पत्नी ने नहीं खिलाया बढ़िया खाना तो पति ने गुस्से में जहर खाकर दी जान, मची सनसनी
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक बस्ती निवासी एक युवक ने सिर्फ इसलिए जहर खाकर जान दे दी, क्योंकि उसकी पत्नी ने बढ़िया खाना बनाकर नहीं खिलाया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार की रात कोतवाली के रामरायपुर वनवासी बस्ती निवासी 30 वर्षीय सुभाष वनवासी ने अपनी पत्नी से बढ़िया खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। पति ने पत्नी द्वारा खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। काफी देर तक दोनों के बीच विवाद होने के बाद सुभाष कहीं चला गया और जहर खाकर अपनी जान दे दी।
शहर कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि अचेतावस्था में सुभाष को लेकर लोग राजकीय अस्पताल आए थे। हालत खराब देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इससे पहले की वाहन की व्यवस्था कर उसे अन्यत्र भेजा जाता, उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह नशे में था और पत्नी से खाने को लेकर काफी झगड़ा हुआ था।
मामूली बात पर युवक के जहर खाकर जान देने की जानकारी क्षेत्र में होने पर लोगों ने भी आश्चर्य जताया। जबकि परिजनों का कहना है कि युवक ने नशे में विवाद के बाद जहर खाया है।