बकरीद के मद्देनजर बढ़ी पुलिस की सक्रियता, नगर में किया फ्लैग मार्च
जनसंदेश न्यूज़
नगरा/बलिया। बकरीद को देखते हुए नगरा में पुलिस की सक्रियता बढ गई है। शुक्रवार को नगरा पुलिस ने नगर व आस-पास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि बकरीद पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाए। सामाजिक दूरी बनाते हुए लॉकडाउन का पालन करे।
फ्लैग मार्च के दौरान पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए शांति पूर्वक बलिदान के पर्व बकरीद मनाने की अपील की गई। साथ ही चेताया गया कि इस दौरान किसी प्रकार से शांतिभंग की चेष्टा की गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।