जिला जज, डीएम व एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण


जेल में कोरोना जांच, सोसल डिस्टेसिंग कराने का अधिकारियों ने दिया निर्देश


देवरिया- जिला कारागार में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक का आयोजन आज किया गया। जिसमें पूर्ण सजा के सापेक्ष आधी सजा से अधिक अवधि व्यतीत करने वाले बंदी जो दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436ए से अच्छांदित है, विचाराधीन बंदियों के 09 मामले कमेटी के समक्ष विचार हेतु प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कारागार का निरीक्षण जनपद न्यायाधीश  रविनाथ, जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव, शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में महिला बैरक, पाठशाला, कैटीन एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।


जिला कारागार देवरिया में समस्त निरूद्ध बंदियों हेतु नियमित कोरोना जांच, सोशल डिस्टेन्सिग, मास्क का प्रयोग, परिसर के साफ-सफाई हेतु, जल जमाव की निकास की व्यवस्था, मच्छर से बचाव हेतु नियमित दवा छिड़काव हेतु, कैदियों हेतु पौष्टिक भोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गयें। महिला बैरक में निरीक्षण के दौरान जनपद देवरिया की कुल 43 महिलायें निरूद्ध थी तथा उसके साथ 06 बच्चें थें, महिलाओं के लिये पौष्टिक भोजन, तथा उनके साथ रह रहे बच्चों के बच्चों के लियें दुध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई तथा मौसम के अनुसार कपड़ा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गयें। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जनपद देवरिया के 13 बंदी भर्ती थें जिसमें साथ 06 देवरिया जनपद के थे, उनके लिये अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। उक्त बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, जेल अधीक्षक के0पी0 त्रिपाठी, जेलर जितेन्द्र तिवारी, डिप्टी जेलर श्रीमती वन्दना तिवारी आदि उपस्थित रहें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार