घर के सामने खेल रहे मासूम को ट्रक ने रौंदा, मचा कोहराम, लोगों ने किया चक्काजाम



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनार रामसरोवर मार्ग पर अपने घर के बगल में खेल रहे मासूम को बुधवार की साम ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ का आवागमन अवरुद्ध हो गया। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने वाली ट्रक को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में लग गई। 


घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चुनार थाना क्षेत्र के चुनार रामसरोवर मार्ग पर अपने घर के बगल में खेल रहे मासूम अंश पुत्र श्यामबाबू निवासी बड़ागांव उम्र लगभग सात वर्ष अपने घर के बगल में खेल रहा था कि अचानक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 



वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम करने लगे। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों व ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम को खोला गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद मासूम के माता-पिता समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं गांव में इस हादसे को लेकर मातम छाया हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार