योगी से संभल नहीं रहा यूपी, अब छोड़ दें गद्दीः संजय सिंह

 


आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ में लौट जाना चाहिए



जनसंदेश न्यूज 


भदोही। हाथरस प्रकरण (Hathras Scandal) को लेकर सभी सियासी दलों ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। रविवार को आप के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़ा किए। सिंह ने कहा कि मायावती इस मामले में भाजपा को बचाने में जुटी हैं। उनका यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्हें सरकार के खिलाफ पीडि़त लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए।


संजय सिंह आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने भदोही पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने योगी और मायावती को आड़ेहाथ लिया। कहा कि यूपी के सभी जिलों में बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है। लगता है कि योगी से यूपी नहीं सम्भल रहा है। ऐसे में उन्हें इस्तीफा देकर अपने मठ में भजन-कीर्तन करना चाहिए।


इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि योगी की सरकार कहां है? छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करके उनकी निर्मम हत्या की जा रही है। पुलिस के आला अफसर रंगदारी मांगते फिर रहे हैं। कहीं कहीं अफसर हत्या तक करा रहे हैं। हाथरस की बिटिया की जिंदगी चली गई। इस सरकार के कार्यकाल में न जाने कितनी बेटियां दरिंदगी का शिकार होंगी?' उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना से हर कोई आहत है। इसकी वजह यह है कि बिटिया की हत्या से पहले उसकी जीभ काट दी गई थी। दरिंदों ने हैवानियत की सभी हदों को पार कर दिया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार