Posts

Showing posts from April, 2020

सूरत में फंसे चंदौली के साड़ी कारोबारियों को मिला पास, जनपद के लिए हुए रवाना, इन नेताओं का दिया धन्यवाद

Image
जनसंदेश सूरत/वाराणसी। पिछले 21 मार्च से सूरत में साड़ी खरीदने के लिए चंदौली और मोहनियां (बिहार) के आठ साड़ी कारोबारी सूरत गये थे और लॉकडाउन में दिल्ली गेट के पास हिमालया होटल सूरत मे फंसे गये। चंदौली जनपद के सकलडीहा विधान सभा प्रभारी व भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी से साड़ी कारोबिारियों ने फोन कर वापस बुलाने की गुहार लगायी थी। उन्होंने व्यापारियों को न सिर्फ मोबाइल नंबर दिया बल्कि फोन से मदद करने की बातें कही।  लॉकडाउन में फँसे साड़ी व्यापारियों को नवसारी सांसद कार्यालय में पास मुहैया कराए जाने की सलाह दी गयी थी और हरसंभव सहायता करने का आश्वासन वीरेन्द्र प्रताप दूबे ने दे रखा था। 5 दिन बीत जाने के बाद भी जब सी आर पाटिल (सांसद) प्रतिनिधि और कार्यालय द्वारा कोई सटीक जानकारी पास के लिए नही दी गई तो होटल में फंसे व्यापारियों का धैर्य जवाब देने लगा।  अंततः इनकी सहायता के लिए बारडोली के सांसद प्रभुभाई वसावा से पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप दूबे ने संपर्क किया उनके प्रतिनिधि हरदयाल तिवारी (कोसंबा) को यथाशीध्र व्यापारियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिये पास मुहैया कराने पर जोर दिया। 2 घंटे के अं...

दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले ईट पत्थर, महिला गंभीर 

Image
जनसंदेश न्यूज़ भदोही। कोतवाली क्षेत्र के नेवादा कला में दो पक्षो में विवाद हो गया। जमकर हुई मारपीट बाद चले ईंट पत्थर में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। इस प्रकरण में मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश चंद्र पाठक पुत्र अमरनाथ पाठक के बीच गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट हो गयी। जमकर ईंट पत्थर चलाये गये। जिसमे दिनेश की पत्नी मुन्नी देवी को चोट लगी। उसका इलाज एमबीएस में इलाज चल रहा है।  सूचना मिलने पर भदोही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। दिनेश चंद्र पाठक ने भदोही कोतवाली में लिखित तहरीर दी हैं। पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी है। इस सम्बंध में कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर मिली है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारही है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। स्थिति पर नज़र बनाये हुए है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।  

लॉकडाउन में क्या कर रही है बनारस की रहने वाली मिस इंडिया पॉपुलर फेस, लोगों से की यह अपील

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। सन् 2019 में मिस इंडिया पॉपुलर फेस रह चुकी और लॉयन आई बैंक की ब्रांड एंबेडसर रचना सिंह ने लोगों से लॉकडाउन में अपने घरों में रहने की अपील की है। वहीं उन्होंने लॉकडाउन के समय का सदउपयोग करने की अपील करते हुए मोबाइल की बजाय परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की बात कहीं।  उन्होंने बताया कि मैं लॉकडाउन में ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिता रही हूँ, फ़िलहाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुरानी यादें ताज़ा कर रही हूँ क्योंकि शूट के टाइम उन्हें इतना समय नहीं मिलता की वें घर पर समय बिता सकें।   बताया कि फ़िलहाल वें कुछ नई नई किताब भी पढ़ के साथ-साथ कुछ नए-नए खाना बनाना भी सीख रही है। वहीं रामायण देख कर कुछ रामायण की बातों को भी जीवन में लाने की कोशिश कर रही है।  उन्होंने कहा कि मुझे लगता है की सबको ऐसा करना चाहिए फ़िलहाल मोबाइल की दुनिया से निकल कर आप अपनो को वक्त दीजिए। उनके प्यार से बड़ा और कुछ भी नहीं है। ये वक्त आप अपने अपनाेंं केे नाम करिये और फिर देखिये कितना ज्यादा उनकी जीवन में ख़ुशी लाएगा।  कहा कि यह ऐसा वक्त है, जब आप बहुत कुछ न...

प्रयागराज में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज, डीएम ने की पुष्टि, स्वास्थ महकमा अलर्ट

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। जनपद में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रयागराज में पहले से ही कोरोना से संक्रमित चार मरीज थे। गुरूवार को फिर से एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने की है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।  बता दें कि यह मरीज 27 अप्रैल को नासिक से प्रयागराज आया था। जिसको नैनी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और इसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जो आज पॉजीटिव आई है।  

कोरोना कर्मवीर: नगर को सैनिटाइज कर रही निशांत की टीम, घर-घर को कर रहे सुरक्षित

Image
बोले: कोरोना मुक्त करेंगे शहर जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे है। वही सरकार के इस काम में सहयोग देने के लिए नगर के रहने वाले युवा आगे आए है। इन युवाओं ने आपस में टीम बनाई और सैनिटाइज खरीदा व पांच दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में हजारों घरों को सैनिटाइज है। लगातार यह सिलसिला जारी है। वैश्विक महामारी कोविड 19 ने पूरे देश-दुनिया मे तबाही मचा रही है, कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। हर रोज संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में सवा महीने से अनवरत जिले में कोरोना योद्धा निशान्त सिंह अपनी क्रिकेट टीम को श्टीम निशांतश् सेनेटाइजर टीम के रूप में बदल कर पूरे इलाके में अनवरत सरकारी विभाग, हॉस्पिटल, होटल, मीडिया कार्यालय, तहसील, कोतवाली, पुलिस लाइन, बैंक, पोस्टऑफिस, एटीएम, सब्जी मंडियों सहित गली मोहल्ले को सेनेटाइज कर रहे है, कोई भी क्षेत्र इस टीम से अछूता नही है और साथ ही साथ लोगो को लाक डाउन में घर मे रहने और इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए जन जन को जागरूक भी करने का काम बखूबी पूरी टीम कर रही है।  सबसे अल...

राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार केे छह लोगों की हत्या, मची सनसनी, युवक ने किया आत्मसमर्पण

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। राजधानी में गुरूवार की शाम एक युवक द्वारा अपने ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस इसे पारिवारिक विवाद बता रही है।  राजधानी के बंथरा के ननकऊ गांव में गुरुवार देर शाम एक युवक ने अपने ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी। युवक ने अपने माता, पिता, भाई, भाभी, भतीजा और भतीजी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बाद वह थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय के मुताबिक परिवारिक विवाद में हत्याए हुई हैं। आरोपित ने थाने में समर्पण कर दिया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।  विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें......

जनसंदेश के रिपोर्ट का असर, हस्तशिल्पी परिवारों को मिला राशन किट, सैकड़ों परिवार लाभान्वित

Image
संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय लहरतारा से बांटी जा रही सामग्री लहरतारा, ब्रह्माघाट व रामनगर के क्षेत्र के परिवार हुए लाभांवित जनसंदेश न्यूज वाराणसी। वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के कारण जनपद के विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्पी भी प्रभावित हुए हैं। इस बारे में गत दिनों ‘जनसंदेश टाइम्स’ में हस्तशिल्पियों की दुर्गति के बारे में प्रमुखता के रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया है। फलस्वरूप ऐसे हस्तशिल्पियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिनके परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। लहरतारा स्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय से जिले के कई क्षेत्रों में रहने वाले हस्तशिल्पियों के लिए गुरुवार को राशन मुहैया कराया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह की देखरेख में करीब 250 परिवारों के लिए राशन किट बांटे गये। इस कार्य में हैंडलूम विभाग तथा वस्त्र मंत्रालय संग तालमेल किया गया है। गुरुवार को लहरतारा इलाके में रहने वाले काष्ठ शिल्पियों और ब्रह्माघाट क्षेत्र निवासी गुलाबी मीनाकारी के हस्तशिल्पियों के 50-50 परिवारों के लिए राशन किट जारी हुए।  इसी प्रकार रामनगर क्षेत्र में रहन...

महाराष्ट्र दिवस पर सोनी सब के सितारों की राय, कुछ खास है यह दिन 

Image
जनसंदेश न्यूज़ अक्षय केलकर: सोनी सब के भाखरवड़ी में अभिषेक  मुंबई। हर महाराष्ट्रीयन के जीवन में और उन सभी के लिये भी के लिए जो महाराष्ट्र में रहते हैं 1 मई का बड़ा महत्व है। मैं कालवा, ठाणे से हूँ जहाँ महाराष्ट्र दिवस यात्रा निकाली जाती है। यह दिन मुझे बीते दिनों की याद दिलाता है क्योंकि मैं बचपन में उन खास यात्राओं में जाता था। वह एक बेहतरीन आयोजन होता है, जिसमें हम कुश्ती देखते थे और सफर के दौरान कई चीजें खरीदते थे। पिछले साल मैं सीएसटी गया था, जहाँ यह मनाया जाता है और मैंने इसके प्रति आदर प्रकट किया, लेकिन इस साल मुझे घर पर ही रहना पड़ेगा। मैं महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर सभी महाराष्ट्रीयंस से घर पर रहते हुए इस राज्य की भलाई में योगदान देने और हमारे राज्य तथा देश को इस बड़े स्वास्थ्य संकट से बचाने का आग्रह करूंगा। सोनाली नाइक: सोनी सब के मैडम सर में प्यारी पुष्पा  महाराष्ट्र मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि हैए इस राज्य ने मुझे सब कुछ दिया है और मुझे महाराष्ट्रीयन होने पर गर्व है। 1 मई  महाराष्ट्र दिवस का हर महाराष्ट्रीयन के जीवन में महत्व है और आमतौर पर मैं अपने घर में पूरन पोली ब...

भाजपा नेता की नहीं कम हो रही मुुुश्‍किलें, संजय गुप्ता का तत्काल मानदेय रोकने का निर्देश

Image
उपायुक्त मनरेगा ने बीडीओ चिरईगांव को भेजा पत्र जनसंदेश न्यूज  चिरईगांव। शराब तस्करी में लिप्त और पद से बेदखल हुुए भाजयुमो के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता का तत्काल मानदेय रोकने का निर्देश उपायुक्त मरनेगा ने दिया है। उपायुक्त ने बीडीओ को पत्र भेज रोजगार सेवक के रूप में मिलने वाले मानदेय को रोकने को कहा और इसकी रिपोर्ट मांगी। शराब तस्करी में संलिप्ता उजागर होने के बाद एक तरफ बीजेपी ने  संजय गुप्ता को पद मुक्त कर दिया वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया। गुरुवार के अपायुक्त मनरेगा ने बीडीओ को लिखे पत्र में इसके रिकार्ड की जांच  का निर्देश दिया है।  संजय गुप्ता ग्राम पंचायत छांही में ग्राम रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत रहा। इस दौरान इसने मानदेय लिया और बकाया मानदेय के लिए शासन को पत्राचार भी किया था। लेकिन शराब प्रकरण में नाम आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। छांही ग्राम रोजगार सेवक द्वारा वर्ष 2015 में चुनाव लड़ने के समय पद से इस्तीफा देने के उपरांत भी पद पर बने रहना और शराब तस्करी के ताजा प्रकरण में कथित रुप से संलिप्तता पाया जाना अत्यंत गंभ...

ग्रामीणांचल के लोगों को प्रतिदिन सांझा चूल्हा भोजनालय से मिल रहा भोजन

Image
नेहरू भारती विश्वविद्यालय के सचिव के नेतृत्व में सेवा कार्य कर रहे युवा जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट की घड़ी में ’नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में नेहरु ग्राम भारती के परिसर में स्थापित ‘सांझा चूल्हा भोजनालय’ गरीब मजदूरों के साथ निरंतर खड़ा है। भोजनालय अपने कर्तव्यों के पालन में निरन्तर लगा है कि कोई भी निर्धन, दिहाडी मजदूर, असहाय भूखा ना रहे।  विगत लगभग 15 दिनों से लगातार विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीणांचल (सहसों, बेलवा, सिंगरामऊ, तिवारीपुर व आसपास के गांवों) में बसे बंजारा, धेकार, दिहाड़ी मजदूरों, व निर्धन लोगों को लगभग 700 पैकेट भोजन व खाद्य सामग्री का वितरीत कर रहा है। विश्वविद्यालय के सचिव व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष मिश्र में जनसंदेश टाइम्स को बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम पर जिस भी गांव से सहायता मांगी जाती है। हमारे सदस्य वहां जाकर तत्काल भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते है। इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में मुख्य रूप श्री प्रकाश मिश्रा, संतोष शुक्ला, कैलाश पाल, राकेश भारतीय, भोला नाथ त...

चंदौली की सारी सीमाएं सील, जिलाधिकारी के आदेश के बाद 7 बजे के पहले ही सभी विभाग के कर्मचारियों को......

Image
अन्‍य जनपदों से आने वाले सभी विभाग के कर्मचारियों को सात बजे से पहले ही बुलाया रेलवे ने अपने कर्मचारियों को जनपद आवागमन पर लगाया प्रतिबंध जनसंदेश न्यूज़ डीडीयूनगर/चंदौली। जनपद के सटे विभिन्न जिलों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा जनपद की सारी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया गया है। गुरूवार शाम सात बजे जनपद की सारी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया। इसके पहले विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को सात बजे से पहले ही जनपद में आने का निर्देश दिया गया। जिससे विभागीय कामों को व्यवधान उत्पन्न ना हो।  वहीं दूसरी तरफ डीपीआरओ ब्रम्हचारी दुबे ने पंचायती राज विभाग के कर्मचारी जो रोज वाराणसी या अन्य जगहों से जनपद चंदौली में आकर कार्य करते हैं। उन्हें गुरूवार की शाम सात बजे तक चंदौली आने का निर्देश दिया, जिससे विभागीय कार्य में कोई व्यधान न हो।  कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि जिन जनपदों में कोरोना वायरस संक्रमण फैला हुआ है ड्यूटी पर आने वाले रेल कर्मियों से लॉकडाउन का पूरी...

बनारस में कोरोना का कहर जारी, 8 और मिले पॉजिटिव, दो चरणों में प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट ने दहलाया

Image
जनपद में अब तक कुल 60 पॉजिटिव केस सिगरा थाना का एक और नगर निगम पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मी पाये गये संक्रमित पुलिस चौकी से संपर्क रखने वाले डाकघर का एक कर्मचारी भी कोविड-19 की जद में शिवपुर सीएचसी का वॉर्ड ब्वॉय और मुंबई से लौटा गोसाईंपुर मोहांव का कंडक्टर चपेट में आया जनसंदेश न्यूज वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोराना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग समेत व्यापक स्तर पर किये जा रहे प्रयासों के बावजूद स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित आठ नये पॉजिटिव केस सामने आये। फलस्वरूप जनपद में अबतक कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों के पॉजिटिव मामलों की संख्या 60 हो गयी। गुरुवार को जिला प्रशासन को दो चरणों में यह रिपोर्ट मिली। पहले छह और उसके बाद दो केस पॉजिटिव मिले। इन नये पॉजिटिव मामलों में सिगरा थाना और नगर निगम पुलिस चौकी से जुड़े तीन पुलिसकर्मियों के अलावा पुलिस चौकी के निकट स्थित डाकघर का एक कर्मचारी और शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वॉर्ड ब्वॉय ...

लॉकडाउन में पत्रकारों ने थामा मोर्चा, गरीबों बस्तियों में बांट रहे भोजन

Image
जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने गुरूवार को लॉकडाउन के दौरान जफराबाद के अहमदपुर में सोनकर बस्ती में भोजन वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया। जिला पंचायत के सदस्य सर्वेश सिंह के संरक्षण में पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम के नेतृत्व में वितरण किया गया।   जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह ने पत्रकार संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य को लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ द्वारा किया जा रहा है। जो कि अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गरीबों और असहाय उनकी सहायता सबसे बड़ा मानव धर्म है। इसका पालन करना ही पुण्य का भागीदार बनना है। इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि अभी आगामी 3 मई तक प्रस्तावित क्लॉक डाउन में पत्रकार संघ भोजन वितरण करता रहेगा। इस अवसर पर शिक्षक नेता शिवेंद्र सिंह रानू उपेंद्र सिंह जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री मधुकर तिवारी उपाध्यक्ष लोलारक दुबे कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी पत्रकार वीरेंद्र सिंह भारतेंदु मिश्रा ऋषि सिंह आदि लोग मौजूद थे।  

शहर में बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए इस चिकित्सालय में बनाया गया नया कोविड-19 वार्ड

Image
कोई भी मरीज कहीं से भी आएं, हो उसका समुचित इलाज: कौशल राज शर्मा महिला विंग में नवनिर्मित 100 बेड में बन रहा वार्ड, डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ की तैनाती जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित 100 बेड के महिला विंग अस्पताल में कोविड-19 के लिए नया सस्पेक्टेड पेशेंट वार्ड बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को इसका औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इसे शीघ्र चालू कराने का सीएमओ डा. बीवी सिंह को निर्देश दिया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने यहां आने वाले मरीजों की पहचान सुनिश्चित कराने के लिए एक मेडिकल स्टाफ को बैठाने का निर्देश दिया, जो सम्बंधित थाने से यह सत्यापित करेगा कि आने वाला मरीज हॉटस्पॉट एरिया से वास्तव में संबंधित है या अन्य किसी क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मरीज कोई भी कहीं से भी आये, उसका समुचित इलाज होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो डॉक्टर या स्टाफ किसी तरह की अफवाह फैला रहे हैं और मरीज का इलाज करने में हीलाहवाली व कोताही कर रहे ...

मोहल्ले में जमातियों के आने की सूचना देना सभासद को पड़ा महंगा, पहले पीटा और अब लगातार दे रही धमकी 

Image
जनसंदेश न्यूज़ शाहगंज/जौनपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वारियर्स का अहम योगदान है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। वहीं शाहगंज की स्थिति इससे उलट है। नगर के कोरोना योद्धा उमेश अग्रहरि को पीटने व धमकी देने वाले चौबीस घंटे के अंदर आजाद घूम कर दे रहे हैं। यही नहीं पुनः अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। जिससे कोरोना वारियर्स व परिजन खौफ में है।  मालूम रहे मंगलवार की सुबह वार्ड नम्बर दस के सभासद व वारियर्स द्वारा जमातियों की सूचना दिए जाने से बौखलाए लोगों ने घर पर चढ़ हमला कर घायल कर दिया था। मामले में छह जमातियों पर भुक्तभोगी ने मामला दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में सभी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अंदर खाने क्या चला कि दूसरे दिन सभी बाहर आ गए। पुलिस ने गम्भीर मामले में शांति भंग की धारा में चालान किया। जिससे सभी की जमानत हो गयी। फिलहाल भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है।  

रेल पुल से होकर बिहार जा रहा था युवक, पैर फिसलने से नदी में गिरा मौत

Image
मछली पकड़ रहे मछुआरों ने की उसे बचाने की कोशिश गहरे पानी में जाल के सहारे की जा रही खोजबीन जनसंदेश न्यूज़ लालगंज/बलिया। अपने घर से सैकड़ों किमी दूर दूसरे प्रदेश में रोजगार की तलाश में गए बिहार के मजदूर बड़ी संख्या में मांझी रेल पुल के सहारे बिहार पहुंच रहे हैं। गुरुवार की सुबह रेल पुल से रेल पटरी के सहारे पुल पार कर रहा एक युवक अचानक सरयू नदी में गिर गया। आस-पास मछली पकड़ रहे लगभग आधा दर्जन मछुआरों ने नदी में डूब रहे युवक को बचाने की पुरजोर कोशिश भी की, लेकिन उसका पता नही लग सका।  रेल पुल के समीप स्थित राम घाट पर सरयू नदी में स्नान कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल से 50 फुट नीचे नदी में गिरा युवक हाफ पैंट व गंजी पहने हुए था। कमर में लाल रंग का शर्ट लपेटे हुए था। उसकी पीठ पर काले रंग का एक बड़ा थैला भी था। घटना की सूचना पाकर राम घाट पहुंचे मांझी के सीओ दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा की देखरेख तथा समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में नदी में युवक की खोजबीन शुरू की गई। नदी के गहरे पानी में जाल के सहारे की जा रही खोजबीन अब भी जारी है। हालांकि, संवाद प्रेषण तक युवक का पता...

दो लोगों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे वृध्द की लाठी-डंडे से पीटकर निर्मम हत्या

Image
रास्ते को लेकर दो पक्षों में था विवाद  जनसंदेश न्यूज़ सिकन्दरपुर/बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के टड़वा में रास्ते को लेकर दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे अधेड़ की एक पक्ष ने लाठी-डंडे से पीटकर जान ले ली। करीब आधा दर्जन लोग घायल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। टड़वा गांव के प्रधान के साथ गुरुवार को गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हो गया। यह देख खेत में काम कर रहे सुरेन्द्र पाण्डेय (55) पहुंचे और समझाने का प्रयास करने लगे। सुरेन्द्र पाण्डेय की बात एक पक्ष को रास नहीं आया और वह उन्हीं पर टूट पड़ा। उनके बचाव में अभिषेक पांडेय (25), सत्येंद्र पांडेय (22) एवं जयप्रकाश पांडेय (60) दौड़े, लेकिन हमलावरो ने उन पर भी प्रहार कर दिया। आस-पास के लोग किसी तरह बीच-बचाव कर चारों घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन सुरेन्द्र की सांस रास्ते मे ही टूट हो गयी। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।

बैंक खातों से पैसे निकालना गरीबों के लिए चुनौती, डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से लाभार्थियों को राहत देने में आ सकती है मुश्किलें

Image
ग्रामीण इलाकों में नेटवर्किंग समस्या से डिजिटल माध्यमों के उपयोग में हो रही दुश्वारियां कोरोना वायरस के संक्रमण से लॉकडाउन अवधि में एटीएम से कैश निकालना चुनौती  आवागमन पर लगी पाबंदियों के बीच बैंक मित्रों को भी काम करने में आ रही परेशानी जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। कोरोना महामारी से निपटने के लिए घोषित लॉकडाउन के चलते एक तरफ जहां आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप पड़ गयी है। वहीं दिहाड़ी मजदूरों, मनरेगा कामगारों और सरकारी योजनाओं से पोषित लाभार्थियों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे लोगों के लिए घोषित सरकारी राहत योजना पर अमल की राह आसान नहीं दिख रही है। मुश्किलें करीब-करीब वैसी ही दिख रही हैं, जो नोटबंदी के दौरान थीं। बैंक खातों से पैसे निकालना गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और कामगारों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। एक तो लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है तो वहीं नेटवर्किंग की समस्या भी आड़े आ रही है।  बैंकिंग सेक्टर के जानकारों की मानें तो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में बैंक, एटीएम ऑपरेटर, बैंक मित्र और फाइनैंशल टेक्नोलॉजी कंपनियों सहित कई पक्ष काम करते हैं। इन सभी का कहना ...

डीएम ने चेताया, ग्राहकों को परेशान किया तो रिटेलरों की खैर नहीं

Image
डीएम ने होम डिलेवरी को लेकर एडीएम नागरिक आपूर्ति और डीएसओ संग की बैठक जिलाधिकारी को कई स्तर पर मिली दुकानदारों के जारी नंबर को लेकर तमाम शिकायतें जनसंदेश न्यूज वाराणसी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने वर्तमान में जारी लॉक डाउन के दौरान होम डिलेवरी की सुविधा को मजबूत बनाने के लिए दिये पूर्व निर्धारित कार्ययोजना का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। इस बारे में गुरुवार को बैठक कर उन्होंने एडीएम नागरिक आपूर्ति एवं जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। दूसरी ओर, उन्होंने फुटकर दुकानदारों को चेताया है कि यदि किसी भी स्तर पर ग्राहकों को परेशान किया गया तो खैर नहीं। डीएम ने मीटिंग के दौरान होम डिलेवरी करने वाली दुकानों के ऑर्डर लेने वाले मोबाइल नंबरों का सत्यापन करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि आज ही सभी फोन नंबरों की जांच करके अपडेट कराएं और वह सभी फोन नंबर आमलोगों के लिए उपलब्ध कराया जाय। कारण, प्रत्येक दशा में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हर हाल में आम नागरिकों तक पहुंचनी चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि सभी फुटकर दुकानदारों को मांग के अनुसार ही आपूर्ति के निर्देश हैं। कोई दुकानदार यदि सामानों की ...

युवती समेत चार ने लगाई फांसी, पूरे जनपद में कोहराम, किसी ने विवाद के बाद तो कोई कर्ज से था परेशान

Image
जनसंदेश न्यूज सोनभद्र। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते चौबीस घंटे के दौरान युवती समेत चार लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों ने फंदे से लटकर खुदकुशी कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय व सीएचसी दुद्धी भेजवाने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है। चोपन संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दीया के टोला असहनहवां में बुधवार की रात पत्नी से विवाद होने पर संतोष 38 पुत्र स्व. छोटेलाल फंदे से लटककर आत्म हत्या कर लिया। उसकी पत्नी ने संतोष को फंदे से लटका देख जोर-जोर चीख-पुकार करने लगी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर वहां का वाकया देखकर सन्न रह गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।  इसी तरह शाहगंज थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी रोहित पांडेय 19 पुत्र सत्यप्रकाश पांडेय का शव बीती रात रोशन दान के सहारे फंदे से लटका मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज ...

बलिया पर मंडरा रहा कोरोना का साया, पड़ोसी जिलों में कोरोना के बढ़ते मामले से प्रशासन हुआ सतर्क

Image
देवरिया को छोड़ गाजीपुर, मऊ व बिहार के सीवान, छपरा, भोजपुर, बक्सर में पॉजीटिव मामला मिलने से बढ़ी बेचैैनी जनसंदेश न्यूज़ बलिया। बलिया जनपद ग्रीन जोन में है। कोरोना बलिया जनपद से कुछ किमी ही दूर है। गौर करें तो बलिया कुल 07 जनपदो से घिरा हुआ है और खतरे के निशान पर है। बलिया यूपी का देवरिया, गाजीपुर, मऊ तथा बिहार प्रांत का सीवान, छपरा, भोजपुर व बक्सर से सटे है। यूपी के देवरिया को छोड़ सभी जनपदों में कोरोना पाजीटिव मामले पाये गये है। यही कारण है कि बलिया मे खतरा बढ़ गया है। वैसे, जिला प्रशासन ने  सभी सीमा को सील कर दिया है। बार्डर पर जिले के आला अफसर अपनी पैनी निगाह रखे हुए है। बलिया अभी तक तो पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन खतरा के नजदीक भी है। यदि लापरवाही में सुरक्षा चक्र टूटा तो बलिया मे खतरा हो सकता है। वैसे, पूरी संभावना है कि लाकडाउन की समय सीमा बढेगी। यदि लॉकडाउन नहीं बढा तो बलिया मे सोशल डिस्टेंस का सीधा उल्लंघन होगा और स्थिति बिगड़ सकती है। बलिया से सटे अन्य जनपदों में कोरोना पाजीटिव मामला मिलने से जिला प्रशासन के साथ ही आमजन की बेचौनी बढ़ गई है।  बार्डर पर बढ़ी पुलिस की चौकसी ...

पूर्व मंत्री ने साधा सरकार पर निशाना, बोले, क्या यहां के मुसलमान पाकिस्तान से आये हैं?

Image
सरकार के इशारें पर कठपुतली बना घुम रहा प्रशासन: ओपी मस्जिदों में आजान न होने पर योगी सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री जनसंदेश न्यूज  सेवराई/गाजीपुर। मुख्यमंत्री के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बगल की ही मस्जिद से आजान लाउडस्पीकर से हो सकता है तो गाजीपुर जिले के मस्जिदों से माइक से आजान करने से क्यों रोका जा रहा है, क्या यहां के मुसलमान पाकिस्तान से आए हैं? जी हां! पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने ऐसे ही तीखे सवाल बृहस्पतिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से सरकार से पूछा। सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मस्जिद से डेढ़ मिनट के अजान से कोरोना वायरस का क्या ताल्लुक है। यह बात मैं गाजीपुर के जिलाधिकारी से मीडिया के माध्यम से पूछना चाहता हूं।  उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन व प्रशासन अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है और मुस्लिम बंधुओं को आजान करने से रोका जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि जिला प्रशासन सोची समझी रणनीति के तहत शासन के इशारे कर रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन-प्रशासन समाजवादियों को मुर्दा समझने की भूल...

पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप, तीन फ्रैक्चर वाले का एनसीआर तक नहीं और दूसरे पक्ष से......

Image
पुलिस दूसरे पक्ष की तहरीर पर पीड़ित पर ही दर्ज कर लिया है मुकदमा जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। मछलीशहर पुलिस ग्राम कटाहित खास में बीते 26 अप्रैल को हुई एक घटना को लेकर इन दिनों चर्चा में है। शरीर पर कई फ्रैक्चर लिए एक पक्ष का व्यक्ति गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल मे बीते चार दिनों से भर्ती है। जबकि नामजद तहरीर के बावजूद आरोपी को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया है। जो व्यक्ति जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है उसके ऊपर पुलिस ने 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।  वहीं तीन फ्रैक्चर की पुष्टि के बाद इसके पक्ष की तरफ से पुलिस ने अभी तक एनसीआर तक नहीं लिखी है। क्योंकि पुलिस का कहना है कि उसनेे कमलेश यादव की जेब से कारतूस बरामद किया है। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिग भी शायद पुलिस ने की है। लेकिन पुलिस ने कमलेश यादव की तहरीर पर गौर क्यों नही किया? जिसमें उसने अवैध कट्टे के बारे मे स्वयं लिखा है कि विपक्षी ने जब बुरी तरह लाठियों से मारने के बाद कट्टे से गोली चलाकर मारने के उद्देश्य से निकाला तो जान जाने के भय से कट्टा झीनने की कोशिश की जो गिर गया। लेकिन इसी कोशिश मे टूटे घुटने से उठने क...

लॉकडाउन में मुस्लिम परिवारों तक सहायता पहुंचा रहा आरएसएस

Image
जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर देश में आये इस महासंकट के समय लगातार 37वें दिन पूर्व सांसद धनंजय सिंह की टीम योद्धाओं की तरह जुटी हुई है। जिसके तहत गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संतोष एवं विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिंशू’ के नेतृत्व में रोज की भांति जौनपुर नगर में रमजान माह को देखते हुए जरूरतमन्द मुस्लिम परिवारों के घरों में राहत सामग्री पहुंचायी गई।   विधायक बृजेश सिंह प्रिंशू ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में पूरे जनपद में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कार्यकता समर्पण और सेवा भाव से लगातार जुटे हुए है। आगे उन्होंने कहा कि आप लोग लॉकडाउन का सही ढंग से पालन करें। अगर कोई महानगरों या गैर प्रांत से आ रहा है, उसकी सूचना तुरंत सम्बंधित थाने पर दें। जिससे उनकी जांच कराई जा सके। सावधानी हेतु बताए गए उपायों का पालन करे। हर स्तर पर सतर्कता जरूरी है।  उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संतोष, जिला प्रचारक डॉक्टर सुरेश, जिला संघ प्रचारक वेद प्रकाश एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश, नगर सेवा प्रमुख राजीव, पूर्व महामंत्री डिग्री कॉलेज नवीन सि...

बबुरी में गैंस एजेंसी मालिक और मैनेजर के खिलाफ जिलाधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा

Image
जनसंदेश न्यूज़ बबुरी। शासन के निर्देशों की अवहेलना और उज्ज्वला कनेक्शनधारियों से अवैध वसूली करने के आरोप में जिलाधिकारी ने गैस एजेंसी मालिक और उसके मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के आधार पर बबुरी पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया। बता दें कि मेसर्स महादेव भारत गैस ग्रामीण वितरक, पचोखर पाण्डेयपुर के खिलाफ लगातार उज्ज्वला कनेक्शनधारियों से पैसा लिये जाने तथा कनेक्शन जारी करने के बावजूद चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर व पाइप नहीं दिये जाने की शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हो रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा उक्त गैस एजेंसी संचालक की जांच कराई गई। जांच में आरोपों की सत्यता पाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने एजेंसी मालिक चिंता देवी पत्नी भोला प्रसाद व मैनेजर राजनाथ के विरूध्द बबुरी थाने में 1955 धारा 3/5 ईसी एक्ट अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया।   

लॉकडाउन में ऐसे बुक कराएं रसोई गैस, ऑनलाइन बुकिंग कराने पर एजेंसियां कर रही होम डिलीवरी

Image
निषेधाज्ञा है लागू, कोरोना वायरस महामारी रोकने में दें साथ जनसंदेश न्यूज   वाराणसी। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी रोकने एवं शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिले में धारा-144 लागू है। ऐसी स्थिति में घर-घर रसोई गैस सिलिंडर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। रसोई गैस की आपूर्ति करने वाली एजेंसियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि जो लोग आॅनलाइन बुकिंग कराते हुए, उनके घर पर समय से सिलिंडरों की आपूर्ति की जाएं। लिहाजा, इस लॉकडाउन की अवधि में उपभोक्ता आॅनलाइन रसोई गैस की बुकिंग कर सकता है। रसोई गैस उपभोक्ता अपने एजेंसी पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से मैसेज भेज कर भी बुकिंग करा सकता है। इसके लिए वह आईवीआरएस : 8726024365 पर रिफिल लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके अलावा व्हाट्सअप नंबर 7588888824 को अपने पंजीकृत मोबाइल से जोड़ कर उपभोक्ता रिफिल लिखकर मैसेज किया जा सकता है। आॅनलाइन बुकिंग के लिए ू७.्रल्ल्िरंल्लङ्म्र’.्रल्ल पर उपभोक्ता संख्या एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर भरने के उपरांत आपको ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी भरने के बाद 16 अंकों का उपभोक्ता संख्या भरकर भी रसोई ...

घर से विवाद के बाद निकले युवक की टमाटर के खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों में कोहराम

Image
जनसंदेश न्यूज़ मुहम्मदाबाद/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बक्सपुरा गांव निवासी जितेंद्र यादव (40) वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की सुबह टमाटर के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सम्भवत उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  बताया जाता है कि गांव निवासी जितेंद्र कल सुबह घर से पारिवारिक विवाद के बाद घर से गायब हो गया। घर वाले देर रात तक उसे ढूढ़ने की बहुत कोशिश किया। लेकिन जितेंद्र यादव का कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह उसका शव गांव के पश्चिम टमाटर के खेत में मिला। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उसके मुंह से सफेद झाग निकला रहा था। सम्भवत उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में उसके दो सगे भाइयों ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे चुके हैं। घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अशेष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।  

हाइवे पर चलते-चलते आग का गोला बनी ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

Image
जनसंदेश न्यूज़ भदोही। जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती ट्रक आग का गोला बन गयी। जिसे देख आसपास मौजूद लोग सहम गये। आनन-फानन में फायर सर्विस को सूचना दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम छतमी के पास गुरुवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे के करीब एक ट्रक अशोक नगर मध्य प्रदेश से दाल लादकर कर वाराणसी को जा रही थी। अभी ट्रक नम्बर यू पी 79 टी 1974 एक ढाबे के सामने पहुंची ही थी कि ट्रक का पिछला टायर फट गया। जिससे सड़क पर चक्के के रिम के घर्षण से ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गयी। आग बढ़ते-बढ़ते पूरे ट्रक के बॉडी में पकड़ ली।  ड्राइवर राजू यादव पुत्र मानसिंह व खलासी गाड़ी से कुदकर बाहर निकलकर भागे। इसके बाद 112 को फोन किया। जिसपर मौके पर पहुंचे 112 व कोतवाल कृषणानंद राय ने फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया। फायरब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु फायरब्रिगेड के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जासका।  संयोग अच्छा रहा कि ट्रक के ...

बनारस में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, दरोगा समेत 6 और लोग हुए संक्रमित, प्रशासन अलर्ट

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जिसके कारण प्रशासन के माथे पर सिकन साफ देखी जा रही है। गुरूवार को शहर में कोरोना के 6 नये केस सामने आये। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार शहर में अबतक 58 पॉजिटिव केस हो गए हैं। उन्होंने बताया कि एक 50 वर्षीय, पावर लूम ऑपरेटर जैतपुरा निवासी जामिया अस्पताल से रेफेर हो कर बीएचयू पहुंचा। 2 दिन पूर्व इसका सैंपल लिया गया था, आज पॉजिटिव पाया गया। इसे चेस्ट इन्फेक्शन है। वहीं सिगरा थाने का पुलिस कर्मी है, जो नगर निगम चौकी पर पोस्टेड हैं। इसकी स्क्रीनिंग 3 दिन पहले थाने पर करने के बाद, सिम्पटम पाए जाने पर सैंपल लिया गया था। 1 सीएचसी शिवपुर का वार्ड बॉय है जो 50 वर्षीय, बीएचयू के पास का निवासी है। यह शुगर की बीमारी से ग्रसित है। इसी प्रकार 1 पड़ाव शुजाबाद निवासी 24 वर्षीय व्यक्ति सप्त सागर मंडी के पहले पॉजिटिव व्यवसायी का कर्मचारी है। 1 चंदुआ छितुपुर, घंटी मिल, लंका 40 वर्षीय सिगरा थाने के पुलिस कर्मियों के कांटेक्ट से आया था। ये सिगरा थाने की नगर निगम चौकी के सामने पोस्ट आफिस में कार्यरत है और इसका थाने क...

इलिया में स्टॉक मिलाने के उपरांत शराब की दुकानें हुई सील, हुई कार्रवाई

Image
जनसंदेश न्यूज़ इलिया/चंदौली। विश्वव्यापी कोरोना जैसी वैश्वि क महामारी वायरस के बचाव के लिए दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर तेजी से हो रहे अफवाहों पर रोक लगाने हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय कस्बा के दुकानों में शराब के स्टाक की जांच कर सील करने की कार्रवाई की गई । आबकारी इंस्पेक्टर ओंकार नाथ सिंह तथा इलिया चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन के नेतृत्व में अभियान के दौरान अंग्रेजी शराब देसी शराब तथा बियर के विभिन्न दुकानों पर पहुंच कर स्टॉक का मिलान सेल्समैन के सामने किया गया। इसके बाद उसके दुकान को सेल्समैन के सामने ताला सील करने की कार्रवाई की गई।  दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान शराबों की अवैध बिक्री किए जाने की अफवाहों पर विराम लगाने के लिए शासन ने कार्रवाई करते हुए अग्रिम आदेश तक क्षेत्र के समस्त शराब के दुकानों से बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी इंस्पेक्टर ने अभियान चलाकर कस्बा के विभिन्न शराब की दुकानों पर कार्रवाई की। जहां पर टीम द्वारा दुकानों मे...

संकट में अन्नदाता: मौसम की मार, किसान लाचार, असमय की बारिश और आंधी के कारण गेहूं की कटाई व मड़ाई कार्य ठप

Image
  - सब्जी की फसलों को भी भारी नुकसान, टमाटर, भिंडी व खीरा भी बर्बाद जनसंदेश न्यूज वाराणसी। मौसम ने एकबार फिर पटली मार दी। बीते रविवार के बाद मंगलवार की शाम से लेकर रात तक जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। पहले ही फसलों में रोग लगने और ओलों के प्रहार से अन्नदाता नुकसान उठा चुके हैं। अब गेहूं की तैयार फसल पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बरसात के कारण बुधवार को गेहूं की कटाई-मड़ाई का कार्य ठप रहा। वहीं, सब्जियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। चिरईगांव प्रतिनिधि के अनुसार गेहूं के साथ ही शाक-सब्जियों पर भी बेमौसम बारिश का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गयी है। विशेषज्ञों के मुताबिक सब्जियों पर फफूद जनित रोगों का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय ब्लाक के किसान मानिक चंद्र त्रिपाठी, रामचंदीपुर के बद्री नारायण यादव, गिरधरपुर के विनीत चौबे, जाल्हूपुर के भग्गू यादव ने कहा कि मंगलवार की बरसात से मड़ाई का रोकना पड़ा। दूसरी ओर, लॉक डाउन के चलते हरी सब्जियों का भाव काफी कम हो गये हैं। यदि यही हाल रहा तो फायदे की बात दूर फसल की लागत निकालना...

भाजपा नेता ने पुलिसकर्मी को दी धमकी, वीडियो वायरल 

Image
जनसंदेश न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में जिला प्रशासन को सख्ती से पालन कराने का निर्देश हैं। हालांकि आम जनमानस की सुविधा को लेकर सब्जी, मेडिकल किराना दुकानों को खोलने की छूट दी गई। जिसमें समय का भी निर्धारण किया गया हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी  लगातार कोरोना के खतरे को लेकर सोशल डिस्टेसिंग  की सलाह देने में  लगे हुए हैं। लेकिन भाजपा के ही नेता इस नियम का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं।  गौरतलब है कि प्रशासन ने किराना और सब्जियों की दुकानों को सुबह तीन घण्टों खोलने की अनुमति प्रदान कर रखी है। इसी दौरान चीतनाथ स्थित किराना व्यवसाई मनोनीत  सभासद निर्गुण दास केसरी अपनी दुकान तय सीमा से अधिक समय तक खोले थे। साथ ही सामान लेने वालों की काफी भीड़ लगी थी। सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। बाजार की गतिविधियों पर नजर रख रहे तैनात पुलिसकर्मी ने इन्हें दुकान बंद करने का अनुरोध किया । सत्ता के नशा में चूर सभासद को नागवार लगा।  सभासद निर्गुण दास पुलिसकर्मी से भीड़ गए और निलंबित कराने की धमकी देने लगे। विवाद को देखकर मौके पर काफी भीड़ लग गई और उन्हीं में स...

‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में यशवर्द्धन ने किया 48 घंटे डांस

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। &-टीवी के  कहत हनुमान जय श्री राम में महादेव की भूमिका निभा रहे राम यशवर्द्धन को इस इंटरनेशनल डांस डे पर शो के सेट्स में एक थकाने और सिखाने वाला अनुभव हुआ। वह भगवान शिव की भूमिका में हैं और उन्हें खुद तांडव नृत्य बहुत पसंद है, इतना कि वे 48 घंटो तक नाचते रहे। हाँ, आपने सही सुना! डांस सीक्वेंस दो दिन तक चला और राम सीन की मांग के अनुसार भरपूर एनर्जी और आक्रामकता से नाचे। राम अपने नाम के कारण भगवान शिव से जुड़ा हुआ अनुभव करते हैं और उनके सीन करते समय अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। तांडव उनका प्रिय नृत्य है, क्योंकि उसमें एक अलग तरह की आक्रामकता और क्रोध है और जब भी वे तांडव करते हैं, उन्हें आध्यात्मिक लगाव होता है। तांडव के प्रति अपने प्रेम के बारे में राम ने कहा, मुझे बचपन से ही तांडव एक कला रूप के तौर पर पसंद है। यह अत्यंत शक्तिशाली डांस है, क्योंकि इसमें भगवान शिव की तीव्र भावनाएं व्यक्त होती हैं। ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में एक बड़े सीन के लिये मुझे 7 मिनट का डांस परफॉर्मेंस करना था। मैंने लगभग 48 घंटे तक शूटिंग की, वह भी थोड़ी-थोड़ी देर के ब्रेक क...

चंदौली पुलिस ने मलिन बस्ती के बच्चों को बांटा चॉकेलेट, खुशी से उछल पड़े बच्चे

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के जोनल टीम की ओर से बुधवार को मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों में चाकलेट का वितरण किया। इस दौरान इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने अपनी निगरानी में जिला मुख्यालय के किदवई नगर स्थित मलिन बस्ती के बच्चों में चाकलेट वितरित किया।  इस दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों का पुलिस ने पालन किया और वहां मौजूद लोगों को भी इससे अवगत कराया। कहा कि नियमों का पालन करें, तभी इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सकेगा। पुलिस व प्रशासन लगातार आमजन की मदद कर रही है आगे भी करती रहेगी। किसी जरूरी व आकस्मिक सेवा के लिए भी पुलिस की मदद ली जा सकती है।        

कुएं से पानी भरने गये युवक का फिसला पैर, हुई दर्दनाक मौत 

Image
जनसंदेश न्यूज़ ड्रमण्डगज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के चौकी ड्रमंडगंज के चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव में कुए पर पानी भरने गए बालक के पैर फिसलने से कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर के अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।  बुधवार सुबह लगभग 7 बजे नागेंद्र धरकार उम्र लगभग 15 वर्ष पिता खुरमुट उर्फ कौशल घर के समीप कुएं पर पानी भरने गया था। पैर फिसलने से रस्सी बाल्टी सहित कुएं में गिर गया, दूर खड़े महिला ने गुहार लगाई ग्रामीण दौड़कर के रस्सी डालकर कुएं में से निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पीआरबी पुलिस, चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेंद्र नाथ पांडे, उप निरीक्षक विजय कुमार सरोज मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर के पीएम के लिए भेज दिए। घटनास्थल पर स्थानीय ग्राम प्रधान जंगी लाल पाल मौके पर पहुंचकर पीएम कार्रवाई में सहयोग किए। स्थानीय ग्रामीणो की मानी जाए तो बालक मंदबुद्धि का था। 

महिला कोरोना योध्दाओं का महिला मोर्चा की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मान

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने कोराना कर्मयोद्धाओं का बुधवार को पुष्प वर्षा के साथ-साथ अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। उधर, कटरिया चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों को उनके कार्यों के लिए सराहा।  कहा कि आज देश इन्हीं कर्मवीरों के संघर्ष व ड्यूटी के प्रति समर्पण व कटिबद्धता के कारण कोरोना जैसी महामारी से बचा हुआ। ये लोग समाज का वे महत्वपूर्ण अंग है, जो खुद अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में पूरी शिद्दत के साथ लगे हैं। लगातार पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों के संक्रमित होने खबरें मन को आहत कर रही है। बावजूद इसके ये कोरोना कर्मवीर अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं आज पूरा समाज इन कोरोना कर्मवीरों का ऋणी बनकर रह गया है।