चलती हाईवा पर गिरा हाईटेंशन तार, बनी आग का गोला, जिंदा जला खलासी, चालक ने कूदकर बचाई जान
गिट्टी गिराने के बाद वापस आ रही थी हाईवा
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी ग्राम के पास एक हाईवा रेलवे कंस्ट्रक्शन की गिट्टी गिराने के बाद 11 हजार बोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे हाईवा में आग लग गई। हाईवा क्लीनर उमेश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सड़वा कला थाना नैनी जनपद प्रयागराज गंभीर रूप से झुलस गया। चालक कमला प्रसाद निवासी चितवारिया थाना अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश किसी तरह हाईवा से कूदकर जान बचाया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उमेश कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और कोहराम मच गया। घटना के बाद राहगीरों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि चालक सुरक्षित है।