पीएम आवास के 107 लाभार्थी परिवारों को मिला विधायक का साथ, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में लाभार्थियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। आवास गिराने की नोटिस मिलने के बाद नगर पंचायत के 107 परिवारों को विधायक शारदा प्रसाद का साथ मिला है। मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे के नेतृत्व में तहसील सभागार पहुंचे सभी पीड़ित परिवारों ने उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को पत्रक सौंपा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने पत्रक के संबंध में उच्चाधिकारियों से अवगत कराने की बात कहीं।
आपको बता दें कि सरकारी भूमि पर आवास निर्माण को लेकर चकिया नगर पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी 107 परिवारों को तहसीलदार फुलचंद यादव ने नोटिस दी है। जिसमें एक सप्ताह के भीतर आवास खाली करने की चेतावनी दी गई है। जिसके बाद से ही इन परिवारों के बीच खलबली मची हुई है। पूरी तरह से जांच परख और सत्यापन के बाद योजना का लाभ मिलने और अब जब आवास पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया तो तहसीलदार की नोटिस पाकर पीड़ित परिवार अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है। इसको लेकर सोमवार को भी दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।
परियोजना अधिकारी ने जताई अनभिज्ञता
नोटिस के बाद अपात्रता सूची के बारे में जब परियोजना अधिकारी संजय मौर्या से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी पात्रता-अपात्रता की सूची के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जैसा आदेश प्राप्त होगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।