Posts

Showing posts from September, 2020

प्रसिद्ध शिक्षण संस्था बिजनौर इंटर कॉलेज की दयनीय हालत

Image
बिजनौर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्था बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर की दयनीय हालत और ठप हुई शिक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने कालिज की बदहाली पर अफसोस जाहिर किया। इस मौके पर मौजूद कॉलेज के पूर्व प्रबंधक ने पूर्व सांसद के सामने कॉलेज पर हो रहे अवैध कब्जे का मुद्दा भी रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि कॉलेज की आराजी पर कुछ भूमाफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिस पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने इस मामले मे उच्च अधिकारियों से मुलाकात करने और भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाने करने का आश्वासन दिया। दरअसल बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद यहां की शिक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं हो पाई है। इसके बाद कुंवर भारतेंद्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक से भी मिले और उन्हें बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर की स्थिति से अवगत कराया। पिछले कई दिनों से बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे हैं कब्जे की चर्चाओं के बीच स्कूल प्रशासन द्वारा मोहल्ला चाहशीरी निवासी नफीस अहमद और उनके दामाद शमीम अहमद को भूमाफिया बताकर प्र

सयुस ने की प्रदेश सरकार से हाथरस पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग

Image
देवरिया। बुधवार को समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्टमार्टम चौराहे स्थित आजाद चौक पर हाथरस की पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडी जलाया व स्लोगन लिखा तख्तियां लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने हाथरस की दिल दलित बेटी के साथ हुए बर्बरता व हत्या की निंदा की तथा प्रदेश सरकार से दोषियों को सजा देने की मांग की। इस दौरान सपा नेता विजय रावत, दीनानाथ चौधरी, सयुस जिला अध्यक्ष रणवीर यादव, सछास के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज यादव, हरिओम यादव, जितेश यादव, ब्रीजानंद यादव, धीरेंद्र यादव, हरिकेवल यादव, इमरान खान, सूरज कुशवाहा, सैफअली आदि मौजूद रहे।

जिला जज, डीएम व एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण

Image
जेल में कोरोना जांच, सोसल डिस्टेसिंग कराने का अधिकारियों ने दिया निर्देश देवरिया- जिला कारागार में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक का आयोजन आज किया गया। जिसमें पूर्ण सजा के सापेक्ष आधी सजा से अधिक अवधि व्यतीत करने वाले बंदी जो दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436ए से अच्छांदित है, विचाराधीन बंदियों के 09 मामले कमेटी के समक्ष विचार हेतु प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कारागार का निरीक्षण जनपद न्यायाधीश  रविनाथ, जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव, शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में महिला बैरक, पाठशाला, कैटीन एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार देवरिया में समस्त निरूद्ध बंदियों हेतु नियमित कोरोना जांच, सोशल डिस्टेन्सिग, मास्क का प्रयोग, परिसर के साफ-सफाई हेतु, जल जमाव की निकास की व्यवस्था, मच्छर से बचाव हेतु नियमित दवा छिड़काव हेतु, कैदियों हेतु पौष्टिक भोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गयें। महिला बैरक में निरीक्षण के दौरान जन

कोर्ट का फैसला, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से नहीं हटेगी ईदगाह, याचिका खारिज

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। सविल जज सीनियर डिवीजन लिंक कोर्ट एडीजे एफटीसी (द्वितीय) छाया शर्मा ने बुधवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान को लेकर दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि श्री जन्मस्थान परिसर से ईदगाह नहीं हटेगी। उन्होंने इसके पीछे पर्याप्त आधार न होने की बात कही। उन्होंने श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका खारिज कर दी।  वहीं श्रीकृष्ण विराजमान के वकील विष्णुशंकर जैन का कहना है कि वें अब हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। बता दें कि श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हरिशंकर जैन और विष्णुशंकर जैन द्वारा दायर याचिका में मुख्यतः 1968 में कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और ईदगाह ट्रस्ट के मध्य हुए समझौते को रद्द करने, ईदगाह को हटाए जाने और 13.37 एकड़ जगह का मालिकाना हक श्रीकृष्ण विराजमान के नाम करने की बात कही गई थी।  

आखिर कब-तक दम तोड़ती रहेंगी बेटियां....

Image
हर रोज ना जाने कितनी हाथरस और निर्भया जिन्दगी से हार जाती हैं....कब तक इतने बड़े लोकतंत्र में ऐसे शर्मनाक अपराध होते रहेंगे! क्या ऐसे घिनौने, क्रूर अपराध हमारे लोकतंत्र पर दाग नही है?....ना जाने किस मिट्टी के बने होते वो जो ऐसे अपराध करते। कभी -कभी तो लगता ही नही की ऐसे लोग इंसान होते ही नही हैं। कितनी निर्भया और????  कभी हमनें विचार किया है क्या आखिर ऐसे लोगों के पास इतनी गर्मी आती कहाँ से है....कैसे वो इतने बेरहम, इतने दरिंदे होते....कैसे भटके होते है इतने की उन्हें कोई डर ही नही होता की अंजाम क्या होगा। जिम्मेदार तो हम सब है स्त्री-पुरुष, कानून, सरकार सब है जिम्मेदार। हम लड़काें को पैदाइश से ही ऐसी परवरिश ही क्यों दे कि वो खुद को महान समझे, वो जो चाहे कर सकते ऐसी दिशा ही क्यों दिखानी और बेटियों को चुप रहना, दब के रहना, डर के रहना ऐसी परवरिश क्यों दे? क्यों न हम शुरुआत ही बेहतर करें...पौधे की अच्छी सिंचाई करें ताकि वो अच्छा पेड़ बन के उगे। (Ayushi Tiwari) निर्भया जैसे ना जाने कितनी घटनाओं ने दिल में घाव कर रखा है। अभी एक घाव भरता नही की दूसरा प्रहार हो जाता है अभी हाथरस की घटना से खून ख

एक अक्टूबर से "लावारिस" हो जायेंगे 79 गांव, पंचायतों से हुए मुक्त पर निगम ने जारी नहीं किया नोटिफिकेशन

Image
नगर निगम को गर्वनर के सत्यापन का इंतजार - जनपद में गंगापुर के बाद अब लोहता और सूजाबाद भी नगर पंचायत - 58 ग्राम पंचायतें और कई राजस्व गांव नगर निगम में होंगे सम्मिलित - नगर निगम में शामिल गांवों में अब नहीं होंगे ग्रापं से जुड़े विकास कार्य - नोटिफिकेशन मिलने तक नगर निगम में भी नहीं होगी कोई सुनवाई सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी। शहरी क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए जनपद के 79 गांव गुरुवार से ग्राम पंचायतों से मुक्त हो जाएंगे। इन गांवों में अब ग्राम पंचायतें कार्य नहीं करेंगी। यह गांव नगर निगम में सीमा विस्तार में सम्मिलित होंगे। साथ ही जिले में गंगापुर के बाद दो और नगर पंचायत सूजाबाद तथा लोहता होंगे। खास यह कि सीमा विस्तार के बारे में महीनों पहले शासन से निर्णय लेते हुए वाराणसी के इन गांवों को नगर निगम में शामिल करने की घोषणा तो कर दी लेकिन अबतक राज्यपाल की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी न होने के कारण से नगर निगम ने भी कोई नोटिफिकशन रिलीज नहीं किया है। नगर निगम प्रशासन की ओर से चतुर्दिक सीमा विस्तार का प्रस्ताव चार साल पहले ही मिनी सदन में पास हो चुका है। वह प्रपोजल बीते मार्च माह में शासन को भेज

घर के सामने खेल रहे मासूम को ट्रक ने रौंदा, मचा कोहराम, लोगों ने किया चक्काजाम

Image
जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनार रामसरोवर मार्ग पर अपने घर के बगल में खेल रहे मासूम को बुधवार की साम ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ का आवागमन अवरुद्ध हो गया। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने वाली ट्रक को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में लग गई।  घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चुनार थाना क्षेत्र के चुनार रामसरोवर मार्ग पर अपने घर के बगल में खेल रहे मासूम अंश पुत्र श्यामबाबू निवासी बड़ागांव उम्र लगभग सात वर्ष अपने घर के बगल में खेल रहा था कि अचानक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।  वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम करने लगे। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों व ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम को खोला गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क

कौन होगा बेहतर एसएचओ हसीना या करिश्मा? जानने के लिए देखिए मैडम सर

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। अपने दिल को अपने हाथों में लेकर चलने वाली, सोनी सब के शो मैडम सर की चार महिला पुलिस अधिकारी उनके पुलिसिंग करने के अनोखे अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी भी असफल नहीं हुई हैं। अपने अनूठे अंदाज से कई मुश्किल मामलों को हल करने के बाद, करिश्मा सिंह (युक्ति कपूर) लखनऊ में महिला पुलिस थाने में एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) बन गई है, जो प्यारी हसीना मलिक (गुलकी जोशी) के साथ है। अब उस पुलिस स्टेशन में दो एसएचओ हो  गए हैं, दोनों अपनी-अपनी अलग विचारधाराओं का उपयोग करके मामलों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि करिश्मा अस्थायी एसएचओ है, वह यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि उसके पुलिसिंग करने का तरीका हसीना से बेहतर हैं। पुलिस स्टेशन में आए नए केस के साथ, करिश्मा और हसीना दोनों को यह मौका मिला है कि वह इसे अपनी तरह से संभाल सकें। दो सोशल मीडिया हस्तियों ने एक-दूसरे पर उनकी चीजे चुराने का आरोप लगाया और अब सच्चाई का पता लगाना इन दोनों एसएचओ पर निर्भर है।  करिश्मा अपने तरीके से चोर को पकड़ने के लिए चोरों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है, लेकिन वह चोर को पकड़न

केन्द्र सरकार ने जारी की अनलॉक 5 की गाइडलान, इस तारीख से पूरे देश में खुलेंगे सिनेमा हॉल

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच केन्द्र सरकार (Central government) बुधवार की देर शाम अनलॉक 5.0 ( Unlock 5.0 ) की गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दी। नया गाइडलाइन गुरूवार से प्रभावी होगा। नई गाइड लाइन के अनुसार 15 अक्टूबर से पूरे देश में सिनेमा हॉल (Cinema hall), एंटरटेनमेंट पार्क (Entertainment park), स्विमिंग पूल (swimming pool) खोला जायेगा। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंस (Social distance) के साथे कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।  इसके पहले अनलॉक 4.0 की अवधि बुधवार को समाप्त हो रही है। अनलॉक 4 में सरकार ने कई सारी गतिविधियां शुरू की। जैसे मेट्रो संचालन, स्कूल खोलने की छूट तथा अधिकतम 100 लोगों तक सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों की छूट दी थी।  आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,763 हो गए जबकि 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो ग

फिटनेस के लिए एक्ससाइज नहीं, बल्कि अनुशासन की जरूरत-तरुण खन्ना

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। फिटनेस मेरे लिए मेरी दुनिया है। बचपन में, मैं बहुत ही कमजोर था और बार-बार बहुत बीमार पड़ता था। उस दौरान लोग अक्सर मेरा मजाक उड़ाते थे। उसी समय मैंने खुद के लिए एक संकल्प लिया कि मैं कभी भी कमजोर नहीं बनूंगा। तब से ही, फिटनेस मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह बना हुआ है। यह कहना है तेनाली रामा सीरियल के कलाकार तरुण खन्ना का। कहा कि मेरा फिटनेस मंत्रा है- अनुशासन। अगर आप नियमित रूप से फिटनेस ऐक्टिविटी में शामिल रहते हैं, तो आपको एक घंटों एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं होती। मैं अभी भी वही पैंट्स और जींस पहन सकता हूं जो सालों पहले पहनता था और इसका कारण है सिर्फ फिटनेस अनुशासन, जिसका पालन मैं कई वर्षों से कर रहा हूं। मेरे लिये इसका कारण है- योग। मैं हर रोज योग नहीं करता लेकिन मैं इस बात का ध्यान रखता हूं कि मैं हफ्ते में कम से कम 4 बार योग करूं। यह निश्चित रूप से मेरे शारीरिक और मानसिक फिटनेस के बीच संतुलन बनाए रखता है। मैंने अलग-अलग मंच पर 8 बार महादेव की भूमिका निभाई हैं। इसके लिए मुझे अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को खुला रखना पड़ता है। उसे दिखाने के लिए भी आपको एक हष्ट-पुष्ट शरीर की आ

रास्ता पूछने के बहाने युवक को रोका, मारी गोली, मोबाइल छीनकर हुए फरार

Image
जनसंदेश न्यूज मोहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं की बाजार से मंेहनगर वाली नहर पर रसूलपुर गांव अपनी बहन के घर आये युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। उसके पास रखे पैसे व मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और घायल को सीएचसी लालगंज पहुंचाया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी। मौके से पुलिस को दो कारतूस के खोखे मिले हैं। बिहार प्रदेश के आरा जिला निवासी मुहम्मद सलमान 24 वर्ष पुत्र मोहम्मद हकीम की बहन की शादी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार के बगल में रसूलपुर गांव निवासी मुनीर के साथ हुई है। सलमान मंगलवार शाम को अपनी बहन अंजुम आरा के घर आया था। बताया जाता है कि रात 9 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए नहर की तरफ निकला था।  इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उससे गोसाईं की बाजार जाने का रास्ता पूछने लगे। रास्ता बताने के बाद बाइक सवार बदमाश उसके पास से पैसे छीनने लगे। इसका विरोध करने पर उन्होंने युवक का मोबाइल छीन लिया और उसकी कमर में गोली मार दी। इस

पत्नी पर भूत-प्रेत कराने के शक में भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से काटा, खुद थाने पहुंच किया इकबाल-ए-जुर्म

Image
जनसंदेश न्यूज चील्ह/मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत पखवैया गांव में बुधवार की सुबह उस दौरान हड़कंप मच गया। जब भूत प्रेत के चक्कर में चाचा को भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लग गई। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस चौकी पर जाकर सारी घटना को बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लग गई।  घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चील्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत पखवैया गांव में बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे सोए हुए चाचा पर भतीजे ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार पखवैया गांव निवासी सभाजीत उपाध्याय 48 वर्ष पुत्र राम प्रसाद उपाध्याय घर के बाहर टिन सेट में तख्त पर सोए हुए थे। जिसकी भोर में लगभग 5 बजे उनका सगा भतीजा पंकज उपाध्याय अपने पत्नी के ऊपर चाचा द्वारा भूत प्रेत कराए जाने की आशंका में कुल्हाड़ी से मारकर लहूलुहान कर फरार हो गया।  परिजनों द्वारा घायल सभाजीत को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे

विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने किया हमला, तीन घायल, गांव में भारी फोर्स तैनात 

Image
आधा दर्जन के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा घायल होमगार्ड रामशीष कुशवाहा की हालत गंभीर   जनसंदेश न्यूज  सुहवल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित बेमुआ गांव में भूमि विवाद सुलझाने गये पुलिस बल पर मनबढ़ांे ने हमला कर दिया। पुलिस पार्टी के वाहन को निशाना बनाने के साथ ही होमगार्ड पर लाठियों से वार किया। इस दौरान हमलवारों से पुलिस को  बचाने के कोशिश में ग्रामीणों पर भी धावा बोल दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स लगाकर मामले को नियंत्रित किया गया। वहीं होमगार्ड सहित तीनों घायलों रेवतीपुर चिकित्सा केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहां होमगार्ड व एक की हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल होमगार्ड की तहरीर के आधार पर करीब आधा दर्जन के खिलाफ बलवा, तोड़फोड जान से मारने की धमकी गालीगलौज के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बेमुआ गांव निवासी रामदयाल ने अपने ही गांव की सोनमती को काफी दिनों पहले गांव के बाहर रोड किनारे एक विस्वा जमीन बेच दिया था। इसके बाद रामदयाल का विपक्षी सोनमती के परिजनों  पर आरोप लगाया कि निर्धारित जमीन से अधिक कब्जे की कोशिश कर रहे है। इस मामले को ले

मां ने डांटा तो मोबाइल फेंक कर प्रेमी के साथ फरार हुई बेटी

Image
जनसंदेश न्यूज़ मऊआइमा/प्रयागराज। मोबाइल पर प्रेमी से निरंतर बात करने पर जब मां ने नाबालिग लड़की को फटकारा तो वह मोबाइल फेंक कर अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम भौंका गांव निवासनीय एक महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग लड़की निरंतर मोबाइल से बातें करती थी। मोबाइल से बराबर बात करने पर 27 सितम्बर को रात में वह जम कर फटकारी। बताया गया है कि नाबालिग लड़की मोबाइल फेंक कर रात लगभग आठ बजे किसी के साथ भाग गयी। बहुत तलाशने के बाद न मिलने पर भागी किशोरी की माता ने अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है ।  

पीएफ का लाभ लेने को सजग रहें कर्मचारी: उपेंद्र प्रताप सिंह

Image
- हर क्षेत्र के कर्मचारी व उनके परिवार पीएफ के लाभ के बारे में जानें : कौशलेंद्र सिंह - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी कई जनपदों के पात्रों को किया गया लाभांवित - दुर्घटनाओं में मृत कर्मचारियों की खबरों को संज्ञान में लेकर भी हो रही सराहनीय पहल - रिटायर कर्मचारी या आश्रित प्रत्येक साल के अंत में ऑनलाइन दें जीवित प्रमाण-पत्र सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी। कर्मचारी सरकारी संस्थान का हो या गैरसरकारी संस्थान में, उसे अपने भविष्य निधि (पीएफ) को लेकर हमेशा सजग रहने की जरूरत है। ताकि सेवानिवृत्ति के बाद उसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन विभाग ने पेंशन समेत अन्य देय मिल सके और उसे आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। महकमे ने ऐसे कर्मचारियों के परिवारों को भी ढूंढ़कर पेंशन वगैरह उपलब्ध कराने की सराहनीय पहल शुरु की है जिनकी मौत किसी दुर्घटना या हादसे में हो जाने की खबरें अखबारों में प्रकाशित तो होती हैं लेकिन पीड़ित परिवार के लोग पीएफ आदि से अनजान होते हैं। पांडेयपुर क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय में अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त कानपुर गौतम दीक्षि

साथियों से संग तालाब में नहा रहा युवक डूबा, मचा कोहराम 

Image
जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत समदवा टकटैया गांव में बुधवार की दोपहर 12 बजे कुछ बालक तालाब में नहाने के लिए कूद गए। कूदने वाले बालकों में एक ऊपर ही नहीं आया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य उसके साथियों ने शोर मचाया तो गांव के लोग जुट गए। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों द्वारा खोजबीन करना प्रारंभ कर दिया गया। जिससे खोजबीन में वह मिला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।  मिली जानकारी के अनुसार समदवा टकटैया गांव के अब्दुल हमीद का 10 वर्षीय पुत्र शाहिद बुधवार दोपहर घर से कुछ दूर स्थित तालाब में गांव के बच्चे स्नान करने गए थे। इन्हीं बच्चों के साथ शाहिद भी चला गया था। शाहिद के साथी नहानें उतरे तो वह भी पानी में कूद गया, लेकिन वह पानी के ऊपर नहीं आया।  उसके डूबने की सूचना घर परिजनों ने मौके पर पहुंचे पिता बदहवास हालत में तालाब किनारे पहुंच गए। गांव के लोग भी जुट गए। उसकी तलाश हुई तो वह मिल गया, लेकिन उसकी सांस थम चुकी थी। जिस सूचना पर सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बालक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में

पंचायत चुनाव 2020: पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान, यूपी के 51 जिलों में इस कार्य के बाद ही होगा चुनाव

Image
यूपी के 51 जिलों में परिसीमन के बाद ही होगा पंचायत चुनाव कोरोना और बाढ़ की स्थितियों से निपटने के बाद ही चुनाव संभव जनसंदेश न्यूज़ मेरठ। Panchayat Election 2020: सूबे में पंचायत चुनाव की चल रही तैयारियों के बीच यूपी के पंचायत राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश में बाढ़ (Flood) और कोरोना (Corona) से निपटने की है, जिसके बाद ही सरकार पंचायत चुनाव करायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले यूपी के 51 जिलों में पहले परिसीमन कराया जायेगा, क्योंकि इन जिलों में पंचायतों से नगर निकायों का गठन हो गया है। ऐसे में परिसीमन जरूरी है। जनपद में दौरे पर आये पंचायत राज मंत्री सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह बातें कहीं।  उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पंचायत चुनाव समय से हो, लेकिन सूबे में कोरोना और बाढ़ चुनौतियों के रूप में सामने है, ऐसी परिस्थितियों में इन चुनौतियों से निपटने के बाद ही चुनाव होगा। बताया कि यूपी में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। अब

बिहार चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा को एक और झटका, अब माधव आनंद ने भी छोड़ी पार्टी

Image
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यानि RLSP के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पार्टी से पहले ही कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था अब ऐसे में उनके सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले साथी माधव आनंद में भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. माधव आनंद कल पटना में उपेंद्र कुशवाहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठीक उनके करीब में बैठे थे और सबसे विश्वासी भी माने जाते थे, लेकिन कुशवाहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद देर शाम वो पटना में लालू राबड़ी आवास से निकलते हुए दिखे थे. आनंद ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी को ट्वीट भी किया है. कल रात राबड़ी आवास से निकलने के दौरान कैमरे को देख माधव ने छिपने की कोशिश की थी. माधव आनंद ने सफाई दी थी कि वो तेजस्वी यादव से मिलने आए थे, लेकिन इस मुलाकात के अगले दिन ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि माधव आनंद जल्द ही राजद ज्वाइन करेंगे और बिहार की की सीट से पार्टी के उम्मीदवार भी होंगे.

भ्रष्टाचारियों को बख्शने के मूड में नहीं योगी, किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार

Image
मुख्यमंत्री योगी किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचारियों को बख्शने के मूड में नहीं। निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के आदेश खुद मुख्यमंत्री ने दिए। देर रात योगी की पुलिस ने अलवर के धुमर इलाके में दबिश दी जहां पर पाटीदार का घर है। गुजरात जहां उनकी पत्नी का मायका है इसके अलावा दिल्ली के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश।

बनारस में छात्राओं ने उठाई आवाज, हाथरस की बेटी को मिले न्याय, हत्यारों को फांसी दे सरकार

Image
दीक्षा महिला कल्याण संस्थान की छात्राओं ने जताया आक्रोश जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। हाथरस में बेटी से हैवानियत की दिल दहला देने वाली घटना के खिलाफ बुधवार को दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर आक्रोश जताया। बेटियों ने मनीषा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी दिये जाने की मांग की और कहा कि जब तक देश की बेटियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार नहीं किया जाता, तब इस तरह की दुस्साहिक घटनाएं भारतीय जनमानस को द्रवित करती रहेगी।    इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने कहा कि समाज में आए दिन महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं हमें यह सोचने को मजबूर कर देती है कि आज हमारा देश किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारियों को देवी का स्वरूप बताया गया है और तो और नारी को जगत जननी का दर्जा दिया गया है। ऐसे देश में इस तरह की जघन्य घटनाएं सरकार के कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करती है। आज आवश्यक हो गया है कि नारियां अपने स्वाभिमान और सम्मान की सुरक्षा खुद करें और आत्मनिर्भर बनकर किसी भी परिस्थिति से लड़न

बाबरी विध्वंस केस: आडवाणी, कल्याण सिंह सहित सभी आरोपी हुए बरी, कोर्ट ने कहा, सुनियोजित नहीं बल्कि......

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। Babri demolition case : बाबरी विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani), कल्याण सिंह ( Kalyan Singh ), उमा भारती ( Uma Bharti ), मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) व साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया। विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि यह विध्वंस सुनियोजित नहीं था, बल्कि एक आकस्मिक घटना था। घटना के 28 साल बाद आये इस फैसले का सभी ने स्वागत किया है। विशेष अदालत के जज सुरेन्द्र कुमार यादव (Judge Surendra Kumar Yadav) ने यह फैसला दिया।  आपको बता दें कि छह दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के आपराधिक मामले में 49 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें 17 की मौत हो चुकी है। सीबीआई व अभियुक्तों के वकीलों ने करीब आठ सौ पन्ने की लिखित बहस दाखिल की है। इससे पहले सीबीआई ने 351 गवाह व करीब 600 से अधिक दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए हैं। 

गाड़ी चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल की दी गई छूट, नहीं कटेगा चालान, पर सरकार ने रखी है यह खास शर्त

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना सिर्फ आपके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरे का कारण बन सकता है। जिसको देखते हुए सरकार ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान किया है। लेकिन खास शर्तों के के साथ अब ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल की छूट दी गई है। नये नियम के मुताबिक वाहन चलाते समय नेविगेशन देखने के लिए मोबाइल इस्तेमाल की छूट दी है।  लेकिन ड्राइविंग के दौरान अगर आप कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो इसके लिए आपको भारी-भरकम चालान भरना पड़ सकता है। अब नए नियम के मुताबिक आप कार चलाते समय फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक खास शर्त है। दरअसल मोटर वाहन अधिनियम 1989 में कार चलाते समय फोन पर बात करने को लेकर कड़े नियम बनाए हैं और जुर्माने का भी प्रावधान किया है। लेकिन कार चलाते समय कई बार फोन पर नेविगेशन देखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। जिसको देखते हुए वाहन चलाते समय नेविगेशन के लिए फोन का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है। इसके लिए सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम 1989 में संशोधन किया है। आपको बता दें कि

बलिया पहुंचे बीजेपी नेता यशवंत सिंह ने किया बड़ा आवाह्न, 2 अक्टूबर को जो जहां भी हो......

Image
2 अक्टूबर को गांधी का स्मरण का चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार का संकल्प लें भारतवासी आत्मनिर्भर, अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिए सीएम का सहयोग करें सेनानी: यशवन्त सिंह जनसंदेश न्यूज़ जयप्रकाशनगर/बलिया। लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता यशवन्त सिंह (Yashwant singh) ने कहा है कि आत्मनिर्भर, अपराध विहीन और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए सूबे के स्वतंत्रता सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, छात्र, नौजवान, किसान और कामगार एक साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग करें।  उन्होंने कहा कि यह हम सभी लोगों का सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश को योगी के रूप में एक ऐसा ईमानदार मुख्यमंत्री (PM) मिला है जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी करते हैं और कश्मीर के माथे से धारा 370 का कलंक मिटा देने वाले गृहमंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) भी। लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Loknayak Jayaprakash Narayan) की जन्मभूमि को प्रणाम करने के लिए जयप्रकाश स्मारक (जयप्रकाशनगर, सिताबदियारा, बलिया) पहुंचे लोकतं

ब्रेकिंग न्यूज : यूपी की 'निर्भया' के साथ एक और अन्याय, पुलिस ने रातों रात किया अंतिम संस्कार, परिवार वाले भी नहीं देख सके बिटिया का चेहरा

Image
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के शव का पुलिस ने कल देर रात ही अंतिम संस्कार करवा दिया। पीड़िता के परिवार के विरोध को दरकिनार करते हुए रात तकरीबन 2:45 बजे ही पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गांव में ही अंतिम संस्कार करवा दिया। इस दौरान पीड़िता का परिवार अंतिम संस्कार की जगह पर ना जाकर अपने घर पर ही मौजूद था।   परिवार का आरोप है कि मना करने के बावजूद भी पुलिस ने मनमानी की और जबरन पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार ने सीधा आरोप लगाया है कि अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस ने उन्हें घर में कैद कर दिया। हालांकि पुलिस का दावा है कि परिवार के कुछ लोग मौजूद थे। अब जबरन अंतिम संस्कार के मामले में पुलिस फंसती नजर आ रही है। अंतिम संस्कार कराने वाले पुलिसकर्मियों से जब इस वारे में सवाल किया तो वह भागते नजर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम युवती के शव को रात करीब 12 बजे दिल्ली से गांव हाथरस के बैल गढ़ी इलाके में लेकर पहुंची। युवती का शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस शव को सीधे श्मशान ले जाना चाहती थी, लेकिन गांव की महिलाओं ने ऐसा नहीं होने दिया। पुलिस और परिवा

डिप्टी डायरेक्टर हत्याकांड: हत्यारों को खोजने पहुंचे एडीजी, चार संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ

Image
मृतक के चालक को लेकर घटनास्थल पहुंची पुलिस जनसंदेश न्यूज़ मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के साहब राम गोला स्थित कबीर मठ के पास अज्ञात बदमाशों ने शांति गोपाल कंपनी के टेक्निकल डिप्टी डायरेक्टर की हत्या कर दिया था और एक कर्मचारी घायल हो गया था। घटना को लेकर एडीजी वाराणसी जोन में स्वत कमान संभाल लिया है। मामले में मंगलवार को पुलिस कुछ संदिग्धों को कोतवाली में लाकर पूछताछ कर रही है कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।  मंगलवार को कजरहट चौकी पर पहुंचकर एडीजी ने टीमों की प्रगति की जानकारी लिया। थाना क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को पुलिस उठाकर पूछताछ कर रही है। घंटों बाद चली पूछताछ में पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी और हत्यारे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। निदेशक के ड्राइवर सचिन को पुलिस ने लेकर मंगलवार को घटनास्थल का पुनः निरीक्षण किया। वह जानकारी ली कि घटना के समय आप कहां थे।  अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मुकाम हासिल होने में अब कुछ ही फासला रह गया है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। घटनास्थल पर कबीर मठ से मुख्य मार्ग पर तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा र

चंदौली में खेल रहे मासूम को सर्प ने डंसा, हुई मौत

Image
जनसंदेश न्यूज़ चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अन्तर्गत जमालपुर तिरगांवा निवासी कमलेश कुमार का पुत्र प्रीतेश कुमार (7) बीते सोमवार की देर शाम करीब सात बजे सर्पदंश से मौत हो गई। बताते है कि जमालपुर तिरगांवा निवासी कमलेश कुमार का सात वर्षीय पुत्र प्रीतेश कुमार दरवाजे पर लगे फूल के पास खेल रहा था। इसी बीच पास में रखे ईंट में से निकले सर्प ने बच्चे की अंगुली में काट लिया। बच्चे के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन इलाज के लिए सकलडीहा स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए। वहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दुसरी जगह ले जाने को कह दिया गया। दुसरी जगह ले जाते समय रास्ते में ही बालक की मौत हो गयी। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

सभासद गिरफ्तार, फेसबुक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Image
जनसंदेश न्यूज़ शाहगंज/जौनपुर। नगर के सभासद व उलेमा कौंसिल नगर अध्यक्ष को कोतवाली पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पूर्व सभासद ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पश्चिमी कौडिया निवासी उलेमा कौंसिल नगर अध्यक्ष व सभासद रिजवान शाही को कोतवाली पुलिस ने फेसबुक पर टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस बावत हिन्दु युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था।  फेसबुक पर उक्त सभासद ने नगर के बेहद संवेदनशील मुद्दे बारावफात निकालने को लेकर रायशुमारी मांगी थी। वहीं आरएसएस विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद पूरे नगर का माहौल खराब होने लगा। जिस पर हिन्दूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई व मामले की तहरीर पुलिस को सौपा। तीन दिन से पुलिस सभासद की तलाश में जुटी थी। लेकिन लुका-छिपी के बाद अंततः मंगलवार शाम गिरफ्तार हो गया।

कारागार में निरीक्षण को पहुंचे जिला जज सीसीटीवी कैमरा खबरा देख भड़के, लगाई फटकार

Image
किचन की दुर्व्यवस्था को लेकर भी खफा हुए जज   जनसंदेश न्यूज  गाजीपुर। जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को जिला जज राघवेन्द्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीजेएम सुनील कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सबसे पहले कारागार चिकित्सालय मे भर्ती कैदियों से बीमारियों के सम्बन्ध में पूछा तथा अस्पताल में दवा की उपलव्धता, सेनेटाइजेशन एवं कैदियों का कोविड-19 की जांच के संबंध मे जानकारी ली। उन्होंने सभी को प्रत्येक दशा मे मास्क का प्रयोग करने की सलाह दीं। जेल मे ही एक विकलांग कैदी ने अपने कटे पैर में आर्टिफिशियल पैर लगवाने की गुहार लगाई जिस पर जिला जज ने जेल अधीक्षक से इस सम्बन्ध मे जानकारी ली। जिला जज ने हवालात, कार्यालय के स्टाक रजिस्टर का भी जांच किए। जिला जज से कैदियों ने मुलाकात कराने की बात कही। जिस पर विभागीय अधिकारी ने   बताया कि आदेश आते ही मुलाकात की कार्यवाही की जायेगीं। कारागार में रसोई घर का निरीक्षण कर भोजन के मेन्यू की जानकारी ली। जिला जज ने प्रत्येक दिन के मेन्यू को रजिस्टर मे दर्ज करने का निर्देश दिया। किचन में सब्जी एवं दाल की गुणवत्

‘अलादीन: नाम तो सुना होग’ में लीप और पुर्नजन्म के बाद हुई काजल जैन की एंट्री

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। सोनी सब का शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ लीप और पुर्नजन्म के बाद दर्शकों के लिए और अधिक मस्ती और रोमांच लेकर आया है। अलादीन (सिद्धार्थ निगम) और यास्मीन (आशी सिंह) बगदाद लौट आए हैं, लेकिन उनके लिए सब कुछ नया है क्योंकि वह अपनी बीती जिंदगी से पूरी तरह से अनजान है। कोयल (शिवानी बडोनी) और शिफैन (अमित रघुवंशी) की एंट्री के साथ, चीजें और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण और मजेदार मोड़ ले रही हैं। अलादीन के साथ यास्मीन, शिफैन और कोयल साथ में रुखसार (स्मिता बंसल) के अंडर में ट्रेनिंग करना चाहते हैं। वह उन सभी को एक चुनौती देती हैं। जीतने वाली टीम को अंततरू रुखसार के अंडर में रहकर सभी जादूई पैतरों को सीखने के लिए चुना जाएगा। इन्?हें दो टीमों में बांटा गया है और ये चारों अपना पहला टास्क करने और उड़ने वाले रहस्यमयी लालटेन को खोजने के लिए बिलकुल तैयार है। हालांकि, यह उन सबके लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि लालटेन की सुरक्षा मेहजबीन कर रही है। इस किरदार को निभाया है खूबसूरत काजल जैन ने। मेहजबीन एक परेशान आत्मा है, जो पेंटिंग में कैद थी और अलादीन की गलती से जीवित हो जाती है। वह

रिश्वत नहीं मिला तो बच्ची को टीका लगाये बिना ही लौटी स्वास्थ्यकर्मी, बोली, जिससे करनी है कर लो शिकायत

Image
जनसंदेश न्यूज़ कठवामोड़/गाजीपुर। सदर ब्लाक स्थित बवाड़े गांव में स्वास्थ्यकर्मी को पैसे न देने पर दो माह की बच्ची को टीका नहीं लगाने का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने डीएम से लिखित शिकायत कर कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की मांग किया है।     प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुभाखरपुर अंतर्गत बवाड़े गांव में छोटे बच्चों का टीकाकरण अभियान के तहत एक दो माह की बच्ची का 26 सितम्बर को टीका लगाने का डेट फिक्स था। नियत तिथि पर विभागीय स्वास्थ्य कर्मी द्रौपती देवी बवाड़े गांव पहुंच कर बच्ची का टीका लगाने के एवज में पैसे की डिमांड किया। परिवार ने पैसा देने से मना किया तो स्वास्थ्य कर्मी ने टिका लगाने से मना कर दिया।  बच्ची की मां से कहा कि जो करना है कर लो जहां भी शिकायत करना है कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता और वह बिना टिका लगाए ही वापस चली गई। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए बच्ची के पिता राजेश कुशवाहा ने स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग किया। इस मामले में सुभाखरपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मुंशी लाल ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में नही है, यदि इस तरह का हमारे क

‘फनहित में जारी’ ने मुझे एक्सीपेरिमेंट करने का अवसर दिया: जैस्मीन भसीन 

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। सोनी सब के परिवार का हिस्सा बनने के बारे में जैस्मीन भसीन ने कहा कि यह पहली बार है जब मैं सोनी सब के साथ काम कर रही हूं और मैं फनहित में जारी जैसे प्रोजेक्ट पर काम करके बहुत खुश हूं, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि इसमें बहुत ही प्रतिभाशाली कास्ट हैं बल्कि इसलिए भी कि मैंने पहली बार कॉमेडी जोनर वाले शो में कदम रखा है। मैं खुश हूं कि मुझे एक्सपेरिमेंट करने का अवसर मिला है। वह कौन सी वजह थी जिससे आप इस शो का हिस्सा बनी? भारती और हर्ष कारण थे। मुझे अपने दोस्तों के साथ काम करने का मौका मिला और उनके साथ काम करके ऐसा लगा ही नहीं यह कोई काम है। हम सभी ने शूटिंग के दौरान बहुत मस्ती की। अगर मैं सही कहूं तो मुझे इससे पहले कभी भी कॉमेडी में हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला था। मैंने इससे पहले फिक्शन और नॉन फिक्शन में काम किया है लेकिन यह मेरे लिए एक बहुत ही अलग था और मैं काफी समय से इस तरह के अवसर का इंतजार कर रही थी। मैं हर्ष और भारती की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस शो में मुझ पर विश्वास किया। इस चुनौतीपूर्ण समय में क्या आप शूटिंग को लेकर उलझन में थी? मुश्किल के इस वक्तं में, यह मेरा

गोलगप्पा ने बना दी जोड़ी, इश्क की खुमारी में घर छोड़ने की ठानी, पुलिस ने फेरा पानी 

Image
खट्टा पानी कब मीठे इश्क में बदला नहीं चला पता  रवि प्रकाश सिंह वाराणसी। गोलगप्पा से कब किसकी जिंदगी बन जाय कहा नहीं जा सकता। अब गोलगप्पा खिलाने वाले का क्या पता था कि एक दिन खाने वाली उसकी कहानी बन जाएगी। गोलगप्पा खाना और खिलाना इश्क की इबारत लिख देगा। ये दोनों की जिंदगी बन जाएगी, लेकिन पुलिस ने इस इश्क को बेरंग कर दिया। आशिक को क्या पता कि ‘ये इश्क नहीं आसान’ आखिर प्यार को अंजाम देना था तो फिर क्या भागने भगाने का दौर शुरू हुआ। लेकिन पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाया पकड़ा गया और हवालात गया अंदर से।  अब बेचने वाले को क्या पता था कि पानी के चटक स्वाद से ज्यादा इश्क परवान एक दिन खुमार चढ़ने लगेगा। वो खाने आती और ये प्यार से खिलाता। इधर खाने खिलाने का सिलसिला बढ़ता गया उधर दिल की धड़कनें तेज होती र्गइं। अब खाना खिलाना तो बहाना रहा असल में नैना चार करने का ठिकाना बन गया। दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा और बात घर बसाने तक पहुंच गई।  मामला वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र का है। मंगलवार को इश्क को मुकाम तक पहुंचाने के लिए दोनों ने मुंबई बसने की तैयारी कर ली थी। लेकिन इस बीच मामले की भनक पुलिस क

चलती हाईवा पर गिरा हाईटेंशन तार, बनी आग का गोला, जिंदा जला खलासी, चालक ने कूदकर बचाई जान

Image
गिट्टी गिराने के बाद वापस आ रही थी हाईवा जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी ग्राम के पास एक हाईवा रेलवे कंस्ट्रक्शन की गिट्टी गिराने के बाद 11 हजार बोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे हाईवा में आग लग गई। हाईवा क्लीनर उमेश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सड़वा कला थाना नैनी जनपद प्रयागराज गंभीर रूप से झुलस गया। चालक कमला प्रसाद निवासी चितवारिया थाना अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश किसी तरह हाईवा से कूदकर जान बचाया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उमेश कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।   घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और कोहराम मच गया। घटना के बाद राहगीरों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि चालक सुरक्षित है।  

चार माह पहले जारी हुआ टेंडर, आज तक शुरू नहीं हो सकता सड़क निर्माण, रोष 

Image
सड़क निर्माण में लापरवाही पर प्रदर्शन की चेतावनी जनसंदेश न्यूज  सुहवल/गाजीपुर। योगी सरकार सीएम की कुर्सी संभालते ही प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का फरमान जारी किया। लेकिन लोकनिर्माण विभाग इसके प्रति गंभीर नहीं है, इनके कार्यो की उदासीनता को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। युवा समाजसेवी व छात्र नेता आशुतोष मिश्रा एवं रोहित सिंह ने अधिशासी  अभियंता से लिखित शिकायत कर सड़क निर्माण की मांग किया है। साथ ही कार्य न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।    जमानियां एवं सेवराई तहसील क्षेत्र स्थित गंगापार की जर्जर करीब नौ सड़कों की मरम्मत व पुनर्निर्माण में विभाग ने बड़ी लापरवाही किया है। क्षेत्र में करीब 20 किमी तक सड़क जर्जर हालत में है। वहीं विभाग ने कई महीने पूर्व शासन को इन  सड़कों की मरम्मत को लेकर करोड़ों का प्रस्ताव भेजा था। शासन ने विभाग की प्रस्तावित एक करोड़ साढे़ 35 लाख की धनराशि में से करीब 40 लाख रुपये स्वीकार कर अवमुक्त कर दिए।  लोकनिर्माण विभाग ने विगत पांच मई को टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर लिया। लेकिन चार माह से अधिक समय होने के बाद भी सड़कों पर मरम्मत कार्य नहीं हो सका। युवा स

पीएम आवास के 107 लाभार्थी परिवारों को मिला विधायक का साथ, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में लाभार्थियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन जनसंदेश न्यूज़ चकिया/चंदौली। आवास गिराने की नोटिस मिलने के बाद नगर पंचायत के 107 परिवारों को विधायक शारदा प्रसाद का साथ मिला है। मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे के नेतृत्व में तहसील सभागार पहुंचे सभी पीड़ित परिवारों ने उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को पत्रक सौंपा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने पत्रक के संबंध में उच्चाधिकारियों से अवगत कराने की बात कहीं।  आपको बता दें कि सरकारी भूमि पर आवास निर्माण को लेकर चकिया नगर पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी 107 परिवारों को तहसीलदार फुलचंद यादव ने नोटिस दी है। जिसमें एक सप्ताह के भीतर आवास खाली करने की चेतावनी दी गई है। जिसके बाद से ही इन परिवारों के बीच खलबली मची हुई है। पूरी तरह से जांच परख और सत्यापन के बाद योजना का लाभ मिलने और अब जब आवास पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया तो तहसीलदार की नोटिस पाकर पीड़ित परिवार अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है। इसको लेकर सोमवार को भी दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। परियोजना अधिकारी ने जताई अनभिज्ञता  नोटिस के बाद अपात्रता सूची के बारे म

आपरेशन के बाद बेड पर पड़े मरीज ने नर्स से मांगा पानी, पहुंची नर्स तो करने लगा छेड़खानी, ठीक होने पर जायेगा जेल

Image
पुलिस ने कहा मामले में सत्यता मिली तो घर की बजाय जेल जायेगा युवक जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली स्थित एक निजी नर्सिंग होम की नर्स ने अस्पताल में भर्ती मरीज के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और कहा कि मामले में सत्यता पाई गई तो ठीक होने के बाद मरीज घर नहीं बल्कि जेल जायेगा। सुभाष नगर स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल में एक युवक का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है। पीड़िता के अनुसार अस्पताल में युवक ने उससे पानी मांगा तो वह मदद करने की नीयत से पानी लेकर पहुंची। इस दौरान आरोपी मरीज ने उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा। इस पर जब नर्स ने शोर मचाना शुरू किया तो किसी तरह से मरीज ने उसे छोड़ा।  जिसके बाद हॉस्पिटल में इसकी जानकारी दी, लेकिन वहां कोई पहल नहीं हुई तो उसने परिजनों को इस बाबत जानकारी दी। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में उस मरीज को मारने के लिए खोजने लगे। इधर इसकी जानकारी हॉस्पिटल में होते ही डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। डाक्टरों ने पुलिस को सूचना देते हुए परिजनों को बताया कि मरीज को

डीएम का आदेश, सवारी वाहनों का किराया पिछले वर्ष से 10 प्रतिशत बढ़ेगा

Image
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ किराया  पांच अक्टूबर तक तय हो जाएंगे रुटवार ई-रिक्शा जनसंदेश न्यूज़ बलिया। सवारी वाहनों में मनमाना किराया वसूली की शिकायत को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में किराया निर्धारण से सम्बंधित बैठक सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें तय हुआ कि दिसम्बर 2019 में जो किराया था, उसमें 10 प्रतिशत की बढोत्तरी की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, सीओ यातायात अरुण सिंह, नगरपालिका ईओ दिनेश विश्वकर्मा, परिवहन विभाग के आरआई राजभूषण ने बकायदा विचार-विमर्श कर किराया तय किया।  जिलाधिकारी श्री शाही ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि हर रोड पर जो भी किराया दिसम्बर 2019 में लगता था, उसका 10 प्रतिशत बढाकर किराया का मानक तय कर दें। इस आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि किसी भी वाहन द्वारा इन आदेश की अवहेलना की जाती है तो उस पर कार्रवाई भी करें।  शहर में ई-रिक्शा के रूट का भी निर्धारण बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा कर शहर में ई-रिक्शा के रूट का भी

योगी से संभल नहीं रहा यूपी, अब छोड़ दें गद्दीः संजय सिंह

Image
  आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ में लौट जाना चाहिए जनसंदेश न्यूज  भदोही। हाथरस प्रकरण (Hathras Scandal) को लेकर सभी सियासी दलों ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। रविवार को आप के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़ा किए। सिंह ने कहा कि मायावती इस मामले में भाजपा को बचाने में जुटी हैं। उनका यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्हें सरकार के खिलाफ पीडि़त लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। संजय सिंह आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने भदोही पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने योगी और मायावती को आड़ेहाथ लिया। कहा कि यूपी के सभी जिलों में बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है। लगता है कि योगी से यूपी नहीं सम्भल रहा है। ऐसे में उन्हें इस्तीफा देकर अपने मठ में भजन-कीर्तन करना चाहिए। इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि योगी की सरकार कहां है? छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करके उनकी निर्मम हत्या की जा रही है। पुलिस के आला अफसर रंगदारी मांगते फिर रहे हैं। कहीं कहीं अफसर हत्या तक करा रहे हैं। हाथरस की बिटिया की जिंदगी

जिस दुकान के बगल में बैठकर पी शराब, उसी से हजारों का माल उड़ा ले गये चोर

Image
जनसंदेश न्यूज इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के खुटहां गांव में विश्वकर्मा पुल के पास जनरल स्टोर से भरी गोमती की दुकान को तोड़कर चोरों ने छह हजार पांच सौ रुपए नकदी सहित हजारों का सामान उठा ले गए।  जानकारी के अनुसार जितेंद्र विश्वकर्मा पुत्र रामलाल विश्वकर्मा निवासी खुटहां का अपने ही गांव में विश्वकर्मा पुल पर परचून संबंधित दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन सोमवार की रात्रि में हौसलाबुलंद चोरों ने पहले तो दुकान पर बैठकर कर दारू पी और वहीं पर दारू का बोतल पानी का पाउच बिखरा पड़ा हुआ था।  लोगों ने यह भी अंदाजा लगाया कि दारू पीने के बाद चोरों ने गोमती का ताला तोड़कर उसमें से रखें नगदी के अलावा लगभग पचास हजार रुपए का सामान उठा ले गये। फिलहाल पीड़ित ने इमिलियाचट्टी चौकी पर लिखित सूचना दी। सुचना मिलते ही घटनास्थल पर इमिलियाचट्टी चौकी प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी सोनवर्षा खुर्द गांव में अमरेश सिंह पुत्र स्व बरसाती सिंह के घर में दिन में छत से चढ़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था लेकिन अभी तक पुलिस की पकड़ से चोर

