विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने किया हमला, तीन घायल, गांव में भारी फोर्स तैनात 

आधा दर्जन के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा


घायल होमगार्ड रामशीष कुशवाहा की हालत गंभीर  

जनसंदेश न्यूज 
सुहवल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित बेमुआ गांव में भूमि विवाद सुलझाने गये पुलिस बल पर मनबढ़ांे ने हमला कर दिया। पुलिस पार्टी के वाहन को निशाना बनाने के साथ ही होमगार्ड पर लाठियों से वार किया। इस दौरान हमलवारों से पुलिस को  बचाने के कोशिश में ग्रामीणों पर भी धावा बोल दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स लगाकर मामले को नियंत्रित किया गया। वहीं होमगार्ड सहित तीनों घायलों रेवतीपुर चिकित्सा केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहां होमगार्ड व एक की हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल होमगार्ड की तहरीर के आधार पर करीब आधा दर्जन के खिलाफ बलवा, तोड़फोड जान से मारने की धमकी गालीगलौज के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


बेमुआ गांव निवासी रामदयाल ने अपने ही गांव की सोनमती को काफी दिनों पहले गांव के बाहर रोड किनारे एक विस्वा जमीन बेच दिया था। इसके बाद रामदयाल का विपक्षी सोनमती के परिजनों  पर आरोप लगाया कि निर्धारित जमीन से अधिक कब्जे की कोशिश कर रहे है। इस मामले को लेकर पूर्व में उन्हें कई बार ऐसा न करने की बात कहीं। लेकिन वह नहीं माने, पीड़ित रामदयाल के अनुसार एसडीएम सेवराईं के न्यायालय में वाद के निस्तारण के उपरांत पैमाइश व पक्की निशानदेही का पत्थर लगने तक सक्षम न्यायालय के अगले आदेश तक किसी भी तरह के निर्माण या कब्जे न करने आदेश देने के साथ ही न्यायालय ने थाना पुलिस को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया था। 



विपक्षी( सोनमती के पक्ष के लोग) मंगलवार की शाम को पूर्व सुनियोजित तरीके से किए गये निर्माण पिलर को तोड़ने लगे। रामदयाल ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मना किया। लेकिन नहीं माने और विपक्षियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में गांव निवासी होमगार्ड रामशीष कुशवाहा 48 पर सोनमती के पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े। वहीं होमगार्ड को बचाने आए रामदयाल कुश्वाहा 60 व मुकेश पांडेय 26 पर भी मनबढ़ों ने लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार सिंह ने कहा कि जमीन संबंन्धित प्रकरण में हुए बवाल के मामले में घायल होमगार्ड की तहरीर के आधार पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार