रास्ता पूछने के बहाने युवक को रोका, मारी गोली, मोबाइल छीनकर हुए फरार
जनसंदेश न्यूज
मोहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं की बाजार से मंेहनगर वाली नहर पर रसूलपुर गांव अपनी बहन के घर आये युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। उसके पास रखे पैसे व मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और घायल को सीएचसी लालगंज पहुंचाया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी। मौके से पुलिस को दो कारतूस के खोखे मिले हैं।
बिहार प्रदेश के आरा जिला निवासी मुहम्मद सलमान 24 वर्ष पुत्र मोहम्मद हकीम की बहन की शादी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार के बगल में रसूलपुर गांव निवासी मुनीर के साथ हुई है। सलमान मंगलवार शाम को अपनी बहन अंजुम आरा के घर आया था। बताया जाता है कि रात 9 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए नहर की तरफ निकला था।
इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उससे गोसाईं की बाजार जाने का रास्ता पूछने लगे। रास्ता बताने के बाद बाइक सवार बदमाश उसके पास से पैसे छीनने लगे। इसका विरोध करने पर उन्होंने युवक का मोबाइल छीन लिया और उसकी कमर में गोली मार दी। इसके बाद मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। युवक को सीएचसी लालगंज ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।