Posts

Showing posts from November, 2020

घाट पर उतरा देव लोक, असंख्य टिमटिमाते दीपों की जगमगाहट से फिकी पड़ी चांदनी

Image
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव वाराणसी। देवलोक की दीपावली के रुप में प्रसिद्व काशी के गंगा घाट की देव दीपावली इस बार काशी के लोगों के लिए अविस्मरणिय बनी, पीएम नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली महोत्सव का पहला दीप प्रज्जवलित कर इस आयोजन का शुभारम्भ किया।   खजुरी सभा के बाद प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर गंगा उस पार डोमरी स्थित भगवान अवधूत राम घाट शाम 4.25 पर पहुंचा जहां से पीएम क्रूज से विश्वानाथ मंदिर कारिडोर पहुंच कर बाबा विश्वनाथ की पूजा की और जल मार्ग से शाम 5.50 बजे राजघाट पहुंचे। शाम 6.20 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ किया। इसके साथ ही शिव आराधना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत भाषण से लोगों को देवदीपावली की शुभकामना दी।  पीएम के दीप प्रज्जवलित के बाद अर्द्वचंद्राकार सात किलोमीटर में बसे गंगा के 84 घाटों पर दीप टिमटिमा उठा। दीपों की जगमगाहट की अविस्मरणिय छठा देख पीएम अभिभूत हुए।   राजघाट पर काशी के जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्तिक माह में काशी में गंगा नहान की चर्चा ठेठ बनारसी अंदाज मे

दर्पण श्रीवास्तव ‘येशु’ में निभायेंगे स्वार्थी राजा हेरोड की भूमिका

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता दर्पण श्रीवास्तव एक और किरदार को बखूबी निभाने जा रहे है। उन्हें एण्डटीवी ने आगामी शो येशु में राजा हेरोड की भूमिका निभाने के लिए चुना है। एक अत्याचारी और क्रूर शासक रूप में मशहूर है, राजा हेरोड बहुत ही ज्यादा दुस्साहसी और महत्वाकांकक्षी था। वह एक बहुत ही स्वार्थी और निर्दय राजा है, जो केवल स्वार्थ देखता है और उसे पूरा करने के लिये किसी भी हद तक जा सकता है।  अपने किरदार के बारे में विस्तार से बताते हुए दर्पण श्रीवास्तव ने कहा, श्हालांकि मैंने कई नाकारात्मक भूमिकाएं निभाई है, लेकिन यह अब तक मैंने जितने भी किरदार निभाएं है उससे बहुत अलग है। हालांकि, हेरोड के गुणों एवं चरित्र के बारे में शायद लोग जानते हो, लेकिन मेरा मकसद उसके उस पहलू को दिखाना है, जो दर्शकों के लिये थोड़ा आसामान्य और अलग होगा। इस किरदार को गढ़ने के लिए इस पर बहुत सारी रिसर्च और स्टडी की गई है, और मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ इस किरदार को बेहतरीन तरह से निभाने की कोशिश करूंगा।  हल्के-फुल्के अंदाज में कहूं तो, मेरा यह कहना गलत नहीं होगा कि मैं वैसा हेरोड बनना चाहूंगा, जिससे अ

बनारस में पीएम का कार्यक्रम एमएलसी चुनाव पर फोकस, काशी आगमन पर विपक्ष का नया जुमला

Image
विजय कुमार सिंह वाराणसी। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में विफल विपक्ष कुछ नया जुमला नहीं दे पाया है। इस बार विपक्ष के नेता योजना और विकास माडल की बजाए प्रधानमंत्री के दौरे को एमएलसी चुनाव का परिणाम से जोड़कर देख रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार के दौरे से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अति उत्साहित हैं। इनका मानना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने के लिए ही नहीं चुनाव जीतने के लिए एकजट होने का संदेश देगा। उधर विपक्ष के नेताओं की चिंता को खारिज नहीं किया जा सकता है।  बीएचयू में अर्थशास्त्र के शोधार्थी रहे डा. अखिलेश सिंह बताते हैं कि मोदी जी के हर कदम और बात का दूरगामी संदेश होता है तथा तथा विपक्ष की चिंता को खारिज करने की जरूरत भी क्या है। एमएलसी चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री और भाजपा नेता के तौर पर उन्होंने कोई चर्चा नहीं की है। इस सब के बीच चाहे कोई दल हो या दल के समर्थक नेता उनके मन में प्रधानमंत्री के मन की बात के इतर रविवार को उनका दौरा राजनीति से प्रेरित लग रहा है।

काटेलाल एंड संस की भूमिका चुनौती: अशोक लोखंडे

Image
इंदौर।  सोनी सब के ‘काटेलाल एंड संस’ से जुड़कर कैसा लग रहा है? आपने यह शो किस कारण से किया?  मुझे यह रोल कैसे मिला, इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है। मेरा एक करीबी दोस्त है, जो कास्टिंग भी करता है और मैंने उसके साथ पहले भी काम किया है। उसने लॉकडाउन के दौरान मेरी तस्वीेरें देखीं। मैंने अपने बाल डाई नहीं किये थे, क्योंकि मैं घर पर था और मेरे सारे बाल सफेद थे, दाढ़ी भी बहुत बढ़ी हुई थी। मेरे दोस्त ने वह फोटो ह्यकाटेलाल एंड संसह्ण की टीम को दिखाए और मुझे आॅडिशन के लिये बुलाया गया। यह कहानी मुझे भी तब तक पता नहीं चली, जब तक कि मुझे यह रोल नहीं मिला था। मैं फिर से टेलीविजन पर आने की योजना नहीं बना रहा था, लेकिन इस रोल ने मुझे आकर्षित किया और मुझे इसके लिये हाँ करनी पड़ी। धरमपाल मेरे पिछले किरदारों से बहुत अलग है। मुझे इस किरदार का ग्रे शेड पसंद आया और शो का कॉन्सेप्ट भी।  2.काटेलाल एंड संस  आपके पिछले शोज से कैसे अलग है? काटेलाल एंड संस  का कॉन्सेप्ट है- ह्यसपनों का कोई जेंडर नहीं होताह्ण, जोकि सबसे अलग है। इसे खूबसूरती से गढ़ा गया है और इसका संदेश इसके किरदारों और कथानक में छुपा है। यह शो प्रेरक है

सुहाग की सेज पर पड़ा मिला नई नवेली दुल्हन का शव, मची सनसनी, दुल्हा फरार

Image
बहू भोज की सुबह घटना सुनकर सभी आश्चर्य चकित फैयाज मंसूरी मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला पूरे मियां जी में एक युवक की बारात रविवार को सेवाइथ गयी। दुल्हन शाम को विदा होकर ससुराल आयी। सोमवार को सुबह दुल्हन का शव सुहाग की सेज पर संदिग्ध हालात में मिला। पति फरार हो गया। मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच कर और दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने का आरोप लगाए। तथा पति सहित तीन पर केस दर्ज करा दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।  मऊआइमा कस्बा नगर पंचायत के मोहल्ला पूरे मियां जी निवासी मोहम्मद खलील ने अपने पुत्र मोहम्मद नफीस की बारात रविवार को सोरांव के ग्राम सेवाइथ निवासी मोहम्मद नसीम  पुत्र रज्जाक के यहां लेकर गया। जहां मोहम्मद नसीम की पुत्री नुसरत बानों के साथ निकाह हुआ। भोजन आदि करने के बाद शाम को हंसी खुशी दुल्हन को बिदा करा कर घर लेकर आए। तथा सोमवार को वलीमा(बहूभोज) का कार्यक्रम रखा गया था।  बताया गया है कि सोमवार को नव विवाहिता नुजहत बानों सुहाग की सेज पर मृत्यु पायी गयी। तथा पति नफीस फरार था। घर में कोहराम मच गया। इसकी सूचना दुल्हन के परिजनों को

काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है: पीएम, देखें काशी में पीएम की विभिन्न तस्वीरें....

Image
फोटो - शंकर चतुर्वेदी जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। पीएम मोदी ने कहा कि काशी की धरती की शक्ति को कोई नहीं बदल सकता है। सुबह से ही काशीवासी स्नान, ध्यान, दान में लगे हैं। गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है। श्री मोदी देव दीपावली के अवसर पर राजघाट पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महादेव का आशीर्वाद और काशीवासियों का स्नेह मेरे ऊपर बरसता है। सौ साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वह वापस आ गई है। माता अन्नपूर्णा अपने घर लौट आई हैं।  हमारे देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां अमूल्य विरासत हैं। न जाने कितनी ही मूर्तियां चोरी चली गईं। हमारे लिए विरासत और देश की धरोहर हैं विरासत का मतलब होता है अपना परिवार और अपने परिवार का नाम। उनके लिए विरासत का मतलब अपनी प्रतिमाएं हैं। इसलिए उनका ध्यान परिवार की विरासत को बढ़ाने में है। हमारा ध्यान देश की विरासत को बचाने में है। श्री मोदी ने बीच-बीच में जनता से सवाल भी किया तो लोगों ने तालियां बजाकर अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गंगा की लहरों में प्रकाश और भी अलौकिक बना रहा है। लग रहा है

नशे में धुत सिपाही ने सिगरेट पीने के विवाद में युवक को मारी गोली

Image
अमित राय संजरपुर/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में सिगरेट पीने के विवाद को लेकर दो लोगों में कहासुनी हो गयी। सिगरेट पीने से मना करना युवाओं को बुरा लगा इसी बात को लेकर युवक पुनः बाजार में आये और मना कर रहे युवक को गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जहां से डाक्टरों ने हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया।  सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में रविवार की रात्रि में एक दुकान के सामने दो व्यक्ति सिगरेट पी रहे थे कि वहां के लोगों द्वारा विरोध किया गया कि सिगरेट यहां मत पीजिए। कुछ कहासुनी के बाद सिगरेट पी रहे लोग गांव के बाहर चले गये और थोड़ी देर के बाद गांव का किशन लाल पुत्र दुर्गा प्रसाद ने दो लोगों के साथ जाकर के दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने लगे कि दुकान के सामने सिगरेट पीकर क्यों झगड़ रहे थे। कहासुनी में बात आगे बढ़ गई। वहां दो लोग और आ गये। एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचा से फायर झोंक दिया गया। वहां पर खड़े किशनलाल पुत्र दुर्गा प्रसाद के सीने में गोली जा लगी, जिससे वही गांव के बाहर लहूलुहान हो गया। परिजन रात में ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र

कामाख्या धाम दर्शन को जा रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, बाल-बाल बचा पुत्र

Image
संजीत सिंह गहमर/गाजीपुर। आदर्श कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव के पास सोमवार की सुबह ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठी कृष्णावती देवी (50) नामक महिला की मौत हो गई। वहीं मृतका का पुत्र बालबाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।  भदौरा बाजार निवासी कृष्णावती देवी अपने पुत्र मनी कुमार के साथ बाइक से सुबह लगभग सात बजे कामाख्या देवी मंदिर से दर्शन कर घर जा रही थी। वे करहिया गांव स्थित अठहठा मोड़ के सामने पहुंचे ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को ओवरटेक करते वक्त धक्का मार दिया। ट्रक के धक्के से कृष्णावती देवी सड़क पर गिर गई और ट्रक कुचलते हुए भाग निकला। ट्रक से कुचलने के कारण कृष्णावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की निगाह पड़ते ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मृतका के पति कन्हैया प्रसाद गुप्ता के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मोकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।

बहन के घर आये लेखपाल की पेड़ से लटकती मिली लाश, मची सनसनी

Image
प्‍यारेलाल यादव चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह गोमती नदी के किनारे पतलों के झुरमुट के बीच लिटोरा के पेड़ की डाली में जितेंद्र यादव 30 वर्ष का शव रस्सी के फंदे में लटकता दिखाई पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो भौंचक व हैरान हो गये। ग्रामीणों डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।  मृतक सलेमपुर, बगही बहरियाबाद गाजीपुर का निवासी बताया जाता है। परिजनों को उक्त घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पत्नी लालसा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक को एक पुत्र एक पुत्री है। मृतक की बहन मधुबाला पत्नी चंद्रशेखर यादव निवासी भगवानपुर है। वह बहन के घर जा रहा था।  बहन के घर से 200 मीटर की दूर पर पेड़ में लटका शव मिला। वह जौनपुर जनपद में लेखपाल बताया गया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाए हो रही हैं। चैबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी नें बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी हर पहलुओं की जांच की जा रही है।

गंगा आरती का नजारा देखने काशी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Image
0 वाराणसी में इस बार देव दीपावली का त्योहार अलग अंदाज में मनाया जा रहा  हैैै। घाटों पर सिर्फ दीपों की मालाएं ही नहींं, लेजर शो की सतरंगी छटा हर किसी को लुभा रही है।  0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वनाथ कारीडोर का कर रहे हैैं मुआयना।

यूपी में कोरोना संकट के बीच नई गाइड लाइन जारी, जरूरत पड़ने लगेगा नाइट कर्फ्यू! सभी डीएम को स्पष्ट निर्देश

Image
स्थिति की समीक्षा के बाद धारा 144 का करें इस्तेमाल जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। कोरोना संकट के बीच यूपी सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है। यह गाइड लाइन एक दिसंबर से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। कोरोना गाइड लाइन में प्रभावी रोकथाम के लिए चिह्नित किए जाने वाले कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी साफ किया गया है कि स्थानीय स्तर पर कहीं लाॅकडाउन नहीं लगाया जायेगा। हालांकि यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर स्थिति की समीक्षा के बाद नाइट   कर्फ्यू  लगाया जा सकता है। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। गाइडलाइन के अनुसार सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए जरूरत पड़ने पर वे सीआरपीसी की धारा 114 का इस्तेमाल करें। साथ ही जोन में आने वाले प्रत्येक मकान की सर्विलांस टीम के माध्यम से सघन निगरानी किया जाये।  गाइड लाइन में कहा गया है कि ऐसे शहरों में जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक ही समय पर उपस्थित कर्मचारियों की संख्

काशी के भाई-बहन लोगन के प्रणाम बा.....हर-हर महादेव व भोजपुरी से शुरू किया उद्बोधन, पढिए क्‍या बोले पीएम

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र में काशी की भव्य देव दीपावली में शामिल होने आये पीएम मोदी 2.10 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम योगी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनको स्वागत किया। जिसके बाद पीएम वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा खजुरी सभास्थल के लिए रवाना हुए। सभास्थल पर भाजपा नेताओं व अन्य लोगों ने उनको जोरदार स्वागत किया।  सभा में पीएम ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ संबोधन शुरू किया। वहीं भोजपुरी में काशी लोगों का अभिवादन करते हुए बोले, काशी के भाई - बहन लोगन के प्रणाम बा। उन्होंने देव दिवाली की सभी को ढेरो बधाईयां व शुभकामनाएं दी। वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग के लिए भी सबको बधाई दी। उन्होंने अपनी पहली जनसभा को याद करते हुए कहा कि इसी मैदान पर 2013 में उनकी पहली जनसभा हुई थी। बताया कि अब यह हाईवे फोरलेन से सिक्स लेन का हो चुका है।  विकास कार्यों को गिनाया कहा कि बनारस का सेवक होने के नाते बनारस के लोगों की दिक्कतें कम हो। इसलिए वें निरंतर कार्य कर रहे  हैंं।बताया कि पिछले छह वर्षों में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट तेजी से पूरी किये गये है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, रिंग रोड

कार्तिक पूर्णिमा पर बनारस में गंगा घाटों पर उमड़ी भारी भीड़, लोगों ने किया स्नान-दान

Image
कोरोना के खौफ को नजरंदाज करते हुए आस्थावानों ने गंगा में लगाई डुबकी जनसंदेश न्यूज वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर सोमवार को काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं का रेला नजर आया। कहीं कोरोना का डर दिखाई नहीं दिया। आस्था कोरोना पर भारी पड़ी। लोगों ने बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए गंगा में डुबकी लगाई। साथ ही गंगा मैया से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की। देव दीपावली कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी बनारस पहुंच गए हैं। वो आज देव दीपावाली की भव्यता देखेंगे। नौकायन कर गंगा के घाटों की खूबसूरती को निहारेंगे। साथ ही लेजर शो भी देखेंगे। कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान अति फलदायी माना जाता है। कई श्रद्धालु कार्तिक महीने भर गंगा स्नान के अनुष्ठान का इस दिन डुबकी लगाकर समापन करते हैं। सुरक्षा के लिए जल पुलिस तैनात की गई है। बनारस में गंगा स्नान के साथ ही आस्थावानों ने गरीबों को दान-पुण्य भी किया। सनातम धर्म में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान अति श्रेष्ठ माना जात

खुशखबरी: योगी सरकार 36,590 सहायक अध्यापकों को इस दिन देगी नियुक्ति पत्र, इन तारीखों को होगी काउंसििलिंग

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में 36590 सहायक अध्यपकों के नियुक्ति का रास्ता होने के पश्चात् योगी सरकार जल्द ही इनको नियुक्ति पत्र थमाने वाली है। सभी सहायक अध्यापकों को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 69,000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए 36,590 पदों पर पदों पर भर्ती के लिए 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित होगी। गौरतलब है कि पहले चरण में नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर को बांटे जा चुके हैं। जिसमें 31,277 पदों पर नियुक्ति मिला है। बचे हुए 36,590 पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक, 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित होगी और 5 दिसंबर को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा। माना जा रहा है इसमें 68,500 शिक्षक भर्ती के ऐसे अभ्यर्थी होंगे। जिन्होंने बेहतर जिले की चाहत में भर्ती परीक्षा दी होगी, लेकिन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके या फिर कुछ को इस दौरान अन्य नौकरियां मिल गई होंगी। 

बेलाट्रिक्स एरोस्पेस को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए दीपिका पादुकोण ने दी बधाई, किया है निवेश

Image
डाॅ. दिलीप सिंह मुंबई। दीपिका पादुकोण ने नेशनल अवार्ड जीत के लिए बेलाट्रिक्स एरोस्पेस को बधाई दी। अभिनेत्री ने इस स्टार्टअप में निवेश किया है। कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने इंडियन स्पेस टेक स्टार्टअप, बेलाट्रिक्स एरोस्पेस में अपना निवेश किया था। बेंगलुरु में स्थापित यह स्टार्टअप अंतरिक्ष उद्योग में कुछ दमदार इन्नोवेशन पर काम कर रहा है जो न केवल कॉस्ट इफेक्टिव है बल्कि इको-फ्रेंडली भी हैं। वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं और ग्लोबल स्टैण्डर्ड से मेल खाने वाली टेक्नोलॉजी का निर्माण कर रहे हैं। आजकल के आत्मनिर्भर भारत के दिनों में, दीपिका पादुकोण इस होम ग्रोन स्टार्टअप कंपनी की एक गर्वित निवेशक हैं जो भारत में न केवल तेजी से स्पेस इंडस्ट्री का विकास कर रहे हैं, बल्कि अपने अभूतपूर्व काम के साथ एक वैश्विक पदचिह्न भी बना रहे हैं। अभिनेत्री ने बेहद समझदारी के साथ इस स्टार्टअप का चयन किया है और इसीलिए, वह बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस की राष्ट्रीय पुरस्कार जीत से खुश और गौरवान्वित है।

थोड़ी ही देर में बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी, आगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। कोरोना संकट के बाद लगे लाॅक डाउन के कारण लंबे अरसे बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। प्रोटोकाॅल के मुताबिक पीएम 2.10 मिनट पर वाराणसी पहुंचेंगे। इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम के आगवानी के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच चुके है।  प्रधानमंत्री आज वाराणसी को योजनाओं की सौगात देंगे तो वहीं देव दीपावली पर भी वह शामिल होंगे और काशी के दिव्य और भव्य आयोजन का भी वह हिस्सा बनेंगे। दूसरी तरफ बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो प्रशासन ने दोपहर 12 बजे के बाद से ही सक्रियता बढ़ा दी है और अधिकारियों की चयनित स्थानों पर तैनाती शुरू कर दी।  पीएम के आगवनी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों के साथ पुराने टर्मिनल भवन के वीआइपी लाउंज में नेताओं और अधिकारियों संग बैठक भी की। बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 2.35 खजुरी मिर्जामुराद सिक्स लेन लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद चार बजे डोमरी हेलीपैड से उतरने के बाद 4.20 बजे ललिता घाट और कारिडोर का निरीक्षण करने

डम्फर के धक्के से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम

Image
संजीत सिंह मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के करदह कैथवली गांव के करीब रविवार की शाम छह बजे गाजीपुर - मऊ मार्ग पर अज्ञात डम्फर वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई। करदह कैथवली गांव के करीब पहुंचे थे कि फोरलेन निर्माणाधीन कार्य में लगे डम्फर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे  बैठे रामजन्म राम उम्र 40 वर्ष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और भतीजा बंटी राम भी चोटिल हो गया, डम्फर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची 102 डायल पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाई। जहाँ चिकित्सक ने रामजन्म राम को मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी परिजनों को होने पर हड़कंप मच गया। थाना पर पहुँची मृतक की पत्नी लीलावती देवी व चार पुत्रियां शव से लिपट कर विलाप करती रही। मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था जो राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था। परिजनों के मुताबिक रामजन्म निमंत्रण कार्ड बांटने घर से निकले थे।

गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, शादी वाले घर में मची अफरा-तफरी, दो महिलाएं झुलसी

Image
  पवन यादव चील्ह/मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। जिसमें  दो महिलाएं जल कर घायल हो गयी। बताया जाता है कि मल्लेपुर गांव के रामचंद्र त्रिपाठी के पुत्र प्रशांत कुमार त्रिपाठी का सोमवार को विवाह है। जिसके उपलक्ष्य में रविवार को परिवार की लगभग एक दर्जन महिलाएं भत्तवान की रस्म पूरा कर रही थी कि गैस पर बन रही चावल के सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण अचानक कमरे में आग पकड़ लिया।  आग लगते ही भोजन बना रही महिलाओं ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। जिस शोरगुल को सुनते ही तमाम लोग मौके पर पहुंचकर बालू से सिलेंडर की आग बुझाने का प्रयास किया किंतु आग बढ़ती जा रही थी। वहीं कमरे में बंद लगभग एक दर्जन महिलाओं की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर की दीवार तोड़ कर उसी रास्ते से सभी महिलाओं को बाहर निकाल लिया तथा आग पर काबू पाया।  आग की लपेट में घर के रामचंद्र त्रिपाठी की पत्नी चंद्रकला 50 तथा कौशल कुमार की पत्नी आराधना 25 आग की लपटों से जलकर घायल हो गयी। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां दोनों महिलाओं की हालत ठीक बता

शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर बालू के अंदर दबाया शव, सनसनीखेज खुलासा

Image
शशिकांत चौबे ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुका पार स्थित गरुड़ गाँव मे गुमशुदा किशोरी की हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को रेणुका पार के कड़िया गांव से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। किशोरी की हत्या उसके प्रेमी ने शादी ले लिए दबाव डालने पर किया था।  बता दें की बीते 27 नवंबर को किशोरी का शव गुरुड़ गाँव मे नदी किनारे बालू से ढका हुआ मिला था। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया था।मृतका के पिता बकरीदू ने बताया था कि उसकी पुत्री नगर के एक टेलर की दुकान पर सिलाई का कार्य सीख रही थी।बीते गुरुवार की शाम उनकी पुत्री सिलाई सीखने के पश्चात देर रात तक घर वापस नही आई तो किसी अनहोनी की आशंका से पिता ने थाने में पहुच कर अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि मृत किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। तहरीर में दिए गए मोबाइल नंबर की काल डिटेल से दिलीप कुमार शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी सेक्टर 4 साई मन्दिर के पास थाना ओबरा का नंबर प्रकाश

शेरवां पहाड़ी पर मिला जौनपुर में तैनात सिपाही का शव, चकिया के इस गांव है निवासी

Image
राजेश द्विवेदी जमालपुर/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरवा पुलिस चैकी स्थित  पहाड़ी पर रविवार की भोर जौनपुर थाने पर तैनात चंदौली निवासी कांस्टेबल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। आशंका जताई जा रही है कि कांस्टेबल की सिर कूंचकर व गला कस कर हत्या की गई है। शव की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, फॉरेंसिक व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर सूक्ष्म तरीके से छानबीन में लगी है। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रही है।  मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिला स्थित चकिया थाना क्षेत्र के कौड़िहार निवासी 42 वर्षीय शशिकांत सिंह जौनपुर के सराय ख्वाजा थाने पर 2015 से हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे। इससे पहले ट्रेनिंग के बाद जमालपुर थाने पर पहली पोस्टिंग हुई थी।  27 नवंबर को वह छुट्टी लेकर घर आया था। शनिवार की दोपहर दो बजे चकिया निवासी किसी का फोन शशिकांत के पास आया। जिसके बाद वह अपनी कार लेकर घर से निकल गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे।  मोबाइल पर फोन किया पर फोन नहीं उठा जिसके बाद चकिया पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा शनिवार की देर रात दर्ज किया। परिजन शशिकान्त

मां-बहन के कृत्यों से परेशान होकर दो बेटों ने ही उतार दिया था मौत के घाट

Image
रोशन जायसवाल बिल्थरारोड/बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में हुई मां-बेटी की हत्या में पुलिस ने मृतका के दोनों पुत्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो कुल्हाड़ी भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने 26ध्27 नवम्बर की रात्रि में अहिरौली गांव में मां-बेटी के सिर पर वार करके हत्या करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। इस मामले में मृतका के पुत्र जयराम कुमार पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद ने पूर्व रंजिश काके लेकर मां-बहन की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए सत्यनारायण पुत्र स्व. हरिकरन निवासी अहिरौली एवं तीन अन्य के विरूद्ध भीमपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा भीमपुरा पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम को लगाया गया था।  पुलिस टीम को काफी छानबीन व गहनता से जांच करने के बाद यह पता चला कि मृतका के दोनों पुत्रों जयराम कुमार व छोटे लाल पुत्रगण वीरेन्द्र प्रसाद निवासी अहिरौली द्वारा ही मृतका

देव दीपावली पर 21 ब्राम्हण करेंगे मां गंगा की महाआरती, 151 लीटर दूध से होगा अभिषेक

Image
दशाश्वमेध घाट पर टिमटिमाएंगे दीप जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। देव दीपावली पर एक दफा फिर भगवान आशुतोष की नगरी काशी की छटा अलौकिक रहेगी। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शासन की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए बनारस में 30 नवंबर को होने वाले आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। देव दीपावली पर इस दफा खास यह होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर में रहेंगे। हर साल की तरह इस बार भी दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से 21 ब्रह्मणों द्वारा मां गंगा की महाआरती की जाएगी। खास यह रहेगा कि इस बार सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित किशोरी रमन दुबे ‘बाबू महाराज’ ने बताया कि घाट को टिमटिमाते दीपों से सजाया जाएगा। मां गंगा का दुग्धाभिषेक 151 लीटर दूध से होगा। षोडशोपचार पूजन किया जाएगा। मां गंगा को असंख्य दीपदान किए जाएंगे। रिद्धि-सिद्धि डोलाएंगी चंवर समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर रजत सिंहासन पर हर साल मां गंगा की अष्टधातु की प्रतिमा विराजमान होती है। मां गंगा की प्रतिमा साल में दो बार गंगा दशहरा और देव

भक्तों ने श्रद्धापूर्वक मनाया अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी का 29वाँ परिनिर्वाण दिवस

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। बाबा कीनाराम आश्रम, क्रीं कुण्ड शिवाला में रविवार को परम् पूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी का परिनिर्वाण दिवस पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया। अघोरपीठ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर, सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम् पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने दो गज की दूरी रखते हुए कतारबद्ध तरीके से समाधियों का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर परम् पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने अवधूत भगवान राम की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि ’रमता है सो कौन घट-घट में विराजत है, रमता है सो कौन बता दे कोई।’ अपने जीवन के अंतिम क्षणों में अघोरेश्वर भगवान राम ने कहा था कि मैं अघोरेश्वर स्वरूप ही स्वतंत्र, सर्वत्र, सर्वकाल में स्वच्छंद रमण करता हूं। मैं अघोरेश्वर ही सूर्य की किरणों, चंद्रमा की रश्मियों, वायु के कणों और जल की हर बूंदों में व्याप्त हूं। ..साकार भी हूं, निराकार भी हूं। आप जिस रूप में मुझे अपनी श्रद्धा सहेली को साथ लेकर ढू

काशी की विश्व प्रसिद्ध भव्य गंगा आरती का दीदार करेंगे मोदी

Image
० घर-घर जलेंगे दीप ,  गंगा घाटों पर ग्यारह लाख दीयों से रोशन होंगी देवताओं की राह ० दिखेगी मिनी इंडिया की संस्कृति की झलक ,  बनारस के सभी घाटों पर भव्य आयोजन ० गंगा घाटों से लेकर शहर में सभी सड़क-चौराहों पर धर्म और कला की झलक दिखेगी   विशेष संवादाता वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देव दीपावली कार्यक्रम की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देव दीपावली पर भगवान आशुतोष की नगरी काशी की छटा अलौकिक रहेगी। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शासन की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए  सोमवार  के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गंगा घाटों से लेकर शहर में सभी सड़क-चौराहों पर धर्म और कला की झलक दिखेगी। देश भर के लोक कलाकार अपने राज्यों की कला और संस्कृति का दर्शन कराएंगे। मिनी इंडिया कही जाने वाली काशी में एक और मिनी इंडिया अबकी घाटों पर दिखाई देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब नौ महीने बाद बनारस आ रहे हैं। मोदी काशी से ही संसद में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। पीएम के स्वागत के लिए साफ-सफाई के साथ सजावट भी शुरू हो गई है। नृत्य नाटिका के अलावा रामायण और महाभारत की ली

सयुस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बोले, आजम खान का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार

Image
शाहनवाज खान भदोही। भाजपा सरकार आजम खान का उत्पीड़न कर रही है। उनकी गलती सिर्फ उनकी इतनी है कि वो गरीब के बच्चों को अच्छी तालीम देना चाहते थे। बदले की भावना से काम करते हुए भाजपा सरकार ने उनके पूरे परिवार को जेल भेज दिया। भाजपा सरकार में अराजकता चरम पर हैं, बिजली चेकिंग के नाम पर सुबह हो या शाम बिना किसी समय के बिजलीकर्मी घरों में घुस जा रहे हैं। जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है।  सपा सरकार की सारी योजनाएं बंद कर दी गयी, हॉस्पिटल में सारी जरूरी दवाएं बंद है, भारतीय जनता पार्टी के सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। सत्ता दल के एक या दो नहीं बल्कि 125 विधायक धरना दे चुके हैं। थाने तहसील बिक चुके हैं। यह बातें स्टेशन रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, आजमगढ़ के गोपालपुर विधानसभा के सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा। उन्होंने कहा कि किसानों पर इतना अन्याय कभी नहीं हुआ। जितना बीजेपी सरकार में हो रहा है। सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना कर काम कर रही है। जनता भी 2022 का इंतेजार कर रही है। और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को बे