मंदिर निर्माण पर कोरोना का साया, राम जन्मभूमि के पुजारी सहित सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए तैयारियों जोरों से चल रही है। पांच अगस्त शुरू होने वाले मंदिर निर्माण के पहले निर्माण पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। गुरूवार को राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास सहित मंदिर के सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये है। सभी को तत्काल आइसुलेट कर दिया गया है। बता दें कि प्रदीप दास राम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। 
आपको बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त की तारीख तय की गई है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित लगभग 200 लोग शामिल होंगे। अयोध्या में इस ऐतिहासिक क्षण की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक मुश्किल खड़ी कर दी है।
दूसरी तरफ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यग्र न हों। दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण देखें और शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर इस दिव्य व भव्य अवसर का स्वागत करें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार