सैलून के दुकानदार ने फेसबुक पर देशविरोधी वीडियो किया वायरल, लोगों ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के एक युवक ने देश के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने व सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर देशविरोधी भड़काऊ टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आक्रोशित लोगों ने पहले उक्त युवक की जमकर पिटाई की फिर उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक की क्षेत्र में सैलून की दुकान है।
जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के जोकनयी कौधियारा थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक करछना थाना क्षेत्र के कौवा बाज़ार में सैलून की दूकान चलता है। अजीन पुत्र बब्बू ने 27 फरवरी को अपने फेसबुक पर एक भड़काऊ देश विरोधी वीडियो पोस्ट किया। जिसको लेकर हनुमान पुर धरवारा करछना के प्रमोद कुमार दुबे ने लिखित शिकायत करछना थाने में दी। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है। देश विरोधी वीडियो पोस्ट करने भड़काऊ टिप्पणी कर फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में कार्रवाई कर रही है।