सहकर्मियों ने शहाबगंज के इस सेवानिवृत्त सचिव को दी विदाई, डीपीआरओ व ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मान



जनसंदेश न्यूज़ 
शहाबंगज/चंदौली। ब्लाक सभागार में शनिवार को ग्राम पंचायत अधिकारी कुंजबिहारी लाल को विभाग में 60 वर्ष की सेवाकाल पुरी होने के बाद सहकर्मियों ने विदाई सामरोह का आयोजन किया। विदाई समारोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नरायण सिंह उर्फ बंटी सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस दौरान विभाग में उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। बिना किसी दुराभाव के ग्राम प्रधान व अधिकारियों को जोड़कर विकास कार्य को धरातल पर लाने का कार्य किया। 
डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे ने कहा कि नौकरी मिलने के अपार खुशी मिलती है, लेकिन विदा होने पर उतना दुख। लेकिन रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति का पुरा समय घर परिवार के साथ बिताने का समय मिलता हैं। जो कार्य नौकरी में रहते हुए नहीं पूरा कर पाता उसे स्वच्छंद होकर पुरा करता हैं। 



ब्लाक प्रमुख ने कहा कि नौकरी से रिटारमेंट के बाद जीवन की दूसरी पारी का शुरुआत करता हैं। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सेवानिवृत्त सचिव को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह, रामचरित मानस के साथ छाता, अटैची देकर विदा किया। 
इस दौरान प्रधान जमुना चौहान, श्यामनरायण उपाध्याय, मुनिराज यादव, ओमप्रकाश, आनंद राज शुक्ल, लोकनाथ, जितेंद्र कुमार, सचिव मुरलीश्याम, अनिल सिंह, राजेंद्र भारती, अनिल पटेल, चन्द्रबलि, संदीप सोनकर, अमित पाण्डेय, परमेश्वरी, संतोष शर्मा, चन्द्रमा, विजय साहू, उपेंद्र पाण्डेय सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा