आखिर बाहर से आये लोगों के लिए 14 दिन का सेल्फ क्वांरटाइन क्यों जरूरी, जानिएं चिकित्सक की सलाह जरूरी
बाहर से गांव आने वालों को घरों में ही रखवाएं प्रधान और सेक्रेटरी सुखी खांसी होने तथा श्वांस फूलने पर भी घर से बाहर कत्तई न निकलें जनसंदेश न्यूज़ धानापुर/चंदौली। देश के किसी भी राज्य से भागकर गांव आ रहे लोगों के लिए 14 दिन का सेल्फ क्वांरटाइन बेहद जरूरी है। लेकिन यह तब संभव है जब परिवार के लोग स्वंय ही घर आने वाले व्यक्ति पर ऐसा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त विचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने मंगलवार को जनसंदेश टाइम्स के साथ हुई अनौपचारिक वार्ता के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन ने कमर कस लिया है। लेकिन इसके संक्रमण को पूरी तरह से रोकने में सक्रिय जन भागीदारी का होना बेहद जरूरी है। डॉ गुप्ता ने कहा कि बाहर से लौटकर जो भी लोग अपने गांव आ रहे हैं, उस गांव के प्रधान, सेक्रेटरी कृपया यह सुनिश्चित करवाये की वो व्यक्ति अपने घर से 14 दिन के लिए कत्तई बाहर न निकले। तथा उस गांव की आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी इसकी सूचना अस्पताल को दे। कहा कि इस 14 दिन के अंदर यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सुखी खासी तथा श्वांस