चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब माफिया की लगभग 4 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क, मची खलबली



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर पुलिस ने शराब माफिया राजू सिंह की लगभग 4 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया। शराब माफिया पर इस कार्रवाई के बाद चंदौली में अपराधियों के बीच खलबली मची हुई है। 


उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने तथा अवैध रूप से की गई कमाई को कुर्क करने संबंधी दिये गये आदेश के तहत चंदौली पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने शराब माफिया व गैंगस्टर राजू सिंह की चंदौली में लगभग 3 करोड़ 84 लाख 99 हजार 355 रुपये की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर दी। इस दौरान मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सदर कुंवर प्रभात, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। 



बता दें कि शराब माफिया राजू सिंह चंदौली नगर पंचायत के वार्ड 15 का निवासी है। अभियुक्त के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या के प्रयास, शराब तस्करी व गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त के जसुरी स्थित जमीन सहित बुलेट मोटरसाइकिल जब्त करते हुए एचडीएफसी बैंक में खाते को भी सीज कर दिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार