Posts

Showing posts from March, 2020

आखिर बाहर से आये लोगों के लिए 14 दिन का सेल्फ क्वांरटाइन क्यों जरूरी, जानिएं चिकित्सक की सलाह जरूरी 

Image
बाहर से गांव आने वालों को घरों में ही रखवाएं प्रधान और सेक्रेटरी  सुखी खांसी होने तथा श्वांस फूलने पर भी घर से बाहर कत्तई न निकलें जनसंदेश न्यूज़ धानापुर/चंदौली। देश के किसी भी राज्य से भागकर गांव आ रहे लोगों के लिए 14 दिन का सेल्फ क्वांरटाइन बेहद जरूरी है। लेकिन यह तब संभव है जब परिवार के लोग स्वंय ही घर आने वाले व्यक्ति पर ऐसा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त विचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने मंगलवार को जनसंदेश टाइम्स के साथ हुई अनौपचारिक वार्ता के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन ने कमर कस लिया है। लेकिन इसके संक्रमण को पूरी तरह से रोकने में सक्रिय जन भागीदारी का होना बेहद जरूरी है। डॉ गुप्ता ने कहा कि  बाहर से लौटकर जो भी लोग अपने गांव आ रहे हैं, उस गांव के प्रधान, सेक्रेटरी कृपया यह सुनिश्चित करवाये की वो व्यक्ति अपने घर से 14 दिन के लिए कत्तई बाहर न निकले। तथा उस गांव की आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी इसकी सूचना अस्पताल को दे।  कहा कि इस 14 दिन के अंदर यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सुखी खासी तथा श्वांस

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर महकमा सक्रिय

Image
वाराणसी। मुख्यमंत्री जी के वाराणसी संभावित दौरे को लेकर मंगलवार की शाम काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में आयुक्त दीपक अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राहुल पांडेय, नगर आयुक्त गौरांग राठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने नगर निगम के  सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठक की। इस दौरान इस सेंटर को कोविड 19 का सेंटर बनाने का फैसला हुआ। आलाधिकारियों ने इस बाबत सेंटर का निरीक्षण किया और संबन्धित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा तैयार किये गये सेफ काशी ऐप को नागरिकों को डाउनलोड कराने की अपील की गई।   अचानक गिरा और हो गई मौत बड़ागांव। बड़ागांव थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे के कोईरीपुर मौजा में स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की सुबह सब्जी खरीदने गया एक 60 वर्षीय मजदुर अचानक गिरा और उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की माने तो उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। परिजनों को सूचना दे दे गई है।

रंग लायी एमएलसी शतरूद्र प्रकाश की मुहिम, मिली अनुमति, विधायक निधि से हो सकेगा यह काम

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। काशी के बहुचर्चित विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश की कोरोना वायरस को लेकर मुहिम रंग लायी। उत्तर प्रदेश शासन ने वरिष्ठ राजनेता शतरुद्र प्रकाश का इस बाबत लिखे पत्र का संज्ञान लेते हुए कोरोना की टेस्टिंग, स्क्रीनिग और अन्य सुविधाओं की खरीद के लिए विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी प्रिन्सिपल में बदलाव किया है। यूपी शासन के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने जिलाधिकारियो को भेजे परिपत्र में कहा है कि विधायक निधि से सरकारी अस्पतालों व राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए चिकित्सकीय औजारों को खरीदने के लिए अनुदान की अनुमति दे दी है।  इसके तहत निधि में कुछ प्रावधानों को जोड़ा जाएगा। पहले 25 लाख की राशि खर्च करने की अनुमति थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए उक्त सीमा को शिथिल कर दिया गया है। एक अन्य प्रावधान में विधायक को विकास के लिए 2.40 करोड़ की राशि सुलभ होगी। इसमें 40 लाख जी इसटी के रूप में प्रतिपूर्ति होगी। लेकिन अब विधायक इसी राशि में से धन दे सकते हैं। इसके अलावा सनेटिजेशन व फॉगिंग के लिए भी राशि की संस्तुति कर सकते हैं।  

महामारी से निपटने को एक लाख का चेक सौंपा

Image
सारनाथ। कोरोना वायरस संक्रमण पैदा महामारी से निपटने के लिए मिश्रा गैस एजेंसी की मालकिन मंजू मिश्रा की ओर से संचालक पवन पांडेय ने मंगलवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को एक लाख का चेक सौंपा। पवन पांडेय ने बताया कि महामारी से निपटने के लिए मिश्रा गैस एजेंसी की ओर से लगातार राशन वितरण किया जाता रहेगा। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया जाएगा।

सोशल डिस्टेंस जरूरी इसका पालन करना कर्तव्य: प्रो. योगेंद्र सिंह

Image
  संयम से ले काम, धैर्य जरूरी, परिवार के साथ बांटे समय, यही अच्छा मौका वाराणसी। जननायक विवि बलिया के संस्थापक कुलपति एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इतिहास विभाग के प्रमुख प्रो. योगेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का पालन कर हम इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को हरा सकते हैं। ऐसे में ये तब जरूरी हो जाता है जब एक तरफ पूरा विश्व जो आर्थिक दृष्टिकोण से अपने को स्थापित किये हैं बावजूद इसके लापरवाही बरतने की सजा भुगत रहें है। ये सही मौका देशभक्ति दिखाने का और समय में बचे काम को पूरा करने का। प्रो. सिंह की माने तो इन दिनों वह अपने बचे कामों को पूरा कर रहे हैं और दूसरों को भी इस समय का उपयोग अच्छे कामों में करने की अपील कर रहें हैं। उन्होंने सोशल साइट और अन्य माध्यमों से भ्रामक खबरों  से दूरे बनाये रखने की बात कही साथ ही ये भी कहा कि ये संकट की घंड़ी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की हैं ऐसे में शिक्षा से जुड़े सभी लोगों को जागरूक करना होगा। लॉकडाउन का पालन ही वर्तमान समय की मांग है और इसके हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा।    

देवी कालरात्रि का घर पर पूजन, मंदिर बंद रहने से भक्तों को हुई निराशा

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। चौत्र नवरात्र के सप्तमी तिथि पर देवी के सातवें स्वरुप में मां कालरात्रि का पूजन करने का विधान है। लेकिन लॉकडाउन के चलते मंदिर का पट बंद होने से भक्त मंदिर तक नही पहुंचे जिससे मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा।  विश्वनाथ गली स्थित कालिका मंदिर में चौत्र के नवरात्र की सप्तमी तिथि पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। मंदिर में कोई भी भक्त दिखायी नही दिया जबकि आम दिनों में नवरात्र में मां के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ता है। मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर में रोजाना पूजा पाठ होता है।   

बंद रही एम्बुलेंस सेवा, मरीज परेशान, किट उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े

Image
शहर में कुल 65 एम्बुलेंस है संचालित जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। मरीजो की सेवा में लगे 108,102 के साथ ही एएलएस के कर्मचारियों ने किट ना उपलब्ध होने से नाराज मंगलवार की दोपहर 12 बजे से कार्य बंद कर दिया।  मांगों के समर्थन में एम्बलुेंस सेवा बंद होने से शहर में लोगों को परेशानी हुई। प्रदेश भर में मंगलवार को यह सेवा पूरी तरह से बंद रही। एम्बुलेंस सेवा में लगे कर्मचारियों का कहना था कि प्रदेश भर में यह सेवा प्राइवेट कंपनी की ओर से संचालित की जाती है। पूरे प्रदेश में कार्य करने वाले कर्मचारियों का इनकी ओर से शोषण किया जा रहा है। तीन-तीन महीने तन्ख्वाह नही दिया गया है। इसके साथ ही ना तो मास्क ना ही सैनिटाइजर दिया जा रहा है। जिससे सभी को अपने जीवन की बन आयी है। एसोसिएशन के पदाधिकारी सुनील शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की शाम लखनऊ में प्रदेश क सचिव से प्रदेश के पदाधिाकारियों की वार्ता होगी वहां से जो भी निर्णय होगा उसी के आधार पर बुधवार को कार्य किया जायेगा।  शहर में कुल 65 एम्बुलेंस हैं संचालित  वर्तमान में शहर में कुल 65 एम्बुलेंस संचालित हैं जिसमें 108,102, व एएलएस की सेवा में जुटे हैं। इन सभी एम्ब

IRCTC साइट पर ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरू, टिकट के लिए अभी से शुरू हुई मारामारी 

Image
14 अप्रैल मध्य रात्रि के बाद की टिकट लेने की मची होड़ काउंटर टिकट अभी भी बंद केवल ऑनलाइन हो रही बुकिंग जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक बंद ट्रेनों के आवागमन के बाद 15 अप्रैल से ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है।  कोरोना वायरस के चलते देश की हालत को बिड़गने से बचाने के लिए पीएम की ओर से देश भर में लॉकडाउन कर दिये जाने से ट्रेनों में टिकट की बुकिंग 14 अप्रैल की मध्य रात्रि से बंद हो गयी थी। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सूचना ना आने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेनों में ऑन लाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है। अभी से ही सभी ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गयी है। इसके साथ ही कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। वाराणसी से जाने वाली लगभग सभी टेकृनों में लम्बी वेटिंग दिखायी दे रही है। इसके साथ ही मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई,कोलकाता के साथ ही अन्य शहरों से वाराणसी आने वाली भी सभी  ट्रेनों में ऑनलाइन शुरू हो गयी है। रेलवे के आरक्षण काउंटर अभी भी बंद है सिर्फ आइआरसीटीसी की साइट पर टिकट की बुकिंग की जा रही है।  14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक लॉकडाउन है। इसलिए 15 अप्रैल से ऑनल

ड्यूटी पर लगे कोरोना कर्मवीरों को सड़क पर घूम-घूम बिस्किट-पानी पिला रहे शमीम नोमानी

Image
जनसंदेश न्यूज़ लोहता/वाराणसी। एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप की स्थिति है। वहीं दूसरी ओर ऐसे समय पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना ही दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों को न तो खाने की चिंता है, न पीने के पानी की फिक्र। ऐसे में समाजसेवी शमीम नोमानी ने समासेवा की मिसाल पेश की है। शमीम ने पुलिसकर्मियों के लिए पूरे लोहता थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिस को ठंडा पानी अपने व्यय पर वितरित कर रहे हैं। वो अपनी एक्टिवा से पानी की बोतल, बिस्किट व नमकीन का पैकेट लेकर पूरे लोहता क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को वितरित कर रहे है।  शमीम ने कहा पुलिसकर्मी जब अपनी परवाह किए बिना ही देश सेवा में जुटे हैं, तो ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनकी चिंता करें। शमीम नोमानी ने बताया कि लोहता के मूढ़ेला, चंदापुर, केराकतपुर, लोहता तिराहा, भट्ठी, कोरौता, अकेलवा चौराहा, कोटवा आदि क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को उनके पास जाकर बिस्किट व पानी का बोतल दिया गया। वही पुलिस कर्मियों ने शमीम नोमानी को धन्यवाद दिया।

कोरोना पॉजीटिव दंपत्ति के साथ आये बलिया के फरार कोरोना संदिग्ध को पुलिस ने दबोचा, मुकदमा दर्ज

Image
संपर्क में आये ग्रामीणों को दिया होम क्वारंटाइन का सुझाव जनसंदेश न्यूज़ बलिया। दुबई से लखनऊ, फिर बोलेरो से सीवान (बिहार) के दम्पति के साथ सलेमपुर, देवरिया पहुंचने के बाद गायब बलिया के युवक को प्रशासन ने खोज लिया है। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से मिले इस युवक के साथ दुबई से आये सीवान के दम्पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, इस लिहाज से इसको लेकर बलिया प्रशासन परेशान था। अब युवक के गांव को सेनेटाइज करने के साथ ही प्रशासन एहतियात बरत रहा है।  सिवान (बिहार) में आये दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की सूचना के साथ ही बलिया के इस युवक की तलाश शुरू हो गयी थी, क्योंकि यह उक्त दम्पत्ति के साथ ही आया था। युवक की खोज में सोमवार की शाम से पूरा प्रशासन जुटा था। सफलता मंगलवार को मिली। युवक के घर पहुंचे बिल्थरारोड तहसीलदार व एसएचओ भीमपुरा ने बात करने के बाद पूरे गांव को उसके घर से दूर रहने की हिदायत दी। उसकी जांच के लिए एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल लाया गया। वही, गांव के जिन-जिन लोगों के संपर्क में वह आया है, उनको होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिये गये है।  लोगों को भी गांव से बाहर न ज

डीएम ने कोटेदारों को चेताया, बंद मिलीं राशन की दुकान तो होगा एफआईआर

Image
सभी उचित दर की दुकानों से सुनिश्चित हों राशन का वितरण: कौशल राज शर्मा गरीब व राशन कार्ड विहिन लोगों को किया जाये चिन्हित  जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को कैंप कार्यालय पर बैठक कर लॉकडाउन के कारण रूके हुए एवं जरूरतमंदों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उचित दर की दुकानों को से राशन का वितरण सुनिश्चित कराने को भी कहा। यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई उचित दर की दुकान बंद मिले तो संबंधित कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएं।  बैठक में एसडीएम सदर ने बताया कि अब तक कुल 1500 गरीब-असहाय परिवारों को किट राजस्व लेखपालों द्वारा उपलब्ध कराया गया है। शेष छूटे हुए परिवारों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राशन की दुकानों से राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाएं और जो दुकाने बंद मिलें, तो उस कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारकों को कोटे की दुकानों से ही राशन दिया जाएगा। उन्हें किट व फूड पैकेट न दिया जाए।  उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे लोगों को विशेष रूप से चिह्नित किया जाय।

गरीब बच्चों की मदद ही नहीं बल्कि विपत्ति में खड़े हैं दुर्गेश

Image
  तुलसी पंछी के पिए घटे ना सरिता नीर, धर्म किये धन ना घटे जो सहाय रघुवीर  भिक्षाटन कर गांव-गांव घूम पहुंचा रहे राहत सामाग्री दुर्गेश को गरीब बच्चों की शिक्षा में सहायता और मदद के लिए जाना जाता है रवि प्रताप सिंह  वाराणसी। जी हां हम बात कर रहे ऐसे समाजसेवी की जिसकी दिनचार्या ही समाजसेवा के लिए शुरु होती है और समाप्त। जो भिक्षाटन कर जरूरमंद बच्चों की पढ़ाई और उनकी पाठ्य पुस्तक सामाग्री को पूरा करता है। संकट के समय चट्टान बनकर गरीबों की मदद के लिए आगे आत है। बात समाजसेवी दुर्गेश सिंह की हो रही है।  चंदौली जनपद के आवाजापुर निवासी सच्चिदानंद सिंह दुर्गेश पीछले पांच सालों में  समाज के नीचले वर्ग के लिए किये वह ना केवल सराहनीय है बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणादायक भी है। चंदौली ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में समाजसेवा और जरूरमंदों के काम को अंजाम तक पहुंचाने दुर्गेश को पूर्वांचल जानता है। खासकर गरीब बच्चों की शिक्षा अंतिम पड़ाव तक पहुंचाना इनका मकसद है जिसे से बखूबी निभा रहें है। 40 हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा के अधिकार से जोड़ा और उनके पढ़ाई लिखाई में मददगार सामाग्रियों को बांटा। लेकिन इन दिनों जब

राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदार पर गिरी गाज, दुकान निलंबित

Image
खौफ कोटेदार बेच रहा गरीबों का राशन, ग्रामीणों ने पकड़ा जनसंदेश न्यूज़ चांदमारी। एक तरफ जहां कोरोना की वजह से गरीबों को खाने के लाले पड़े हुए है। उनके घर में एक दाना नही है। सरकार गरीबों को अतिरिक्त राशन उपलब्ध करा रही है ताकि कोई भूखा न रहे। ऐसे में कोटेदार गरोबों का राशन बेच दे तो सरकार के प्रयास का मजाक उड़ाने जैसा मामला हो जाएगा। मंगलवार को गरीबों के राशन की कालाबाजारी करते हुए एक कोटेदार को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ये घटना हरहुआ ब्लाक के बेलवरिया ग्राम पंचायत की है। कोटे की दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गयी है। बेलवरिया में कोटेदार गरीबों के राशन को गाड़ी में लादकर कहीं बेचने जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गाव में काफी हंगामा हुआ। सप्लाई विभाग को सूचना दी गयी। विकट परिस्थिति को देखते हुए कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया। निलंबित दुकान को बगल के गांव नकछेदपुर में अटैच कर दिया। दूसरी तरफ, कोटेदार शमशेर सिंह पटेल ने कहा कि मैंने कोई कालाबाजारी नही की है। वो मेरा गेहूं है। जबकि क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कोटेदार के

12 मार्च के बाद विदेश से आए हैं तो कंट्रोल रूम को अवगत कराएं, ऐसा नहीं किया तो होगी विधिक कार्रवाई

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 12 मार्च के बाद विदेश से आए लोगों को को निर्देश दिया है कि वे तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम (0542-2508585) देकर अवगत कराएं।  जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि है कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बचाव के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जन सामान्य की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि विदेश से आने वाले लोग सबसे पहले कंट्रोल रूम को सूचित करें। उन्होंने कहा है कि संज्ञान में आया है कि तमाम लोग विदेश से आने के बाद चुपचाप या तो घर बैठ गये हैं या फिर भय के मारे में बताने से कतरा रहे हैं। ऐसे लोगों को भयभीत होने की जरुरत नहीं है।  यदि कोई व्यक्ति 12 मार्च के बाद विदेश से वाराणसी आया है तो वह इसकी सूचनी तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम को अवश्य उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि 12 मार्च के बाद विदेश से आए किसी भी व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और इसके बाद उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्यवाही की ज

सुबह छह से 10 बजे तक खुलेगी सब्जी मंडियां, डीएम ने बदला समय 

Image
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने लिया फैसला जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा है कि अब सब्जी-फल मंडी, दूध मंडी और गल्ला मंडी 30 अप्रैल तक रोजाना सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक रोजाना खुलेगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की समस्या के दृष्टिगत प्रभावी डॉकडाउन के कारण आम नागरिकों को खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का शासन ने निर्देश दिया है। इसके अनुपालन में यह निर्देश दिया जाता है कि सब्जी मंडी, दूध मंडी, फल मंडी या गल्ला मंडी पर कोई भी साप्ताहिक या मासिक बंदी का दिन यदि पूर्व में निर्धारित था, तो उसे 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। 30 अप्रैल तक उक्त मंडियों में कोई बंदी नहीं रहेगी और ये मंडियां खुली रहेगी।  उन्होंने इन मंडियों के एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों को सूचित किया है कि वे 30 अप्रैल तक इन मंडियों को खोले। जिलाधिकारी का कहना है कि उनके संज्ञान में आया है कि रिटेल दुकानदार थोक मंडियों से प्रातः छह बजे से पूर्वाह्न नौ बजे के बीच सामान नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए इस समस सीमा को भी बढ़ाकर प्रातः छह बजे

हाईकोर्ट में वकील ने जज को दी कोरोना की बद्दुआ, बोला, 'भगवान करें आपको कोरोना हो जाए!' फिर जज ने उठाया यह कदम

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है, लोग तमाम सावधानियां बरत रहे है। लेकिन कोलकाता में कोरोना से जुड़ा एक अलग ही मामला सामने आया। जहां एक हाईकोर्ट के वकील ने राहत नहीं मिलने पर जज को कोरोना होने की बद्ददुआ दे दिया। जिससे नाराज जज ने इसे कोर्ट की अवमानना मानते हुए वकील को नोटिस थमा दी। जिसकी सुनवाई गर्मियों की छुट्टी के बाद होगी। दरअसल कोलकाता हाईकोर्ट में कालिदास दत्ता बनाम इलाहाबाद बैंक के सहायक मैनेजर मामले में कालिदास की ओर से वकील बिजॉय अधिकारी ने हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दायर की। अधिवक्ता ने मामले में तुरंत सुनवाई कर अंतरिम आदेश जारी करने की मांग की।  याचिकाकर्ता का कहना था कि लोन की कुछ राशि अदा न करने पर बैंक ने याचिकाकर्ता की बस जनवरी माह में जब्त कर ली थी। अब बैंक बस की नीलामी करने जा रहा है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। जस्टिस दीपांकर ने उक्त मामले में जल्द सुनवाई से इनकार किया और आदेश लिखवाना शुरू किया।  जिसपर अधिवक्ता को लगा कि कोर्ट उन्हें सुन नहीं रही है। जिसके बाद वें आपा खो बैठें। उसने पहले तो एड्रेसिंग टेबल को धक्का दिया। फिर अपना माइक्रोफोन कई

रात में पूरे गांव को घेर कर पांच घंटे तक चली बड़ी छापेमारी, 2 गिरफ्तार, सात फरार, 60 लाख की......

Image
पुलिस ने 60 लाख की अवैध शराब व उपकरण किये बरामद  जनसंदेश न्यूज़ बरसठी/जौनपुर। जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से त्राहि त्राहि कर रहा है। वही बरसठी थाना क्षेत्र शराब माफिया लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए करोड़ों कमाने का धंधा शुरू किए है। ताजा मामला बीती रात थाना क्षेत्र के राजापुर गांव से 60 लाख कीमत से ज्यादा की शराब बनाने का केमिकल ओपी 17 ड्रम 200 लीटर, शराब पैकिंग मशीन, 1890 खाली शीशी, 40 हजार ढक्कन, 80 पेटी अलग-अलग ब्रांड के कूटरचित रेपर स्टिकर, तीन अदद पैकिंग मशीन आदि वस्तुए पकड़ी गई है। पुलिस ने इस दौरान दो अभियुक्त वीरेंद्र कुमार यादव निवासी राजापुर, जोतू सिंह निवासी डाढा थाना बरसठी को गिरफ्तार भी किया है। वहीं सात अभियुक्त फरार बताये जा रहे है।   बरसठी में काफ़ी दिनो से नकली शराब बनाने व बेचने का कारोबार फ़ल फूल रहा था। मंगलवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया। बरसठी के राजापुर में बरसठी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने चारों तरह से बस्ती को घेर लिया और जब मुखबिर द्वारा बताए गए घरों की तलाशी शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस के छापेमारी की कार्रवाई लगभग 5 घंटे तक चली।   बरसठी

डेढ़ माह के बच्चे के घर छोड़ शिक्षक पति के साथ गरीबों की सेवा में जुटी है महिला, चार वर्ष की बच्ची भी दे बंटा रही हाथ

Image
जनसंदेश न्यूज़ करछना/प्रयागराज। कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार काम कर रही हैं। उसकी सराहना पूरी दुनिया कर रही हैं। यदि इसकी जिम्मेदारी सरकारी तंत्र पर डाल दी जाय तो नतीजे घातक हो सकता है। इस संकट की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए आगे आने की जरूरत है। यह विचार शिक्षक अमित सिंह और उनकी पत्नी नेहा सिंह के है। आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष नेहा सिंह और शिक्षक पिछले पांच दिनों से  कोरोना महामारी में गांव के गरीबों के मदद में करने की ठान ली है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि नेहा सिंह ने अपने डेढ़ माह के नवजात बच्चे को घर पर छोड़ कर पांच दिन से करछना कोहडार मार्ग पर शिवमंदिर तिराहा के पास बैठ कर आने जाने वाले गरीब मजदूरों को खाना खिलाने से लेकर उनके जरूरत के सामानों का पैकेट बनाने का कार्य करती है। गरीबों तक मदद पहुंचाने की ऐसी जिजिविषा कि एक महिला होकर भी हिम्मत नहीं हारी। इस पुनीत कार्य उनके पति के अलावा उनकी चार वर्ष की बच्ची भी हाथ बंटा रहे है।  बार एसोशिएशन भी कर रहा मदद इसी क्रम में बार एसोशिएशन करछना की ओर से कई दिनों से लॉकडाउन के चलते गरीबों

लॉक डाउन के बीच लेखपाल की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा निर्माण, प्रशासनिक आदेशों की उड़ी धज्जियां

Image
जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन जहां लाक डाउन को सफल बनाने हेतु कटिबद्ध है। वहीं भू माफिया सार्वजनिक भूमि पर कब्जा जमाते हुए लाकडाउन की धज्जियां ड़ा रहे हैं। नगर स्थिति सिटी रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ सैदनपुर और उमरपुर हरिबंधनपुर की सीमा पर स्थित तालाब के भीटा पर धड़ल्ले के साथ भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। हालांकि रविवार को थाना लाइन बाजार की पुलिस ने जाकर निर्माण कार्य रोकवा दिया था।  सोमवार की रात में भू माफिया द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजा सूचना मिलने पर स्वयं मौके पर पहुंचे उनके पहुंचने के पूर्व ही निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री मजदूर वहां से हट लिये। उल्लेखनीय है कि उमरपुर हरिबंधनपुर का लेखपाल स्वयं भू माफियाओं से मिला हुआ है। उक्त भीटा पर पहले से ही कुछ लोग लोक लोक संपत्ति पर धड़ल्ले के साथ कब्जा करने लगे हैं। वैसे उक्त स्थान विनियमित क्षेत्र में आता है। जहां नियत प्राधिकारी द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराये कोई गए निर्माण कार्य संभव नहीं है।

कोरोना की लड़ाई में आगे आये सिचांईकर्मी, सीएम राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन 

Image
जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। लॉकडाउन और कोरोना वायरय के संकट के बीच पीएम व सीएम आपदा राहत कोष में अनुदान देने वालों की कोई कमी नहीं है। एक दिन का वेतन देने और अन्य तरीके से आर्थिक सहायता देने की कवायद चल रही है। 21 दिनों की लाकडाउन की घोषणा के उपरांत सिंचाई संघ में कार्यरत सींचपाल, नलकूप चालक और सींच पर्यवेक्षक अपने एक दिन का वेतन राहत आपदा में दान करेंगे।  मंगलवार को संघ भवन में आपात बैठक कर पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता से मार्च माह में मिलने वाले वेतन से एक दिन का वेतन कटौती करने का आग्रह किया। मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत राय और जिला मंत्री अंतु राम गुप्ता ने कहा है कि देश और राज्य में इस आपात घड़ी में सबके सहयोग की जरूरत है। यह वक्त सिद्ध करने का होता है कि प्रदेश का राज्य कर्मचारी पूरी लगन से सरकार के हर निर्देशों का पालन करता है और सहयोग करता है तथा इमरजेंसी कार्यों में भी अपनी पूर्ण क्षमता से मदद करने हेतु सामने आता है।

श्रमिको के बीच पहुंचे पूर्व सांसद ने बांटी राहत सामग्री, बोले, नहीं होने देंगे भोजन की कमी

Image
जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। मंगलवार को पूर्व सांसद डॉ. केपी सिंह ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज श्रमिकों में जीवन यापन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा हर किसी को करना चाहिए। आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं। ऐसे में हम देशवासियों को एकजुट होकर सेवा करनी चाहिए। श्रमिक घबराएं नहीं शारीरिक दूरी बनाए रखें अपनी और परिवार की हिफाजत को सचेत रहें, उन्हें भोजन की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी। श्री सिंह ने श्रमिकों के लिए एक कुंतल आटा, पचास किलो चावल, पच्चीस किलो दाल, दस किलो सरसो तेल, साबुन, पचास पैकेट बिस्कुट और मसाला वितरित किया। साथ में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह रानू, विनोद तिवारी, राकेश तिवारी और जिला मंत्री भाजपा राजू दादा आदि उपस्थित रहे।

खोजवा चौकी पर सोशल डिस्टेसिंग की जमकर लानत-मलानत, जनता पर कार्रवाई और खुद बरत रहे लापरवाही

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। वही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगो से अपील किया है घर, दुकान कही भी हो आप परस्पर दूरी बनाये रखे। ताकि हम कोरोना वायरस से जीत सके। जिसमें प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दुकानदारों को हिदायत दी है कि अगर दुकान के सामने परस्पर दूरी ग्राहकों की नहीं हुई तो दुकान सील कर दिया जाएगा। और आप पर कड़ी से कड़ी कारवाई कर जेल भेजा जाएगा।   प्रशासन ने एक तरफ तो परस्पर दूरी ना रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई पर कार्रवाई कर रहे, लेकिन अपने ही परस्पर दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे। ऐसा ही मामला मंगलवार दोपहर 1.00 बजे का है, जहां शंकुधारा पोखरा स्थित खोजवा पुलिस चौकी पर खाद्य सामग्री बांटने को लेकर गरीब व असहाय लोगों की भीड़ लग गई। बावजूद पुलिस कर्मियों ने भीड़ को परस्पर दूरी में नहीं किया और भोजन का पैकेट बांटे गए।   क्षेत्रीय स्थानीय लोगों का कहना है कि परस्पर दूरी ना होने पर दुकानदारों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही करती रही है, लेकिन पुलिस वाले ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब देखना है कि इनके आला अधिकारी इन पर कार्रवा

बायोमैट्रिक पर अंगूठा लगाने की एवज में कोटेदार ने मांगा पैसा, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, बेटा गिरफ्तार

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। भगवानपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने के लिए पहुंचे कार्डधारकों ने कोटेदार पर अंगूठा लगाने के एवज में रुपये मांगने व राशन न देने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। कंट्रोल रूम को सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोटेदार के बेटे को हिरासत में लेकर थाने भेजवाया। इसके बाद कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में पुरुष और महिलाएं थाने पर हंगामा करने लगीं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।  भगवानपुर गांव के निवासी दर्जनों की संख्या में राशन लेने के लिए महिला व पुरुष मंगलवार को पहुंचे। राजन प्रसाद का आरोप हैं कि कोटेदार ने बीपीएल कार्ड धारकों से बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने के एवज में 10 रुपये प्रति कार्ड लिया जाता है। वहीं अन्य लोग कोटेदार की वसूली का विरोध कर हंगामा करने लगें। हंगामा करने वाले लोगों ने बताया कि कोटेदार राशन देने के लिए रविवार को बुलाया, लेकिन दूसरे दिन आने की बात कहकर वापस लौटा दिया। कोटा प्रेमा देवी पत्नी राधेश्याम के नाम है। बीते साल भी कोटेदार पर राशन देने के

बैंक से मायूस लौट रहे मजदूर, नहीं मिली योगी की सहायता राशि, सोशल डिस्टेंस और सावधानी भी नहीं!

Image
जनसंदेश न्यूज़ चोलापुर। देश में कोविड-19 महामारी की समस्या बढ़ती जा रही है। तमाम सावधानियों के बावजूद मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रधानमंत्री द्वारा देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है, वहीं लोगों को साफ-सफाई के साथ सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। उसके बावजूद कहीं प्रशासनिक उदासीनता तो कहीं लोगों की लापरवाही इस खतरे को और बढ़ने का भय पैदा कर रही है।  ऐसा ही कुछ चोलापुर के काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा में देखने को मिला। सीएम द्वारा मनरेगा मजदूर के खाते में 1000 हजार रूपये डाले जाने की सूचना ग्रामीणों को मिलीं। उसके अगले दिन ही बैंक के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। लापरवाही ऐसी कि सैकड़ों लोगों की भीड़ में ना किसी के पास मास्क है और ना ही किसी को कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की चिंता। दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस का कहीं अता-पता नहीं, जो पुलिसिया लापरवाही की पोल खोलती नजर आई। बैंक की सर्किल के बेला, ताला, रैआना, बबियाव, तारी सहित आधा दर्जन ग्राम के मनरेगा मजदूर बैंक के बाहर भारी संख्या में

मजदूर वर्गों के हित एवं आर्थिक सहयोग के लिए आगे आये सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, बोले, कोरोना की लड़ाई हम जरूर जीतेंगे

Image
जनसंदेश न्यूज़  ग़ाज़ीपुर। कातिल कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रदेशभर में लॉक डाउन चल रहा है। वहीं इस महामारी से लड़ने में मदद के लिए लोग आगे आने लगे हैं। सपा पूर्व जिलाध्यक्ष व एमजेआरपी पब्लिक स्कूल प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने मंगलवार को  सदर बीआरसी तथा रजदेपुर पुलिस चौकी में जाकर गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता किया। प्रबंधक ने गरीब, दिहाड़ी मजदूर जैसे जरुरतमंदों के लिए सात  कुंटल आटा व डेढ़ कुंटल चावल, आलू, दाल, नमक व हल्दी आदि खाद्य सामग्री सदर खंड विकास अधिकारी को सौंपा।  सपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने जनपद वासियों से अपील किया कि कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैलता ही जा रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है और आज सामाजिक दूरी बनाए रखना वक्त की जरूरत बन गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर से बाहर ना निकलने तथा सरकार व प्रशासन के आदेशों निर्देशों का जिम्मेदार नागरिक की तरह पालन करना हमारा कर्तव्य हैं। राजेश कुशवाहा ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस जैसी महामारी से लडऩे को चलाए अभियान के तहत दैनिक जीवन यापन करने वाले मजदूर वर्गों के हित एवं उनके आर्थिक स

मस्जिद में पुलिस ने की छापेमारी, छिपे हुए 11 बांग्लादेशी सहित 14 लोग धराएं, मचा हड़कंप

Image
सभी की एमबीएस में कोविड-19 जांच के बाद लिया गया निगरानी में जनसंदेश न्यूज भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला काजीपुर के मरकजी मस्जिद के गेस्टहाउस से मंगलवार को 11 बंगलादेशी सहित 3 दक्षिण भारतीय नागरिकों को भदोही पुलिस पकड़ कर छानबीन कर रही हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया हैं। आवागमन के सभी साधन प्लेन, ट्रेन व बसे बंद कर दी गयी हैं। लॉक डाउन की वजह से जो जहां पर है। वहीं पर रहने का आदेश दिया गया है। किसी को कही भी आने जाने की परमीशन नही दी गयी हैं।  ऐसे में लाकडाउन किये जाने के सातवें दिन भदोही कोतवाली क्षेत्र कस्बा चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय को खुफिया विभाग के माध्यम से मस्जिद के गेस्टहाउस में कुछ विदेशी व गैर प्रान्तों के लोगों की छिपकर रहने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार राय ने दल बल के साथ छापा मारकर ग्यारह बंगलादेशी व तीन दक्षिण भारतीय नागरिकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए नागरिकों ने बताया कि फरवरी माह में धर्म के प्रचार प्रसार हेतु भदोही आये थे, तभी लाकडाउन होने की वजह से वापस नही

साहब! कलेक्टर हों तो ऐसे, जिनमें अफसरी कम मानवीय पहलू ज्यादा...ऐसे निपटा रहे परेशानियां

Image
एक अथक योद्धा की तरह दिन रात काम कर रहे जिलाधिकारी जनसंदेश न्यूज़ आजमगढ़। एक अथक योद्धा की तरह जिलाधिकारी एन पी सिंह कोरोना जैसी महामारी से निपटने में लगे हैं। आजमगढ़ के नागरिकों को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिये एक अधिकारी से बढ़कर जो भी हो सकता है वो करने के लिये तत्पर हैं। मंगलवार को उन्होने जनपद के मुख्य चौक पर पहुंच गये और फिर अपने अंदाज में उन्होने लोगों का हौसला बढ़ाया। संतेरे केले के भाव पूछे, किराना वालों का हाल जाना। हर एक बारीक चीज पर जिलाधिकारी की पैनी निगाह यह कहने को मजबूर कर रही है कि साहब! कलेक्टर हों तो ऐसे....। जिलाधिकारी आजमगढ़ एन पी सिंह मंगलवार की सुबह 8 बजे चौक पर निरीक्षण करने पहुंच गये। जिलाधिकारी द्वारा दुकानदार से विभिन्न सामानों के मूल्य के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने न केवल हौसला बढ़ाया, वरना यह तय करने को कहा कि सुरक्षा के मानकों से समझौता न हो तथा कालाबाजारी किसी भी कीमत पर नही होनी चाहिये। इसके साथ उन्होंने फल के दुकानदार से संतरे और केले के भाव पूछे जिलाधिकारी ने लॉक डाउन लगे सुरक्षाकर्मियों को पूरी कठोरता के साथ पालन करने का निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ना