बलिया के ‘रक्तवीर’ राजशेखर को काशी में मिला सम्मान, 23 बार कर चुके है स्वैच्छिक रक्तदान 


जनसंदेश न्यूज़
बलिया। दो दिवसीय ‘काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो’ राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2020 पूरे भारत से आये 101 स्वैछिक रक्तदानी संगठनो को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में ब्लड फ्रेंड्स बलिया (साधना फाउंडेशन) के नाम से रक्तदान के लिए काम करने वाली संस्था के राजशेखर भी सम्मानित हुए। 
बता दें कि खुद 23 बार स्वैछिक रक्तदान कर चुके राजशेखर की साधना फाउण्डेशन पिछले लगातार 4 वर्षाें से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता के लिए प्रयासरत है। संस्था द्वारा अब तक 11 से ज्यादा कैम्प कर 500 से ज्यादा रक्तदान कराया गया है। राजशेखर ने बताया कि हमारे संस्था के लोगों का प्रयास है कि आने वाले दिनों में ब्लड बैंक से ब्लड रिप्लेसमेन्ट फ्री हो जाये, ताकि मरीज के परिवार वाले को रक्त के लिए परेशान न होना पड़े। संस्था में मुख्य रूप से शहनवाज अख्तर, अनिल वर्मा, अभिषेक सिंह, जुनैद अख्तर, अभिषेक सोनी सहित 60 लोगो की टीम है। जो स्वेच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर रहे है। इसके साथ ही रक्तदान क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई भी लड़ते रहते है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार