प्रापर्टी की खातिर एक मां बन गई हत्यारन, प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट

अखरी में मिली अज्ञात बच्चे की शव का पुलिस ने किया खुलासा




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बीते दिनों भेलुपुर थाना क्षेत्र के अमरा अखरी पास गढ्ढे में मिले अज्ञात बच्चे की शव का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस संबंध में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला मृतक की मां है, जो कि प्रापर्टी की खातिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर उसे फेंक दिया। पुलिस ने इस संबंध में खून से सने पांच ईट, एक चाकू तथा महिला और उसके प्रेमी की खून से सने कपड़े बरामद किये। 
बता दें कि बीते दिनों अमरा अखरी के पास एक अज्ञात बच्चे का शव पाया गया। घटना के संबंध में पुलिस पिछले कई दिनों छानबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच शनिवार को पुलिस मुखबिर की सूचना पर मडुआडीह हनुमान मंदिर के सामने से एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास मोदनवाल उर्फ रसद निवासी खरौझा इलिया और शांति देवी निवासी बजरडीहा, भेलुपुर बताया। 
पूछताछ में युवक की हत्या की बात स्वीकार करते हुए अभियुक्त विकास ने बताया कि जिस मृतक बच्चे का शव पाया गया। उसका नाम गौरव बिंद है। जो कि शांति देवी का पुत्र है। शांति के साथ उसके प्रेम संबंध थे। मरने से पहले शांति देवी के पति ने सारी जायदाद अपने बेटे के नाम कर दिया था। जिसको लेकर शांति देवी कई बार गौरव को रास्ते से हटाने की बात करती थी। घटना वाले दिन मैं गौरव को लेकर अमरा अखरी पहुंचा। जहां पर हम दोनों ने उसे दो ट्रकों के बीच सुनसान जगह पर चाकू से वार कर जमीन पर गिराया फिर ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर ईट से वार कर दिया था। और वहीं गढ्ढे में उसकी लाश फेंक कर हम लोग फरार हो गए थे। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलुपुर राजेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक अजय प्रताप, वेद प्रकाश, अजय, धनंजय, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, अंगद सिंह, कास्टेबल आलोक, दिलशाद, महिला कास्टेबल आशा, व पुनीता रही।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार