बीएचयू में हड़ताल, मंडलीय अस्पताल में बढ़ी भीड़, झेलनी पड़ी दुश्वारियां


देर रात तक 50 से अधिक भर्ती हुए नये मरीज

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर के जूनियर चिकित्सकों के हड़ताल के चलते शनिवार को वहां पहुंचे मरीजों ने कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का रूख कर दिया। इसके चलते मंडलीय अस्पताल में अचानक मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी। अचानक बढ़ी संख्या के चलते चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को काफी दुश्वारियां भी झेलनी पड़ी। देर शाम तक 50 से अधिक नये मरीज भर्ती हुए। 
बताते चलें कि शुक्रवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर के ओपीडी में शुक्रवार को मरीज के तीमारदार व जूनियर डाक्टर में जमकर विवाद ही नहीं हुआ, बल्कि हाथापाई भी हो गयी थी। इससे नाराज होकर जूनियर डॉक्टरों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार की सुबह से ही कामकाज ठप कर दिया। इस आंदोलन में अन्य कर्मचारी भी शामिल हो गये। इसके चलते वहां पहुंचे मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। 
लिहाजा, वहां पहुंचे मरीजों को लेकर उनके तीमारदार अन्य अस्पतालों की तरफ रूख करने लगे। जो सक्षम थे, वे तो प्राइवेट अस्पताल चले गये। लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, वह मंडलीय अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों का रूख कर दिये। बीएचयू अस्पताल में हड़ताल के चलते प्राइवेट अस्पतालों की चांदी हो गयी है। मण्डलीय अस्पताल में शनिवार को देर शाम तक 50 से अधिक मरीज भर्ती कराये गये। इसमें आकस्मिक विभाग से 30 व बहिरंग विभाग से 20 मरीज भर्ती कराये जा चुके हैं। इसके बाद भी मरीजों के आने का क्रम जारी है। देर रात तक इसकी संख्या काफी बढ़ सकती है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार