घाट पर उतरा देव लोक, असंख्य टिमटिमाते दीपों की जगमगाहट से फिकी पड़ी चांदनी
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव वाराणसी। देवलोक की दीपावली के रुप में प्रसिद्व काशी के गंगा घाट की देव दीपावली इस बार काशी के लोगों के लिए अविस्मरणिय बनी, पीएम नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली महोत्सव का पहला दीप प्रज्जवलित कर इस आयोजन का शुभारम्भ किया। खजुरी सभा के बाद प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर गंगा उस पार डोमरी स्थित भगवान अवधूत राम घाट शाम 4.25 पर पहुंचा जहां से पीएम क्रूज से विश्वानाथ मंदिर कारिडोर पहुंच कर बाबा विश्वनाथ की पूजा की और जल मार्ग से शाम 5.50 बजे राजघाट पहुंचे। शाम 6.20 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ किया। इसके साथ ही शिव आराधना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत भाषण से लोगों को देवदीपावली की शुभकामना दी। पीएम के दीप प्रज्जवलित के बाद अर्द्वचंद्राकार सात किलोमीटर में बसे गंगा के 84 घाटों पर दीप टिमटिमा उठा। दीपों की जगमगाहट की अविस्मरणिय छठा देख पीएम अभिभूत हुए। राजघाट पर काशी के जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्तिक माह में काशी में गंगा नहान की चर्चा ठेठ बनारसी अंदाज मे