बसपा ने शुरू की मिशन 2022 की तैयारियां, दोबारा गठित होंगी कमेटियां
जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में दी गयी जानकारी
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी की विभिन्न कमेटियां दोबारा गठित की जाएंगी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी तैयारियों में जुट जाएंगे।
पहड़िया क्षेत्र के अशोक विहार क्षेत्र स्थित बसपा के मंडल कार्यालय में हुई जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में पूर्व सांसद घनश्यामचंद्र खरवार ने यह कहा। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो मायावती की ओर से लिये गये फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला, विधानसभा, सेक्टर, महानगर और बूथ स्तर की कमेटियों का पुनरीक्षण एवं पुर्नगठन होगा। इसके लिए इलाकेवार बैठकें करते हुए संभावित पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध करायी जाय।
मीटिंग में सेक्टर प्रभारी डॉ. मदन राम, डॉ. इंदल राम, रामचंद्र गौतम, रघुनाथ चौधरी, बाबूलाल बिंद, कालीचरण राजभर, जिलाध्यक्ष नवीन भारत, पूर्व जिला प्रभारी सुभाष चंद्र साहनी, अरुण जैसवाल, शब्बीर खां, गुलशेर शिध्दिकी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, दीपचंद चौधरी, सुरेश राव, राजेश भारती, शिव सोनकर, मेराज फारुकी ‘जुग्गन’ सहित गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जिलों के अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन डॉ. विनोद कुमार ने किया।