पुलीसिया डैमेज कंट्रोल को रोकने में माहिर निकले सुल्तानपुर एसपी शिवहरी मीणा

Image
  बल्दीराय एसओ बने अमरेंद्र सिंह,जेल सुरक्षा में लापरवाही पर एक सिपाही सस्पेंड व 7लाइन हाजिर             सुल्तानपुर।पिछले सप्ताहभर से बल्दीराय पुलिस की एक बालिका को जलाकर मार डालने के मामले में जमकर किरकिरी हो रही थी,मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के साथ ही पीएम ,सीएम व डीजीपी तक गूंज रहा था।जिसको लेकर जिले समेत देश के समूचे के पत्रकार संगठन ज्ञापन दे रहे थे,फिर भी सप्ताह भर बाद जिले के एसपी शिवहरी मीणा ने पुलीसिया डैमेज कंट्रोल को बचाते हुए सोमवार की देर रात बल्दीराय के एसओ रहे अखिलेश सिंह हटाते हुए चांदा थाने में सेकंड दरोगा बना दिया वही चौकी इंचार्ज रहे अमरेंद्र सिंह को पहली बार बल्दीराय का एसओ बनाया।इस परिवर्तन के पीछे भी एसपी ने तुरुप का इक्का रख दिया हैं।।                          जेल सुरक्षा से गायब सिपाही सस्पेंड                                     केएन आई फरीदीपुर में अस्थाई जेल संचालित है।देर रात  एसपी शिवहरी मीणा ने निरीक्षण  किया तो गायब सिपाही  स्वतंत्र कुमार को सस्पेंड व बावर्दी फिट न रहने वाले शिवपाल, डगपाल,आशान्त बाबू,मोहित कुमार,विशाल राठौर,सद्दाम हुसैन व अनूप को ला

सत्रह साल के अंकुश की हत्या की वजह क्या थी? प्रेम प्रसंग या फिर विश्वास घात, पुलिस के पास केवल जूते का फीता ही एक मात्र सूत्र 

Image
सिद्धार्थनगर जिले में 17 साल के अंकुश यादव को गला घोंट कर कत्ल  कर दिया गया। अंकुश एक छात्र था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्यारे ने कत्ल भी इतने सटीक ढंग से किया कि कोई सूत्र तक नहीं छोड़ा, जिससे हत्यारे तक पहुंचा जा सके। ऐसे में सवाल है कि अंकुश की हत्या के पीछे कौन सी वजह थी? लेकिन एक सूत्र है, जिससे पुलिस हत्यारे का गरेबान पकड़ सकती है। क्या है कत्ल की कहानी जिले के इटवा तहसील के ग्राम जोल्हाबारी निवासी बाल केसर यादव का पुत्र अंकुश यादव लाक डाउन में स्कूल बंद होने के कारण अंकुश यादव खेती किसानी में परिवार की मदद कर रहा था। रविवार को भी वह अपने चाचा राम सुभग के साथ खेत में था। 11 बजे के आस पास उसके मोबाइल पर एक फोन आया। उस पर काफी सकारात्मक बातें हुईं। उसके बाद अंकुश घर पहुंचा और तैयार होकर पैदल घर से निकल गया, जबकि उसके पास बाइक थी। लकिन गांव वाले बताते हैं कि आगे जाकर वह एक युवक की बाइक पर बैठ कर रवाना हो गया। सोमवार को मिली अंकुश की लाश, मच  गया कोहराम? अंकुश दिन भर लापता रहा। रात में उसका  मोबाइल स्विच भी आफ हो गया। उसके पिता बालकेशर और मां दुलारी देवी किसी आशंका से घिर

UP की 7 सीटों पर 3 नवंबर को पड़ेंगे वोट, स्वार सीट पर अभी नहीं होगा चुनाव, 10 को रिजल्ट

Image
उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज कर दिया. चुनाव आयोग ने 8 में से 7 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की है. 7 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे. रामपुर की स्वार सीट पर अभी चुनाव नहीं होंगे. यह सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने जिन 7 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है, उसमें अमरोहा की नौगांव सादात, बुलंदशहर, टूंडला, देवरिया, मल्हनी, घाटमपुर और उन्नाव की बांगरमऊ सीट शामिल है. बता दें इन सात सीटों में से 6 पर 2017 में कब्ज़ा रहा था, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी.

दवा लेने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत 

Image
गंभीर रूप से पति घायल  जनसंदेश न्यूज ड्रमंडगंज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्रमण्डगंज घाटी के पास मंगलवार की सुबह ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। मामले की सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल मोटर साइकिल चालक बाबूलाल केवट पुत्र रामनाथ केवट उम्र करीब-36 वर्ष निवासी अलवाखुर्द, थाना हनुमना रीवां मध्य प्रदेश को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमण्डगंज भेजवाया गया।  वहीं पत्नी मन्नू देवी उम्र करीब-34 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। जो अपनी मोटरसाइकिल से दवा इलाज हेतु कोराव जा रहे थे। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना को अंजाम देने वाली ट्रक यूपी 63 टी 9796 को चालक सहित कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।  

विपक्षी दल अपने राजनीतिक स्वार्थ में अनर्गल प्रचार कर रहे, जबकि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी : रमापति राम

Image
देवरिया। विपक्षी दल अपने राजनीतिक स्वार्थ हेतु मिथ्या एवं अनर्गल प्रचार कर रहे हैं, जबकि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद और मंडी व्यवस्था भी जारी रहेगी, लेकिन इसके साथ-साथ किसानों को वैकल्पिक बाजार की व्यवस्था मिलेगी तथा कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ा निवेश किया गया है। उक्त बातें सदर सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने पत्रकारों के साथ वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। प्रधानमंत्री ने एमएसपी निर्धारण में स्वामीनाथन समितियों की सिफारिश को लागू किया है, जिससे लागत मूल्य में कम से कम 50% मुनाफा जोड़कर एमएसपी का निर्धारण किया जाता है। कहा कि एमएसपी को बढ़ाने के साथ-साथ उपार्जन प्रक्रिया को दुरुस्त किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सके। कहा कि कोविद-19 से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद 390 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया, जोकि विगत वर्ष से लगभग 15% ज्यादा है एवं 75 हजार करोड़ का भुगतान किसानों को किया गया। गेहूं के उपार्जन केंद्रों को डे

चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब माफिया की लगभग 4 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क, मची खलबली

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर पुलिस ने शराब माफिया राजू सिंह की लगभग 4 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया। शराब माफिया पर इस कार्रवाई के बाद चंदौली में अपराधियों के बीच खलबली मची हुई है।  उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने तथा अवैध रूप से की गई कमाई को कुर्क करने संबंधी दिये गये आदेश के तहत चंदौली पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने शराब माफिया व गैंगस्टर राजू सिंह की चंदौली में लगभग 3 करोड़ 84 लाख 99 हजार 355 रुपये की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर दी। इस दौरान मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सदर कुंवर प्रभात, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।  बता दें कि शराब माफिया राजू सिंह चंदौली नगर पंचायत के वार्ड 15 का निवासी है। अभियुक्त के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या के प्रयास, शराब तस्करी व गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त के जसुरी स्थित जमीन सहित बुलेट मोटरसाइकिल जब्त करते हुए एचडीएफसी बैंक में खाते को भी सीज कर दि