डीआईओएस की छापेमारी, दूसरे की जगह परीक्षा देता युवक और कम उम्र करके परीक्षा देती युवती को पकड़ाई


(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज़
मीरगंज/जौनपुर। यूपी बोर्ड को हाईस्कूल परीक्षा मे डीआईओएस की टीम ने दो अलग-अलग स्कूलों में दो छात्र को पकड़ा है। कंचन बालिक इण्टर कालेज बधवा में दूसरी की जगह एक युवक परीक्षा देते हुए तथा जनता इण्टर कालेज चितांव की छात्रा उम्र कम करके हाईस्कुल की परीक्षा देते पकड़ी गयी। 
हाईस्कूल विषय की प्रथम पाली मे हो रही परीक्षा मे किसी ने शिकायत किया था कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा बाजार मे दूसरे के स्थान पर कोई अन्य युवक परीक्षा दे रहा है। जिस पर डीआईओएस की टीम ने स्कूल मे चेकिंग किया तो जनता इण्टर कालेज चितांव का छात्र राज विश्वकर्मा की जगह उसका बडा भाई रोहित विश्वकर्मा परीक्षा देते पकड़ा गया। पकडे गये युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। वही जनता इण्टर कालेज चितांव मे छात्रा शिल्पा गौतम पकड़ी गयी। जो अपनी उम्र कम करके परीक्षा दे रही थी। डीआईओएस ने बताया की वह इण्टर पास थी। उसके बाद अपनी उम्र कम करके परीक्षा देते पकड़ी गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार