यहां लखनऊ से आएं बीआईएस अफसरों ने की छापेमारी, मचा हड़कंप, जाने क्यों
बीआईएस का इलेक्ट्रिक उपकरणों के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापा फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में हो रहा था कारोबार अफसरों ने सीज किये बिल-बाउचर और अभिलेख जनसंदेश न्यूज वाराणसी। शहर में फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में इलेक्ट्रिकल उत्पादों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना पर लखनऊ से आए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने गुरुवार को बड़ी पियरी इलाके के कई दुकानदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक दुकानदार फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में कारोबार करता पाया। बीआईएस के अफसरों ने दुकान से मिले करीब तीन हजार एलईडी को जहां जब्त कर लिया, वहीं बिल-बाउचर और अभिलेखों को सीज कर दिया। फर्जी रजिस्ट्रेशन के आड़ में इलेक्ट्रिक उत्पादों के कारोबार की सूचना पर बीआईएस की टीम बड़ी पियरी स्थित मेसर्स श्रीराम लाइट एंड डेकोर के प्रतिष्ठान में आ धमकी। टीम को देख ठंड इस मौसम में भी दुकानदार को पसीने छूटने लगे। टीम ने प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार के एलईडी लाइट मसलन मल्टीपर्पज एलईडी लाइट, इंडोर एंड आउटडोर पैनल एलईडी लाइट, एलईडी फ्लड लाइट आदि के तीन हजार से अधिक नग एलईडी लाइट को जब्त किया और आवश्यक साक्ष्य प