पत्नी पर भूत-प्रेत कराने के शक में भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से काटा, खुद थाने पहुंच किया इकबाल-ए-जुर्म
जनसंदेश न्यूज
चील्ह/मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत पखवैया गांव में बुधवार की सुबह उस दौरान हड़कंप मच गया। जब भूत प्रेत के चक्कर में चाचा को भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लग गई। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस चौकी पर जाकर सारी घटना को बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लग गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चील्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत पखवैया गांव में बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे सोए हुए चाचा पर भतीजे ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार पखवैया गांव निवासी सभाजीत उपाध्याय 48 वर्ष पुत्र राम प्रसाद उपाध्याय घर के बाहर टिन सेट में तख्त पर सोए हुए थे। जिसकी भोर में लगभग 5 बजे उनका सगा भतीजा पंकज उपाध्याय अपने पत्नी के ऊपर चाचा द्वारा भूत प्रेत कराए जाने की आशंका में कुल्हाड़ी से मारकर लहूलुहान कर फरार हो गया।
परिजनों द्वारा घायल सभाजीत को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पंकज सुबह 5.30 बजे मौके से भाग कर पुलिस चौकी चेतगंज पहुंचकर बताया कि हमने कुल्हाड़ी से अपने चाचा सभाजीत उपाध्याय को मारकर हत्या कर दी है। हत्या की सूचना पर चौकी प्रभारी चेतगंज व थाना प्रभारी चील्ह पंकज को हिरासत में लेकर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।