रिश्वत नहीं मिला तो बच्ची को टीका लगाये बिना ही लौटी स्वास्थ्यकर्मी, बोली, जिससे करनी है कर लो शिकायत



जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड़/गाजीपुर। सदर ब्लाक स्थित बवाड़े गांव में स्वास्थ्यकर्मी को पैसे न देने पर दो माह की बच्ची को टीका नहीं लगाने का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने डीएम से लिखित शिकायत कर कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की मांग किया है।  


 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुभाखरपुर अंतर्गत बवाड़े गांव में छोटे बच्चों का टीकाकरण अभियान के तहत एक दो माह की बच्ची का 26 सितम्बर को टीका लगाने का डेट फिक्स था। नियत तिथि पर विभागीय स्वास्थ्य कर्मी द्रौपती देवी बवाड़े गांव पहुंच कर बच्ची का टीका लगाने के एवज में पैसे की डिमांड किया। परिवार ने पैसा देने से मना किया तो स्वास्थ्य कर्मी ने टिका लगाने से मना कर दिया। 



बच्ची की मां से कहा कि जो करना है कर लो जहां भी शिकायत करना है कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता और वह बिना टिका लगाए ही वापस चली गई। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए बच्ची के पिता राजेश कुशवाहा ने स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग किया। इस मामले में सुभाखरपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मुंशी लाल ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में नही है, यदि इस तरह का हमारे कर्मचारी द्वारा कार्य किया गया है तो जांच कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा