बीएचयू की छात्राओं पर होली का खुमार, देखें फोटो
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। फाल्गुन महीना अपने चरम पर पहुंच गया है। लोग होली के रंग में सराबोर होने लगे है। कहीं अबीर गुलाल तो कहीं रंगों की बौछार से भीगे लोग होली का आनंद उठा ले रहे है। होली के इस रंग का आनंद उठाने में युवा भी पीछे नहीं है। शनिवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राएं होली के रंग में सरोबार दिखीं। एक दूसरे को गुलाल लगाकर छात्राओं ने पूरे कैंपस का माहौल होलियाना कर दिया।
देखें फोटो.......