‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं’ में सारा खान की होगी धमाकेदार एंट्री
जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। एण्डटीवी के शो संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में भक्त और भगवान के बीच के शुद्ध संबंध को दिखाया गया है। इस शो के नए एपिसोड्स का प्रसारण शुरू हो चुका है और इसमें भक्त एवं भगवान के रिश्ते को एक नये सिरे से प्रस्तुत किया जायेगा। इस शो में टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री सारा खान एक नकारात्मक भूमिका के साथ एंट्री करने वाली हैं। वह इस शो में मुख्य किरदारों में से देवी पॉलोमी की भूमिका में नजर आएंगी, जो संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) और उनकी प्रिय भक्त स्वाति (तन्वी डोगरा) की जिन्दगी में ढेर सारा ड्रामा लेकर आएगी।
इस बारे में बताते हुए सारा खान ने कहा कि मुझे हमेशा से ही ऐसे किरदार निभाना पसंद रहा है। देवी-देवताओं के किरदारों को परदे पर उतारने का जो सुन्दर और संतुलित ढंग है उसने मुझे हमेशा ही अपनी ओर आकर्षित किया है। दर्शक शो में पॉलोमी के किरदार के बारे में जानते हैं, लेकिन अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि नए एपिसोड्स में मैं कैसे नया ड्रामा लाऊंगी जोकि इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखा होगा।
उन्होंने आगे कहा कि पॉलोमी का मेरा किरदार स्वाति और उसके पति को नुकसान पहुंचाने के लिए जानलेवा चालें चलेगा। इतना ही नहीं, वह संतोषी मां की भी सारी शक्तियों को छीन लेगी। ये संतोषी मां के लिए एक बहुत बड़ी अड़चन है क्योंकि बिना शक्तियों के संतोषी मां के लिए स्वाति को मुसीबतों से बाहर आने में मदद करना बिलकुल असंभव हो जाएगा। मैं अपनी भूमिका को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं और एण्डटीवी और संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं के कलाकारों के साथ इस खूबसूरत सफर का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
जब सारा खान से न्यू नॉर्मल के नये नियमों के साथ तालमेल बिठाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि न्यू नॉर्मल का नियम शुरू होने के आने के साथ, मुझे विश्वास है कि यह कुछ ऐसा है, जो हमें फिट रहने के लिये हर चीज को मैनेज करना सिखाता है। हम सबको शूटिंग करने के इन नये नियमों का पालन करना चाहिये और उसके अनुसार खुद को ढ़ालना चाहिए। ये सब कुछ हमारी और हमारे आस-पास के लोगों की सुरक्षा के लिए है। प्रोडक्शन हाउस हर किसी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी और सुरक्षा उपायों को अपना रहा है। मैं भी अपनी सुरक्षा के लिए मेकअप किट और आवश्यक चीजें अपने साथ रखती हूं। सारा खान को पॉलोमी की भूमिका में देखें, जो संतोषी मां और उनकी भक्त स्वाति की जिंदगी में आगे कई मुश्किलें खड़ी करने वाली है।