डिप्टी डायरेक्टर हत्याकांड: हत्यारों को खोजने पहुंचे एडीजी, चार संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ
मृतक के चालक को लेकर घटनास्थल पहुंची पुलिस
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के साहब राम गोला स्थित कबीर मठ के पास अज्ञात बदमाशों ने शांति गोपाल कंपनी के टेक्निकल डिप्टी डायरेक्टर की हत्या कर दिया था और एक कर्मचारी घायल हो गया था। घटना को लेकर एडीजी वाराणसी जोन में स्वत कमान संभाल लिया है। मामले में मंगलवार को पुलिस कुछ संदिग्धों को कोतवाली में लाकर पूछताछ कर रही है कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
मंगलवार को कजरहट चौकी पर पहुंचकर एडीजी ने टीमों की प्रगति की जानकारी लिया। थाना क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को पुलिस उठाकर पूछताछ कर रही है। घंटों बाद चली पूछताछ में पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी और हत्यारे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। निदेशक के ड्राइवर सचिन को पुलिस ने लेकर मंगलवार को घटनास्थल का पुनः निरीक्षण किया। वह जानकारी ली कि घटना के समय आप कहां थे।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मुकाम हासिल होने में अब कुछ ही फासला रह गया है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। घटनास्थल पर कबीर मठ से मुख्य मार्ग पर तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं जिले की पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं है। जिसके चलते घटनाएं लगातार हो रही हैं। बताते चलें कि टेक्निकल डायरेक्टर की मौत के बाद पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है घटना के बाद घटनास्थल पर एडीजी वाराणसी जोन व जिलाधिकारी सुशील पटेल भी मौके पर पहुंचे घटना का जायजा लिया था