,500 करोड़ रुपये की जरूरत होती है, लेकिन पिछले दो महीनों में जीएसटी (GST) संग्रह प्रति महीने केवल 500 करोड़ रुपये का हुआ है।  बताया कि हमें अपने कर्मचारियों का वेतन देने में सक्षम होने के लिए कम से कम सात हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जिनमें से अनेक कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के दायित्व को अंजाम दे रहे हैं।’ उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala

पेड़ काटने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव से हेड कांस्टेबल घायल, वाहन क्षतिग्रस्त, दस गिरफ्तार

Image
पुलिस महकमे के आला अफसर मौके पर डटे जनसन्देश न्यूज़ भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में आबादी की जमीन से आंधी में गिरे शीशम के पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पर पथराव किया गया। जिससे हेड कांस्टेबल को चोट लगी व पीआरबी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि गांव के  राजमणि पुत्र रामाधार व फूलदेई पत्नी शिवसेवक के बीच तालाब और आबादी की जमीन को लेकर विवाद था। शनिवार की रात आये आंधी तूफान में विवादित जमीन पर शीशम का पेड़ गिरा गया था। पेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया।मृत्युंजय (ग्रामीण) द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी। डायल 112 के पुलिस जवानों द्वारा समझाने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान राजमणि परिवार जन आदि ने विवाद करना शुरू कर दिया। डायल 112 से उलझ गए एवं पत्थरबाजी करने लगे।  जिसमें पीआरबी के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को चोट लग गई एवं पीआरबी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस द्वारा दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। हेड कांस्टेबल राजेश कुम

एक बार फिर आंधी और बारिश से किसानों पर पड़ी मार, आम सहित अन्य कई फसलों का हुआ नुकसान

Image
जनपद में बीते शनिवार की रात आंधी-बारिश से पड़ा प्रभाव कहीं-कहीं ओला गिरने से आम को पहुंचा है ज्यादा नुकसान आम की दस फीसदी फसलें प्रभावित होने की जतायी आशंका इस बार तरबूज और खरबूज की मिठास में आ जाएगी कमी कद्दूवर्गीय सब्जियों के फूलों पर बेमौसम की पड़ गयी मार जनसंदेश न्यूज वाराणसी। बीते शनिवार की रात आयी आंधी-पानी से आम और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा। ग्रामीण इलाकों में कहीं-कहीं कुछ ओले भी पड़े जिससे संबंधित इलाकों में पेड़ों पर लदे आम सर्वाधिक प्रभावित हुए। हालांकि सब्जियों की फसलें अपेक्षाकृत कम क्षति हुई। जनपद के पिंडरा, बड़ागांव, बाबतपुर, रघुनाथपुर, अनेई, बसहीं, बेलवा, छाहीं, जयरामपुर, औसानपुर, कटारी, कठिरांव, नथईपुर, रायपुर, उंदी, बहुतरा, पिलौरी, शहंशाहपुर, जयापुर, जक्खिनी, पिलखिनी, भतसार के अलावा चिरईगांव क्षेत्र के तमाम गांवों में आम के बागों पर आंधी और बारिश का असर पड़ा। आंधी की गति लगभग 54 किमी प्रति घंटा की दर से होने के चलते करीब दस फीसदी आम की फसलें प्रभावित हुईं। उद्यान विभाग के मुताबिक आम लगने से लेकर फलत आने तक औतन 50 फीसदी आम किसी न किसी कारण प्रभावित हो जाते हैं। कारण

दबंगों की दबंगई: बिना कारण ही काट दी आधे गांव की बिजली, शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौन

Image
जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। तारनपुर गांव की आधी आबादी को इन दिनों दबंगों के कोप का भाजन बनना पड़ रहा है। कुछ दबंगों ने बिजली सप्लाई के मुख्य तारों को काट दिया, जिससे आधे गांव में आपूर्ति नहीं हो रही है। पीड़ितों ने विभाग के अफसरों, कर्मियों से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक तार जोड़े नहीं गए हैं। गांव के दबंगों और बिजली विभाग के जिम्मेदारों की मनमानी से गांव के उपभोक्ताओं को बीते कई दिनों से आपूर्ति के दर्शन नहीं हो रहा हैं। तारनपुर जंगीपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर बताया है कि गांव के ही दबंग सत्यपुरुष पाल पुत्र मुन्नी लाल, सुनील पाल उर्फ पंकज उर्फ रामराज पाल, केश नारायण पाल पुत्र महातिम पाल ने अकारण ही तीन पोल का तार काट दिए, जिससे ग्रामीणों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस भीषण गर्मी में ग्रामीण काफी परेशान है। यही नहीं जिस पोल से बिजली के तार को उतारा गया है। उसी पोल से पंचायत सामुदायिक मिलन केंद्र पर भी बिजली सप्लाई होती है। वहां भी बिजली आपूर्ति नही हो रही है। जबकि मिलन केंद्र पर एक दर्जन से अधिक प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन भी किया गया है।  अब अं

पुलिस लाइन के बाथरूम में कांस्टेबल ने लगाई फांसी, सूचना मिलते ही पहुंचे एसपी

Image
जनसंदेश न्यूज़ राजस्थान। राज्य के अजमेर पुलिस लाइन में कांस्टेबल ने बॉथरूम आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते ही परिजनों की नींद खुल जाने से उसे तत्काल फंदे से उतार अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ज्ञातव्य हो कि अभी एक सप्ताह पहले ही राजस्थान पुलिस के एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई ने आत्महत्या कर ली थी । सूचना के मुताबिक मूलरूप से भरतपुर के रहने वाले कांस्टेबल सुरेश यादव अजमेर पुलिस लाइन क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहते है। हालांकि उनकी अजमेर में कहीं भी तैनाती नहीं है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान वें जयपुर में तैनात है। शनिवार रात कांस्टेबल ने बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिजनों के जाग जाने से उसे फंदे से उतारकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सिपाही का इलाज जारी है और हालत स्थिर है।  इधर इसकी सूचना मिलते ही देर रात पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस लाइन एवं चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उसने किस कारण से फांसी लगाने का प्रयास किया यह जांच का विषय है। उसके बयानों के बाद

मऊ में इस तहसील के दो सगे भाई और दिल्ली से लौटा युवक मिला कोरोना पॉजीटिव, गांव सील

Image
जनसंदेश न्यूज़ मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। जनपद में दो सगे भाई समेत तीन नये कोरोना संक्रमित पाये गये। तीनों संक्रमित में एक युवक दिल्ली से लौटा था। वहीं दोनों भाइयों को कोरोना लक्षणों के आधार पर भर्ती कराया गया था। रविवार को तीनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन इनके गांवों को हॉट स्पॉट घोषित कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गया।  सूचना के मुताबिक मोहम्दाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में भी दो गांव में तीन लोग मिले कोरोना पॉजिटिव पाये गये। प्रशासन ने रविवार को तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के बंदिकला गॉव निवासी एक युवक दिल्ली से लौट था। विगत 27 मई को उसको क्वॉरेंटाइन किया गया था। जबकि तहसील के रानीपुर ब्लाक के खानपुर गांव में दो सगे भाइयों में कोरोना का लक्षण पाया गया है। प्रशासन गांव को सील करने में जुटा। पीड़ित युवकों को आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया। इसके साथ ही जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ। 

बढ़ रही है चिंताएं, नहीं थम रहा सिलसिला, रविवार को मिले इतने संक्रमित, ठीक भी हुए हैं......

Image
जिले में अब तक 66 मरीज हुए हैं पूरी तरह से स्वस्थ रविवार को भी कोरोना के दो संक्रमित मिले जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। कोरोना संक्रमण से जिले में दिन-प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना का कहर थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। गांवों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्थिति यह कि मरीजों का पहला दहाई पूरा होने में जहां 42 दिन का समय लगा, यह अवधि अब एक से दो सप्ताह तक सिमट गई है। विभिन्न महानगरों से लौटे प्रवासियों ने न सिर्फ जनपद में इस बीमारी का बोझ बढ़ा दिया है, बल्कि पिछले कुछ वक्त तक सुकून महसूस कर रहे आमजन को भी दहशत में डाल दिया है। यूं कहा जा सकता है कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 105 मामले सामने आए हैं उनमें 95 फीसद से अधिक प्रवासी हैं। रविवार को दो लोगो की जांच कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह बिरनो ब्लॉक के आगापुर पारा के निवासी है। एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इधर किलर कोरोना जिले की धङकन लगातार बढ़ा रहा है। चिंता की बात यह भी कि एक वक्त तक कोरोना मुक्त रहा जिला भी अब इस चुनौती से जूझ रहा हैं। यहा हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। उधर देशभर में भ

कोविड से कहीं खतरनाक है चाइना का ‘टिक-टॉक’ वायरस, दीवानगी ऐसी कि कुछ भी कर गुजरने को तैयार, अश्लीलता और मौत का नंगा नाच

Image
-बर्बाद कर रहा जिंदगी, मटियामेट हो रही संस्कृति -टिकटॉक पर बाल यौन शोषण और अश्लीलता -बैन लगे या न लगे लेकिन ‘डंडा’ पड़ना जरूरी -सबके जागने का समय है वरना मौत की नींद अकेला इलाज (मर्ज) बन जाएगी रवि प्रकाश सिंह वाराणसी। चाइना से उभरी लाइलाज बीमारी कोविड-19 से भी ज्यादा जानलेवा टिक-टॉक है। और दुर्योग ये है कि इसका भी जन्मदाता कोई और नहीं, चीन ही है। टिक-टॉक वायरस भारतीय युवाओं की रगों में लहू का रूप ले चुका है। दिमागी सोच को ऐसे ले बढ़ा है कि जिंदगी दांव पर लग रही है। भारतीय संस्कृति को मानने या न मानने को लेकर बहस हो सकती है, लेकिन इस बात में कोई तर्क नहीं है टिक-टॉक कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस बन गया है। सस्ती लोकप्रियता, लाइक और कमेंट की अदम्य लालसा तक पहुंचे अब टिक-टॉक बनाकर जान देने पर आमादा है। लाइक और कमेंट पाने की अधीरता ने अश्लीलता की पराकाष्ठा को पार कर लिया है। भारतीय समाज इतना अनमना हो गया है कि उसे मंडराते खतरे की परवाह तक नहीं है। वह इसके खिलाफ न तो कोई आवाज उठाता है, न ही कोई पहल करने का साहस जुटाता है। हां, ये जरूर है कि इस दिशा में मद्रास हाईकोर्ट ने इसे बैन करने की बा

दर्शकों के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे है ‘कुछ स्माइल्स हो जाये विथ आलिया’ के पुराने सदस्य

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। सोनी सब पर अभी हाल ही में शुरू हुआ, ‘कुछ स्माइल्स हो जाये...विथ आलिया’ दर्शकों के बीच खुशियां फैला रहा है, खासकर ऐसे समय में जब कुछ स्माइल्स की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस शॉर्ट फॉर्मेट शो में इस चैनल के कुछ अभी के और कुछ पुराने सदस्य मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करने आये हैं। घर पर रहते हुए, वे दर्शकों के सामने मजेदार तथा रोचक टास्क पेश कर रहे हैं।  इस शो को सोनी सब पर अपना डेब्यू करने वाली अनुषा मिश्रा और बेहद काबिल कॉमेडियन बलराज सयाल होस्ट कर रहे हैं। आलिया के रूप में परदे पर अपना जादू चलाने वाली अनुषा मिश्रा का इस चौनल पर दूसरा शो है। इस न्यू नॉर्मल में अनुषा शूटिंग के अपने अनुभव और अपने को-स्टार बलराज सयाल के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं।  इस शो के बारे में अपना अनुभव बताते हुए अनुषा कहती हैं, ‘कुछ स्माइल्स हो जाये...विथ आलिया’ मेरे लिये सीखने का एक और मौका रहा है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने मेरे लिये सबकुछ बड़ा आसान बना दिया। बलराज के साथ काम करना कमाल का अनुभव रहा। कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर

2732 श्रमिक हुए बेरोजगार, हॉट स्पॉट के चलते 47 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य ठप

Image
- हरहुआ ब्लाक में मजदूर बढ़ाने को लगाए गए अतिरिक्त स्टाफ - जनपद हासिल नहीं कर पा रहा है 50 हजार श्रमिक का लक्ष्य - यूपी में दो जिलों को छोड़कर 73 जनपद भी हैं टार्गेट से पीछे जनसंदेश न्यूज वाराणसी। कोविड-19 महामारी का संक्रमण जैसे-जैसे ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे कोरोना के पॉजिटिव पाये जा रहे मरीजों के गांव की नहीं उससे जुड़ी पूरी ग्राम पंचायत में ही विकास कार्य रोक दिये जा रहे हैं। ताकि इस महामारी के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके। प्रयासों के बावजूद गांवों में कोरोना रोगियों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। इस कारण जनपद में बीते शुक्रवार की रात तक 47 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य ठप कर दिये जाने के चलते शनिवार को 27 सौ से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। जिले के कुल 760 ग्राम पंचायतों में से 62 नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो चुके हैं। इसलिए जनपद में अब कुल 698 ग्राम पंचायतें ही हैं। उनमें से 38 ग्राम पंचायतें अर्द्ध शहरी प्रकृति की होने के चले वहां मनरेगा के माध्यम के कच्चा कार्य बहुत कम हैं। इन ग्राम पंचायतों में आगामी दिनों में पौधरापण की कार्ययोजना तैयार हो रही

पूर्वांचल में आंधी-बारिश के साथ पड़े ओले, सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, 55 किमी की रफ्तार से आई आंधी 

Image
मौसम विभाग ने दर्ज की चौदह एमएम बारिश  मौसम विज्ञानियों ने जताई थी आंधी व बारिश आशंका जनसंदेश न्यूज  वाराणसी। मौसम विभाग का पूवार्नुमान सही साबित हुआ और दो दिनों से आसमान में छाए बादल शनिवार शाम होते-होते सक्रिय हो उठे। पूर्वांचल के वाराणसी सहित जौनपुर, सोनभद्र, भदोही में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और कई क्षेत्रों में ओले भी पड़े। भीषण गर्मी और बढ़ी उमस के कारण शनिवार की शाम तेज हवा और बारिश के झोकों ने सिहरन पैदा कर दी।      लगभग 55 मिलीमीटर की गति से आई आंधी भारी तबाही के संकेत दे रहे थे। इस दौरान 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इसका असर पूर्वांचल भर में देखा गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली। आंधी के कारण शहर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती भी हुई। मौसम विज्ञानियों ने पूर्वांचल में बने वैक्यूम को लेकर बारिश और आंधी की पूर्व में आशंका जतायी थी।    दरअसल, शुक्रवार को दोपहर में सूर्य की तल्ख किरणें असहनीय रहीं। शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन होने लगा। कुछ देर बाद आसमान में बादल छा गए और ठंड हवा चलने लगी। शाम सवा छह बजे के बाद जिले में चौतरफा धू

पत्रकारिता की विधा में निपुण थे हिन्दी पत्रकारिता के जनक पण्डित युगल किशोर ‘सुकुल’

Image
सुमित कुमार पाण्डेय यह तो सभी जानते हैं कि विश्व का सर्वप्रथम हिन्दी पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ है और इसे कलकत्ते से 30 मई 1826 को निकालना शुरू किया था पण्डित युगल किशोर ‘सुकुल’ जी ने। लेकिन इस पर भी कई विवाद रहे। पहले तो सीरामपुर के बैपटिस्ट ईसाईयों के प्रयास से जे. सी मार्स मैन द्वारा निकाले गए बंगाली भाषा के पत्र ‘दिग्दर्शन’ को पहला हिन्दी पत्र मानने की वकालत कई विद्वानों ने किया। क्योंकि इस पत्र के कुछ अंको में एक-दो पृष्ठ हिन्दी भाषा में छपे थे। पर बाद में इसका पटाक्षेप हो गया। फिर भी 1930 तक बनारस के ‘बनारस अख़बार’ को ही दुनिया का पहला हिन्दी पत्र माना जाता रहा, जिसे कि 1845 में राजा शिव प्रसाद सितारे हिन्द निकाला करतो थे। पर 1931 में ‘मॉर्डन रिव्यू’ और ‘प्रवासी’ के उप सम्पादक बजेन्द्रनाथ बंदोपाध्याय को शोध के दौरान ‘उदन्त मार्तण्ड’ की फाइल मिली जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लिखित था कि 30 मई 1826 को ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन पण्डित युगल किशोर ने किया था। तो इस प्रकार से निर्विवाद रूप से उदन्त मार्तण्ड को दुनिया का पहला हिन्दी पत्र स्वीकार कर लिया गया और आज हम इस दिन को हिन्दी पत्रकारिता

लॉकडाउन 5.0 का हुआ ऐलान, मिली कई छूट, देखिएं गृह मंत्रालय की नई गाइड लाइन

Image
पूरे देश में 30 जून तक प्रभावी रहेगा लॉकडाउन 5.0 जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। लॉकडाउन 4.0 की मियाद पूरी होने से एक दिन पहले केन्द्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन 5.0 का ऐलान कर दिया। जिसे केन्द्र सरकार ने अनलॉक-1 नाम दिया है। हालांकि केन्द्र सरकार ने इस दौरान कई रियायते भी दी है। लॉकडाउन 5.0 में केन्द्र सरकार द्वारा नई गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। जिसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है। वहीं कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी। ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए प्रभावी रहेगी।  गृह मंत्रालय की नई गाइड लाइन इस प्रकार है....  रात नौ बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान घरों से निकलना प्रतिबंधित रहेगा।  एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी।  8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को शर्तों के साथ खोले जाने की अनुमति मिलेगी।  8 जून से होटल और रेंस्त्रा खोले जायेंगे।  शॉपिंग मॉल भी 8 जून से खोले जायेंगे।  औद्योगिक संस्थान भी आठ जून के बाद खोले जायेंगे।  कटेंमेंट जाने के बाद चरणबध्द तरीके से मिलेगी छूट।  फे

लगातार बढ़ रहे संक्रमित, आज फिर मिलेे इतना, अभी भी 331 रिपोर्ट का इंतजार, फिर भी यह है राहत की बात.....

Image
राहत: जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 103, पेंडिंग 331 रिपोर्ट का इंतजार जनसंदेश न्यूज  गाजीपुर। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे जहां लोगों में फिर खौफ पैदा हो रहा है। वही जिला प्रशासन के भी फिर से पसीने छूट रहे हैं। पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट आने से जिलेवासी ही नहीं बल्कि प्रशासनिक मशीनरी की सांस फिर से अटकने लगी है। क्योंकि इस बार कोरोना बम के रुप में प्रवासी समस्या खड़ी कर रहे हैं।  जिला कोरोना प्रभारी डा. स्वतंत्र सिंह ने शनिवार को दो और कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। इनमें से एक जखनियां ब्लॉक के रघुनाथपुर और दूसरा बिरनो ब्लॉक के भड़सर का रहने वाला है। 25 मई को दोनों गुजरात से गाजीपुर आए थे। 26 मई को इनका सैंपल भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद इन्हें इलाज के लिए मुहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। इन दोनों प्रवासियों को गैर प्रांत से आने के बाद जांच में संदिग्ध पाए जाने पर रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया था।  शनिवार को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न रास्तों से आने वाले

"3 Idiots" के असली हीरो ने बताई कैसे तोड़ी जा सकती है चीन की कमर, देशवासी यह करें काम.....

Image
जनसंदेश न्यूज़ लद्दाख। इन दिनों भारत (INDIA) और चीन (CHINA) को लेकर सीमा पर टकराव की स्थिति बनी हुई है। चीन लगातार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना इसका मुस्तैदी से मुकाबला भी कर रही हैं और चीन को करारा जवाब भी दे रही है। इन सबके बीच भारत के महान शिक्षाविद् सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने चीन को सबक सीखाने का तरीका बताया है।   सोनम वांगचुक वही शख्स है, जिनके ऊपर आमिर खान (Amir Khan) अभिनीत ऑल टाइम फेवरेट 3 इडियट्स (3 Idiots) फिल्म (film) बनीं थी। सोनम वांगचुक ने अपने एक वीडियो संदेश में चीन से निबटने की तरकीब बताते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाकर चीन को कमर तोड़ें। उन्होंने चीन के आर्थिक हालत को खस्ता करने की मुहिम शुरू करने की बात कहते हुए कहा कि भारतवासी ‘मेड इन चाइना’ (Made in china) सामान का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि चीन को सेना बुलेट (Bullets) से जवाब देगी लेकिन देश के नागरिक वॉलेट (Wallet) से जवाब दें।   उन्होंने कहा, ‘चीन-भारत के बीच जो टकराव की स्थिति बनी हुई है, उसमें पूरे देश की अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। देश के अनेक शहरों के नागरिकों को चीन की हरकत

रंगेहाथ पकड़ाया चोर, पुलिस को देख चिल्लाया मैं हूं कोरोना मरीज और सामने ही हो गया फरार

Image
जनसंदेश न्यूज़ मेरठ। पुलिस से बचने के लिए बदमाश भी नये-नये तरकीब और बहाने ढूंढ़ ही लेते है। आज जब कोरोना संकट के कारण सब भयभीत है तो बदमाशों को कोरोना नाम का एक औजार मिल गया है, पुलिस से बचने के लिए। कुछ ऐसा ही मामला जनपद के दिल्ली रोड अग्रेसन भवन का है। जहां डेयरी में घूसे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जैसे ही उसे पकड़ना चाहा, चोर ने अपनी चाल चल दी और पुलिस से बोला कि मुझे कोरोना है और अगर मुझे छुआ तो तुम्हें भी कोरोना हो जायेगा।  फिर क्या था पुलिस के पसीने छूट गये। आलम यह हो गया कि पुलिस वाले ना उसके पास जाते और ना ही उसे गाड़ी में बैठने का इशारा करते। इतने में शातिर चोर ने मौके का फायदा उठाया और पुलिस के सामने ही फरार हो गया। यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।  सूचना के मुताबिक रेलवे रोड चौराहे के पास अग्रसेन भवन निवासी देवकीनंदन शर्मा ने गौशाला बनवाई है। जहां वें परिवार के साथ रहते है। अर्धरात्रि गोशाले में तीन बदमाश घुस आये और एक गोवंश को खोलकर बाहर ले गए। लेकिन मजे की बात यह है कि गोवंश इन लोगों को टक्कर मारकर लौट आया। इसी दौरान देवकीनंदन

मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजीटिव, घोसी के इस गांव का है युवक, 7 लोग क्वांरटीन

Image
जनसंदेश न्यूज़ मऊ। जनपद में प्रवासियों से बढ़ता कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को घोसी थाना क्षेत्र के मझवारा के मिश्रौली गांव में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज पाया गया। जिससे जनपद में कुल मिलाकर 23 मरीज हो गए। बताते चले कि घोसी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में एक युवक श्याम नारायण चौहान बीते 15 मई को मुम्बई से अपने घर आया था। जिसका सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर गया था। इसी बीच उस युवक ने अपने ससुराल से अपनी पत्नी को भी वापस लेकर आ गया और वें दोनों गांव के बाहर एक झोपड़ी में रह रहे थे। आज उसकी पॉजीटिव रिपोर्ट आने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में प्रशाशन ने उसके परिवार सहित 7 लोगों को क्वारन्टीन कर उनके नमूने जांच के लिए भेजवा दिया।  

रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Image
जनसंदेश न्यूज़ दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के अतरौला गांव समीप स्थित रेलवे ट्रैक पर उस वक्त सनसनी फैल गई। जब गांव के ही एक युवक की ट्रेन के जद में आने से मौत हो गई।  अतरौला गांव निवासी जयहिंद चौहान 18 वर्ष पुत्र अर्जुन चौहान दोपहर 12 बजे अपने गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी वक्त मऊ से बनारस जाने वाली श्रमिक ट्रेन के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि जयहिंद  तीन महीनों से काफी तनाव में रहे थे और वह मानसिक तनाव के कारण ट्रेन से कट गया। युवक की मौत से परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।   

नियमों व शर्तों के मुताबिक काशी में देवालयों को खोलने की मिले अनुमति, विहिसे ने पीएम-सीएम से की मांग

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। पूरे देश को आज इंतजार है कि कल से लॉकडाउन खुलेगा या फिर से उसकी मियाद बढ़ाई जाएगी। काशीवासियों को इंतजार है तो बस इस बात का कि लॉकडाउन खुले या बढ़ाया जाए, लेकिन बड़े मंदिरों में दर्शन की अनुमति मिल जाय। इन्ही सब पशोपेश के बीच देश के हिंदुत्ववादी संगठन विश्व हिन्दू सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी से देवालयों के खोले जाने की मांग की है।  विहिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कमेटी की बैठक की गई। जिसमें कई राष्ट्रीय पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। इस बैठक में देवालयों के खोले जाने के संबंध में चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि देवालयों को खोले जाने के लिए पीएम और सीएम से अपील किया जाय। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भले ही सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन केवल काशीवासियों को दर्शन के लिए जरूर अनुमति दें। आपको बता दें कि विश्व की धार्मिक राजधानी काशी में एक अच्छी खासी श्रद्धालुओं की संख्या वर्षों से नियमित दर्शन का लाभ लेते हैं। लॉकडाउन के परिस्थिति में वो ये लाभ नही ले पा रहे हैं। ऐस