Posts

Showing posts from January, 2020

यहां लखनऊ से आएं बीआईएस अफसरों ने की छापेमारी, मचा हड़कंप, जाने क्यों

Image
बीआईएस का इलेक्ट्रिक उपकरणों के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापा फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में हो रहा था कारोबार अफसरों ने सीज किये बिल-बाउचर और अभिलेख जनसंदेश न्यूज  वाराणसी। शहर में फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में इलेक्ट्रिकल उत्पादों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना पर लखनऊ से आए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने गुरुवार को बड़ी पियरी इलाके के कई दुकानदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक दुकानदार फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में कारोबार करता पाया। बीआईएस के अफसरों ने दुकान से मिले करीब तीन हजार एलईडी को जहां जब्त कर लिया, वहीं बिल-बाउचर और अभिलेखों को सीज कर दिया। फर्जी रजिस्ट्रेशन के आड़ में इलेक्ट्रिक उत्पादों के कारोबार की सूचना पर बीआईएस की टीम बड़ी पियरी स्थित मेसर्स श्रीराम लाइट एंड डेकोर के प्रतिष्ठान में आ धमकी। टीम को देख ठंड इस मौसम में भी दुकानदार को पसीने छूटने लगे। टीम ने प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार के एलईडी लाइट मसलन मल्टीपर्पज एलईडी लाइट, इंडोर एंड आउटडोर पैनल एलईडी लाइट, एलईडी फ्लड लाइट आदि के तीन हजार से अधिक नग एलईडी लाइट को जब्त किया और आवश्यक साक्ष्य प

जनसंदेश की खबर पर टूटी अधिकारियों की नींद, छितौनी में कैद पशु नगर निगम की गौशाला में शिफ्ट

Image
एक बाउंड्री के भीतर बंद कर दिये गये गोवंशों की हो रही थी उपेक्षा जनसंदेश न्यूज चिरईगांव। स्थानीय विकास खंड के छितौनी में कैद गोवंशों की दुर्दशा की खबर पर अफसरों की नींट टूटी है। प्रकरण में बीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने न सिर्फ उन पशुओं की देखभाल के लिए कर्मचारियों को सक्रिय किया बल्कि कैद पशुओं को नगर निगम की गौशाला में शिफ्ट कराने की पहल भी की। छितौनी में कैद किये गये पशुओं की दुर्दशा के बारे में ‘जनसंदेश टाइम्स’ ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। यह समाचार पढ़ने के बाद अधिकारी हरकत में आये। उस खबर का असर यह रहा कि छितौनी गांव में निजी बाउंड्री में कैद 33 गोवंशों को बीडीओ श्री मलिक ने नगर निगम के गोवंश आश्रय स्थल पर स्थआनांतरित कराना आरंभ किया। ब्लाक के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरए चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम के सचल पशु वाहन से 18 गोवंशों को नगर निगम गौशाला में भेजा गया। शेष 15 गोवंशों को भी जल्द ही शिफ्ट करा देंगे। उन्होंने बताया कि अभी एक-दो पशु बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। बीते डेढ़ माह से छितौनी के किसानों ने फसलों को बचाने के लिए गांव की एक निजी

बाल संसद: कुरीतियां दूर करने की ली शपथ, कमिश्नर ने बाल संसद के सदस्यों से की यह महत्वपूर्ण अपील

Image
चयनित प्रतिनिधियों ने गांवों की समस्याएं दूर करने की ली ट्रेनिंग सदस्य सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बच्चा जाए विद्यालय: मंडलायुक्त जनसंदेश न्यूज वाराणसी। कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को बाल संसद में चयनित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर उन्हें कार्य क्षमता बढ़ाने की ट्रेनिंग भी दी गयी।  मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में यह आयोजन था। जिसमें बाल संसद के चयनित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। कमिश्नर ने बाल संसद के गठन और सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संस्था-संगठनों और अधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में विभिन्न समाजिक संगठन, कई ग्राम प्रधान, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, अध्यापक, आंगनबाड़ी वर्कर और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।  इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बच्चों से आह्वान किया कि ग्रामस्तर पर बाल संरक्षण के मुद्दों पर ध्यान दें। गांवों में विभिन्न प्रकार के खेलकूद और पौधरोपण को बढ़ावा दिया जाय। साथ ही समाज में फैली कई प्रकार के कुरीतियों को विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करें। उन्होंने कहा कि बास

मां सरस्वती के विसर्जन में दो युवतियों के साथ प्रधान पुत्र व उसके साथी ने की छेड़खानी, महिलाओं ने किया थाने का घेराव

Image
जनसंदेश न्यूज़ चुनार/मीरजापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उसमानपुर मोहल्ले के आचार्य जी तालाब में मां सरस्वती का विसर्जन करने बालूघाट से अपने मौसी के घर आई दो युवतियों के साथ शराब के नशे में धूत प्रधान पुत्र व उसके साथियों ने छेड़खानी की। लड़कियों के विरोध करने पर उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की। वहीं इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। आक्रोशित महिलाओं ने थाने पहुंच कर आरोपियों के गिरफ्तारी पर अड़ गई। पुलिस ने पीड़िताओं की तहरीर पर आरोपियों के मुकदमा दर्ज किया है। सूचना के मुताबिक जौनपुर निवासी सिमरन और मुस्कान जिले के उमसमानपुर में अपने बुआ के घर आई हुई थी। शुक्रवार को सरस्वती पूजा के लिए दोनों युवतियां व घर के बच्चे बालूघाट पर पहुंचे। इसी दौरान पीरल्लीपुर प्रधान श्यामनाथ के पुत्र लालचंद ने शराब के नशे में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगा। जिसपर युवतियां व उनके साथ आएं बच्चे प्रकाश साहनी, सूर्य बली साहनी, लकी साहनी ने इसका विरोध किया। जिसपर प्रधान पुत्र के साथ आएं सिद्धनाथ अमरनाथ यादव ने बच्चों व युवतियों के साथ युवतियों की बुआ रेखा साहनी

डीएम ने अचल संपत्तियों का लिया जायजा, संपत्ति ट्रांसफर से जुड़े अभिलेखों का किया सत्यापन

Image
जनसंदेश न्यूज वाराणसी। जनपद में अधिकम धनराशि की अचल संपत्तियों का शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्थलीय सत्यापन किया। उन्होंने संबंधित संपत्ति के ट्रांसफर से जुड़े अभिलेखों की मौके पर स्थिति का जायजा लिया।  डीएम ने निरीक्षण के दौरान शिवपुर थाना क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग स्थित भरलाई में घनश्याम सिंह द्वारा रमेश सिंह को बेची गयी जमीन का मुआयना किया। मौके पर उन्हें बताया गया कि अराजी नंबर 59 रकबा 1061.71 वर्ग मीटर भूमि की बिक्री में सिर्फ 80 लाख रुपये का लेन-देन दिखाया गया है। जबकि उस संपत्ति का कलेक्टर रेट के अनुसार मूल्य चार करोड़ दो लाख 92 हजार है। इस प्रकरण में स्टांप ड्यूटी की गयी है। मामले में स्टांप वाद पूर्व से ही दर्ज किया गया है।  इसके अलावा श्री शर्मा ने सिकरौल में कुलदीप सिंह के अंश न्यूरो एवं मैटरनिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, शिवपुर वार्ड में सालासर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वार दिनेश चंद्र और अजीत प्रताप सिंह, अर्दली बाजार में मनोज कुमार गुप्ता द्वारा संजय कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा गीता गुप्ता, सिकरौल के खजूरी वार्ड में मनोज कुमार द्वारा डॉ. अबू जफर अं

शादी में शामिल होने जा रहे है लॉन तो रहे सावधान! और इस खबर पर जरूर दें ध्यान...... 

Image
लॉन से अगवा बच्ची बंद कमरे में मिली आठ साल की बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूस कर चादर में बांध दिया गया था लॉन कर्मचारी की हुई जमकर पिटाई, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती  जनसंदेश न्यूज़ सारनाथ। स्थानीय थाना क्षेत्र के अकथा इलाके के एक लॉन में शादी समारोह से बच्ची को अगवा कर कमरें में बंद कर दिया गया। अगवा करने वाले लॉन कर्मचारी की जमकर पिटाई हुई। बाद में उसके साथी समेत दो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि रिटायर्ड नगर निगमकर्मी के बेटे की शादी अकथा स्थित एक लॉन में गुरुवार को आयोजित हुई। शादी सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह बारात की विदाई हो रही थी। इसी दौरान दूल्हे के रिश्तेदार की एक आठ वर्षीया बच्ची गायब हो गई। कुछ देर बाद जब परिजन बच्ची को खोजने लगे तो वह नहीं मिली तो लोग सन्न रह गए। काफी देर यहां-वहां खोजने के बाद लोग ढूंढते-ढूंढते एक कमरे के पास पहुंचे तो पाया कि वह बंद है।  लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कमरे को खुलवाया तो कमरे में बच्ची एक चादर में बांधी हुई पायी गयी। उसी कमरे में एक लॉनकर्मी मनोज कुमार मौर्य भी मिला। बच्ची को सुरक्षित कर लोगों ने कर्मचारी को जम

कोतवाली में पहुंचे फरियादी से भिड़े मुंशी, वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, हुए निलंबित

Image
जनसंदेश न्यूज़ भदोही। कोतवाली में भूमि विवाद की शिकायती लेकर आए फरियादी से कोतवाली का मुंशी भिड़ गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभारी एसपी को जैसे ही इसका सूचना लगी उन्होंने तुरंत हेड मुहर्रिर को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन से संबंध कर दिया।  सूचना के मुताबिक पिपरिस गांव निवासी ओम प्रकाश यादव शुक्रवार को एसडीएम भदोही के समक्ष भूमि संबंधी शिकायत लेकर पहुंचा था। जहां एसडीएम ने उससे पुलिस के स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट मांगी। जिसकी शिकायत लेकर जब वह कोतवाली पहुंचा तो अपने शिकायती पत्र में हेड मोहर्रिर (मुंशी) से रिसीव करने की मांग कर रहा था।  इसी दौरान मोहर्रिर रिसीव करने की बजाय उससे भिड़ गए। जिसके बाद फरियादी के साथ गये साथियों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वायरल होने के बाद मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही को दी गई। भदोही सीओ ने हेड मोहर्रिर अखिलेश सिंह को दोषी होने की रिपोर्ट भेज दी। प्रभारी एसपी ने बताया कि मामला सही मिलने पर हेड मोहर्रिर को निलंबित कर दिया गया है।  

चोरों ने डाकघर के कैश बॉक्स का ताला तोड़कर 3.72 लाख उडाए

Image
उप डाकघर में 25000 से अधिक रखने का नहीं है अधिकार, मामला संदेह के घेरे में जंसा के हाथी उप डाकघर में पेंशन बांटने को रखा था रुपया डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने की सघनता से जांच जनसंदेश न्यूज़ जंसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के हाथी बाजार इलाके में गुरुवार की रात उप डाकघर में धावा बोल कर चोरों ने कैश बॉक्स का ताला तोड़ा और उसमें रखा 3.72 लाख रुपये उड़ा दिया। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके पर एसपीआरए मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ सदर अभिषेक पांडेय, डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आदि पहुंचे और घटना की गहनता से जांच-पड़ताल की।  बताया जाता है कि हाथी बाजार में कैलाश सिंह व दिनेश सिंह नामक सगे भाईयों का दो मंजिला मकान है। इसी के दूसरे तल पर सरकारी पोस्ट आफिस वर्षों से चल रहा है। रोज की भांति शुक्रवार की सुबह मकान मालिक दिनेश गलियारा साफ करने गये तो डाकघर के तीनों दरवाजे का ताला टूटा देख सन्न रह गए। उन्होंने इस बात की जानकारी तत्काल उप डाकपाल धीरेन्द्र नाथ मिश्रा को दी।  सूचना मिलते ही उपडाकपाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जंसा पुलिस को दी। सू

सिविल डिफेंस को बनाएंगे और कारगर, कार्यों की निगरानी के लिए बनेगें व्हाट्सअप ग्रुप

Image
फरवरी माह में गठित करेंगे छोटी-छोटी इकाइयां समाज के सक्रिय लोगों को जोड़कर देंगे दायित्व व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये कार्यों पर रखेंगे निगरानी थाना स्तर पर भी सक्रियता बढ़ाने पर दिया जोर जनसंदेश न्यूज वाराणसी। नागरिक सुरक्षा विभाग में सेवा कार्यों को और अधिक गति देने के लिए फरवरी माह में विभिन्न स्तर पर बैठकें कर छोटी-छोटी इकाइयां तैयार करेंगे। समाज में सकारात्मक दिशा में सक्रिय लोगों इससे जोड़ा जाएगा। सिविल डिफेंस के कार्यों की निगरानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर रिपोर्ट लेंगे। सदस्यों को थाना स्तर पर भी सक्रियता दिखाते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान करना होगा।  कलेक्ट्रेट स्थित जिला रायफल क्लब सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में डीएम तथा नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कौशल राज शर्मा ने यह निर्देश दिये हैं। उन्होंने चीफ वार्डन एवं डिविजनल वार्डन से वार्डन सेवा को सक्रिय करने और खाली चल रहे पदों के सापेक्ष योग्य लोगों को सिविल डिफेंस से जोड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि फरवरी माह में सेक्टर व पोस्ट स्तर की बैठकें कर छोटी-छोटी इकाइयों पर बड़ी टीम तैयार हो सकती है। उसकी रिपोर्टिंग व

मंदिर के पास मिलीं अज्ञात लाश, मची सनसनी

Image
पहुंची पुलिस ने युवक के पास बरामद किया कीटनाशक जनसंदेश न्यूज़ सोनभद्र। रावर्स्टगंज कोतवाली अन्तर्गत सुकृत वन रेंज में शुक्रवार की शाम बैजूबाबा मंदिर के पास किसी के अज्ञात व्यक्ति के लाश पाये जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से कीटनाशक व मोबाइल बरामद किया है। पुलिस मौके पर पहुंची भीड़ से मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है। वहीं युवक के ड्राइवरी लाइसेंस व मोबाइल को आधार पर मानकर जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक युवक का शिनाख्त नहीं हो पाया था।  विस्तृत खबर के लिए प्रतिक्षा करें........

अफसरों ने की उपेक्षा तो खुद ही संभाली कूंची और मंदिर की जर्जर दिवारों पर बिखेर दिया अपने हुनर का चटख रंग 

Image
विष्णुपुरा काली मंदिर को संवारने में जुटा युवा कलाकार शुभम फाइन आर्ट्स के छात्र ने मंदिर की दीवारों में उकेरा म्यूरल आर्ट आस्था इस स्थल पर दूर-दराज के गांवों से जुटते हैं हजारों लोग जनसंदेश न्यूज चिरईगांव। स्थानीय विकास खंड के विष्णुपुरा गांव में प्राचीन काली मंदिर है। यहां के लोग ही नहीं दूर-दराज इलाकों के ग्रामीण भी विभिन्न अवसर पर इस मंदिर में मत्था टेकने आते हैं। हजारों लोगों की आस्था के इस केंद्र की जर्जर हो चुकी दीवारों की मरमम्त के लिए ग्रामीणों के कई स्तर पर गुहार लगायी लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। ध्यान दिया गांव के ही शुभम मिश्र ने। फाइन आटर््स के इस छात्र ने सरकारी मदद के बगैर खुद आगे बढ़कर न सिर्फ मंदिर की बाउंड्री का सुंदरीकरण करने की ठानी और अपने हुनर से दीवार की सूरत ही बदलकर एक मिसाल कायम की है।  बनारस में शहर के तमाम इलाकों की दीवारों पर पेंट और म्यूरल के जरिये देश, राज्य और काशी की संस्कृति को उकेरा गया है। देशी-विदेशी पर्यटक और तीर्थयात्री इन चित्रों की ओर आकर्षित होते हैं। यह चित्र सभी का ध्यान खींचते हैं। चिरईगांव ब्लाक के विष्णुपुरा स्थित काली मंदिर की सरकारी

कानपुर में गंगा यात्रा का हुआ समापन, एनडीआरएफ ने लगाई प्रदर्शनी

Image
सीएम सहित अन्य मंत्रियों ने की एनडीआरएफ के प्रदर्शन की सराहना जनसंदेश न्यूज़ कानपुर। उत्तर प्रदेश में 27 से 31 जनवरी को बलिया और बिजनौर से शुरू हुयी गंगा यात्रा गंगा के मध्य बिंदु कानपुर में सकुशल संपन्न हुयी। प्रधानमंत्री के नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ व साफ़ बनाने के लिए आयोजित की गयी 5 दिवसीय गंगा यात्रा प्रदेश में गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ कानपुर पहुँची। इस महा आयोजन को सफल व सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ एन.डी.आर.एफ ने अहम् भूमिका निभाई।  पूरी गंगा यात्रा के दौरान एन.डी.आर.एफ ने अपनी सक्रिय भागेदारी निभाते हुए 5 टीमों व 200 से अधिक रेस्कुएर्स के साथ बिजनोर से कानपुर तथा बलिया से कानपुर तक पग-पग तैनात रहते हुए इस यात्रा को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।  एनडीआरएफ की टीमों ने प्रदेश के पश्चिमी छोर के  जिलों जैसे बिजनोर, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, कन्नोज, हरदोई तथा कानपुर  तक आयोजित की जाने वाली गंगा यात्रा और पूर्वी छोर के जिलों बलिया, वाराणसी मिर्ज़ापुर, भदोही, फ़तेहपुर, उन्नाव और कानपुर में भी अपनी सहभागिता

पढ़िए भारतीय बजट का रोचक इतिहास, छपाई के पहले सब चखते है हलवा का स्वाद, 15 दिनों तक.....

Image
जनसंदेश न्यूज़ नईदिल्ली। aam budget 2020 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) शनिवार को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है। बढ़ती महंगाई, लगातार गिरती अर्थव्यवस्था और सरकार के पांच ट्रिलियन के जादुई आंकड़े को देखते हुए यह बजट काफी अहम माना जा रहा है। जिसको लेकर आम लोगों के बीच उत्साह भी देखा जा रहा है। भारत में बजट का इतिहास 159 साल पुराना है, जहां पहला बजट ईस्ट इंडिया कंपनी की तरफ से 7 अप्रैल 1860 को मशहूर अर्थशास्त्री जेम्स विलियम ने पेश किया था। जो कुल 197 करोड़ का था। जिसके बाद शुरू हुई इस परंपरा पर हर वर्ष आम लोगों की विशेष नजर रहती है। तो आइए भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए हर वर्ष पेश किये जाने वाले बजट का का प्रमुख इतिहास जानते है..... -देश की आजादी के बाद पहला बजट 28 जनवरी 1950 को जान मथाई ने पेश किया गया। -1955-56 के बाद बजट पेपर हिंदी में भी छापे जाने लगे। -अब तक देश के पांच वित मंत्री प्रधानमंत्री तथा दो वित्त मंत्री राष्ट्रपति बने हैं। जिसमें प्रणव मुखर्जी और आर वेंकटरमन राष्ट्रपति बनें और चरण सिंह, इन्द्र कुमार गुजराल, रमन सिंह, वीपी सिंह और मोरारजी

कोर्ट का आदेश, निर्भया के दोषियों पर कल नहीं होगी फांसी

Image
दिल्ली की पाटियाला कोर्ट ने फांसी पर अगले आदेश तक लगाई रोक जनसंदेश न्यूज़ नईदिल्ली। दिल्ली की पाटियाला अदालत ने निर्भया (Nirbhaya) गैंगरेप व हत्याकांड के चारों दोषियों को अगले आदेश तक फांसी देने पर रोक लगा दी है। कोर्ट के आदेश के बाद यह तय हो गया कि दोषियों को एक फरवरी को फांसी नहीं दी जाएगी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने चारों दोषियों की अर्जी पर यह आदेश जारी किया। कोर्ट का यह आदेश चारों दोषियों द्वारा एक फरवरी को फांसी पर अमल के स्थगन की मांग पर लिया गया। दोषी अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने कोर्ट से कहा कि ये दोषी आतंकवादी नहीं हैं। वकील ने जेल मैनुअल के नियम 836 का हवाला दिया। जिसमें कहा गया है कि ऐसे मामले में जहां एक से अधिक लोगों को मौत की सजा दी गई है, वहां दोषियों को तब तक फांसी की सजा नहीं दी गई है जब तक उन्होंने अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल ना कर लिया हो। 

रिश्तेदार ने वर्षों तक किशोरी का किया शारीरिक शोषण, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो एसपी ने लगाई गुहार

Image
एसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जनसंदेश न्यूज़ महराजगंज/जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिक किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका एक दूर का रिश्तेदार उससे शादी का झांसा देकर वर्षाे तक शारीरिक शोषण किया। जब उसने घर जाने की जिद्द की तो वह मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि एक हफ्ते पूर्व जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दिया, लेकिन पुलिस सुलह करने का दबाव बनाने लगी। शुक्रवार एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जानकारी के क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ जौनपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से गुरुवार तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका एक रिश्तेदार उससे शादी का झांसा देकर उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया और उसका बड़ा भाई सुरेंद्र महीनों पूर्व उसके घर आया उसे बहला फुसलाकर अपने छोटे भाई जितेंद्र के पास ले गया। आरोप लगाया कि जितेंद्र उसे ट्रक से बिहार ले गया। जहां एक चंडी देवी मंदिर में मेरे मांग में सिंदूर डाल दिया और साथ रखने की बात कही। जिसके चार दिन बाद उसने मुझे घर पहुंचा दिया।  लेकिन कुछ दिन बाद जब घर आया तो बीते 21 जनवरी

युवती के साथ धर्म बदलकर रचाई शादी, फिर तीन महीने बाद अचानक.....

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। पहले युवती को फंसाया, फिर धर्म बदलकर उससे शादी रचाई। परिजनों की सहमति नहीं मिलीं तो किराए के मकान पर रहने लगा। लेकिन तीन महीने बाद अचानक युवती को छोड़ परिवार के साथ चला गया।युवती न्याय की गुहार लिए दो थानों में पहुंची। नहीं सुना गया तो उच्चाधिकारियों के यहां पहुंची। अंततः उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की।  पीड़िता के अनुसार कश्मीरी मुहल्ले निवासी एक 22 वर्षीय युवक से उसकी मुलाकात कुछ दिन पहले राजधानी के नक्खास इलाके में स्थित कपड़े की उस दुकान पर हुई, जहां युवती रहकर काम करती है। युवक ने पहले उससे दोस्ती की फिर उसके साथ धर्म बदलकर शारी रचाने को तैयार हो गया। उसने अलीगंज स्थित आर्य-समाज मंदिर में जाकर तीन अक्तूबर 2019 को धर्म बदल लिया। उसने अपने नाम के आगे अख्तर हटाकर आर्य दर्ज कर लिया। इसका प्रमाणपत्र भी आर्य समाज मंदिर से दिया गया। इसके बाद दोनों ने उसी दिन आर्य समाज मंदिर में ही प्रेम विवाह कर लिया। दोनों के विवाह संबंधी प्रमाण पत्र भी आर्य समाज मंदिर ने जारी कर दिया। शादी के बाद दोनों युवक के घर पहुंचे तो परिवारीजनों ने भगा दिया।  

धारदार हथियार से हत्या कर झाड़ियों में फेंका युवक का शव, मचा हड़कंप

Image
परिजनों की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज जनसंदेश न्यूज़ सोनभद्र। जनपद में शक्तिनगर के लेबर बस्ती में शुक्रवार को एक युवक का शव पाया गया। जिसकी सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। शक्तिनगर के लेबर बस्ती निवासी राजकिशन (25) अपने परिवार के साथ बस्ती में रहता था। शुक्रवार को उसका शव घर के कुछ दूर स्थित झाड़ियों में पाया गया। शव मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जब कब्जे में लिया तो पता चला कि उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। उसी आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामले की विवेचना पिपरी क्षेत्राधिकारी ज्ञानप्रकाश राय कर रहे हैं।

तीरंदाजी में एकलव्य हैं श्रीयशस के आदर्श, चंदौली में चल रहे राष्ट्रीय अंडर 14 तीरंदाजी में जनसंदेश से की खास बातचीत 

Image
हैदराबाद का किशोरवय छात्र कर रहा है तेलंगाना का प्रतिनिधित्व जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। देश में तीरंदाजी या धनुर्विद्या के क्षेत्र में एक किशोर ने दस्तक देना शुरु किया है। ढेर सारे सपने लेकर कुछ कर दिखाने और भारत का नाम रोशन करने के लिए इस खेल को लेकर स्वयं में वह अपार संभावनाएं भी देख रहा है। खास यह कि उसने महाभारत के पात्र अर्जुन और कर्ण के बजाय महान धनुर्धर एकलव्य को अपना आदर्श माना है। ये हैं हैदराबाद के कल्लुरि श्रीयशस मोहन। उनकी मंजिल तीरंदाजी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित करना है। चंदौली में इन दिनों चल रहे राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये श्रीयशस से ‘जनसंदेश टाइम्स’ ने खास बातचीत की। 13 वर्षीय कक्षा-8 के छात्र श्रीयशस तीरंदाजी के लिए ‘कंपाउंड’ श्रेणी का तीर-धनुष प्रयोग करते हैं। तीन प्रत्यंचा वाला यह धनुष न सिर्फ वजन में अधिक होता है बल्कि उस पर तीर चढ़ाकर कम से कम 60 पाउंड का भार पीछे खींचने के लिए बहुत अधिक दमखम की जरूरत होती है। अमेरिका में आमतौर पर शिकार के लिए कंपाउंड श्रेणी के तीर-धनुष का प्रचलन है। इसे चलाना सबसे बस की बात नहीं। श

नूरानी तेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख घरों से निकले लोग, पहुंची दमकल विभाग

Image
आग पर तेल पकाने के दौरान हुई घटना जनसंदेश न्यूज़ मऊ। जिले कैलाशपुरी मन्दिर के स्थित नूरानी तेल के कारखाने में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। जिसके बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाने में सफलता हासिल की।  मिली जानकारी के अनुसार नूरानी फैक्ट्री नगर में स्थित कारखाने में वर्षाे से नूरानी तेल के नाम से तेल बनाने का काम करती है। शुक्रवार को अफजल नूरानी के नूरानी तेल फैक्ट्री के कारखाने में मजदूर लकड़ी पर तेल पका रहे थे। उसी दौरान उसके मालिक ने उसे बुला लिया। मजदूर के जाते ही तेल पक कर नीचे गिर गया। तेल नीचे गिरते ही कारखाने में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयावह था कि धुएं की गुबार देख लोग घरों से बाहर निकल पड़े। समय रहते स्थानीय लोगों के सहयोग से दमकलकर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। घटनाओं को लेकर गंभीर नहीं है अग्निशमन विभाग जिले के मुख्य अग्निशमन विभाग अगलगी से जनहानि के प्रति गम्भीर नही है। जिले

24 बच्चों को बंधक बनाने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, भीड़ ने उसकी पत्नी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

Image
बंधक बनाये गए सभी बच्चे सकुशल बचाये गए जनसंदेश न्यूज़ फर्रुखाबाद। बेटी के जन्मदिन का बहाना बनाकर 24 बच्चों को घर में बंधक बनाने वाले सिरफिरे सुभाष बाथम को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में मौत के घाट उतार दिया। लेकिन उसके इस कृत्य की सजा उसके पत्नी को भी भुगतना पड़ा। भीड़ ने उसकी पत्नी रूबी को जमकर पीटा। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। यूपी के फर्रुखाबाद जिले के करथिया में गुरूवार की देर शाम सिरफिरे ने 24 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया। जिसके बाद जनपद सहित यूपी में हड़कंप मच गया। एक तरफ जहां बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वहीं दूसरी तरफ बचाने पहुंची पुलिस पर युवक ने हथगोला फेंक दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक ने अपने दोस्त पर भी फायरिंग कर घायल कर दिया।  देर रात तक चले लंबे जद्दोजहद के बाद पुलिस ने सिरफिरे को नौ घंटे बाद मुठभेड़ में मार गिराया और बेसमेंट में रखे गए सभी बच्चे सकुशल रात एक बजे निकाल लिए। जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, यूपी के पांच एआरटीओ हुए निलंबित

Image
बर्निंग बस के मामले में कन्नौज के एआरटीओ पर भी गिरी गाज जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले पांच एआरटीओ को योगी सरकार ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले में लखनऊ, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमेठी और हमीरपुर एआरटीओ शामिल है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश सिंह ने इन पांचों एआरटीओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। बता दें कि कन्नौज के एआरटीओ को कन्नौज में हुए भीषण बस हादसा के मामले निलंबित किया गया है।   कन्नौज में स्लीपर बस में आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। जिसमें लापरवाही के चलते एआरटीओ कन्नौज संजय झा को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही संजय झा व एआरटीओ मोहम्मद हसीब वर्तमान तैनाती हमीरपुर के विरुद्ध फिटनेस देने में लापरवाही और गड़बड़ी के आरोप में एफआईआर भी कराए जाने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार फर्रुखाबाद के एआरटीओ शांति भूषण पांडेय, हमीरपुर के एआरटीओ मोहम्मद हसीब, कन्नौज एआरटीओ संजय झा, लखनऊ एआरटीओ संजय तिवारी और अमेठी एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम भी निलंबित किया गया है। शासन स्तर पर हुई इस कार्रवाई से परिवहन विभाग के

रात को घर में धुसे बदमाशों ने बंधक बनाकर नगदी और जेवर लूटे

Image
नौ की संख्या में घूसे बदमाशों ने परिजनों को एक कमरे बंद कर हुए फरार जनसंदेश न्यूज़ जौनपुर। जनपद के खेतासराय में बदमाशों ने तमंचे पर बल पर परिवार से लाखों की लूट कर ली। रात के अंधेरे में घर में घूसे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने जेवर व नगदी लूटने के बाद परिवार वालों को घर के एक कमरे बंद कर फरार हो गए। अल सुबह मछली मारने जाने वाले मल्लाहों ने जब चिल्लाने की आवाज सुनकर दरवाजा खोला तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।  सूचना के मुताबिक खेतासराय गांव निवासी अबूबकर की पत्नी अपने चार बच्चों के साथ घर में अकेले रहती है। रात्रि में करीब नौ की संख्या में घर में घूसे बदमाशों ने बच्चों को तमंचा सटाकर नकदी और जेवर लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने परिवार वालों को घर के एक कमरे में बंद कर फरार हो गए।  पीड़िता आमिना के अनुसार बदमाशों के बाद लोग चिल्लाये लेकिन कोई नहीं पहुंचा। किसी तरह परिजन रात बिताए और सुबह तेज आवाज सुनकर मछली मारने जा रहे लोगों ने आवाज सुनकर दरवाजा खोला तो घटना की जानकारी हुई। वहीं सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।  

बसपा सांसद ने लोकसभा में ली शपथ, समर्थकों में जश्न, बताया संविधान की जीत.....

Image
जनसंदेश न्यूज़ मऊ। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार घोसी सांसद अतुल राय ने शुक्रवार को सांसद पद की शपथ ले ही ली। सांसद के लोकसभा में शपथ लेने के उपरांत समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि निर्वाचन के समय से ही बसपा सांसद रेप के आरोप में जेल में बंद थे। बीते दिनों कोर्ट द्वारा दिए गए कस्टडी पैरोल के बाद उन्होंने सांसद पद की शपथ ली।   अतुल राय के शपथ ग्रहण करने के उपरांत समर्थकों के साथ बसपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाते हुए आतिशबाजी भी की। वहीं दूसरी बसपा के नेता इसे संविधान की जीत बता रहे हैं। बसपा सांसद के प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहा कि आज हम लोग मऊ के जनता की जीत का जश्न मना रहे हैं। सत्ता में बैठे लोगों ने षड्यंत्र करके उन्हें लोकसभा में शपथ नहीं लेने देने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन संविधान ने न्याय करते हुए उन्हें शपथ लेने का मौका दिया। आज हम लोगों ने बाबा साहब अम्बेडकर को माल्यार्पण करके उनको धन्यवाद दिया। बता दें कि अतुल राय पर एक लड़की ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। वाराणसी के लंका में 1 मई 2019 को अतुल राय के खिलाफ दुराचार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज क

वाराणसी के सीओ यातायात का चंदौली में हुआ स्थानांतरण, बनाये गए.......

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। वाराणसी जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात भवनेश चिकारा का स्थानांतरण चंदौली जनपद में किया गया है। शासन स्तर पर हुए स्थानांतरण में सीओ यातायात वाराणसी को चंदौली का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। 

विदेशी महिला के इश्क में गंवाया 46 हजार

Image
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम जांच में पकड़े जाने और जुर्माने के नाम पर लिया पैसा दो बार में 46 हजार का किया आनलाइन ट्रांजेक्शन   जनसंदेश न्यूज बड़ागांव। फेसबुक पर विदेशी कन्या को देख लट्टू हुए युवक को उस समय झटका लगा जब विदेशी प्रेमिका ने उसे उल्लू बनाकर लगभग 46 हजार रुपये ठग लिए। अभी उसका प्रेम परवार चढ़ रहा था इसके पहले ही उसे झटका मिला। इसके बाद भागे-भागे थाने पहुंचा और अज्ञात महिला के खिलाफ रपट दर्ज कराई। स्थानीय थाना क्षेत्र के गहरपुर (पुआरी कला)  निवासी अभिषेक गुप्ता नामक युवक फेसबुक के माध्यम से ब्रिटिश निवासी मिचेल मारा नाम की महिला से दोस्ती की।  अक्टूबर 2019 महीने मे विदेशी महिला ने युवक से मिलने की इच्छा जताते हुए हवाई जहाज से दिल्ली आने का टिकट फेसबुक पर भेज दिया।  इसके बाद युवक को एक अज्ञात महिला ने फोन पर बताया कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग से बोल रही हूं तुम्हारी दोस्त मिचेल काफी मात्रा मे विदेशी मुद्रा लेकर आई है। जिसका जुर्माना आप को भरने के लिए कह रही हैं। जिस  पर युवक ने कस्टम महिला के द्वारा दिए गए खाता नम्बर मे बीस हजार दो सौ पच्चीस रूपया भेज दिया।  इसके कुछ देर ब

शिक्षिका हत्याकांड की आरोपी महिला को मिली जमानत

Image
वाराणसी। अपर जिला जज नरेंद्र कुमार झा ने शिक्षिका निवेदिता सिंह हत्याकांड मामले में जेल में निरुद्ध महिला आरोपित काजल सिंह की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता आनंद कुमार सिंह तथा आशीष पांडेय ने पैरवी की। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 11-12 अगस्त 2019 की रात में निवेदिता सिंह की उसके घर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना की विवेचना के दौरान लंका पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतका के पति शैलेंद्र सिंह समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। बाद में लंका पुलिस ने इस प्रकरण में अस्सी क्षेत्र निवासिनी काजल सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ठगी की आरोपी महिला की जमानत खारिज  वाराणसी। फेसबुक पर दोस्ती के बाद विदेश में नौकरी के लिए भेजने के लिए 20 लाख 74 हजार के ठगी के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश सोलह अवनीश कुमार पाण्डेय की अदालत ने हुगली पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी शर्मिष्ठा रॉय की जमानत अर्जी खारिज कर दी। एडीजीसी ओंकार नाथ तिवारी के मुताबिक अहमदाबाद गुजरात निवासी तुषार बी पटेल से आरोपी महिला ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी कम्पनी के जरिये नौकरी

ससुराल जा रहे युवक की रोकी कार, दी धमकी

Image
दो वाहन से दस की संख्या में थे बदमाश, ग्रामीणों को देख भागे चौबेपुर।  गांव निवासी आशीष कुमार चौबे अपनी पत्नी के साथ कार से ससुराल जा रहा था। इस बीच सफारी सवार कु छ लोगों ने उसे रोक लिया और असलहा निकाल जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले में 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। चौबेपुर गांव निवासी आशीष चौबे अपने एक सहयोगी भगतुआ निवासी श्रीकांतकांत उपाध्याय की कार से मंगलवार को पत्नी संग ससुराल हाथीडीह जंसा जा रहा था। आरोप है कि जंसा चौखंडी के पास बोलेरो और सफारी सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा निकला जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच वहां पहुंचे कुछ लोगों ने जब ललकार मारी तो सभी भाग निकले। तहरीर पर चौबेपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच में जुट गई है।

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

Image
पति से विवाद के बाद उठाया कदम, कर ली आत्महत्या पति गिरफ्तार, सास ससुर फरार  हरहुआ। पति से विवाद के बाद विवाहिता ने फंसी लगाकर जान दे दी। घटना क्षेत्र के ही काजीसराय गांव की है। जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को महिला ने घर में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के लिए भेज दिया है। सुनीता पटेल (25) की शादी चार साल पहले मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पुरे गांव निवासी सभाजीत पटेल से हुई थी। शादी के कुछ सालों तक सबकुछ सही चल रहा था। इधर कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बुधवार की सुबह दोनों में विवाद हुआ था। परिवार के लोगों की माने तो ससुर समेत अन्य परिवार के लोग काम से बाहर गए थे। इस बीच मौका पाकर सुनीता ने घर के अंदर पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। पास में उसकी एक साल की बच्ची रो रही थी। घटना की जानकारी तब हुई जब बच्ची पड़ोस की एक बच्ची सुनीता के घर पहुंची और देखा कि वह फंदे से लटकी है। बच्ची के शोर मचाने पर खेत में काम कर रही सास वहां पहुंची इस बीच वहां ग्र

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर दुष्कर्म केस में निर्देश  

वाराणसी। आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात रहे निलंबित इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ लिखवाए  गए दुष्कर्म के मुकदमे में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।  इस मामले की पीड़िता ने नागरिक सुरक्षा निदेशालय, लखनऊ जाकर श्री ठाकुर से मुलाकात कर अनुरोध किया था कि उनके प्रकरण में समस्त साक्ष्य संकलित कर अविलंब विधिक कार्यवाही की जाए। अभियुक्त के पुलिस इंस्पेक्टर होने के कारण उन्हें कोई अनुचित लाभ नहीं मिले।  इस पर श्री ठाकुर ने मामले की विवेचक सीओ दशाश्वमेध से वार्ता की तथा उसके क्रम में एसएसपी वाराणसी को पत्र भेज कर इस गंभीर मामले में निष्पक्ष तथा त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया।

बीएचयू में चंदे के लिए एमआर को दौड़ाकर पीटा

Image
वाराणसी। बीएचयू स्थित बिरला सी छात्रावास में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बुधवार को छात्रों ने परिसर स्थित उमंग फामेर्सी पर पहुंचे और बवाल काटा। इस दौरान वहां पहुंचे एक एमआर से बहस हुई इसके बाद छात्रों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि पास में सुरक्षाकर्मी तैनात थे और हस्तक्षेप तक नहीं किया। छात्रों के हंगामे और मारपीट की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची तो छात्रों भाग निकले। लंका पुलिस ने सीसीटीवी में कैद घटना की पड़ताल की और छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने उमंग फामेर्सी ने संबन्धित थाने पर तहरीर दी है।  इनसेट-------- चौकी प्रभारी ने किया था आगाह बीएचयू चौकी प्रभारी अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि बीएचयू प्रशासन को पहले से ही कंस्ट्रक्शन का काम कराने वालों के साथ ही उमंग और सीसीडी जैसे जगहों पर सुरक्षा कर्मी लगाने की मांग की गई थी। इसके बावजूद किसी जगह सुरक्षा कर्मी नही लगाए गए।

यूपी कालेज में छात्रगुटों में मारपीट

Image
छात्रसंघ अध्यक्ष समेत चार छात्रों को निलंबित सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की हो रही पहचान वाराणसी।  उदय प्रताप महाविद्यालय में बुधवार को छात्रगुटों में मारपीट के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों को समझाने पहुंचे प्राचार्य के साथ छात्रों ने धक्का-मुक्की भी की। महाविद्यालय प्रशासन ने अनुशासनहीनता के मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह समेत चार छात्रों को निलंबित कर दिया। इस मामले में शिवपुर थाने में दोनों पक्षों ने एफ आईआर दर्ज कराई है। मारपीट के पीछे चुनावी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। आरोप है कि उपद्रवियों ने मनोविज्ञान के शिक्षक डा. संजीव सिंह के कार को नुकसान पहुंचाया। मौके पर समझाने पहुंचे प्रधानाचार्य के साथ भी छात्रों ने दुर्व्यवहार किया। छात्रों के बवाल को देखते हुए परिसर में पुलिस फोर्स भी बुला ली गई है। वहीं उपद्रव के बाद कालेज प्रशासन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है।

कनेक्शन काटने गए जेई को पीटा

Image
विद्युतकर्मी पहुंचे लंका थाने, किया प्रदर्शन वाराणसी। बिजली चेकिंग के दौरान जेई संग अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने का  मामला लंका थाने पहुंचा। यहां कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार विद्युत मजदूर संगठन एवं संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी के मण्डल अध्यक्ष, विद्युत मजदूर संगठन, वाराणसी एवं अवर अभियंता श्रीनिवास यादव द्वारा कर्मवीर, देव नगर कॉलोनी, सुसुवाही में बुधवार को 50578 रुपये के बकाये पर विद्युत विच्छेदन कराते समय बताया कि उपभोक्ता केके पाण्डेय, एक हॉस्पिटल संचालक द्वारा श्रीनिवास यादव, अवर अभियंता संग मारपीट करने लगे। सरकारी दस्तावेज को फाड़ दिया गया। बिजली विभाग द्वारा सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी कर्मचारियों से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने पर लंका थाने पर केके पांडेय समेत अज्ञात के खिलाफ रपट दर्ज की गई।

इन हसीनाओं से रहें सावधान, पहले उलझाती हैं, फिर प्यार में फंसाती हैं, फ्रेंड रिक्वेस्ट ना करें स्वीकार.....

Image
इनके मोहपाश में फंसे तो हो जायेंगे कंगाल  वाराणसी के एक दर्जन से ज्यादा युवा हो चुके हैं शिकार   कीमती सामान भेजने और  एयरपोर्ट पर फंसने के बहाने बनाती है शिकार   रवि प्रकाश सिंह  वाराणसी। विदेशी हसीनाओं के चक्कर में पड़कर आपकी जेब ढ़ीली हो सकती है, और हो भी रही है। इन हसीनओं का शिकार आये दिन युवा हो रहे हैं। इनका एक संगठित गिरोह है जो पहले दोस्ती के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है। रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही खेल शुरु हो जाता है। इस खेल में शहर के एक दर्जन से ज्यादा युवा फंस चुके हैं। हालांकि शर्म और सामाजिक प्रतिष्ठा की वजह से रपट दर्ज कराने में पीछे हट जाते हैं।  लेकिन  बड़ागांव में युवक से हुई ठगी के बाद इन महिलाओं को चेहरा बेनकाब हुआ। इसके शिकर कुछ लोगों ने फोटो भेज जानकारी दी है।  पार्सल भेजने और भारत आकर मिलने का देती हैं भरोसा  कभी पार्सल भेजने के नाम पर तो कभी भारत आने के नाम पर पैसे वसूल का खेल शुरु होता है। इसका ताजा उदाहरण बड़ागांव प्रकरण यहां एक युवक विदेशी हसीना के चक्कर में पड़ा और उसे 46 हजार गंवाना पड़ा। ये वहीं विदेशी महिलाएं है शहर के ज्यादातर युवाओं और अधेड़ उम्र के फेसबुक ए

संविधान बचाओ मोर्चा निकाला सत्याग्रह मार्च, बोले, लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात है सीएए

Image
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में निकला मार्च कार्यक्रम में शामिल हुए कई संस्था-संगठनों के सदस्य जनसंदेश न्यूज वाराणसी। महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर गुरुवार को संविधान बचाओ मोर्चा की ओर से सीएए तथा एनआरसी के विरोध में सत्याग्रह मार्च निकाला गया। मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से कचहरी क्षेत्र के अंबेडकर प्रतिमा तक यह आयोजन था। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों समेत विभिन्न वर्ग, दल सहित संस्था-संगठनों के लोग शामिल रहे। सत्याग्रह मार्च में सम्मिलत लोग संविधान निर्देशिका की प्रतियां गले में लटकाकर हाथों में ‘गांधी के देश में गांधी का रास्ता’, ‘हमला चाहे जैसा होगा हाथ हमारा नहीं उठेगा’, ‘मानेंगे नहीं, मारेंगे नहीं’ आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। अंबेडकर प्रतिमा के निकट पहुंचने के बाद पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए संविधान की मूल भावना की शपथ दिलायी।  वक्ताओं ने आरोप लगाया कि देश के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। केंद्र सरकार की सांप्रदायिक, अलोकतांत्रिक तथा असंवैधानिक नीतियों के चलते संविधान और लोकतंत्र की

यहां बीआईएस अफसरों ने की छापेमारी, जाने क्यों

Image
  बीआईएस का इलेक्ट्रिक उपकरणों के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापा फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में हो रहा था कारोबार अफसरों ने सीज किये बिल-बाउचर और अभिलेख जितेंद्र श्रीवास्तव वाराणसी। शहर में फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में इलेक्ट्रिकल उत्पादों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना पर लखनऊ से आए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने गुरुवार को बड़ी पियरी इलाके के कई दुकानदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक दुकानदार फर्जी रजिस्ट्रेशन की आड़ में कारोबार करता पाया। बीआईएस के अफसरों ने दुकान से मिले करीब तीन हजार एलईडी को जहां जब्त कर लिया, वहीं बिल-बाउचर और अभिलेखों को सीज कर दिया। फर्जी रजिस्ट्रेशन के आड़ में इलेक्ट्रिक उत्पादों के कारोबार की सूचना पर बीआईएस की टीम बड़ी पियरी स्थित मेसर्स श्रीराम लाइट एंड डेकोर के प्रतिष्ठान में आ धमकी। टीम को देख ठंड इस मौसम में भी दुकानदार को पसीने छूटने लगे। टीम ने प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार के एलईडी लाइट मसलन मल्टीपर्पज एलईडी लाइट, इंडोर एंड आउटडोर पैनल एलईडी लाइट, एलईडी फ्लड लाइट आदि के तीन हजार से अधिक नग एलईडी लाइट को जब्त किया और आवश्यक साक

पहली बार पहुंचे प्रभारी मंत्री तो ब्लाक मुख्यालय पर जोरदार स्वागत

Image
मंत्री बोले, जो समस्या हो तत्काल कराएं अवगत, होगा निस्तारण जनसंदेश न्यूज़ शहाबगंज/चंदौली। ब्लाक मुख्यालय पर गुरुवार की दोपहर में क्षेत्र में प्रथम आगमन पर आए जिले के प्रभारी राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल का बीडीओ धर्मजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नरायण सिंह व प्रधानसंघ के ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द मिश्र के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ मल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ऊर्जा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ब्लाक प्रमुख सरोज सिंह के गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे।  इस दौरान रास्ते में ब्लाक मुख्यालय पर रुके है। बीडीओ धर्मजीत सिंह के नेतृत्व ग्राम प्रधान व ब्लाक के कर्मचारियों ने फूल माला, अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वागत सामरोह के दौरान भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के पद पर रहने के बाद मैं विधायक मंत्री बना हूं। जिस किसी प्रधान, बीडीसी की समस्या हो तत्काल अवगत कराये। समस्या का निस्तारण किया जायेगा।  इस दौरान चिकित्साधिकारी संजय कुमार, एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी, सचि

182 महिलाओं के साथ बनाएं शारीरिक संबंध, फिर वीडियो बनाकर इस तरह करते थे ब्लैकमेल, ऐसा खुला राज

Image
जनसंदेश न्यूज़ कोलकाता। राज्य पुलिस ने तीन ऐसे दरिंदों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने कुल 182 महिलाओं के साथ पहले दोस्ती की। उसके बाद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और फिर उसकी वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का कार्य किया। पुलिस ने उनके पास से 182 महिलाओं के साथ अंतरंग पलों वाले वीडियो को बरामद किया है। रसूखदार व्यापारी घरानों से संबंध रखने वाले दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर सात साल तक महिलाओं के वीडियो टेप बनाए थे। तीसरा उनका साथ देता था।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताते हुए कहा कि आरोपी अनीश लोहारूका का ताल्लुक ऐसे परिवार से है जिसके पास कई होटल हैं जबकि उसके दोस्त आदित्य अग्रवाल के परिवार के पास वस्त्रों की मशहूर दुकानों की चैन है। इन दोनों ने 2013 से वीडियो टेप बनाने शुरू किए थे। इनका मकसद उन वीडियो के माध्यम से महिलाओं से पैसे ऐंठना हेाता था।  ऐसा खुला राज बताया कि पिछले साल नवंबर में एक महिला द्वारा कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा में दर्ज कराई गई एक शिकायत की जांच के दौरान पुलिस ने दस जनवरी को कैलाश यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसपर शिकायतकर्ता को क

शास्त्री घाट पर स्टांप वेंडरों का बेमियादी हड़ताल शुरु, लोग हुए परेशान

Image
ऑनलाइन सिस्टम और कम कमिशन देने की तैयारी को लेकर स्टांप विक्रेता वरुणापुल के शास्त्री घाट व तहसील परिसरों में दिया धरना, किया प्रदर्शन कलेक्ट्रेट, कचहरी, तहसीलों में स्टांप बिक्री ठप होने से कामकाज प्रभावित जनसंदेश न्यूज वाराणसी। स्टांप बिक्री का कारोबार ऑनलाइन करने और स्टांप वेडरों के कमिशन का अंश कम करने की शासन की तैयारी के विरोध में स्टांप विक्रेताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को बेमियादी हड़ताल शुरु कर दी। जनपद स्तर पर वरुणापुल क्षेत्र स्थित शास्त्री घाट पर धरना दिया। तहसील परिसरों में भी स्टांप वेंडरों ने अपना कामकाज ठप रखा। फलस्वरूप कचहरी और कलेक्ट्रेट में भी स्टांप खरीदने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा।  इस अवसर पर स्टांप वेंडरों ने शासन की इस नयी कवायद पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड में लागू ई-स्टांप मॉडल यूपी में भी लागू किया जाय। शास्त्री घाट पर वाराणसी स्टांप विक्रेता कल्याण समिति के बैनर पर धरना था। जिसमें जिलाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री ओमप्रकाश बरनवाल और कोषाध्यक्ष गोविंद बरनवाल के अलावा गोपी मोहन बरनवाल, पंकज श्रीवास्तव,

अनुपस्थित अधिकारियों को पड़ा महंगा, दो का वेतन रोका, एक को नोटिस

Image
बैठक में गैरहाजिर तीन अफसरों के खिलाफ उठाया कदम जनसंदेश न्यूज वाराणसी। डीएम की गुरुवार को हुई एक बैठक में बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कई अफसरों पर कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शाम को अपने कैंप कार्यालय सभागार में यह मीटिंग बुलायी थी।  इस मौके पर उन्होंने आईजीआरएस, हाईकोर्ट व सीएम संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन समेत विभिन्न आयोगों के लंबित प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सहायक आयुक्त स्टांप गैरहाजिर रहे। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी रामनगर एवं वीडीए में आईजीआरएस के नोडल अधिकारी भी नदारद थे। श्री शर्मा ने दोनों अफसरों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित प्रकरणों को हर हाल में शुक्रवार को निस्तारित करने को कहा। न्यायालय के संदर्भों की की समीक्षा में डीएम ने तहसीलदार सदर को काशी स्टेशन से जुड़े मामले में प्रत्येक दशा में शुक्रवार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की।