अगस्त महीने में 11 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, निपटा लें अपने काम, देखिएं कब-कब बंद रहेंगे बैंक


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोरोना के संकटकाल में एक तरफ जहां कामकाज ठप है, वैसे समय में लोग अपनी गाढ़ी कमाई से बचत का जो पैसा है, उसी के सहारे पर अपनी जीवन नैया को पार करने में जुटे हुए है। ज्यादातर लोग बैंकों से पैसा निकालकर इस संकटकाल में अपना जीवन यापन कर रहे है। ऐसे में अगस्त के महीने में एक तरफ जहां बैंककर्मियों के लिए राहत रहेगी, वहीं दूसरी तरफ लेनदेन करने वालों ग्राहकों के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि अगस्त माह में 11 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में आपकों को अगर कोई जरुरी काम है तो वें जरुर निपटा लें, अन्यथा परेशानी हो सकती है। अगस्त में छुट्टी की शुरुआत शनिवार से तीन दिन की छुट्टी से हो रही है। इसीलिए ग्राहकों के पास छुट्टी से पहले ही जरूरी लेन-देन करने का ही समय रहेगा।
1 अगस्त शनिवार को बकरीद की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। दो अगस्त को रविवार है और फिर तीन अगस्त को रक्षाबंधन पर छुट्टी रहेगी। इसके बाद आठ अगस्त को दूसरे शनिवार और नौ को रविवार का अवकाश रहेगा। 12 अगस्त को जन्माष्टमी है और 15 को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को रविवार का अवकाश होगा। 22 और 23 अगस्त को फिर चौथे शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। अंत में 30 अगस्त को रविवार का अवकाश है। इसी दिन मोहर्रम भी है। बैंक अधिकारी मान रहे हैं कि मोहर्रम की तिथि एक दिन आगे या पीछे हुई तो एक और छुट्टी 29 या 31 अगस्त को बढ़ सकती है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार