ग्रेडिंग के लिए आंकड़ों को दुरुस्त करने में जुटा संस्कृत विश्वविद्यालय
विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर व मेल नए सिरे से किया जा रहा अपडेट विश्वविद्यालय फरवरी में नैक को भेजेगा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट मनोज कुमार वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन इन दिनों अपने पांच साल के आंकड़ों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। छात्रों के मेल व मोबाइल नंबर के साथ-साथ पिछले पांच सालों के सभी आंकड़ों को एक बार फिर जुटाया जा रहा है। जिससे विश्वविद्यालय इन आंकड़ों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (नैक) को ग्रेडिंग हेतु भेज सकें। दरअसल संस्कृत विश्वविद्यालय को नैक से पांच वर्षों के लिए प्राप्त ‘ए’ ग्रेडिंग दिसंबर 2019 को समाप्त हो गया। जिसके नवीनीकरण के लिए विश्वविद्यालय ने प्रयास तेज कर दिया है। कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल की अध्यक्षता में हुई आइक्यूएसी की बैठक में नैक को फरवरी में एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भेजने का निर्णय लिया है। वहीं नैक की टीम से अप्रैल-मई महीने में निरीक्षण कराने की योजना है। विश्वविद्यालय ने नैक टीम के निरीक्षण करने से पहले माक ड्रिल कराने का निर्णय लिया है। ताकि निरीक्षण के पहले जो भी कमियां हो दूर किया जा सके। ग्रेडिंग के 70 फीस