Posts

Showing posts from October, 2020

भारत की पॉप सेंसेशन ध्वनि भानुशाली ने बनाया अलग मुकाम, फेमिना की फैबुलस 50 लिस्ट में हुई शामिल

Image
डॉ. दिलीप सिंह इंदौर। भारत की पॉप प्रिंसेस ध्वनि भानुशाली अपनी खूबसूरती को एक स्तर और आगे ले जाती हैं, क्योंकि वह फेमिना की फैबुलस 50 लिस्ट में शामिल हुई हैं। यह स्पेशल लिस्ट उन 50 उत्कृष्ट महिलाओं को सामने लाता है जो अजेय हैं, जिन्होंने अपने जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ जो कुछ भी किया है, उसमें अपनी एक अलग पहचान बनाई है । भारत के एफएबी 50 में उन महिलाओं को शामिल किया गया है, जिन्होंने खुद ही अपने रास्तों में आने वाली कठनाई और मुसीबतों का सामना किया और चुनौतियों का सामना करते हुए विजेता बनी। यह स्पेशल लिस्ट उनके इस हार्डवर्क को दुनिया के सामने लाता है कि वे कौन हैं, जिन्होंने पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने आप को सशक्त बनाया है और हमारे समाज में लंबे समय से चली आ रही मान्यताओं के आधार पर पितृसत्तात्मक नियमों को फिर से डिफाइन किया है, और महिला होने का अर्थ समझाया । इस विशेष अंक के कवर में इस लिस्ट की कुछ रिमार्केबल महिलाएं हैं, जहां ध्वनि को प्रियंका चोपड़ा-जोनास, नताशा पूनावाला और नीता अंबानी जैसे नामों के साथ देखा जा सकता है। यह वास्तव में ध्वनि के लिए

अभिनेता से पहले गुड़गांव में ड्रामा शिक्षक थे राजकुमार राव

Image
डॉ. दिलीप सिंह मुंबई। राजकुमार राव अमेजन प्राइम वीडियो पर अपनी आनेवाली फिल्म ‘छलांग’ के लिए पीटी टीचर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जिसने ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों में उत्साह की होड़ मचा दी है। अभिनेता ने खुलासा किया कि अपने अभिनय करियर को अपनाने से पहले वह गुड़गांव के एक स्कूल में एक ड्रामा शिक्षक थे। अभिनेता का कहना है, ‘कॉल सेंटर अभी गुड़गांव में आना शुरू हुआ था और मेरे दोस्तों में से अधिकांश कॉल सेंटर की नौकरियों में शामिल हो गए थे और मैं वास्तव में भाषा के साथ अच्छा नहीं था।’ अतिरिक्त पॉकेटमनी कमाने के बारे में बात करते हुए उन्होने कहा, ‘तो मैंने सोचा कि मुझे अतिरिक्त पॉकेट मनी पाने के लिये क्या करना चाहिये? तब मैं कॉलेज के दूसरे साल में था। मैंने सोचा कि मुझे वही करना चाहिये जो मुझे बहुत पसंद है इसलिए मैंने गुड़गांव के सेक्टर 14 में केवी पब्लिक स्कूल जिसे कहा जाता है, उनके वार्षिक दिवस समारोह के लिए 1 नाटक किया। मैं वहां 3 महीने रहा और फिर मैंने खुद पर ध्यान केंद्रित किया और सीखा।’ छात्र राजकुमार से बेहद प्यार करते हैं, इस बारे में वे कहते हैं, ष्छात्र मुझसे प्यार करते है

चंद महीनों में बनारस को मिलेगी करोड़ों की सौगात: सीएम योगी

Image
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अब बदलता हुआ दिख रहा है बनारस - अगले साल के अंत तक जनपद में कई चौड़ी सड़कें, नये पुल, आरओबी आदि मिल जाएंगे, होगी राहत - वाराणसी जिले में विकास के लिए 9259.71 करोड़ रुपये की 136 बड़ी प्रमुख परियोजनाएं निमार्णाधीन सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को सालभर के अंदर करोड़ों की सौगात मिल जाएगी। जनपद में निर्माणाधीन तमाम परियोजनाओं में से कई प्रोजेक्ट आगामी कुछथ महीनों में और अगले साल के अंत तक पूर्ण हो जाएंगी। इससे न सिर्फ स्थानीय नागरिकों को बल्कि अन्य शहर व राज्यों के लोग भी लाभांवित होंगे। अब बनारस बदलता र्हुआ दिख रहा है। सर्किट हाउस सभागार में शनिवार की शाम सीएम जनपद के विकास कार्यों और निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति की वृहद समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाराणसी में फिलहाल 9259.71 करोड़ रुपये की 136 बड़ी व प्रमुख परियोजनाएं निमार्णाधीन हैं। उनमें से 401.93 करोड़ रुपये के 26 प्रोजेक्ट इस माह के अंत तक पूर्ण हो जाएंगे। 7.74 करोड़ रुपये की दो परियोजना

हाईकोर्ट ने विहिंसे अध्यक्ष के घर चस्पा की कुर्की पर पुलिस को लगाई फटकार

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। नेपाली युवक द्वारा सिर मुंडवाने के मामले में यूपी हाइकोर्ट ने थाना भेलूपुर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। पुलिसकर्मियों ने उक्त मामले में आरोपित विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक के भेलूपुर स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था। अब वाराणसी न्यायालय के आदेशानुसार भेलूपुर पुलिस यूपी हाइकोर्ट द्वारा 14 अक्टूबर को दिए गए आदेश का पालन करेगी। बतादें, उक्त मामले में भेलूपुर पुलिस की कई नाकामियां, दबंगई और अभद्रता सामने आई है। इस मामले में विहिंसे के अध्यक्ष अरुण पाठक ने सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी हाइकोर्ट का आदेश भी वायरल किया है। उन्होंने बताया कि भेलूपुर पुलिस शुरू से ही मुझे बदनाम कर रही है। जब उक्त युवक ने अपना अपराध मान लिया है तो मेरा नाम क्यों सामने लाया गया। कूटनीतिक तरीके से भेलूपुर पुलिस ने इस मामले को बढ़ाया है। सरकार का संरक्षण प्राप्त होते ही यूपी हाइकोर्ट का आदेश भी अब वाराणसी पुलिस नहीं मान रही है। सत्ता के नशे में चूर इस सरकार को 2022 के चुनाव में इसका जवाब देना होगा। भगवा सरकार ने खुद को माननीय कोर्ट से ऊपर समझ लिया है, यही हाल वाराणसी पुलिस

बनारस में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, चौराहों पर लगाएं महिला सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की फोटो

Image
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था चौकस रखने के दिये निर्देश - अपराधियों और माफियों की संपत्ति जब्त कर जारी रखें ध्वस्तीकरण, खर्च भी उन्हीं से वसूलें - विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्माणाधीन कार्यों को तय टाइम लाइन में पूर्ण करने को कहा - निर्माणाधीन कुछ परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, ‘बाबा’ के दरबार में टेका मत्था सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के अफसरों को अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर जोर देते हुए कहा है कि ऐसे तत्वों के सामने किसी भी हाल में झुकना नहीं है। इस प्रकार के लोगों अवैध संपत्ति जब्त कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखें। इस कार्रवाई में आने वाला खर्चा उसी व्यक्ति से वसूला जाए। महिलाओं व धर्म गुरुओं पर दुर्व्यवहार के मामलों में तत्काल प्रभावी कार्रवाई हो। सोशल मीडिया पर नजर रहे। महिला सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले पेशेवर अपराधियों के पोस्टर चौराहों पर लगाएं। शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्दे

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कराई शपथ ग्रहण

Image
     सतेंद्र चौधरी        बिजनौर जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा आज शनिवार कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्रा, प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट परमानन्द झा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नन्द किशोर सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि 31 अक्तूबर,20 के अवसर पर राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतन्त्रामक, गणराज्य बनाने के लिए, उसे नागरिकों को सामाजिक, अािर्थक और राजनैतिक, न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, धर्म की उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर समानता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्च

अमरोहा उपचुनाव मैं निष्ठा व ईमानदारी से करे ड्यूटी : पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह

Image
   सतेंद्र चौधरी बिजनौर एसपी ने पुलिसकर्मियों को सचेत रहने के दिए निर्देष, मास्क व सेनेटाइजर बांटे अमरोहा उपचुनाव के लिए बिजनौर से दो सौ पुलिसकर्मियों को रवाना करते हुए। एसपी ने पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान सचेत रहने को कहा है, ताकि मौके पर किसी भी प्रकार से शांतिभंग न हो। बिजनौर के पड़ोसी जिले अमरोहा में तीन नबंवर को उपचुनाव होना है। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को बिजनौर से बीस सब इंस्पेक्टर, तीस हेड कांस्टेबल व 150 आरक्षियों को भेजा गया है। इससे पहले रिजर्व पुलिस लाइन में उन्हे एसपी डा धर्मवीर ने ब्रीफ किया। एसपी ने कहा कि सभी को पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करना है।चुनावी ड्यूटी के दौरान सचेत रहने की आवश्यकता है। एसपी ने कोरोना संक्रमण से बचाव को पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए

तेज़ रफ़्तार कार तालाब में गिरी, चार की मौत, एक घायल

Image
  सतेंद्र चौधरी   बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक i20 कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में कार गिरने से कार में सवार तनवीर,छोटू,राजू,इसरार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसी कार में सवार हनीफ बच गया। ये सभी लोग रावडी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले है। सभी लोग कार में सवार होकर बरेली से कलियर रुड़की के लिए निकले थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के द्वारा कार को तालाब से बाहर निकाल लिया है और सभी मृतकों के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। घायल हनीफ को इलाज के लिए पुलिस ने थाना नहटौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वही इस हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

फोगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़ाव कार्य कराए जाने के जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने दिए निर्देश

Image
   सतेंद्र चौधरी  बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने माह अक्तूबर,20 में संचारी रोग नियंत्रण माह के सफल संचालन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ज़रा सी भी लापरवाही एक माह के दौरान किए गए कार्याें को खत्म कर सकती है, इसलिए सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण सर्तकता बरतें। उन्होंने कहा आगामी माह नवम्बर में विशेष रूप से सर्तकता बरती जाए क्योंकि इस माह में संक्रमित रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि 15 नवम्बर,20 तक सभी ग्रामीण एवं नगर निकायांमें सफाई कार्य के साथ-साथ पानी का ओटी टैस्ट और रोस्टर के अनुसार फोगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़ाव कार्य कराए जाने कार्याें को नियमित रूप से जारी रखे ताकि डेंगू, मलेरिया आदि संक्रमित रोग पनपने न पाएं। जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय आज शनिवार कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से चतुर्थ तथा अन्तिम अंतर्विभागीय समन्वय समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश द

चकिया की तरफ से जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने टाली चालक को मारी टक्कर, गढ्ढे में भरे पानी से डूबने से चालक की मौत

Image
सत्यप्रकाश सोनिया बबुरी/चंदौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के दूदे गांव के पास शनिवार की रात एक अज्ञात ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण एक टाली चालक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जहां पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टाली चालक को जिला चिकित्सालय ले गयी, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।  जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सिकठया गांव निवासी राजपति 45 वर्ष बबुरी बस स्टैड स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करता था। शनिवार की रात काम खत्म होने के बाद लगभग 8.40 बजे वह अपने टाली से घर के लिए जा रहा था। अभी वह दूदे गांव के पास पहुचा ही था कि चकिया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसे धक्का मार दिया।  टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजपति टाली सहित सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में गिर गया। लोग जब तक कुछ समझते तब तक ट्रक मौके से फरार हो गया । घटना होते देखते ही वहा ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राजपति को बाहर निकलवाया तथा जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

त्रिभुवन सिंह हत्याकांड: पच्चीस हजार इनामियां बदमाश धनजी सिंह गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस के साथ स्कार्पियों बरामद

Image
आकाश बरनवाल सैदपुर/गाजीपुर। देवचंदपुर त्रिभुवन सिंह हत्याकांड में एक और पच्चीस हजार इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से नाइन एमएम पिस्टल समेत कारतूस व स्कार्पियों बरामद  हुआ है। बतादें, विगत 15 अक्टूबर को देवचंदपुर स्थित किसान सेवा केंद्र पर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश करमवीर सिंह ने एक दर्जन साथियों संग त्रिभुवन सिंह की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे। पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त समेत कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य नामजद सात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।  शनिवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी श्यामजी यादव, सैदपुर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य व करंडा एसओ अजय पांडेय आपस में रणनीति बना रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि हत्या में शामिल 25 हजार इनामियां गैंगस्टर धनजी उर्फ सुंदरम सिंह पुत्र शरदचंद्र सिंह निवासी गोशंदेपुर करंडा नसीरपुर स्थित ढाबे के पास मौजूद है। इसके बाद तीनों संयुक्त टीमों ने भारी पुलिस बल के साथ उसे धर दबोचा और थाने लाए। वो बिना नंबर की स्कार्पियो से वहां मौजूद था।  तलाशी में उसके पास से हत्या में प्रयुक्त प्रतिबंधित बोर 9 एमएम की पिस्टल

स्नान करने के दौरान गंगा में डूबी दो किशोरियां, एक की मौत

Image
संजय दुबे मीरजापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुंदरघाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय दो किशोरी गंगा नदी में डूब गयी। इस दौरान एक किशोरी को बचा लिया गया तो दूसरी किशोरी गहरे पानी में चले जाने से डूब गई, डूबी लड़की का गोताखोरों के माध्यम से तलाक कराया जा रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुंदरघाट पर शनिवार की सुबह 6 बजे पुरानी दसवीं मोहल्ले से चार लड़कियां सुंदरघाट पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए गई हुई थी।  स्नान के दौरान ज्योति प्रजापति पुत्री कल्लू उम्र 17 वर्ष व चचेरी बहन नम्रता पुत्री मेदिलाल उम्र 15 वर्ष गहरे पानी में जाने से डूबने लगी। इन दौरान मौजूद अन्य किशोरी चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर मौजूद लोगों ने नम्रता को बचा लिया, लेकिन ज्योति गहरे पानी में जाने से डूब गयी। घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी ने गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश में जुटे हुए हैं। देर शाम तक डूबे कियोरी का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।  इस संबंध में शहर कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप यादव ने बताया कि सुंदरघाट पर स्नान करने आई एक किशोरी

विवाहिता की उसके ही दुपट्टे से गला घोंट कर उतारा मौत के घाट, अज्ञात शव की नहीं हो सकी पहचान

Image
रविन्द्र श्रीवास्तव नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिहोरी में नन्दगंज-शादियाबाद मार्ग पर स्थित ब्रम्ह बाबा स्थान के पास लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात शादी शुदा महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में लग गई।  शनिवार की सुबह भोर में गांव के लड़के रोज की भांति सड़क पर टहलने निकले तो ब्रम्ह बाबा  स्थान के पास सड़क के नीचे एक महिला को औंधे मुंह मृत अवस्था में देखा तो तत्काल नन्दगंज थाने में फोन द्वारा सूचना दी। इस घटना की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। वही फोन द्वारा जानकारी मिलते ही सुबह साढ़े सात बजे थानाध्यक्ष राकेश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँच कर शव को थाने ले आये।  महिला के मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ी, पैर में पायल तथा काले रंग का समीज सलवार पहनी हुई थी। महिला की उसके दुप्पटे से ही गला घोंट दिया गया था। मौके पर पुलिस ने गले से दुप्पटा खोला। गले पर दुप्पटा से गला घोंटने का गहरा निशान मौजूद हैं। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि शव की पहचान हेतु सोशल मीडिया का सह

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में उमड़ा आस्थावानों का रेला, चतुर्यमास महायज्ञ का विधिपूर्वक पूर्णाहुति

Image
गोपालापुर में बहती रही भक्ति रस की गंगा प्यारेलाल यादव चिरईगांव। जगतगुरु त्रिदंडी स्वामी जी के पादु शिष्य जीयर प्रपन्न जी महाराज के सानिध्य में चतुर्यमास बर्थराकला (गोपालापुर) चल रही महायज्ञ का विधिपूर्वक सम्पन्न हो गया। बीते 27 नवम्बर को कलश यात्रा के साथ पच्चीस कुंडीय महायज्ञ का विधिवत शुभारम्भ किया गया था। गोपालापुर यज्ञ स्थल पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आज पांचवे दिन आस्थावानों का रेला उमड़ पड़ा। भक्तों ने यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर यज्ञ का महाप्रसाद लिया। तथा देश के कोने-कोने से आए संतों  द्वारा किए गए हरि चर्चा का रसपान किया।  पच्चीस कुंडीय महायज्ञ के पांचवे दिन श्री मारुती किंकर जी महाराज, आचार्य श्री रत्नेश जी महाराज तथा श्री पुंडरीक स्वामी जी महाराज द्वारा की गई। हरि चर्चा कर भक्ति रस की ऐसी गंगा बहाई की भक्त भाव विभोर हो गए। सभी लोगों के लिए भव्य भंडारे की व्यवस्था की गई है। जिसमें महिला तथा पुरुष अलग-अलग भोजनालय में महाप्रसाद पाकर प्रफुल्लित दिखे। यज्ञ समिति के काफी संख्या में लोग उत्साह पूर्वक लगे रहे। काफी संख्या में जुटे साधु संतों की विदाई के साथ और यज्ञ मंडप में अंतिम

मुख्तार गैंग का सदस्य धराया, भारी मात्रा में गांजा सहित हथियार बरामद

Image
अजय सिंह उर्फ राजू बाराचवर/गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लगातार पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रशासन माफिया के सक्रिय सदस्यों के संपति से लेकर असलहें तक की निरस्तरीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात लट्ठूडीह पुलिया से मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। सदस्य के पास से असलहा सहित भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।  थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि करीब 10 बजे लट्ठूडीह पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। उसे रुकने का इशारा किया गया तो भागने लगा। उसक पुलिस द्वारा  पीछा करने पर जान मारने की नियत से फायरिंग किया। पुलिस ने अपने को सुरक्षित रखते हुए उसे धर-दबोचा। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, उसकी नली में फंसा कारतूस और जेब से एक कारतूस तथा दो किलो गांजा बरामद किया। जांच-पड़ताल में पता चला कि वह मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य थाना क्षेत्र के महेंद गांव निवासी तुफैल खां है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रामनरेश यादव, कां. अवधेश तिव

बनारस की इस मंडी समिति ने खोला स्टॉल, मिल रहा है इतने सस्ते दामों में आलू और प्याज, अधिकतम....

Image
एक व्यक्ति को अधिकतम 2-2 किलो आलू-प्याज की हो रही बिक्री जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। प्याज और आलू के दामों की बढ़ोतरी को देखते हुए पहड़िया मंडी समिति ने प्याज व आलू का स्टाल खोल दिया है। स्टाल पर लोगों को आलू 30 रुपये किलो और प्याज 50 रुपये किलो में बिक रहा है। हालांकि इस समय एक ग्राहक को अधिकतम 2-2 किलो आलू व प्याज ही दिया जा रहा है। मंडी ने बताया कि आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए जल्द ही एक और स्टाल खोले जाएंगे। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आलू व प्याज की बिक्री हो रही है। मंडी सचिव डीके वर्मा ने बताया कि मंडी अपने स्तर से एक स्टाल खोल दिया है। जल्द ही और स्टॉल खोलने की तैयारी है। जहां ग्राहकों को सस्ते दर पर आलू और प्याज मुहैया कराए जाएंगे। फिलहाल इस स्टाल से 2 किलो आलू व 2 किलो प्याज ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले प्याज 50 रुपये किलो और आलू 30 रुपये में उपलब्ध है। मंडी में अन्य स्टाल खुलते ही आलू व प्याज की सीमा बढ़ा दी जाएगी। आपको बता दें कि शहर की छोटी मंडियों में आलू के दाम 40 से 45 और अच्छी गुणवत्तापूर्ण प्याज के दाम 65 से 70 रुपये तक है।

सीएम योगी ने लव जिदाह वालों को चेताया, नहीं सुधरे तो राम नाम सत्य की यात्रा तय

Image
जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जौनपुर में आयोजित रैली के दौरान ऐलान किया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपी में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनेगा। कहा कि इससे न्यायालय के आदेश का पालन भी होगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-व्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। नहीं किया जाना चाहिए। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है कि यात्रा अब निकलने वाली है।’

जौनपुर की लॉटरी खुल रही है: सीएम योगी

Image
अनिल यादव सिकरारा/जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार की दोपहर 2.45 बजे सिकरारा के राजकीय आयुर्वेदिक  चिकित्सालय के बगल  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपैड पर पहुंचे। हेलिपैड पर ही भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और चिकित्सालय के सामने ताहिरपुर बगीचे में मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। मंच पर मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकताओं और पदाधिकारियों  स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  के संबोधन के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगता है जौनपुर की लाटरी खुल गई है। रवि किशन जी यहां पर फिल्म बनाए हैं कि नहीं? जौनपुर पर एक फिल्म अवश्य बनाइए। जिससे जौनपुर के इत्र और इमरती का खूब प्रचार हो। जिले से राज्यसभा के लिए सीमा द्विवेदी को ही चुना गया है। एक सामान्य कार्यकर्ता ही भाजपा का प्रत्याशी बन सकता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी भाजपा प्रत्याशी को जिता कर भेजें। केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की, दोनों ही सरकारें मिलकर शानदार ढंग से काम कर

चुनाव प्रचार के दौरान टूट कर गिरा मंच, पप्पू यादव का हाथ टूटा

Image
जनसंदेश न्यूज़ बिहार। मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान मंच टूटने से जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को चोट लग गई। उनके दायें हाथ में फ्रैक्चर में हो गया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त मंच टूटा, उस समय पप्पू यादव मीनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया। जाप अध्यक्ष ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से मुझे ज्यादा चोट नहीं आई। लोगों की दुआएं मेरे साथ है। मैं स्वस्थ होकर जल्द ही जनता के बीच पुनः लौटूंगा। अभी तक प्रारंभिक सूचना मिली है उसके अनुसार मंच पर समर्थकों की अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंच टूट गया।  

प्रजा को क्यूं रूला रहे हैं सब्जियों के राजा आलू? पर्याप्त उत्पादन के बाद भी दाम में लगी आग, आखिर क्यों?

Image
जनसंदेश न्‍यूज नई दिल्ली। बिहार विधान सभा चुनाव में प्रचार के दौरान महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए तंज कसा कि अगर महंगाई डायन थी तो आग भौजाई कैसे बन गई? दरअसल उनका यह कटाक्ष आम आदमी के मूल जरूरत की चीजें जैसे आलू, प्याज और टमाटर भावों में अचानक आये उछाल को लेकर था। इन दिनों महंगाई ने तो आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। सब्जियों के राजा आम इन दिनों प्रजा पर खुब कहर ढा रहे हैं। कोरोना की मारी जनता आलू के चढ़े भाव से और भी परेशान है। आलू के भाव इन दिनों आसमान चढ़ रहे हैं और दिन प्रतिदिन इसके दाम रिकार्ड स्तर की ओर बढ़ रहे हैं। अगर सरकार जल्द इस पर कोई निर्णय नहीं लेती है तो आलू जनता का सारा दम निकाल लेगी।  देश में आलू का उत्पादन पर्याप्त होते हुए भी इसका दाम रिकॉर्ड तोड़ रहा है। देश के कुल उत्पादन का करीब आधा आलू कोल्ड स्टोर में रखा हुआ था फिर भी इस समय खुदरा मार्केट में इसका रेट 40-50 रुपये किलो से ऊपर पहुंच गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि एक तरफ कोल्ड स्टोरेज आलू से भरे पड़े हैं और दूसरी तरफ जनता की जेब पर कुछ लोगों की वजह से डाका डाला जा रहा है। दरअसल केंद्

पूर्व प्रधान पुत्र की अपहरण के बाद नृशंस हत्या, मांगी थी तीन लाख फिरौती

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। यूपी के बहराइच में दो दिन पूर्व ट्यूशन पढ़ने निकले प्रधान पुत्र का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने मासूम की नृशंस हत्या कर दी। इसके पहले शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर तीस लाख फिरौती मांगी थी। शनिवार सुबह छात्र का शव पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के सोनवा इलाके में नहर में पड़ा मिला। छात्र की अपहरण के बाद हत्या से पूरे जिले में सनसनी मची हुई है।  मटेरा थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी ओमकार नाथ चौधरी पूर्व ग्राम प्रधान रहे हैं। उनका 13 वर्षीय पुत्र वेदप्रकाश गुरुवार को अपने घर से ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन ढूढ़ने निकले। खोजबीन के बाद जब छात्र का पता नही लगा तो परिजनों ने थाने में बेटे के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की। देर रात छात्र के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर परिजन व बहराइच पुलिस पड़ोसी जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के देवरनिया गांव पहुँचे। जहां पर छात्र का शव नहर में पड़ा मिला। बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। माँ- बाप घटना स्थल पर ही बेहोश हो गए। पुल

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति के खिलाफ संविदा शिक्षकों ने खोला मोर्चा

Image
  0 संविदा शिक्षकों की सेवाएं रिन्युवल करने का जारी हो चुका है शासनादेश 0 विद्यापीठ के कुलपति टीएन सिंह अब नए सिरे से कराना चाहते हैं इंटरव्यू 0 जुलाई से रोक दिया गया है विश्वविद्यालय के 78 संविदा शिक्षकों का वेतन जनसंदेश न्यूज वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों ने कुलपति टीएन सिंह के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। संविदा शिक्षकों का आरोप है कि शासनादेश को ताक पर रखकर कुलपति अपने चहेतों की नियुक्ति करना चाहते हैं। वह भी तब , जब अगले साल कुछ महीने बाद इनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। संविदा शिक्षकों ने इस मुद्दे पर राजभवन से शिकायत की है। इनका कहना है कि अगले हफ्ते बनारस दौरे पर आ रहीं राज्यपाल आनंदी बेन से मिलकर संविदा शिक्षक कुलपति की मनमानी और धांधली की शिकायत करेंगे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 78 शिक्षकों की संविदा की मियाद खत्म गई है। ये वो संविदा शिक्षक हैं जिनकी नियुक्ति अक्टूबर 2008 में हुई थी। पहले इनका रिन्युवल हर साल होता था और साल 2015 में एक साल इन्हें पांच साल के लिए अनुबंधित किया गया। इनमें गंगापुर परिसर , एनटीपीसी परिसर और मुख्य परिसर

योगी मंत्रिपरिषद ने दी शीरा नीति को मंजूरी

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें एवं उनकी आसवनियों द्वारा एथनॉल, देशी मदिरा आसवनियों एवं शीरे पर आधारित इकाइयों को निर्बाध रूप से शीरा उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये मंत्रिपरिषद ने शीरा नीति 2020-21 को अनुमोदित किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि एथनॉल एवं शीरा बिक्री से प्राप्त आय से गन्ना किसानों के भुगतान के लिये टैंिगग किया गया है। प्रदेश में बी-हैवी शीरा से एथनॉल उत्पादन प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में शीरा वर्ष 2018-19 में मात्र 2 चीनी मिलें बी-हैवी शीरे का उत्पादन किया गया। शीरे द्वारा 2019-20 में 26 चीनी मिलें बी-हैवी शीरे का उत्पादन किया गया एवं बी-हैवी शीरे का उत्पादन में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई है।  शीरे द्वारा 2020-21 में 60 चीनी मिलों द्वारा बी-हैवी शीरे का उत्पादन किया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार केन जूस से एथनॉल को भी प्रोत्साहित किया जाना प्रस्तावित है।   उन्होने बताया कि शीरा वर्ष 2020-21 में शीरे के अनुमानित उत्पादन 533.50 लाख कुण्टल के सापेक्ष देशी मदिरा हेतु आरक्षित शीरे की आवश्यकता 96.77 लाख कुन्तल आंकलित होती है। इसलिये देशी शराब आपूर्तक

आलू-प्याज, टमाटर की कीमतों पर लगाम लगाने की तैयारी, यह है सरकार की योजना

Image
नई दिल्ली। महंगाई की पिच पर वैसे तो दालें, तेल और हरी सब्जियां भी उछल रही हैं पर आम आदमी के किचन के बजट को सबसे ज्यादा बिगाड़ रहे हैं आलू, प्याज और टमाटर के दाम। आलू और प्याज का विकेट गिराने के लिए मोदी सरकार ने भी अब काफी कड़ी फिल्डिंग सजाई है। प्याज के भंडारण की सीमा निर्धारित करने से लेकर उसके निर्यात तक पर प्रतिंबध लगाया चुका है। अब मोदी सरकार आलू की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को काबू में लाने के लिए भूटान से 30,000 टन आलू का आयात करने जा रही है।  उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी देते हुए आज कहा कि 7,000 टन प्याज का आयात किया जा चुका है, दिवाली से पहले इसकी 25,000 टन खेप और आने की संभावना है। सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दिनों तक प्याज 65 से 66 रुपये किलो पर टिका हुआ है।  गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नई फसल जल्द आ जाएगी और प्याज के दाम और कम हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्टॉक लिमिट 23 अक्टूबर से ही लगा दी गई। बता दें सरकार ने प्याज बीजों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगा दी है। घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों मे

अमेठी में दबंगों ने दलित प्रधानपति को जिंदा जलाया, गांव में दहशत

Image
अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दबंगों ने पहले तो दलित ग्राम प्रधान के पति का अपहरण किया, फिर एक मकान के बाउंड्रीवाल में उन्हें जिंदा जलाकर फरार हो गए। प्रधान पति की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे घरवालों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। परिजनों ने गांव के ही पांच दबंगों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने किसान बीमा योजना के तहत प्रधानपति के परिवार को पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बंदोईया गांव का है। यहां गुरुवार देर शाम महिला ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गांव से गायब हो गए। कुछ देर बाद गांव के ही एक मकान की बाउंड्री में अर्जुन करीब 90 फीसदी अवस्था में जले हुए मिले। पता चलते ही घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।   लेकिन गं

शाहजहांपुर में 7 साल की लड़की के साथ हैवानियत

Image
 उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव में एक 7 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी करने का प्रयास किया गया है आपको बता दें राजपाल प्रजापति की पुत्री अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर खेत पर शीला बीनने गई थी इसी दौरान खेत में बैठे आरोपी युवक अमित पुत्र सत्यपाल जो गांव का ही निवासी है जिसने पहले लड़की को गन्ना खिलाने के बहाने बुलाया परंतु लड़की ने गन्ना खाने को मना कर दिया तभी आरोपी युवक ने लड़की को पकड़ कर जबरन खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया शोर-शराबा करने पर लड़की को शांत कराने के लिए आरोपी युवक ने उसके मुंह में गन्ना ठुस दिया तथा उसके गुप्तांग को भी गन्ने से क्षतिग्रस्त किया गया जिससे उसकी हालत लहूलुहान हो गई चीक पुकार सुनकर पड़ोस के खेत में उसकी बहन धान का सिला बीन रही थी जो कि मौके पर जा पहुंची और चहल पहल होते होते देख लड़की की मां भी खेत की ओर दौड़ पड़ी जिससे आरोपी युवक गन्ने की झाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गया।   लड़की ने अपनी सारी आपबीती अपनी मां को रोते हुए बतलाई और वही अपनी मां को दवा दिलाने हेतु खुदागंज आए रामपाल प्रजापति जब गां

भाजपा सरकार में सभी वर्ग त्रस्त, जनता का हो रहा शोषण: बाबू सिंह कुशवाहा

Image
  भागीदारी संकल्प मोर्चा के उम्मीदवार को जिताये, डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में बहेगी विकास की गंगा  बल्ले से छक्का मारकर अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह को जिताकर भेजे विधानसभा  भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है, केवल फेंकू बनकर रह गए है भाजपा के नेता देवरिया। शुक्रवार को भागीदारी संकल्प मोर्चा के संरक्षक व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा शहर के रामलीला मैदान में अपने संगठन भागीदारी संकल्प मोर्चा के समर्थित उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि इस समय देश की सबसे दुर्दिन स्थिती चल रही है, जो नोटबंदी, कृषि कानून विधेयक, कालाबाजारी कानून और नई शिक्षा नीति को लागू के होने से है। जिस सरकार ने किसान विरोधी कार्य किया हो वह किसानो की हितैशी नही हो सकती। यह बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि इस चुनाव में आप लोग बल्ले से बैटिंग कर छक्का मारकर पिन्टू सिंह को विधानसभा पहुंचाए। अगर आप इनको चुनकर विधानसभा पहुंचाते हैं तो डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में विकास की गं

महोबा में अज्ञात जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

Image
खरेला/महोबा-थाना खरेला अन्तर्गत ग्राम-बसौठ में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खरेला अन्तर्गत बसौठ गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का पूर्ण रूप से जला हुआ शव खलिहान में मिलने से क्ष्रेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।ग्रामीणों की मदद से थाना खरेला पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने तत्काल घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।शव किसका है महिला या पुरूष का यह भी स्पष्ट नही हो सका है

मूकबधिर विद्यालय बना सफेद हाथी, सपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Image
समाजवादी पार्टी की सरकार मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  द्वारा सराय सुंदर में बनवाया गया मूक बधिर कालेज अभी तक बंद है। इसके विरोध में आज  समाजवादी पार्टी के सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव मूक बधिर विद्यालय में पहुंचे और विद्यालय के गेट पर बैठ कर सरकार विरोधी नारे लगाए। नवाब सिंह यादव  ने कहा कि सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा 25 करोड़ लागत से यह विद्यालय बनवाया गया था।अभी तक सरकार ने इसको चालू नहीं करवा पाया।इस विद्यालय से पूरे प्रदेश के मूक बधिर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है  सरकार कुछ तो कर नहीं सकती लेकिन जो विकास हुआ है उसको चालू कराने के लिए सरकार आंखें नहीं खुल रही है। अगर मेरी मांगे पूरी ना हुई तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे।इस आशय का  जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन भी सौंपेंगे।इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव प्रधान जदुनाथ सिंह, सभासद अक्कू भदौरिया, जितेंद्र सभासद, अशोक दुबे, सौरभ हजेला, अशोक चौहान, अमित हजेला, देवेश दिक्षित, अनिल भुर्जी भोजवाल, अनु दुबे, श्याम बाबू

घर में देवरानी-जेठानी के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही वृद्ध को पड़ा दिल का दौरा, मौत

Image
रोशन जायसवाल बैरिया/बलिया। घर में देवरानी एवं जेठानी में जमकर मारपीट हुई। इससे भाई की पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलने पर वृद्घ को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के संसार टोला (सिताबदियर) की है। मामले में गीता देवी पत्नी भुनेश्वर गोंड़ गंम्भीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।  शुक्रवार की सुबह भुनेश्वर गोंड़ के बड़े भाई त्रिलोकी गोंड़ (70) से किसी ने बता दिया कि गीता देवी की स्थिति चिंताजनक है। उनके बचने की उम्मीद कम है। इतना सुनते ही त्रिलोकी गोंड़ जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ संजय त्रिपाठी से पूछने पर बताया कि त्रिलोकी गोंड़ व भुनेश्वर गोंड़ सगे भाई है। दोनों लोग एक ही मकान में रहते है। किसी बात को लेकर दोनों परिवार की महिलाओं में झगड़ा व मारपीट हुआ। मृतक त्रिलोकी गोंड़ के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाई होगी।

बलिया में फिर चली गोली, दबंगों ने हवाई फायरिंग कर जोत दिया 20 बीघा खेत, सहमे किसान

Image
किसानों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा रोशन जायसवाल बैरिया। दबंगों द्वारा हवाई फायरिंग करके जबरन 20 बीघा खेत जोतवा लिया गया। इसकी शिकायत लेकर किसान पुलिस की शरण में पहुंचे, जहां पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। घटना गंगा उस पार रामपुर मौजा का है। यहां काफी दिनों से नौरंगा के लोगों के साथ शुभनथही, रामपुर व भुवालछपरा के किसानों का भूमि विवाद चला आ रहा है।  शुक्रवार को भुवाल छपरा निवासी बरमेश्वर मिश्र सहित कुछ लोग अपने खेतों की साफ सफाई कर रहे थे, तभी नौरंगा के पांच लोग असलहों से लैस होकर चार पहिया वाहन से खेत में आये। उनके साथ में दो ट्रैक्टर भी आया। चार पहिया वाहन से उतर कर नौरंगा के पांच लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसके चलते बरमेश्वर मिश्र व खेत मे काम कर रहे अन्य लोग वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद असलहे के बल पर उक्त लोगों ने लगभग बीस बिग्घा खेत जुतवा लिया, जिसे शुभनथही के लोग अपना खेत बता रहे हैं। भुवाल छपरा निवासी बरमेश्वर मिश्र ने नौरंगा के पांच लोगों के खिलाफ फायरिंग करने व असलहे के बल पर खेत जुतवा लेने का तहरीर बैरिया थाने में दिया है। इस संबंध में बै

कलाकारों ने हैलोवीन पर अपने डरावने अनुभवों के बारे में बताया

Image
डॉ. दिलीप सिंह इंदौर। एक हॉरर सीक्वेंस को बनाने में बहुत मेहनत करने के साथ ही काफी रिसर्च भी करना पड़ता है, ताकि दर्शकों को डरावनी कहानी से आकर्षित करने में सफलता पाई जा सके। एण्डटीवी के शो लाल इश्क के निमार्ताओं में से एक, हेमंत प्रभु ने कहा, श्किसी भी सुपरनैचुरल और हॉरर जोनर्स के लिए, एक मनोरंजक कहानी बहुत जरूरी है ताकि वह दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखें। इसे और ज्यादा दिलचस्प बनाने और बेहतरीन कंटेंट से भरपूर पैकेज देने के लिए, हम अपनी सभी कहानियों को दशार्ते हुए हर महीने एक थीम फॉलो करते रहे हैं। इस बार हैलोवीन, आपके डर को बढ़ा देगा क्योंकि हम अस्पताल, रेलवे स्टेशन, पुरानी हवेली इत्यादि जैसी विभिन्न जगहों में फंसी हुई आत्माओं की कहानियों को सामने लेकर आएंगे।श् एण्डटीवी के कलाकारों ने इस हैलोवीन पर उनके जीवन में घटी डरावनी घटनाओं के अनुभवों को हमारे साथ साझा किया हैरू संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं की तन्वी डोगरा (स्वाति) ने कहा, श्मुझे याद है कि एक बार जब मैं दिन भर काम करने के बाद देर रात शूटिंग से घर लौट रही थी तो मुझे ऐसा लगा कि कोई मेरा पीछा कर रहा है। मैंने कई बार पीछे मुड़कर देखा, ल

एसपी साहब! फोन करके अश्लील बातें करते हैं आपके तीन जवान, युवती की शिकायत से पुलिस महकमे में हड़कंप

Image
बृजराज कोपागंज/मऊ। कस्बे के युवती ने तीन पुलिसकर्मियों पर उसके मोबाइल अश्लील बाते करते हुए परेशान किये जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच करते हुए तीनों पुलिस कर्मियों को जिला मुख्यालय तलब किया है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी घोसी से पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी एक युवती के मोबाइल पर तीन पुलिस कर्मी काल करके अश्लील बातंे करते हुए परेशान करते थे। युवती के बार-बार मना करने के बाबजूद भी जब पुलिसकर्मी नहीं माने परेशान होकर युवती ने पुलिस अधीक्षक सुशील धुले से शिकायत कर दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी धनजय मिश्रा को  जांच करते कार्यवाही करने का आदेश दिया।  बुधवार की रात्रि जांच करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने युवती से वार्ता करते हुए बृहस्पतिवार की सुबह कसबे के मोहल्ला दोस्तपुरा स्थित तीनो पुलिसकर्मियों को उनके आवास से बरामद कर जिला मुख्यालय तलब किया है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह जब पुलिस तीनों प

आगामी सीजन में 15 से अधिक नये शो रिलीज करेंगी एकता कपूर

Image
डॉ. दिलीप मुंबई। एकता कपूर ने रचनात्मक रूप से लॉकडाउन का सबसे अधिक लाभ उठाया है, क्योंकि ‘कंटेंट क्वीन’ हर महीने अपने प्रॉजेक्ट्स रिलीज कर रही हैं। सभी जनसांख्यिकी की मांगों को ध्यान में रखते हुए, एकता आगामी सीजन या पूरी तरह से नए प्रॉजेक्ट्स के लिए कुछ नई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं। लगभग 15 नए शो के रिलीज के साथ जिसमें मौजूदा शो के नए सीजन भी शामिल है, एकता ने एक बार फिर अपना दमखम साबित कर दिया है। इस पर कुछ प्रकाश डालते हुए, एक सूत्र ने साझा किया, “उपभोक्ता की मांगों को पूरा करने में सक्षम होने के लिए एकता लॉकडाउन के दौरान बहुत सी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। वह आगामी महीनों में विभिन्न शैलियों से 15 शो रिलीज करने के लिए तैयार है। इनमें से कुछ मौजूदा शो की फ्रैंचाइजी हैं, जैसे कि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3, पंचबीट 2, देव डीडी सीजन 2 इत्यादि। जबकि नए शो में ममभाई, बिछु का खेल, डार्क 7 व्हाइट आदि शामिल होंगे।ष् एकता की आगामी सूची में बेकाबी, हु इज योर डैडी सीजन 2, पौराशपुर, हैलोजी, अपहरण सीजन 2, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3, डॉ डोन, इश्कियापा, पंचबीट 2, हैशटैग, देव डीडी सीजन 2 जैसे कुछ

कोल माफिया की लगभग 300 टन कोयला जब्त, अबतक लगभग 21 करोड़ 80 लाख की चल/अचल सम्पत्ति की जा चुकी है कुर्क

Image
बृजराज मऊ। जनपद मऊ पुलिस के द्वारा आपराधिक माफिया व उनके गुर्गों के विरुद्ध प्रचलित कार्यवाही के क्रम में शुक्रवार को मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मुख्तार अंसारी के साथ मन्ना सिंह हत्याकांड 2009 में सह अभियुक्त रहे त्रिदेव कंस्ट्रक्शन/त्रिदेव कोल डिपो/त्रिदेव ग्रुप के मालिक कोयला माफिया उमेश सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी अहिलाद जनपद मऊ की लगभग 300 टन कोयला (कीमत 25 लाख, 50 हजार रूपये) 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की जब्त की गई है।  गौरतलब है कि दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को मौजा अदरी तहसील सदर में आराजी नं. 694 में 56 कड़ी, आराजी नं. 699 में 1.67 कड़ी, आराजी 283 में 94.3 कड़ी व आराजी नं. 184 में 61.3 कड़ी कुल चार गाटा में रकबा 213.3 कड़ी जमीन का मूल्य लगभग 10 लाख 36 हजार 200 रुपये व उसमें निर्मित तीन कमरे (कोल डिपो हेतु) का 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। उक्त कोल डिपो में रखा गया लगभग 300 टन कोयला कीमत 25 लाख 50 हजार रूपये आज 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है।  पूर्व में उक्त कोयला माफिया उमेश सिंह की धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अ