41 दिनों बाद कब्र खोद निकाला गया महिला का शव, क्या खुलेगा मौत का राज?



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। मृतका के भाई द्वारा बहन की हत्या का आरोप लगाये जाने के बाद अदलहाट थानाक्षेत्र के बड़भुइली गांव में 41 दिन पहले मृत महिला की लाश को शनिवार को कब्र से निकाला गया। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम चुनार और सीओ चुनार की मौजूदगी में शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाई द्वारा डीएम से की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है।
बता दें कि वाराणसी के जैतपुरा थानाक्षेत्र में शक्कर तालाब निवासी मुर्तजा अली ने अपनी बेटी आशिया बेगम (20) की शादी अदलहाट थानाक्षेत्र के बड़भुइली ग्राम निवासी सुल्तान पुत्र मुख्तार के साथ की थी। जहां बीते 19 जनवरी 2020 की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आशिया की हो गई। 
उस समय मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह चार-पांच दिनों से बीमार थी जिसकी वजह से मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और शव को दफना दिया गया। लेकिन इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में मृत आशिया बेगम के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की। इसी आधार पर डीएम सुशील कुमार पटेल ने शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश जारी किए।
शिकायत के बाद शनिवार को चुनार एसडीएम जंग बहादुर यादव, सीओ हितेंद्र कृष्ण व नायब तहसीलदार नटवर सिंह की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, एसएसआई विनोद कुमार सिंह ने कब्र से शव को बाहर निकलवाकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा