शहाबगंज ब्लाक के इस प्रधानाध्यापक से बदसुलूकी पड़ी भारी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल



जनसंदेश न्यूज़
सैदूपुर/चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरी में प्रधानाध्यापक यादवेंद्र सिंह के साथ बदसलूकी एवं मारपीट के मामले में पुलिस ने शाहपुर गांव निवासी भुल्लन राम को गिरफ्तार किया है।
प्रधानाध्यापक यादवेंद्र विद्यालय के कार्य हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र शहाबगंज पर गए थे। उसी बीच शाहपुर गांव निवासी भुल्लन अपने पुत्र की टीसी कटाने विद्यालय पहुंचा। विद्यालय पर प्रधानाध्यापक के मौजूद न रहने पर फोन से उनसे संपर्क किया। वापस लौट कर आए शिक्षक ने सबसे पहले भुल्लन के लड़के की टीसी काट कर दे दी। बावजूद वह देर होने के कारण प्रधानाध्यापक से गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू हो गया। जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने डायल 112 नंबर को दी। मौके पर आए एसएसआई राणा प्रताप सिंह ने आरोपित भुल्लन को गिरफ्तार कर थाने ले आयी तथा धारा 151 के तहत चालान कर जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार