Posts

Showing posts with the label वाराणसी-चंदौली

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

Image
जनसंदेश न्यूज चकिया/चदौली। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का आयोजन हुआ। मैच में केजीएन क्लब चकिया की टीम ने धनावल कला को 22 रनों से शिकस्त दी। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूरज को मैन आॅफ दी मैच और धनावल टीम के शनि को मैन आॅफ दी सीरिज का पुरस्कार मिला। टास जीतकर केजीएन ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 80 रनों का लक्ष्य दिया। सूरज 18 रन, सुहेल खान 22 रन, लालू यादव 20 रन धनावल के तरफ से गेंदबाजी मे विनो 2 विकेट, हिमान्शु 2 विकेट, सतीष व राजेश 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी धनावल की टीम ने 52 रनों पर आलआउट हो गई। जिसमें राज 16रन, हिमांशु 20 रन, शनि 17 रन बनाये। गेंदबाजी में केजीएन के तरफ नवीन 3 विकेट, सूरज 4 विकेट झटके। केजीएन ने 22 रनों से फाइनल जीत लिया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि डा प्रदीप चैरसिया (बीएचयू) के हाथो विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि रहे नन्देश सिंह चैहान के हाथों मैन आॅफ द सीरिज का पुरस्कार धनावल कला के शनि को मिला। समाजसेवी मुस्ताक अहमद खान क...

उपाधि के लिए विवि का चक्कर काटने को छात्र विवश, 2019 में परीक्षा पास कर अब तक कर रहे इंतजार

Image
संविवि के हजारों छात्रों को अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है स्थायी उपाधि मनोज कुमार वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सत्र 2018-2019 के हजारों छात्रों को अब तक स्थायी उपाधि नहीं मिल सकी है। परेशान छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर काटने को विवश है। कोरोना महामारी के कारण शास्त्री व आचार्या के छात्रों की उपाधि अब तक तैयार नहीं हो सकी है। जिसके कारण विद्यार्थियों को अस्थाई उपाधि से ही काम चलाना पड़ रहा है। इसको लेकर छात्रों में रोष भी है।  विश्वविद्यालयों में प्रति वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन होता है। जिसमें मेधावी छात्रों को तो तत्काल स्थायी डिग्री प्रदान की जाती है, बाकि छात्रों को एक साल बाद स्थायी डिग्री दी जाती है, हालांकि उनको अस्थायी डिग्री तत्काल प्रदान कर दी जाती है। लेकिन वह छह माह के लिए ही वैध होती है। ऐसे में छह माह के बाद छात्रों को अस्थाई उपाधि के लिए दोबारा शुल्क जमा करना पड़ता है।  सत्र बीतने के लगभग दो साल बाद भी अभी तक विद्यार्थियों को स्थायी उपाधि नहीं प्राप्त हो सकी है। जिसके कारण विद्यार्थियों के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। दूसरी तरफ विश्वविद्याल...

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

Image
नए शोध अध्यादेश में की गई है यह व्यवस्था मनोज कुमार वाराणसी। शोध के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पीएचडी के लिए आवेदन निकालने वाला है, हालांकि इस अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है। उम्मीद है कि इसी महीने आवेदन निकल सकता है। बीते दिनों आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी कंट्रोल सेल) की बैठक में साल में दो बार शोध प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर हुई थी। जिसपर विश्वविद्यालय ने अमल किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन साल में दो बार पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। हाल ही में हुए विद्यापरिषद की बैठक में पारित किये गये नये शोध अध्यादेश में यह व्यवस्था की गई है।  विश्वविद्यालय के इस फैसले से पीएचडी के इच्छुक उन तमाम छात्रों को सहुलियत मिलेगी,जो शोध में रूचि रखते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय के बाद शोध के इच्छुक विद्यार्थियों को लंबे समय समय तक शोध में पंजीकरण के लिए इंतजार भी नहीं करना होगा। कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्या ने बताया कि नए शोध अध्यादेश के मुताबिक विश्वविद्यालय में तैयारियां चल रही है, संभवतरू इसी महीने प्रवेश परीक्षा क...

धान के कटोरे में बर्बाद हो रहे धान और किसान, नहीं मिल रहे खरीदार, क्रय केन्द्र भी बंद

Image
धानक्रय केंद्रो ने खड़ा किया हाथ किसान परेशान खलिहान में पड़ा है धान, नहीं हैं कोई खरीदार विजय कुमार सिंह वाराणसी। पंजाब के किसानों के मोर्चे बंदी के बाद भी चंदौली के किसानों को एमएसपी (मैक्स रिटेल प्राईस) नहीं मिल रहा है। फिलहाल बात करते हैं बरहनी ब्लाक के डेढ़गावां गांव में खुले यूपी एग्रो केंद्र की। यहां नवागत जिलाधिकारी ने गत 12 दिनों से धान की खरीदारी को बंद करा दिया है। इस कारण किसान खलिहान में धान रखकर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। आलम यह है कि पैदावार में परिश्रम से कहीं अधिक परेशानी इसके ढेर की देखरेख में हो रही है, लिहाजा किसान परेशान है। धान की खरीदारी ठप होने से ठंड में किसानों के माथे पर पसीना बह रहा है। गांव में धान क्रय केंद्र खुलने के कारण व्यापारी भी गांव से रूखसत कर गए और धान लेने से हाथ खड़ा कर चुके है। किसान कहते हैं कि हमारा धान खराब हुआ तो हम चंदौली जिलाधिकारी के कार्यालय और आवास पर डंप करेंगे। अधिकारियों की सक्रियता बताई जहा रही है। अब किसानों का धान खलिहान में पड़ा है, और कोई खरीदार नहीं है। स्थिति यह है कि धान व्यापारी औने पौने दाम पर भी खरीदने को तैयार नहीं है।...

चार वर्ष पूर्व काली मंदिर परिसर में हुई थी शिक्षक हत्या, फरार चल रहा इनामी गिरफ्तार, पत्नी ने अवैध......

Image
पत्नी ने अवैध संबंध के कारण प्रेमी से कराई थी पति की हत्या जनसंदेश न्यूज चकिया (चंदौली)। वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाल रहमतुल्लाह खां के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चार वर्ष पूर्व चकिया नगर के शिक्षक की हत्या में वांछित फरार पुरस्कार घोषित अपराधी रणधीर यादव को बिहार के मोकामा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या में शामिल अन्य पांच आरोपी पूर्व से ही जेल की सजा काट रहे। शुक्रवार की दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कोतवाली में मामले की जानकारी दी। नगर के झंडा गली निवासी दासोजी वर्मा के पुत्र राजमनी वर्मा अनुदेशक (शिक्षक) के पद पर नियुक्त थे। उनकी मंगेतर स्नेहलता ने अपने अवैध संबंधों के चलते 18 जनवरी वर्ष 2016 को अपने प्रेमी बिहार प्रांत के पटना जनपद के मोकामा थाना अंतर्गत गोसाई गांव निवासी अमरदीप और उसके साथी मंतोष उर्फ सुबोध, राहुल महतो, पोलू कहार, तथा रणधीर से कांट्रेक्ट किलिंग के तहत मां काली मंदिर पोखरे के बारादरी के पास हत्या कराई थी।  उक्त मामले में पुलिस ने स्नेहलता सहित पांच आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ...

चंदौली के इस गांव में युवा नेता की गाड़ी से कुचलकर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने घंटों चक्काजाम

Image
जनसंदेश न्यूज चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव में शाही पोखरे के पास खेल मैदान पर मुंशी सोनकर (27) शव गाड़ी के पास मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों के मुताबिक की हत्या कर शव को खेल मैदान पर छोड़ गए होंगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव की अगुवाई में चक्काजाम कर दिया और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए धरनारत हो गए। हालांकि बाद में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही व अपराधियों की धर-पकड़ करने के भरोसे पर मामला शांत हुआ, तब जाकर बलुआ पुलिस ने राहत की सांस ली।  बताते हैं कि बलुआ गांव के रहने वाले मुंशी सोनकर गत आठ महीने से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव की तैयारी कर रहा था। गुरुवार की रात में 11 बजे भोजन कर घर से चुनाव प्रचार के लिए निकला। सुबह छह बजे पलिया गांव के शाही पोखरे के पास स्थित खेल मैदान पर उसका शव मिला। ग्रामीणों के मुताबिक उसके गले पर निशान, वहीं सिर पर चोट थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुंशी सोनकर को उसी की गाड़ी से कुचलकर शव को गाड़ी के कवर ...

बौद्धिक विकास से महत्वपूर्ण चारित्रिक विकास: प्रो. डीपी सिंह

Image
राष्ट्र निर्माण के उद्ेश्य से महामना ने की बीएचयू की स्थापना: कुलपति दो दिवसीय व्याख्यान में महामना को किया गया याद विजय सिंह वाराणसी। यूजीसी चेयरमैन, प्रो. डी पी सिंह ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होना चाहिए। बौद्धिक विकास से अधिक महत्वपूर्ण चारित्रिक विकास है। महामना की इसी दृष्टि को आज नए विश्वविद्यालयों एवं शैक्षिक संस्थानों की स्थापना के केन्द्र में रखना होगा। वें भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के जयंती पर आयोजित दो दिवसीय व्याख्यान में गुरूवार को वेब लिंक के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि जब संपूर्ण देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा था और परतंत्रता की जंजीरों में जकड़ा था, ऐसे वक्त में महामना ने एक ऐसे विश्वविद्यालय की संकल्पना की जो न केवल शैक्षिक विकास, बल्कि चरित्र निर्माण का भी कार्य करे और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने राष्ट्र निर्माण के लिये शिक्षा को एक माध्यम चुना। उनका ये मानना था कि शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है जो गरीबी, भुखमरी ...

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, नैतिकता व गरिमा के साथ काम करने संकल्प

Image
वैभव मिश्रा चकिया (चंदौली)। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने गुरुवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण किया किया। चुनाव अधिकारी एल्डर कमेटी के सदस्य  जंग बहादुर सिंह और भैया लाल सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के उपरांत मुंसिफ मजिस्ट्रेट द्वय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पणा कर नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये।  शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सिविल जज जूनियर डिविजन सिद्दीकी साइमा जल्लाल आलम ने कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य होना आवश्यक है। अधिवक्ताओं की समस्याओं को निस्तारित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जायेंगे। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन विपिन कुमार ने कहा कि हम आप एक सिक्के के दो पहलू हैं। बार और बेंच की समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठ कर लेना चाहिए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने कहा कि बार और बेंच के सामंजस्य बनाते हुए अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। महामंत्री सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव लड़ता रहूंगा। समारोह के दौरान वरिष्ठ...

सुपर-10 आॅफ चकिया का जल्द होगा आयोजन, बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

Image
जनसंदेश न्यूज चंदौली। जनपद में एक बार फिर ग्रामीण प्रतिभाओं को तलाशने और उनको एक मंच प्रदान करने के लिए सुपर-10 चकिया का आयोजन होने वाला है। प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात की। इस मौके पर शिक्षकों ने बीएसए व लेखाधिकारी को नव वर्ष की बधाई देते हुए  शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से से अगवत कराया। जिसपर बीएसएस ने शिक्षकों के लंबित मामलों का जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर शिक्षक नेता अजय सिंह ने चकिया में आयोजित होने वाली सुपर 10 ऑफ चकिया परीक्षा के आयोजन को लेकर बीएसए से वार्ता की। जिसपर बीएसए ने 15 जनवरी के बाद इस संबंध में विस्तृत करने की बात कहीं और कहा कि आप लोग अपनी तैयारी पूर्ण रखें, प्रतिभाओं को तराशन और संवारने के लिए शिक्षा विभाग हर कदम आपके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर उपेंद्र बहादुर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अजय गुप्ता, राजेश यादव, अनिल यादव, इमरान अली सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। 

एक सफल एक्टर के साथ बेहतरीन इंसान भी थे इरफान खान

Image
बिग ड्रीम एक्टिंग स्कूल में मनाया गया इरफान खान का जन्मदिन जनसंदेश न्यूज वाराणसी। शहर के महमूरगंज स्थित बिग ड्रीम एक्टिंग स्कूल में दिवंगत अभिनेता व शानदार एक्टर इरफान खान का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान एक्टिंग स्कूल के डायरेक्टर डीजे सागर व संस्थापक आकाश कपूर ने केक काटकर इरफान खान का बर्थ डे सेलिब्रेट किया।  आपको बता दें कि सन् 1966 में पैदा होने वाले इरफान खान ने अभिनय के क्षेत्र में तीन बार फिल्म फेयर व एक बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कर दिया। इस दौरान एक्टर आकाश कपूर ने कहा कि इरफान खान ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी थे, उनके अभिनय में हमेशा एक मासूमियत झलकती थी। आकाश ने कहा कि वें हमेशा से इरफान सर के अभिनय का कायल रहे, शायद यहीं कारण रहा कि वें उनको अपना रोल माॅडल मानते थे। बताया कि काफी कम उम्र में उन्होंने हम सबको अलविदा कह दिया, लेकिन इतने समय में ही वें एक सफल पहचान बनाई। इस दौरान डायरेक्टर डीजे सागर ने भी इरफान खान की तारीफ की और कहा कि उनके जैसा अभिनेता सदि...

‘लैब से लैंड' तक पहुंचाएं कृषि तकनीकी और शिक्षा, राज्यपाल ने काशी विद्यापीठ के कृषि संकाय का किया उद्घाटन

Image
एफपीओ  गठन की अगुवाई करें कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय : आनंदीबेन पटेल राज्यपाल ने भैरोतालाब स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कृषि संकाय का किया उद्घाटन भैरोतालाब परिसर को कृषि विश्वविद्यालय के सेल के रूप में विकसित करने पर दिया बल पंकज मिश्रा/त्रिपुरारी यादव रोहनिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों और शोध संस्थाओं को इस बात पर पूरा प्रयास करना चाहिए कि कृषि की विकसित तकनीकी और शिक्षा ‘लैब से लैंड’ तक पहुंचे। कृषि व पशुपालन दो ऐसे क्षेत्र है, जो सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं। ऐसे में उच्च तकनीकी ज्ञान किसानों को मुनाफे की ओर अग्रसर करेगी। वह बुधवार को भैरोतालाब-रोहनिया स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि काशी विद्यापीठ का यह परिसर बनारस में फॉर्मर प्रोड्यूसर आॅर्गनाइजेशन (एफपीओ) के गठन की अगुवाई करे। इसमें केंद्र के छात्र, किसानों से संपर्क व संवाद के कार्य हो। विश्वविद्यालय के छात्र यहां से प्राप्त ज्ञान व तकनीकी का प्रयोग करें...

अन्नदाता खुद को बनाएं बहुआयामी, बढ़ाएं अपनी आय, किसान कल्याण मिशन का हुआ प्रदेशव्यापी शुभारंभ

Image
- पहले दिन जनपद के काशी विद्यापीठ और आराजी लाइन ब्लॉकों में हुए कार्यक्रम - कृषकों को दी कई स्कीमों की जानकारी, नई तकनीकों के बारे दिया गया प्रशिक्षण - योगी सरकार ने अन्नदाताओं के लिए उठाए कई महत्वपूर्ण कदम रू हंसराज विश्वकर्मा सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी। अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने समेत उनकी स्थिति बेहतर बनाने और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से उपज में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी के उद्देश्य से बुधवार को ‘किसान कल्याण मिशन’ की प्रदेशव्यापी शुरुआत की गयी। मुख्य रूप से विकास खंड मुख्यालयों पर अलग-अलग तिथियों में यह आयोजन होंगे। वाराणसी जनपद में पहले दिन काशी विद्यापीठ और आराजी लाइन ब्लॉकों में हुए कार्यक्रमों में भारी संख्या में महिला व पुरुष किसानों ने उपस्थिति दर्ज करायी। उन्हें शासन की योजनाओं और कृषि क्षेत्र में अबतक की उपलब्धियां बतायी गईं। साथ ही खेती-बाड़ी की नयी तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं में चयनित किसानों को लाभांवित किया गया। काशी विद्यापीठ विकास खंड के चांदपुर स्थित कलेक्ट्री फार्म शोध प्रक्षेत्र में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला गोष्ठी एवं प्रद...

परसादपुर में आपस में बांट लिया ‘सरकारी प्रसाद’, ग्राम प्रधान और ब्लॉक मुख्यालय के स्टाफ पर गोलमाल का लगा रहे आरोप

Image
पिंडरा विकास खंड के इस गांव के लोग विकास कार्यों को लेकर हैं नाराज विकास कार्यों से कोसों दूर रह गया यह गांव, जर्जर सड़क पर पड़े हैं बोल्डर जनसंदेश न्यूज बाबतपुर। विकास खंड पिंडरा के ग्राम सभा परसादपुर बयां करता है अपने विकास की अधूरी कहानी। बीते पांच साल गांव की सरकार चलने के बाद कार्यकाल खत्म हो गया। लेकिन यह गांव आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। विकास से कोसों पीछे छूट चुके इस गांव के लोग सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। परसादपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान और ब्लॉक के कर्मचारियों ने सरकारी पैसों की बंदरबांट कर ली। फलस्वरूप गांव का पर्याप्त विकास नहीं हो सका। विभिन्न योजनाओं में जारी धनराशि मनमाने ढंग से खर्च की गयी। जिससे गांव का डेवलपमेंट प्लान आधी-अधूरा ही रहा। गांव की पिछली सरकार पांच वर्षों में एक पंचायत भवन तक नहीं बना सकी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित तमाम शौचालय अधूरे रह गए। एसबीएम के अंतर्गत जो टायलेट पूर्ण दिखाए गये, उनमें से किसी पर टिन की छत, सीमेंट का पतरा आदि लगाकर लाभार्थियों को संतुष्ट कर दिया। दूसरी ओर, गांव में ऐसे गरीब परिवारों क...

बेटे के साथ घर जा रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Image
जनसंदेश न्यूज़ चकिया (चंदौली)। कोतवाली क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर दुबेपुर गांव के पास बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय बाइक सवार बृजराज पांडेय की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अगली कार्यवाही जुट गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रघुनाथपुर गांव निवासी किसान बृजराज पांडेय गाव के ही एक लडके के साथ बुधवार की सायं बाइक से चकिया जा रहे थे। वे जैसे ही दुबेपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि अहरौरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी बाला पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है। गुरुवार को पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा।

10 फरवरी तक यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण की उम्मीद, विद्यालयों को आपत्ति दर्ज कराने का दो बार मिलेगा मौका

Image
विभाग ने विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों की रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जनसंदेश न्यूज  वाराणसी। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कब होगी। इसकी सटीक जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। हालांकि बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पहले ही शुरू हो गई है। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए आवेदन करने वाले लगभग 400 विद्यालयों के स्थलीय सत्यापन के बाद शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के संसाधनों की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी है। 31 जनवरी तक परीक्षा केन्द्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी। उम्मीद है कि 10 फरवरी तक केन्द्रों के निर्धारण प्रक्रिया पूरी हो जाये। कोरोना की चुनौतियों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश इस बार बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर काफी सजग है। परीक्षा केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही अन्य आधारभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। इस बार एक लाख से अधिक अभ्यर्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बोर्ड पर है। जिसको देखते हुए इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पिछले वर्ष 149 केन्द्रों पर हुई बोर्ड परीक्ष...

स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद भी शिक्षकों में संशय, आॅनलाइन होगा विद्यालयों का आवंटन

Image
जनसंदेश न्यूज वाराणसी। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची शासन द्वारा बीते 31 दिसंबर को ही जारी कर दी गई। लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को स्थानांतरित शिक्षकों की सूची का अब भी इंतजार है। जनपद से भी लगभग 300 शिक्षकों ने गैर जनपद स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में मानकों में फेरबदल व विसंगतियों के कारण लगभग 200 शिक्षक पहले ही मायूस हो चुके है, बाकि बचे 100 शिक्षकों के बीच संशय बना हुआ है।  शासन द्वारा गैर जनपद स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पुरुष शिक्षकों से तीन साल व महिला शिक्षकों से एक साल की सेवा पूर्ण करने वाले से आवेदन मांगा गया था। बाद में मानकों में फेरबदल करते हुए इसे पुरुष शिक्षकों से पांच साल व महिला शिक्षकों की सेवा पूर्ण करने की बाध्यता लागू कर दिया। जिसके बाद जनपद से अन्तरजनपदीय स्थानांतरण का आवेदन करने वाले 300 शिक्षकों में 150 शिक्षक पहले ही सूची से बाहर हो गये। वहीं आवेदन की विसंगितयों के कारण 50 शिक्षकों को सूची से बाहर हो गये।  वहीं दूसरी तरफ सूबे के विभिन्न...

वाराणसी इस क्षेत्र में लगातार तीसरी बार आया पूरे प्रदेश में अव्वल, बीएसए को दी बधाई

Image
जनसंदेश न्यूज वाराणसी। मासिक टॉस्क परफार्मेंस में वाराणसी को लगातार तीसरी बार पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को बीएसए राकेश सिंह को बधाई दी। इस मौके  पर शिक्षकों ने जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में बीएसए के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का भरोसा दिलाया।  इस मौके पर बीएसए ने कहा कि वाराणसी का लगातार प्रथम स्थान पर बने रहना हमारे विभिन्न स्तर पर कार्य कर रही पूरी टीम की मेहनत का प्रतिफल है। हम लगातार प्रथम स्थान पर है क्योंकि हम अपनी परफॉर्मेंस को हर माह सुधारते जा रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रथम स्थान प्राप्त करना नहीं अपितु बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और उसके लिए हम आगामी माह में भी सर्वश्रेष्ठ कार्य करने का प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश, सहायक अध्यापक बालयोगेश्वर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।   आपको बता दें कि मासिक टॉस्क परफार्मेंस के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे आपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा आदि के अन्तर्गत विभिन्न मापदंडो पर जनपदों का म...

बनारस में हाथ-पैर बांध और केमिकल से होंठ और आंख को चिपकाकर युवती को टीले पर फेंका

Image
जनसंदेश न्यूज़ (वाराणसी)। शहर में एक किशोरी टीले पर अर्धबेहोशी की हालत में मिली। उसके हाथ पैर बंधे और होंठ चिपके थे। मामला फूलपुर थाना क्षेत्र का है। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे टीले पर एक 15 वर्षीय किशोरी को अर्धबेहोशी हालत में ग्रामीणों ने देखा तो सन्न रह गए। पुलिस ग्रामीणों की मदद से किशोरी को पिंडरा स्थित पीएचसी ले गई। यहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन ऐसी वारदात से लोग आक्रोशित हैं।  घबराई किशोरी स्पष्ट बयान नहीं दे पा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताड़ में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी के हाथ, पैर रस्सी से बंधे थे। यही नहीं किसी केमिकल से उसके होंठ और आंख को भी चिपका कर पट्टी बांध दी गई थी। ग्रामीण शौच के लिए जब टीले की तरफ गए तो उसे लुढ़कते देखा। ग्रामीण तत्काल उसे उठाकर गांव ले गए और गर्म पानी डालकर उसके होंठ और आंख को साफ किया। सूचना पर पहुंचे चैकी इंचार्ज कठिराव संग्राम सिंह यादव ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए पीएचसी पिंडरा ले गए। यहां मेडिकल के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी मौर्य ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है। वहीं ग्रामी...

प्लास्टिक कचरा को इकोब्रिक्स बनाने हेतु किया प्रेरित

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। इकोब्रिक्स बनाए, प्रकृति के पंच तत्व को बचाएं अभियान के तहत बीआर फाउंडेशन संस्था ने सोमवार को पाण्डेयपुर में घर के किचन में निकलने वाले प्लास्टिक कचरा से इकोब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया गया। सोमवार को अभियान के तहत संस्था ने मिट्टी, पानी और हवा की शुद्धता को बनाए रखने के लिए प्लास्टिक कचरा से इकोब्रिक साथ-साथ स्वच्छ कॉलोनी, स्वच्छ वाराणसी अभियान को बल मिले सके। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के काशी प्रांत के संयोजक ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए हमें प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के साथ उसके कचरे को इकोब्रिक्स बना कर इस अभियान में मदद कर सकते है।।  इस मौके पर बी आर फाउंडेशन सचिव पूनम राय, नम्रता चैरसिया एनजीओ प्रकोष्ठ, नरेश कुमार राय, निखिल यदुवंशी, शेफाली पाण्डेय, स्नेहा सेन, पलक, अक्षत, नवीश, जीवा, शिवानी, ऋषभ, सुहानी, कोमल सहित अन्य उपस्थित रहे। 

आचार्य विशाल पोरवाल से जानिए कैसा रहेगा आपका यह साल?

Image
वाराणसी।  मेष: मन में उत्साह व मनोबल उंचा रहेगा। सरकारी कार्यों में लाभ, अनेक उपलब्धि प्राप्त होगी। पारिवारिक एवं कुटुंबीय तनाव में कमी होगी। मानसिक व्यथा रहेगी। स्त्रीयों को कष्ट, स्वंजनों से विरोध रहेगा। सट्टा, शेयर, व्यसन आदि से हानि होगी। सम्पत्ति, वाहन के क्रय-विक्रय हेतु वर्ष उत्तम है। संतान पक्ष की उन्नति के योग है, न्यायालीय कार्यों में मंदगति से प्रगति होगी। वर्ष में 1, 4, 8 व 12 कष्ट मास है। पेट में परेशानी हो सकती है, खाने-पीने में विशेष ध्यान दे। राहु व केतु का जाप करें।  वृषभ: उन्नतिदायक होगा, कुछ संघर्ष के साथ सफलता मिलेगी, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य संबंधी चोट-चपेट व धोखा-धड़ी हो सकती है। स्त्री वियोग संभव एवं आपरेशन हो सकता है। सामाजिक एवं न्यायालीय प्रगति तथा दाम्पत्य में तनाव होगा। मकान या भूमि क्रय-विक्रय में लाभ होगा। धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे। कर्मचारियों के लिए वर्ष शुभ है। वर्ष के 1, 3, 5, 9 मास कष्ट के है।  मिथुन: अष्टम शनि की ढैया चलेगी। अंत विश्वासघात संभव है। धन हानि, कुटुम्बीय सुख में कमी, पूंजी निवेश करने में सचेत रहे। वाणी में ...