इंडियन करेंसी सहित 13 देशों के 90 लाख की करेंसी के साथ एक व्यक्ति धराया, हवाला का पैसा होने का संदेह



जनसंदेश न्यूज़
डीडीयू नगर/चन्दौली। जीआरपी पुलिस व आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग के दौरान बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एक व्यक्ति को इंडियन करेंसी व 13 देशों की करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया। लगभग 90 लाख की करेंसी बरामद की गई। 
शनिवार के दिन जीआरपी डीडीयू व आरपीएफ पोस्ट डीडीयू चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली। जब संयुक्त पुलिस टीम स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति बैंग के साथ प्लेटफार्म पर टहल रहा था। पुलिस टीम को देखते हैं वह भागने के फिराक में था। शंका के आधार पर जवानों ने उस व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नाजायज भारतीय नोट व विदेशी मुद्रा को देखकर देखकर पुलिस दंग रह गई। 



व्यक्ति के पास से भारतीय नोटों के साथ लगभग एक दर्जन विदेशी करेंसी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रियरंजन श्रीवास्तव थाना कटनी जिला देवरिया बताया। बरामद की गई मुद्राओं की मूल्य लगभग 90 लाख रुपए आंकी गई। इस बाबत जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि 13 देशों की विदेशी मुद्राएं बरामद की गई है। जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के हवाले किया। विदेशी करेंसी मिलने से यह चर्चा रहा कि कहीं यह पैसा हवाला का तो नहीं है। गिरफ्तारी के दौरान आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार, डी पी यादव, मनजीत कुमार, रामप्यारे, रमाशंकर, संतोष कुमार सिंह समेत कई जवान शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार