चंदौली में खेल रहे मासूम को सर्प ने डंसा, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अन्तर्गत जमालपुर तिरगांवा निवासी कमलेश कुमार का पुत्र प्रीतेश कुमार (7) बीते सोमवार की देर शाम करीब सात बजे सर्पदंश से मौत हो गई।



बताते है कि जमालपुर तिरगांवा निवासी कमलेश कुमार का सात वर्षीय पुत्र प्रीतेश कुमार दरवाजे पर लगे फूल के पास खेल रहा था। इसी बीच पास में रखे ईंट में से निकले सर्प ने बच्चे की अंगुली में काट लिया। बच्चे के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन इलाज के लिए सकलडीहा स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए। वहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दुसरी जगह ले जाने को कह दिया गया। दुसरी जगह ले जाते समय रास्ते में ही बालक की मौत हो गयी। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार